how to prevent from cyber crime – The Prapanch https://www.theprapanch.com India's Top News Portal Fri, 04 Oct 2024 17:50:05 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.6.2 https://www.theprapanch.com/wp-content/uploads/2024/04/cropped-Screenshot_9-32x32.jpg how to prevent from cyber crime – The Prapanch https://www.theprapanch.com 32 32 साइबर क्राइम ओर महिला सुरक्षा सम्बन्धी नए कानून की जानकारी दी । https://www.theprapanch.com/gave-information-about-new-laws-related-to-cyber-crime-and-women-safety/ https://www.theprapanch.com/gave-information-about-new-laws-related-to-cyber-crime-and-women-safety/#respond Fri, 04 Oct 2024 17:50:05 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=3701 गर चौकी प्रभारी सरिता पटेल के द्वारा शाला के लगभग 250 छात्र छात्राओं को साइबर क्राइम, महिला सुरक्षा के उपाय एवम नए कानून की जानकारी]]>

 

बरगी नगर । शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल नर्रई नाला में जबलपुर एडिशनल एसपी आकांक्षा उपाध्याय एवम बरगी नगर चौकी प्रभारी सरिता पटेल के द्वारा शाला के लगभग 250 छात्र छात्राओं को साइबर क्राइम, महिला सुरक्षा के उपाय एवम नए कानून की जानकारी , करियर की विभिन्न सम्भावनाये, आत्मरक्षा आदि विषयों पर चर्चा की गई, बालको को नशे के चक्रव्यूह को तोड़ने , समाज को बेहतर बनाने, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेलकूद, नोकरी व्यवसाय से सम्बंधित जानकारी दी गयी । महिला सम्बन्धी जानकारी देकर “भक्षक नही रक्षक बनने” का पाठ पढ़ाया गया । कार्यक्रम में पुलिस मुख्यालय द्वारा संचालित पुलिस हेल्पलाइन डायल 100, चाइल्ड हेल्प लाइन 1098, महिला हेल्पलाइन 1090, सायबर हेल्पलाइन 1030, जबलपुर पुलिस कंट्रोल रूम 2676102 आदि की जानकारी दी गयी । कार्यक्रम में समाज सेवी रीना तेकाम, प्राचार्य, समन्वय अधिकारी व समस्त शिक्षक गण उपस्थित रहे ।

]]>
https://www.theprapanch.com/gave-information-about-new-laws-related-to-cyber-crime-and-women-safety/feed/ 0