hudson high testing scam – The Prapanch https://www.theprapanch.com India's Top News Portal Thu, 18 Jul 2024 06:03:51 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://www.theprapanch.com/wp-content/uploads/2024/04/cropped-Screenshot_9-32x32.jpg hudson high testing scam – The Prapanch https://www.theprapanch.com 32 32 नर्सिंग कॉलेज घोटाले, सरकार की झूठी घोषणाओं व सरकारी जमीनों की नीलामी के खिलाफ युवक काँग्रेस ने दिया “सत्याग्रह” धरना https://www.theprapanch.com/youth-congress-staged-a-satyagraha-sit-in-against-the-nursing-college-scam-false-government-announcements-and-auction-of-government-lands/ https://www.theprapanch.com/youth-congress-staged-a-satyagraha-sit-in-against-the-nursing-college-scam-false-government-announcements-and-auction-of-government-lands/#respond Thu, 18 Jul 2024 06:03:51 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=2303 संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मितेन्द्र दर्शन सिंह यादव व नगर अध्यक्ष विजय रजक ने बताया कि प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा शिक्षा को व्यापार बनाने किये गए नर्सिंग कॉलेज घोटाले ने व सरकार की झूठी घोषणाओं ने युवाओं व छात्रों का भविष्य खत्म कर दिया है,]]>

 

जबलपुर। आज जबलपुर युवक काँग्रेस द्वारा सिविक सेंटर में सरकार की छात्र व युवा विरोधी नीतियों के खिलाफ एक दिवसीय सत्याग्रह धरना दिया, संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मितेन्द्र दर्शन सिंह यादव व नगर अध्यक्ष विजय रजक ने बताया कि प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा शिक्षा को व्यापार बनाने किये गए नर्सिंग कॉलेज घोटाले ने व सरकार की झूठी घोषणाओं ने युवाओं व छात्रों का भविष्य खत्म कर दिया है, सरकार व सरकार के नुमाइंदो की नजर सिर्फ पैसे और घोटालो की ओर है, प्रदेश की सरकारी जमीनों को भी बेचने का नया धंधा सरकार ने चालू किया है जिसके चलते जबलपुर में भी BSNL समेत अन्य सरकारी विभागों को की बोली लगाई जा रही हैं, जनता को इन सभी मुद्दों के प्रति जागरूक करने के लिए आज सत्याग्रह किया गया है आगे भी सरकार की हर गलत नीति के खिलाफ युवा काँग्रेस आंदोलनरत रहेगी।
सत्याग्रह में बैठे युवाओ व काँग्रेस कार्यकर्ताओ का हौसला बढ़ाने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंग भी पहुँचे और संगठन को और मजबूत करने का गुरुमंत्र दिया,
आज के कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता रमेश चौधरी, विनय सक्सेना, संजय यादव, सौरभ शर्मा, कौशल्या गोटिया,सम्मति सैनी, तेज कुमार भगत, कोड़ी लाल राय, मनोज नामदेव, समर्थ अवस्थी, रिजवान कोटी, चमन राय, प्रदीप पटेल, शुभम रजक, शुभांशु कनोजिया,काली, राहुल रजक, सिद्धान्त जैन, शिशिर ननहोरिया तज्जू भाई, अजय बेन, वरुण यादव, एजाज अंसारी, यशु नीखरा,
आदि युवा नेता उपस्थित थे।

]]>
https://www.theprapanch.com/youth-congress-staged-a-satyagraha-sit-in-against-the-nursing-college-scam-false-government-announcements-and-auction-of-government-lands/feed/ 0