illegal cutting of trees – The Prapanch https://www.theprapanch.com India's Top News Portal Mon, 16 Sep 2024 16:31:33 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://www.theprapanch.com/wp-content/uploads/2024/04/cropped-Screenshot_9-32x32.jpg illegal cutting of trees – The Prapanch https://www.theprapanch.com 32 32 अवैध सागौन से बनाया जा रहा था फर्नीचर, दो गिरफ्तार https://www.theprapanch.com/furniture-was-being-made-from-illegal-teak-two-arrested/ https://www.theprapanch.com/furniture-was-being-made-from-illegal-teak-two-arrested/#respond Mon, 16 Sep 2024 16:31:33 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=3376 जबलपुर वनमंडल की शहपुरा रेंज के ग्राम कुलोन में वन िवभाग की टीम ने एक मकान में छापा मारकर जंगल से काटकर लाई गई अवैध सागौन की लकड़ियाँ जब्त की हैं।]]>

 

जबलपुर। जबलपुर वनमंडल की शहपुरा रेंज के ग्राम कुलोन में वन िवभाग की टीम ने एक मकान में छापा मारकर जंगल से काटकर लाई गई अवैध सागौन की लकड़ियाँ जब्त की हैं। वन िवभाग के अनुसार अवैध रूप से काटकर लाई गई सागौन से फर्नीचर बनाने का काम चल रहा था, जिसकी सूचना पर टीम ने छापेमारी कर कार्रवाई को अंजाम िदया। शहपुरा वन परिक्षेत्र अधिकारी सोनम जैन ने बताया िक सीसीएफ कमल अरोरा व डीएफओ ऋषि मिश्रा के निर्देश पर जिले के जंगलों में अवैध कटाई, उत्खनन व अन्य तरह के गैरकानूनी कार्यों की रोकथाम के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत शनिवार को मुखबिर की सूचना पर चरगवाँ की बीट कुलोन निवासी चैन सिंह पटेल एवं प्रेम सिंह के निवास स्थल की घेराबंदी करके सर्च वारंट तामील कराया गया और सर्च करने पर वहाँ 11 नग चौखट, 4 नग चरपट, 5 नग पटिया एवं 2 नग दरवाजा पल्ले घर के अंदर रखे हुए मिले। पूछताछ में आरोपियों ने बताया िक उक्त लकड़ी वे लोग जंगल से काटकर लाए थे। लिहाजा दोनों को वन अधिनियम के तहत िगरफ्तार किया गया। इस कार्रवाई में सहायक परिक्षेत्र अधिकारी राजेन्द्र गढ़वाल, वनरक्षक आशीष शुक्ला, कृष्णा पटेल, शशांक ठाकुर, नरेन्द्र तिवारी, नवीन कोरी, अमित पांडेय व अन्य शामिल रहे।

]]>
https://www.theprapanch.com/furniture-was-being-made-from-illegal-teak-two-arrested/feed/ 0