थैलेसीमिया व सिकिलसेल पीडि़तों के लिए शुरू हुआ डे केयर सेन्टर
थैलेसीमिया जन जागरण समिति जबलपुर मध्यप्रदेश एवं शीतल छाया हॉस्पिटल मालवीय चौक के संयुक्त प्रयास से थैलेसीमिया और सिकिलसेल से पीडि़तों के लिए मध्यप्रदेश का एकमात्र प्रथम डे केयर सेंटर का शुभारंभ किया गया।