indore se jabalpur vande bharat express – The Prapanch https://www.theprapanch.com India's Top News Portal Wed, 11 Dec 2024 19:20:20 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://www.theprapanch.com/wp-content/uploads/2024/04/cropped-Screenshot_9-32x32.jpg indore se jabalpur vande bharat express – The Prapanch https://www.theprapanch.com 32 32 जबलपुर से नई ट्रेनें हों प्रारंभ,यात्री सुविधाओं का हो विस्तार https://www.theprapanch.com/new-trains-start-from-jabalpur-passenger-facilities-should-be-expanded/ https://www.theprapanch.com/new-trains-start-from-jabalpur-passenger-facilities-should-be-expanded/#respond Wed, 11 Dec 2024 19:20:20 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=4802 जबलपुर से नई ट्रेनें हों प्रारंभ,यात्री सुविधाओं का हो विस्तार

सांसद आशीष दुबे ने केंद्रीय रेलमंत्री श्री अश्विनी वैष्णव से भेंट कर किया आग्रह,पत्र भी सौंपा

जबलपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद श्री आशीष दुबे ने नई दिल्ली में केंद्रीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव से भेंट कर जबलपुर मंडल में रेल सुविधाओं में वृद्धि एवं जबलपुर से विभिन्न गंतव्य तक नई ट्रेन प्रारंभ करने का आग्रह किया साथ ही जबलपुर से गोंदिया के बीच प्रारंभ हो चुके वैकल्पिक रेलमार्ग का दोहरीकरण किये जाने  के साथ जबलपुर से दमोह के बीच नई रेल लाइन के निर्माण की मांग भी रखी।
सांसद श्री दुबे ने रेलमंत्री श्री वैष्णव से कहा कि जबलपुर-गोंदिया रेल मार्ग का दोहरीकरण होने से दक्षिण भारत की ओर कम समय में पहुंचना आसान हो जाएगा।वर्तमान में जबलपुर-गोंदिया रेलमार्ग एकल  होने से इस मार्ग पर मालगाड़ियों की तुलना में यात्री गाड़ियों की संख्या काफी कम है।
सांसद श्री आशीष दुबे ने नई ट्रेनों की आवश्यकता, यात्री सुविधाओं में वृद्धि,रेल मंत्रालय से संबंधित जबलपुर के विकास और बेहतरी को लेकर संबंधित बिंदुओं और दोहरीकरण को लेकर रेलमंत्री श्री अश्विनी वैष्णव को एक पत्र भी सौंपा।
सांसद श्री दुबे ने रेलमंत्री श्री वैष्णव के सामने बात रखते हुए कहा कि जबलपुर की भौगोलिक सीमा का विकास तेजी से हो रहा है और उसी अनुपात में जबलपुर से रेल यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है तब वर्तमान में जबलपुर से प्रारंभ होकर एवं यहां से गुजरने वाली ट्रेनों में यात्रियों का दबाव भी बढ़ रहा है इसीलिए अब जबलपुर को नई ट्रेनों की आवश्यकता है,साथ ही यात्री सुविधा का उन्नयन भी आवश्यक है।
सांसद श्री दुबे ने रेल मंत्री श्री वैष्णव के साथ भेंट में कहा कि प्रतिदिन जबलपुर से पुणे,जबलपुर से अमृतसर, जबलपुर से रायपुर,जबलपुर से कोलकाता के लिए नई ट्रेनों को प्रारंभ किया जाना चाहिए।इन सभी मार्गों पर यात्रियों का दबाव बहुत अधिक है लिहाजा इन मार्गों पर नई ट्रेन शुरू होने से यात्रियों को काफी सुविधा हो जाएगी।सांसद श्री दुबे ने इसके अलावा जबलपुर से ओडिशा के भुबनेश्वर, पुरी, राउरकेला जाने के लिए भी एक सीधी ट्रेन प्रारंभ किये जाने की मांग रखी।उन्होंने रेलमंत्री से आग्रहपूर्वक कहा कि जबलपुर से दिल्ली, जबलपुर से मुम्बई और व्यापारिक नगर सूरत के लिए  भी ट्रेन सुविधा का विस्तार किया जाना समय की मांग है।
सांसद श्री दुबे ने कहा कि बढ़ती यात्री संख्या,नगर के व्यापारियों की अन्य नगरों के लिए आवाजाही में लगातार होती वृद्धि और जबलपुर से उच्च शिक्षा के लिए अन्य नगरों में जाने वाले विद्यार्थियों में वृद्धि जैसे अनेक कारणों को देखते हुए जबलपुर से अन्य नगरों के लिए नई ट्रेन की आवश्यकता काफी बढ़ गई है।
सांसद आशीष दुबे ने रेलमंत्री श्री अश्विनी वैष्णव को बताया कि जबलपुर मध्यप्रदेश का प्रमुख नगर है,जहां केन्द्र सरकार के अनेक संस्थानों सहित रक्षा क्ष्रेत्र के बड़े संस्थान स्थापित हैं,वहीं जबलपुर सहित निकट के पर्यटक स्थलों पर आने-जाने के लिए भी जबलपुर स्टेशन काफी महत्वपूर्ण है।उन्होंने रेलमंत्री से कहा कि जबलपुर रेलवे स्टेशन में यात्रियों के लिए सुविधाओं का विकासपरक विस्तार भी आवश्यक है और रेलवे स्टेशन के बाहरी हिस्से में  विकास इस तरह किया जाना चाहिए जिससे यात्रियों की आवाजाही सुचारू रूप से हो सके।उन्होंने रेलमंत्री श्री वैष्णव को बताया कि वर्तमान में प्रतिदिन बहुत बड़ी संख्या में यात्री जबलपुर स्टेशन से आते-जाते हैं और हज़ारों यात्रियों की आवाजाही को देखते हुए बाहरी हिस्से में कम से कम निर्माण हो और स्टेशन की ओर आने-जाने वाले सभी सड़क मार्ग खुले रहें,इसपर भी ध्यान दिया जाना चाहिए, ताकि कभी कोई आपात या प्रतिकूल स्तिथि में यात्रियों को असुविधा का सामना न करना पड़े।
रेलमंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने सांसद श्री आशीष दुबे से कहा कि वे उनके सामने रखे गए सभी तथ्यों की जानकारी लेकर इस सम्बंध में अनुकूल निर्णय लेंगे और जबलपुर से ट्रेनों व यात्री सुविधाओं के विस्तार एवं नागरिकों की सुविधा पर गंभीरता से ध्यान दिया जाएगा।
सांसद श्री आशीष दुबे ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की प्राथमिकता भारतीय रेल को उच्च प्रतिमान पर पहुंचाने की है और रेलमंत्री श्री वैष्णव, प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में उस दिशा में कार्यरत हैं तब निश्चित रूप से रेल क्षेत्र में देश भर में हो रहे समग्र विकास का लाभ जबलपुर को भी प्राप्त होगा।

]]>
https://www.theprapanch.com/new-trains-start-from-jabalpur-passenger-facilities-should-be-expanded/feed/ 0