inside the life of president droupadi murmu – The Prapanch https://www.theprapanch.com India's Top News Portal Wed, 26 Jun 2024 20:23:39 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://www.theprapanch.com/wp-content/uploads/2024/04/cropped-Screenshot_9-32x32.jpg inside the life of president droupadi murmu – The Prapanch https://www.theprapanch.com 32 32 पश्चिम विधानसभा के कार्यकर्ताओ एवं आमजनो की बैठक संपन्न https://www.theprapanch.com/meeting-of-workers-and-common-people-of-west-vidhansabha-concluded/ https://www.theprapanch.com/meeting-of-workers-and-common-people-of-west-vidhansabha-concluded/#respond Wed, 26 Jun 2024 20:22:08 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=1935 लोक निर्माण मंत्री श्री सिंह ने पश्चिम विधानसभा के जार्ज डिसिल्वा वार्ड, बनारसी दास भनोट वार्ड, शंकरशाह वार्ड, बाबूराव परांजपे वार्ड एवं ग्वारीघाट वार्ड में बैठक करते हुए क्षेत्र की समस्याओं को सुना एवं कार्यकर्ताओ से संवाद किया।]]>

 

 

जबलपुर। प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री एवं पश्चिम क्षेत्र के विधायक श्री राकेश सिंह ने पश्चिम विधानसभा के नर्मदा मंडल अंतर्गत 5 वार्डो की बैठक ली। मंत्री श्री सिंह ने वार्ड बैठक में कार्यकर्ताओ के सुझाव और जनता की समस्याओं को सुना और उनके निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर निर्देशित किया।

लोक निर्माण मंत्री श्री सिंह ने पश्चिम विधानसभा के जार्ज डिसिल्वा वार्ड, बनारसी दास भनोट वार्ड, शंकरशाह वार्ड, बाबूराव परांजपे वार्ड एवं ग्वारीघाट वार्ड में बैठक करते हुए क्षेत्र की समस्याओं को सुना एवं कार्यकर्ताओ से संवाद किया।

श्री सिंह ने बैठक के दौरान कहा प्रदेश के साथ केंद्र में भी हमारी पूर्ण बहुमत की सरकार है और जैसा की देश में प्रधानंमत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव के नेतृत्व में सरकार जनकल्याण हेतु प्रतिबद्ध है। आपने पश्चिम क्षेत्र से मुझे चुनकर विधानसभा भेजा है और जो आशा और विश्वास आपने मुझ पर व्यक्त किया था उसे पूरा करने के लिए मैं आपके बीच हमेशा से हूं। आपके क्षेत्र की जो भी समस्या हो एक कार्यकर्त्ता होने के नाते आपका दायित्व है कि उसे मुझ तक पहुंचाए और उसके निराकरण के लिए मैं आपके साथ खड़ा हूं।

श्री सिंह ने सभी कार्यकर्ताओ को लोकसभा चुनाव में पश्चिम क्षेत्र से मिली जीत की शुभकामनाएं देते हुए कहा कार्यकर्ता की ताकत से ही हमे जीत मिलती है।

श्री सिंह ने बताया पश्चिम विधानसभा के प्रत्येक वार्ड में इस तरह की बैठक आयोजित होगी जिसमे कार्यकर्ताओ से संवाद किया जाएगा।

इस अवसर पर राममूर्ति मिश्रा, महामंत्री पंकज दुबे, रजनीश यादव,मंडल अध्यक्ष कौशल सूरी, अभय सिंह ठाकुर, अंजू भार्गव, रूपा राव,लक्ष्मी जय चक्रवर्ती, मालती चौधरी, शारदा कुशवाहा, काके आंनद, पूनम प्रसाद, मनीष दुबे, रामानुज तिवारी, अखिलेश तिवारी, सुनील शर्मा, दीपक यादव आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

]]>
https://www.theprapanch.com/meeting-of-workers-and-common-people-of-west-vidhansabha-concluded/feed/ 0