jabalpur blast news – The Prapanch https://www.theprapanch.com India's Top News Portal Tue, 14 Jan 2025 10:39:20 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://www.theprapanch.com/wp-content/uploads/2024/04/cropped-Screenshot_9-32x32.jpg jabalpur blast news – The Prapanch https://www.theprapanch.com 32 32 जबलपुर गौरी घाट नर्मदा नदी के तट पर मकर संक्रांति के अवसर पर https://www.theprapanch.com/jabalpur-gauri-ghat-on-the-occasion-of-makar-sankranti-on-the-banks-of-narmada-river/ https://www.theprapanch.com/jabalpur-gauri-ghat-on-the-occasion-of-makar-sankranti-on-the-banks-of-narmada-river/#respond Tue, 14 Jan 2025 10:39:20 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=5418 मां रेवा का उद्गम स्थल अपनी प्राकृतिक सुंदरता और धार्मिक महत्व के लिए जाना जाता है]]>

मकर संक्रांति पर्व : जबलपुर गौरी घाट नर्मदा नदी के तट पर मकर संक्रांति के अवसर पर, सुबह की कड़कड़ाती ठंड में श्रद्धालुओं ने नर्मदा नदी में डुबकी लगाया। मां रेवा का उद्गम स्थल अपनी प्राकृतिक सुंदरता और धार्मिक महत्व के लिए जाना जाता है। यह स्थल पर्यटकों और श्रद्धालुओं के लिए एक आकर्षक का केंद्र है। इस अवसर पर जबलपुर के गौरी घाट, तिलवाराघाट, भेड़ाघाट स्थित नर्मदा नदी में स्नान करने की यह परंपरा विशेष रूप से महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह नदी हिंदू धर्म में पवित्र मानी जाती है, और लोग पवित्र नदी में स्नान कर पूजा-अर्चना करते है एवं दान-पुण्य करते हैं। यह त्योहार नई शुरुआत, आशा और जीवन में सकारात्मक परिवर्तन का प्रतीक है।
फोटो: उमा शंकर मिश्रा

]]>
https://www.theprapanch.com/jabalpur-gauri-ghat-on-the-occasion-of-makar-sankranti-on-the-banks-of-narmada-river/feed/ 0
श्रीभरत का प्रेम तो रहस्यमय है। https://www.theprapanch.com/sribharats-love-is-mysterious/ https://www.theprapanch.com/sribharats-love-is-mysterious/#respond Fri, 03 Jan 2025 08:10:28 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=5268 श्रीराम का चरित्र दिव्य जल से भरे सरोवर की तरह है]]>

श्रीभरत का प्रेम तो रहस्यमय है।
श्रीराम का चरित्र दिव्य जल से भरे सरोवर की तरह है।” जब कोई व्यक्ति स्नान करने के लिये जायेगा तो सबसे पहले उसकी दृष्टि इस ओर जायेगी कि सरोवर का जल साफ है या नहीं। यदि जल स्वच्छ नहीं है तो नहाने का मन नहीं करेगा। यदि जल स्वच्छ नहीं है तो नहाने का मन नहीं करेगा। और जो व्यक्ति जल पीने के लिये जायेगा उसकी दृष्टि स्वच्छता पर ही केन्द्रित नहीं रहेगी। वह यह भी देखेगा कि जल पीने में मीठा और शीतल है या नहीं। पर जो व्यक्ति तैरने के लिये जायेगा वह केवल स्वच्छता, मिठास अथवा शीतलता पर ही दृष्टि नहीं डालेगा, ‘वह यह भी देखेगा कि जल में गहराई है या नहीं ? उपरोक्त उद्गार भरत सरिस को राम सनेही प्रवचन माला में पं. उमाशंकर शर्मा जी “व्यास” ने महेश भवन गोपालबाग में रामायणम जबलपुर द्वारा आयोजित श्री राम चरित मानस परायण ज्ञान यज्ञ के पंचम दिवस व्यक्त किये।
महाराज श्री कहते है कि श्रीभरत तो भावना के बड़े सूक्ष्म स्तर पर रहते हैं। चित्रकूट में श्रीभरत की भावना यह थी कि जो व्यक्ति छोटा होता है, वह तो पद पाने के लिये पद के पास जाता है, पर हमारे प्रभु तो इतने बड़े हैं कि सिंहासन उन्हें पाकर बड़ा बनेगा। ‘अत: सिंहासन चलकर प्रभु से प्रार्थना करे कि आप मुझ पर बैठ जाइये, मुझे बड़ा बनाइये।” इसलिये प्रभु को सिंहासन के पास नहीं लाना है, बल्कि सिंहासन को ही प्रभु के पास ले चलना है।
महाराज जी ने कहा कि छाया में प्रत्येक क्रिया दिखाई देती है, लेकिन इतना होते हुए भी छाया में न स्वयं का मन है, न अपनी बुद्धि है, न अपना चित्त है और न ही अपना अहंकार है। वह तो केवल व्यक्ति के प्रतिबिम्ब में गतिशील हो रही है। इसी प्रकार श्रीभरत ने अपने व्यक्तित्व को श्रीराम के व्यक्तित्व की छाया बना दिया है। उन्होंने तो भगवान राम के अन्तर्मन में, बुद्धि में, चित्त में, अहंकार में अपने आपको इतना विलीन कर दिया है कि उनका कोई अलग व्यक्तित्व, कोई अलग विचार, कोई अलग माँग दिखाई ही नहीं देती। यही श्रीभरत के व्यक्तित्व की विशेषता है।
महाराज जी ने बतलाया कि एक बार सुनयनाजी ने श्रीजनकजी से कहा कि महाराज ! आप तो महान् तत्त्वज्ञ हैं। श्रीभरतजी के विषय में कुछ सुनाइये! श्रीजनक ने कहा – महारानी ! मेरी बुद्धि का धर्म में, राजनीति में, वेदान्त में तो प्रवेश है – परंतु इतना होते हुए भी क्या बताऊँ ! “मेरी बुद्धि भरत को तो क्या श्रीभरत की छाया को भी छूने में असमर्थ है।” श्रीभरत का प्रेम तो रहस्यमय है, उसे मैं नहीं जानता। परन्तु जब महारानी ने पूछा कि महाराज ! श्रीभरत के उस रहस्यमय प्रेम का पता कैसे चले ? क्या कोई श्रीभरत के विषय में जानने वाला है ? उस समय महाराजश्री जनक ने कह दिया कि बस ! एकमात्र राम ही सही-सही श्रीभरत को जानते हैं।
श्री राम सरकार एवं महाराज श्री का पूजन सर्व श्री मुकुंददास जी महाराज, पं. अरुण शर्मा, पं. अशोक दुबे, पं. बासुदेव शास्त्री, मेवालाल छिरोलया, जी डी दीक्षित, उमेश राठौर, रोशनी अग्रवाल, संजय शर्मा, बासुदेव सावल खत्री, डॉ गोविंद नेमा, मुन्ना महाराज, अखिलेश त्रिपाठी, गोपाल खजांची, गिरिराज चाचा, ओमप्रकाश सोनी ने किया। मंच संचालन आचार्य डॉ. हरिशंकर दुबे एवं स्वस्तिवाचन पंडित रोहित दुबे, पं. सौरभ दुबे, पं. महेंद्र पांडेय, पं. पवन आदि ने किया।

]]>
https://www.theprapanch.com/sribharats-love-is-mysterious/feed/ 0
विगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर लार्डगंज थाने का घिराव प्रदर्शन https://www.theprapanch.com/lordganj-police-stations-encirclement-protest-over-broken-law-and-order/ https://www.theprapanch.com/lordganj-police-stations-encirclement-protest-over-broken-law-and-order/#respond Tue, 24 Dec 2024 15:02:05 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=5081 विगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर लार्डगंज थाने का घिराव प्रदर्शन

लार्डगंज थाना अंतर्गत हो रही हत्याऐं, चाकू बाजी, जुआं, सट्टा साथ ही नबालिग बच्चों को गांजा स्मेक एवं शराब तस्करी में उपयोग किया जा रहा है इसके अलावा पुलिस अधिकारियों द्वारा क्षेत्रिय नागरिकों एवं समान्य जन के साथ अभद्र व्यवहार के खिलाफ एवं थाने के आस पास चंद कदम की दूरियों पर चोरियाँ होना लार्डगंज पुलिस कर्मियों की नाकामियों को दर्शाता है ।

पुलिस प्रशासन की निश्क्रिता को लेकर लार्डगंज थाने का घेराव प्रदर्शन किया गया । इसके वाबजूद भी अपराधों पर अंकुश नहीं लगा और पुलिस प्रशासन का व्यवहार आम नागरिकों के साथ सम्मानजनक नहीं हुआ तो शहर कांग्रेस जिला कमेटी, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एन एस यू आई, पार्षद दल शहर कांग्रेस पिछड़ा वर्ग एवं समस्त विंगों के द्वारा अगले चरण में एस पी आफिस का घेराव किया जावेगा किसी भी प्रकार की घटना दुर्घटना होने पर पूर्णतः जबाबदारी शासन प्रशासन की होगी ।

]]>
https://www.theprapanch.com/lordganj-police-stations-encirclement-protest-over-broken-law-and-order/feed/ 0
श्री आस्तिकय सागर जी श्री प्रणीत सागर जी महाराज के पावन सानिध्य में https://www.theprapanch.com/yamal-munirajo-under-the-aegis-of-dn-jain-boarding-house-society-gol-bazar-jabalpur-of-sanskardhani/ https://www.theprapanch.com/yamal-munirajo-under-the-aegis-of-dn-jain-boarding-house-society-gol-bazar-jabalpur-of-sanskardhani/#respond Sat, 09 Nov 2024 08:38:43 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=4238 विराट 25 मंडलीय श्री 1008 सिद्धचक्र महामंडल विधान का आज श्रीजी का अभिषेक पूजन एवं विधान के अर्घ् चढ़ाए गए ।]]>

आज का भव्य मंगलकारी दिवस जिसमें पूज्य यमल मुनिराजो का दीक्षा दिवस मनाया गया एवं पिछिका परिवर्तन समारोह भी मनाया गया जिसमें पूज्य मुनि 108 आस्तिकय सागर जी महाराज की पिछिका प्राप्त करने का सौभाग्य इंजीनियर शैलेश अलका जैन को प्राप्त हुआ एवं मुनि श्री 108 प्रणीत सागर जी की पिछिका प्राप्त करने का सौभाग्य
भाई देवेंद्र जैन देबू श्रीमती दीप्ति जैन को प्राप्त हुआ । सकल जैन समाज ने दोनों श्रावकों को कोटि-कोटि बधाई देते हुए अनुमोदन की।
मीडिया प्रभारी नीरज नारद ने बताया कि कार्यक्रम में पूर्व विधायक विनय सक्सेना जी प्रदेश भाजपा कोषाध्यक्ष श्री अखिलेश जैन
सी ए ,श्रीमती वर्षा जैन संजय सिंघई सत्येंद्र जैन जग्गू पूर्व पार्षद अमित जैन रिंकू जैन, राय सेठ चंद्र कुमार ,शैलेश आदिनाथ ,दादा सुबोध कामरेड,गौरव जैन ,अंकित जैन गोलू ,प्रवीण जैन ,विवेक जैन ,अमित मोटर्स, नितिन बेटिया, विवेक जैन ,संजय कश्मीर समीर सिंघाई,सुरेंद्र पहलवान आदि गणमान्य जनों की गरिमामई उपस्थिति रही। 8 नवंबर से 15 नवंबर तक चल रहे श्री सिद्ध चक्र महामंडल विधान में आयोजक मंडल ने सकल जैन समाज से उपस्थित की अपील की है।

]]>
https://www.theprapanch.com/yamal-munirajo-under-the-aegis-of-dn-jain-boarding-house-society-gol-bazar-jabalpur-of-sanskardhani/feed/ 0
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष भाजपा वरिष्ठ नेता स्व दादा ईश्वरदास रोहाणी की पुण्यतिथि पर भाजपा ने किया नमन https://www.theprapanch.com/bjp-pays-homay-to-former-assembly-speaker-bjp-senior-leader-swa-dada-ishwar-das-rohani-on-his-death-anniversary/ https://www.theprapanch.com/bjp-pays-homay-to-former-assembly-speaker-bjp-senior-leader-swa-dada-ishwar-das-rohani-on-his-death-anniversary/#respond Wed, 06 Nov 2024 05:12:15 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=4144 उनके द्वारा किए गए जनसेवा और जनहित के कार्यों को याद किया गया।]]>

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष भाजपा वरिष्ठ नेता स्व दादा ईश्वरदास रोहाणी की पुण्यतिथि पर भाजपा ने किया नमन

जबलपुर,6 नवंबर।भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता , मध्यप्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष स्व दादा ईश्वरदास रोहाणी की पुण्यतिथि पर भारतीय जनता पार्टी जबलपुर द्वारा महानगर अध्यक्ष प्रभात साहू के नेतृत्व में एम्पायर तिराहे स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित उनके द्वारा किए गए जनसेवा और जनहित के कार्यों को याद किया गया।

इस अवसर पर महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ,पूर्व महापौर सदानद गोडबोले,माइकल कपूर,नंद कुमार यादव,राजेश दिवेदी, राजेश मिश्रा,रजनीश यादव,रंजीत पटेल,अतुल चौरसिया,डॉ.जयराम तिवारी,चित्रकात शर्मा,शुभम अवस्थी आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

]]>
https://www.theprapanch.com/bjp-pays-homay-to-former-assembly-speaker-bjp-senior-leader-swa-dada-ishwar-das-rohani-on-his-death-anniversary/feed/ 0
वनमाली सप्रे स्मृति समारोह के अंतर्गत दिनांक 26 अक्टूबर 2024 को शहीद स्मारक सभागृह में शास्त्रीय संगीत समारोह का आयोजन https://www.theprapanch.com/classical-music-festival-organized-on-26-october-2024-in-the-martyr-memorial-hall-under-the-vanmali-sapre-memorial-ceremony-2/ https://www.theprapanch.com/classical-music-festival-organized-on-26-october-2024-in-the-martyr-memorial-hall-under-the-vanmali-sapre-memorial-ceremony-2/#respond Sun, 27 Oct 2024 17:10:43 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=4116 कार्यक्रम की प्रथम प्रस्तुति में कलकत्ता से पधारी सृजनी बनर्जी ने राग पुरिया कल्याण से सितार वादन का आरंभ किया]]>

वनमाली सप्रे स्मृति समारोह के अंतर्गत दिनांक 26 अक्टूबर 2024 को शहीद स्मारक सभागृह में शास्त्रीय संगीत समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर रूपकुमार सोनी एवं डॉक्टर बलवंत हर्षे रहे.
कार्यक्रम की प्रथम प्रस्तुति में कलकत्ता से पधारी सृजनी बनर्जी ने राग पुरिया कल्याण से सितार वादन का आरंभ किया. आपने इसमें आलाप, जोड़ ,झाला के साथ तीन ताल में बड़ी एवं छोटी गत प्रस्तुत की. आपने अपने कार्यक्रम का समापन मांज खमाज में एक धुन प्रस्तुत के किया. आपके साथ तबले पर मधुर संगत भोपाल से पधारे श्री रामेंद्र सोलंकी ने की.
कार्यक्रम के दूसरे चरण में हैदराबाद से प्रसिद्ध कत्थक नृत्यांगना मुक्ति श्री की प्रस्तुति रही. कार्यक्रम का आरंभ गुरु वंदना से हुआ. इसके पश्चात आपने तीनताल में थाट,आमद, परण, टुकड़े आदि नृत्य के विभिन्न प्रकार प्रस्तुत किए. द्रुत तीन ताल में विशेषतः गिनतियां, तिहाईयां, चक्रदार , परण प्रस्तुत की. जो गुरु शमा भाटे, पंडित सुरेश तलवलकर, पंडित बिरजू महाराज, उस्ताद अल्लराखा जी द्वारा रचित रही. तत्पश्चात आपने एक भजन प्रस्तुत किया. कार्यक्रम का समापन तराने की प्रस्तुति द्वारा हुआ. इसे आपकी शिष्या आरुषि दीक्षित व पुत्री अन्वी श्री के साथ संयुक्त प्रस्तुत किया गया. आपके साथ संगत हेतु पुणे से पधारे तबले पर आयुष कुलकर्णी, पखावज पर कृष्णा सालुंके, गायन में सुरजन खंडालकर एवं हारमोनियम पर अथर्व कुलकर्णी रहे.
संचालन माधुरी काने टकर , मधु नागराज एवं श्रीनिवास राव द्वारा किया गया. कार्यक्रम के समापन में संयोजक प्रोफेसर अखिलेश सप्रे ने आभार प्रस्तुत किया.

]]>
https://www.theprapanch.com/classical-music-festival-organized-on-26-october-2024-in-the-martyr-memorial-hall-under-the-vanmali-sapre-memorial-ceremony-2/feed/ 0
नवागत पुलिस अधीक्षक श्री सम्पत उपाध्याय जी का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया https://www.theprapanch.com/%e0%a4%a8%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%97%e0%a4%a4-%e0%a4%aa%e0%a5%81%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%b8-%e0%a4%85%e0%a4%a7%e0%a5%80%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b7%e0%a4%95-%e0%a4%b6%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%80/ https://www.theprapanch.com/%e0%a4%a8%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%97%e0%a4%a4-%e0%a4%aa%e0%a5%81%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%b8-%e0%a4%85%e0%a4%a7%e0%a5%80%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b7%e0%a4%95-%e0%a4%b6%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%80/#respond Sat, 26 Oct 2024 17:44:07 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=4097 लाॅर्डगंज थाना अंतर्गत हुई कार बाईक की भिडंत के बाद हाथापाई को लूट की धाराएँ लगाए जाने एवं निर्दोंषों के नाम भी उस घटना में फँसाए जाने के विरोध में पुलिस अधीक्षक महोदय को उच्चस्तरीय जाँच की माँग की गई]]>

नवागत पुलिस अधीक्षक श्री सम्पत उपाध्याय जी का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया एवं उनसे न्याय की माँग को लेकर ज्ञापन सौंपा – मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्यों एवं अधिवक्ताओं ने।
आज मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने नवागत पुलिस अधीक्षक श्री सम्पत उपाध्याय जी का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया एवं उनसे न्याय की माँग करते हुए उसके उपरांत उन्हें एक महत्वपूर्ण ज्ञापन सौंपा जिसमें लाॅर्डगंज थाना अंतर्गत हुई कार बाईक की भिडंत के बाद हाथापाई को लूट की धाराएँ लगाए जाने एवं निर्दोंषों के नाम भी उस घटना में फँसाए जाने के विरोध में पुलिस अधीक्षक महोदय को उच्चस्तरीय जाँच की माँग की गई एवं लाॅर्डगंज पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए गए। जहाँ एक तरफ पूरे शहर में जुए सट्टे एवं नशीले पदार्थों का कारोबार जोरो से चल रहा है जिसपर पुलिस का कोई भी ध्यान नहीं है और दूसरी तरफ छोटी सी घटना जो कि एक दुर्घटना के कारण हुई उसे राजनैतिक दबाव में लूट की घटना में तबदील कर दिया गया और निर्दोंषों का उसमें जानबूझकर फँसाया गया। इस घटना की मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी निंदा करता है नवागत पुलिस अधीक्षक से निष्पक्ष न्याय की माँग करता है। आज ज्ञापन सौंपते समय मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय कांडा, राजेन्द्र चैधरी, रूपलाल यादव, दीपक सिंह राजपूत, पिंकी ठाकुर, बच्चू श्रीवास्तव, रिंकू कुश्वाहा, विकास कनौजिया, कृष्णा गुप्ता एड॰ कृष्णपाल वर्मा, एड॰स्मीता अरोरा, एड॰ अमित कोहली, एड॰ अनुराग, एड॰ जय सिंह अनेकों काग्रेसजन एवं अधिवक्तागण मौजूद थे।
प्रेषित ज्ञापन की प्रति संलग्न है:-
प्रति,
सम्पादक महोदय जी,…………………………………………………….. जबलपुर
विनम्र निवेदन है कि इस समाचार को छायाचित्र सहित प्रकाशित कर अनुग्रहित करें।
सादर धन्यवाद

]]>
https://www.theprapanch.com/%e0%a4%a8%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%97%e0%a4%a4-%e0%a4%aa%e0%a5%81%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%b8-%e0%a4%85%e0%a4%a7%e0%a5%80%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b7%e0%a4%95-%e0%a4%b6%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%80/feed/ 0
भाजपा कार्यकर्ता जब चुनाव मैदान में उतरता है तब जीत उसके कदमों में होती है:- राकेश सिंह https://www.theprapanch.com/when-a-bjp-worker-enters-the-election-field-victory-is-at-his-feet-rakesh-singh/ https://www.theprapanch.com/when-a-bjp-worker-enters-the-election-field-victory-is-at-his-feet-rakesh-singh/#respond Sat, 20 Jul 2024 03:46:08 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=2341 भारतीय जनता पार्टी पश्चिम विधानसभा के चार मंडल रानी दुर्गावती, नर्मदा, गिरिराज किशोर कपूर एवं महाराणा प्रताप मंडल में कार्यसमिति की बैठकें लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह, सांसद श्री आशीष दुबे, नगर अध्यक्ष प्रभात साहू की गरिमामय उपस्थिति में आयोजित की गई।]]>

 

पश्चिम विधानसभा के चार मंडलों की कार्यसमिति बैठक संपन्न

जबलपुर। भारतीय जनता पार्टी पश्चिम विधानसभा के चार मंडल रानी दुर्गावती, नर्मदा, गिरिराज किशोर कपूर एवं महाराणा प्रताप मंडल में कार्यसमिति की बैठकें लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह, सांसद श्री आशीष दुबे, नगर अध्यक्ष प्रभात साहू की गरिमामय उपस्थिति में आयोजित की गई।

लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए
कहा कार्यसमिति की बैठकें अत्यंत महत्वपूर्ण बैठके होती है चाहे राष्ट्रिय, प्रदेश, जिले की कार्यसमिति कार्यसमिति की बैठक को अथवा मंडल की कार्यसमिति की बैठक हो इनका संगठन के कार्य में सबसे अहम भूमिका होती है।

कार्यकर्ता जब मैदान में उतरता है और उसके पैरो की धूल जब उड़ती है तो निश्चित ही जीत का आसमान उसके कदमों में होता है और विगत विधानसभा और लोकसभा चुनाव में कार्यकर्ताओ ने अपनी मेहनत, लगन और निष्ठा से यह साबित किया है और पश्चिम विधानसभा में दोनो चुनावो में भाजपा के पक्ष में मत दिलाए और जीत सुनिश्चित की।

उन्होंने कहा पार्टी में अनुशासन का सबसे अधिक महत्व है और कार्यकर्ता होने के नाते हमारी जिम्मेदारी भी अधिओ है और आपके व्यवहार, आपके आचरण का असर जनता में होता है इसीलिए अपने कार्यों से पार्टी संगठन का नुकसान न हो इसका प्रयास हम सभी का होना चाहिए।

श्री सिंह ने कहा मेरी सोच है इस विधानसभा में विकास की गंगा तेजी से बहे इसका प्रयास मैं कर रहा हूं। जब कोई बड़ा कार्य होता है तो थोड़ा धैर्य रखने की आवश्यकता होती है और कार्यकर्ताओ को आज की इस बैठक में कहना चाहता हूं आप पार्टी की ताकत है और आप जब जनता के बीच जाए और उनका आभार व्यक्त करे साथ ही अपनी सरकारों की उपलब्धियों को बताते हुए आने वाले समय में आपकी विधानसभा में होने वाले विकास के कार्य हेतु उन्हे आश्वस्त करे और मैं विश्वास दिलाता हूं विकास का वह हर कार्य इस विधानसभा में होगा जिसके लिए जनता ने हमे चुना है।

नवनिर्वाचित सांसद श्री आशीष दुबे ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कहा लोकसभा चुनाव में 29 सीटे जीतकर मप्र ने ऐसा रिकॉर्ड कायम किया है जिसे कभी तोड़ा नही जा सकता। भाजपा के कार्यकर्ता को ऐसे ही देव दुर्लभ नही कहा जाता, विपरीत परिस्थितियों में भी अपना सर्वस्व न्यौछावर कर पार्टी की जीत के लिए कार्य करने का जज्बा सिर्फ हमारे कार्यकर्ताओ में ही है। लोकसभा चुनाव में पार्टी के कार्यकर्ताओ ने जिस तरह मेहनत की है इसके लिए मैं इस जीत को अपने कार्यकर्ताओ को समर्पित करता हूं।

उन्होंने कहा भाजपा के कार्यकर्ताओ की प्रतिबद्धता और हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की गारंटी के कारण तीसरी बार देश में हमारी सरकार बनी है और जनता ने अपना आशीर्वाद भाजपा को दिया है इस हेतु मैं कार्यकर्ताओ के साथ ही जनता के प्रति भी आभार व्यक्त करता हूं।

उन्होंने कहा जबलपुर को विकास के राह में लाने का कार्य हमारे लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह ने अपने संसदीय कार्यकाल में किया और विकास जिस लाइन को उन्होंने बनाया है उसे आगे बड़ाने का कार्य मैं आप सभी के सहयोग से करूंगा और जबलपुर के विकास को हम तेजी से आगे के जाएंगे।

बैठक को नगर अध्यक्ष श्री प्रभात साहू ने संबोधित करते हुए कहा पश्चिम क्षेत्र के भाजपा के कार्यकर्ताओ ने इतिहास रचा है उन्होंने इस मिथक को तोड़ा की पश्चिम की सीट नही जीती जा सकती पर कार्यकर्ताओ ने जिस भाव से कार्य किया उसका परिणाम है कि हमने न सिर्फ विधानसभा का चुनाव जीता बल्कि लोकसभा चुनाव में भी जीत का रिकार्ड बनाया।

मंडलों की बैठक स्वागत के उपरांत शोक प्रस्ताव रखा गया जिसमे मंडल क्षेत्र में निवासरत पार्टी कार्यकर्ताओं के परिवार में हुए शोक पर संवेदना प्रकट करते हुए दो मिनिट का मौन रखा गया।

बैठक में मप्र भाजपा की कार्यसमिति में पारित राजनैतिक प्रस्ताव का वाचन किया गया।

मंडलों की बैठक में मंडल अध्यक्ष अतुल चौरसिया, कौशल सूरी, राहुल खत्री, शैलेंद्र विश्वकर्मा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राममूर्ति मिश्रा, अरविंद पाठक, जिला महामंत्री रजनीश यादव, रत्नेश सोनकर, जिला उपाध्यक्ष अभय सिंह ठाकुर, अंजू भार्गव, अजय तिवारी, प्रशांत केसरवानी, सिद्धार्थ शुक्ला, शरद ताम्रकार, रविंद्र पचौरी, विवेक नायक, हृदेश राजपूत, राजेश बडगैया, रूपा राव, जीतू कटारे, प्रिया संजय तिवारी, मालती चौधरी, राहुल साहू, पूजा श्रीराम पटेल, जय चक्रवर्ती, निशा संजय राठौर, राजकुमार पटेल, सुनील पूरी गोश्वामी शारदा कुशवाहा, सुशील चोबे, दिलीप पटेल, अमन शर्मा उपस्थित थे।

]]>
https://www.theprapanch.com/when-a-bjp-worker-enters-the-election-field-victory-is-at-his-feet-rakesh-singh/feed/ 0