jabalpur crime news – The Prapanch https://www.theprapanch.com India's Top News Portal Mon, 23 Dec 2024 07:14:41 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://www.theprapanch.com/wp-content/uploads/2024/04/cropped-Screenshot_9-32x32.jpg jabalpur crime news – The Prapanch https://www.theprapanch.com 32 32 अपराधों की रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय ने कराई कांबिंग गस्त https://www.theprapanch.com/to-prevent-crimes-jabalpur-superintendent-of-police-shri-sampat-upadhyay-conducted-a-combing-raid/ https://www.theprapanch.com/to-prevent-crimes-jabalpur-superintendent-of-police-shri-sampat-upadhyay-conducted-a-combing-raid/#respond Mon, 23 Dec 2024 07:14:41 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=5062 अपराधों की रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय ने कराई कांबिंग गस्त

👉कांबिंग गस्त में कई वर्षों से फरार मामलों के 283 वारंट किए गए तामील

👉पकड़े गए 4 आरोपी चाकू रखकर घूमते हुए

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा अपराधों की रोकथाम हेतु गुंडे, बदमाशों एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध उनके आपराधिक रिकार्ड को दृष्टिगत रखते हुए प्रतिदिन प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कराई जा रही है वहीं थानों में लंबित वारंटो की तमीली तथा मामलों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी, संपत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम के लिए कांबिंग गस्त हेतु आदेशित किए जाने पर दिनॉक 21-12-24 की रात्रि 09 बजे से आज दिनांक 22.12.24 की रात्रि 1-30 बजे तक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री आनंद कलादगी (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री समर वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री सूर्यकांत शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमति सोनाली दुबे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्री प्रदीप कुमार शेण्डे तथा समस्त नगर पुलिस अधीक्षकों/उप पुलिस अधीक्षक/एस.डी.ओ.पी. के मार्ग निर्देशन एवं उपस्थिती में समस्त थाना प्रभारी शहर एवं देहात द्वारा हमराह स्टाफ के कॉम्बिग गस्त की गयी।

कॉम्बिग गस्त के दौरान वारंटी एवं लंबित मामलों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु शहर एवं देहात के थानों में पदस्थ लगभग 592 अधिकारी एवं कर्मचारियों की 81 टीमें बनाई गई, एक टीम के प्रभारी थाना प्रभारी स्वयं थे, अन्य टीम के प्रभारी उप निरीक्षक, सहायक उप निरीक्षक स्तर के अधिकारी थे।

टीमों के द्वारा दबिश देते हुए कॉम्बिंग गस्त के दौरान कई वर्षों से फरार 132 गैर म्यादी वारिटयों एवं 151 गिरफ्तारी वारंट तामील किए गए तथा 78 जमानती वारंट भी तामील किए गए, साथ ही कांबिंग गस्त के दौरान थाना गोरखपुर केंट माढ़ोताल में चाकू रखकर घूमते हुए 4 आरोपियों को पकड़ा गया है।
इसके साथ ही कांबिंग गस्त के दौरान सक्रिय गुंडे बदमाशों को चेक करते हुए देर रात आने जाने वालों से रोक-टोक पूछताछ एवं रेलवे स्टेशन तथा बस स्टैंड के साथ-साथ मुसाफिरखाना में संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों की चेकिंग की गई।

]]>
https://www.theprapanch.com/to-prevent-crimes-jabalpur-superintendent-of-police-shri-sampat-upadhyay-conducted-a-combing-raid/feed/ 0
जबलपुर स्टेशन में तीन ऑटो चालकों को पड़कर आरपीएफ के सुपुर्द किया https://www.theprapanch.com/three-auto-drivers-arrested-at-jabalpur-station-and-handed-over-to-rpf/ https://www.theprapanch.com/three-auto-drivers-arrested-at-jabalpur-station-and-handed-over-to-rpf/#respond Thu, 05 Dec 2024 15:36:32 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=4675 जबलपुर स्टेशन में तीन ऑटो चालकों को पड़कर आरपीएफ के सुपुर्द किया

जबलपुर। मंडल रेल प्रबंधक श्री विवेक शील के मार्गदर्शन एवं सीनियर डीसीएम डॉक्टर मधुर वर्मा के निर्देशन पर बनाई गई एक संयुक्त टीम के द्वारा जबलपुर स्टेशन में की गई कार्यवाही।
जबलपुर स्टेशन पर ऑटो चालकों की प्लेटफार्म पर आकर यात्रियों को परेशान करने की शिकायत मिलने पर स्टेशन निदेशक श्री अखिलेश कुमार नायक के नेतृत्व पर स्टेशन प्रबंधक वाणिज्य, सीटीआई जबलपुर के साथ ही आरपीएफ की संयुक्त टीम के द्वारा जब जबलपुर स्टेशन पर संयुक्त जांच की गई इस दौरान तीन ऑटो चालक स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4/5/6 से पड़कर उनको अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी आरपीएफ जबलपुर के सुपुर्द किया गया एवं इसी तरह आने वाले समय में यह कार्यवाही जारी रहेगी जिससे यात्रियों को होने वाली असुविधा से बचा जा सकेगा।

]]>
https://www.theprapanch.com/three-auto-drivers-arrested-at-jabalpur-station-and-handed-over-to-rpf/feed/ 0
शराबखोरी करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु जिले में पदस्थ समस्त थाना प्रभारी शहर एवं देहात तथा राजपत्रित अधिकारियो को आदेशित किया गया है। https://www.theprapanch.com/all-police-station-in-charges-city-and-countryside-and-gazetted-officials-posted-in-the-district-have-been-ordered-to-take-action-against-the-drunkards/ https://www.theprapanch.com/all-police-station-in-charges-city-and-countryside-and-gazetted-officials-posted-in-the-district-have-been-ordered-to-take-action-against-the-drunkards/#respond Fri, 22 Nov 2024 05:21:29 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=4486 पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय के आदेशानुसार जिले में पदस्थ समस्त थाना प्रभारी शहर एवं देहात तथा राजपत्रित अधिकारियों द्वारा पैदल भ्रमण कर बाजार व्यवस्था बनाते हुये की जा रही संदिग्धों की चैकिंग तथा शराब दुकान के आसपास एवं सार्वजनिक स्थान पर शराबखोरी करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा यातायात व्यवस्था बनाये रखने एंव संदिग्धों की चैकिंग किये जाने तथा शराब दुकान के आसपास एवं सार्वजनिक स्थान पर शराबखोरी करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु जिले में पदस्थ समस्त थाना प्रभारी शहर एवं देहात तथा राजपत्रित अधिकारियो को आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री आनंद कलादगी (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री समर वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्री प्रदीप कुमार शेण्डे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री सूर्यकांत शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमति सोनाली दुबे, के मार्ग निर्देशन में समस्त नगर पुलिस अधीक्षकों/एस.डी.ओ.पी./उप पुलिस अधीक्षकों के नेतृत्व में अनुभाग के थाना प्रभारियों कें द्वारा थाना क्षेत्र के बाजार क्षेत्र में पैदल भ्रमण कर बाजार व्यवस्था बनाते हुये संदिग्धों लोंगों की चैकिंग तथा शराब दुकान के आसपास एवं सार्वजनिक स्थान पर शराबखोरी करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है।

]]>
https://www.theprapanch.com/all-police-station-in-charges-city-and-countryside-and-gazetted-officials-posted-in-the-district-have-been-ordered-to-take-action-against-the-drunkards/feed/ 0
विद्युत विभाग के D E ,S E साथी सहित 25 हजार रिश्वत के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार जबलपुर/कटनी। आवेदक –बलराम दास पटेल एवं नवनीत बरही https://www.theprapanch.com/jabalpur-katni-arrested-red-handed-with-25-thousand-bribes-including-d-e-s-e-of-power-department-applicants-balram-das-patel-and-navneet-barhi/ https://www.theprapanch.com/jabalpur-katni-arrested-red-handed-with-25-thousand-bribes-including-d-e-s-e-of-power-department-applicants-balram-das-patel-and-navneet-barhi/#respond Tue, 12 Nov 2024 06:07:38 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=4337 घटनास्थल---- जे ई कार्यालय खतौली जिला कटनी]]>

विद्युत विभाग के D E ,S E साथी सहित 25 हजार रिश्वत के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार जबलपुर/कटनी। आवेदक –बलराम दास पटेल एवं नवनीत बरही
कटनी
आरोपी — डी ई एम पीईबी कटनी राजीव चतुर्वेदी एवं एस ई खतौली चंचल गुप्ता,रवि कुमार बर्मन
दिनांक घटना—-11 नवंबर
घटनास्थल—- जे ई कार्यालय खतौली जिला कटनी
रिश्वती राशि—-25000/-
विवरण—-प्रार्थी बलराम दास . पटेलएमपीईबी कटनीमें बी क्लास का ठेकेदार है ग्राम लोहरवाड़ा जिला कटनी के उपभोक्ता श्री राजेश पटेल के राइस मिल के लिए 63 केवीए का ट्रांसफार्मर लगवाने के लिए एस्टीमेट एवं डिमांड नोट तैयार करने के संबंध में आरोपी डी ई राजीव चतुर्वेदी से मिला जिसने इस कार्य के लिए 80000 की रिश्वत की मांग की ए ई खतौली चंचल गुप्ता से भी मिला तो उसके द्वारा इस कार्य के लिए 40000 की मांग की जिसमें 25000 की राशि प्रार्थी द्वारा आरोपी चंचल गुप्ता को देने पर लोकायुक्त पुलिस द्वारा रंगे हाथों पकड़ा गया।
टीम में उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुरेखा परमार ,निरीक्षक कमल सिंह उईके ,निरीक्षक भूपेंद्र दीवान एवं अन्य चार सदस्य की टीम द्वाराआरोपी को रंगे हाथों पकड़ लिया।

]]>
https://www.theprapanch.com/jabalpur-katni-arrested-red-handed-with-25-thousand-bribes-including-d-e-s-e-of-power-department-applicants-balram-das-patel-and-navneet-barhi/feed/ 0
श्री आस्तिकय सागर जी श्री प्रणीत सागर जी महाराज के पावन सानिध्य में https://www.theprapanch.com/yamal-munirajo-under-the-aegis-of-dn-jain-boarding-house-society-gol-bazar-jabalpur-of-sanskardhani/ https://www.theprapanch.com/yamal-munirajo-under-the-aegis-of-dn-jain-boarding-house-society-gol-bazar-jabalpur-of-sanskardhani/#respond Sat, 09 Nov 2024 08:38:43 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=4238 विराट 25 मंडलीय श्री 1008 सिद्धचक्र महामंडल विधान का आज श्रीजी का अभिषेक पूजन एवं विधान के अर्घ् चढ़ाए गए ।]]>

आज का भव्य मंगलकारी दिवस जिसमें पूज्य यमल मुनिराजो का दीक्षा दिवस मनाया गया एवं पिछिका परिवर्तन समारोह भी मनाया गया जिसमें पूज्य मुनि 108 आस्तिकय सागर जी महाराज की पिछिका प्राप्त करने का सौभाग्य इंजीनियर शैलेश अलका जैन को प्राप्त हुआ एवं मुनि श्री 108 प्रणीत सागर जी की पिछिका प्राप्त करने का सौभाग्य
भाई देवेंद्र जैन देबू श्रीमती दीप्ति जैन को प्राप्त हुआ । सकल जैन समाज ने दोनों श्रावकों को कोटि-कोटि बधाई देते हुए अनुमोदन की।
मीडिया प्रभारी नीरज नारद ने बताया कि कार्यक्रम में पूर्व विधायक विनय सक्सेना जी प्रदेश भाजपा कोषाध्यक्ष श्री अखिलेश जैन
सी ए ,श्रीमती वर्षा जैन संजय सिंघई सत्येंद्र जैन जग्गू पूर्व पार्षद अमित जैन रिंकू जैन, राय सेठ चंद्र कुमार ,शैलेश आदिनाथ ,दादा सुबोध कामरेड,गौरव जैन ,अंकित जैन गोलू ,प्रवीण जैन ,विवेक जैन ,अमित मोटर्स, नितिन बेटिया, विवेक जैन ,संजय कश्मीर समीर सिंघाई,सुरेंद्र पहलवान आदि गणमान्य जनों की गरिमामई उपस्थिति रही। 8 नवंबर से 15 नवंबर तक चल रहे श्री सिद्ध चक्र महामंडल विधान में आयोजक मंडल ने सकल जैन समाज से उपस्थित की अपील की है।

]]>
https://www.theprapanch.com/yamal-munirajo-under-the-aegis-of-dn-jain-boarding-house-society-gol-bazar-jabalpur-of-sanskardhani/feed/ 0
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष भाजपा वरिष्ठ नेता स्व दादा ईश्वरदास रोहाणी की पुण्यतिथि पर भाजपा ने किया नमन https://www.theprapanch.com/bjp-pays-homay-to-former-assembly-speaker-bjp-senior-leader-swa-dada-ishwar-das-rohani-on-his-death-anniversary/ https://www.theprapanch.com/bjp-pays-homay-to-former-assembly-speaker-bjp-senior-leader-swa-dada-ishwar-das-rohani-on-his-death-anniversary/#respond Wed, 06 Nov 2024 05:12:15 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=4144 उनके द्वारा किए गए जनसेवा और जनहित के कार्यों को याद किया गया।]]>

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष भाजपा वरिष्ठ नेता स्व दादा ईश्वरदास रोहाणी की पुण्यतिथि पर भाजपा ने किया नमन

जबलपुर,6 नवंबर।भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता , मध्यप्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष स्व दादा ईश्वरदास रोहाणी की पुण्यतिथि पर भारतीय जनता पार्टी जबलपुर द्वारा महानगर अध्यक्ष प्रभात साहू के नेतृत्व में एम्पायर तिराहे स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित उनके द्वारा किए गए जनसेवा और जनहित के कार्यों को याद किया गया।

इस अवसर पर महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ,पूर्व महापौर सदानद गोडबोले,माइकल कपूर,नंद कुमार यादव,राजेश दिवेदी, राजेश मिश्रा,रजनीश यादव,रंजीत पटेल,अतुल चौरसिया,डॉ.जयराम तिवारी,चित्रकात शर्मा,शुभम अवस्थी आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

]]>
https://www.theprapanch.com/bjp-pays-homay-to-former-assembly-speaker-bjp-senior-leader-swa-dada-ishwar-das-rohani-on-his-death-anniversary/feed/ 0
वनमाली सप्रे स्मृति समारोह के अंतर्गत दिनांक 26 अक्टूबर 2024 को शहीद स्मारक सभागृह में शास्त्रीय संगीत समारोह का आयोजन https://www.theprapanch.com/classical-music-festival-organized-on-26-october-2024-in-the-martyr-memorial-hall-under-the-vanmali-sapre-memorial-ceremony-2/ https://www.theprapanch.com/classical-music-festival-organized-on-26-october-2024-in-the-martyr-memorial-hall-under-the-vanmali-sapre-memorial-ceremony-2/#respond Sun, 27 Oct 2024 17:10:43 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=4116 कार्यक्रम की प्रथम प्रस्तुति में कलकत्ता से पधारी सृजनी बनर्जी ने राग पुरिया कल्याण से सितार वादन का आरंभ किया]]>

वनमाली सप्रे स्मृति समारोह के अंतर्गत दिनांक 26 अक्टूबर 2024 को शहीद स्मारक सभागृह में शास्त्रीय संगीत समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर रूपकुमार सोनी एवं डॉक्टर बलवंत हर्षे रहे.
कार्यक्रम की प्रथम प्रस्तुति में कलकत्ता से पधारी सृजनी बनर्जी ने राग पुरिया कल्याण से सितार वादन का आरंभ किया. आपने इसमें आलाप, जोड़ ,झाला के साथ तीन ताल में बड़ी एवं छोटी गत प्रस्तुत की. आपने अपने कार्यक्रम का समापन मांज खमाज में एक धुन प्रस्तुत के किया. आपके साथ तबले पर मधुर संगत भोपाल से पधारे श्री रामेंद्र सोलंकी ने की.
कार्यक्रम के दूसरे चरण में हैदराबाद से प्रसिद्ध कत्थक नृत्यांगना मुक्ति श्री की प्रस्तुति रही. कार्यक्रम का आरंभ गुरु वंदना से हुआ. इसके पश्चात आपने तीनताल में थाट,आमद, परण, टुकड़े आदि नृत्य के विभिन्न प्रकार प्रस्तुत किए. द्रुत तीन ताल में विशेषतः गिनतियां, तिहाईयां, चक्रदार , परण प्रस्तुत की. जो गुरु शमा भाटे, पंडित सुरेश तलवलकर, पंडित बिरजू महाराज, उस्ताद अल्लराखा जी द्वारा रचित रही. तत्पश्चात आपने एक भजन प्रस्तुत किया. कार्यक्रम का समापन तराने की प्रस्तुति द्वारा हुआ. इसे आपकी शिष्या आरुषि दीक्षित व पुत्री अन्वी श्री के साथ संयुक्त प्रस्तुत किया गया. आपके साथ संगत हेतु पुणे से पधारे तबले पर आयुष कुलकर्णी, पखावज पर कृष्णा सालुंके, गायन में सुरजन खंडालकर एवं हारमोनियम पर अथर्व कुलकर्णी रहे.
संचालन माधुरी काने टकर , मधु नागराज एवं श्रीनिवास राव द्वारा किया गया. कार्यक्रम के समापन में संयोजक प्रोफेसर अखिलेश सप्रे ने आभार प्रस्तुत किया.

]]>
https://www.theprapanch.com/classical-music-festival-organized-on-26-october-2024-in-the-martyr-memorial-hall-under-the-vanmali-sapre-memorial-ceremony-2/feed/ 0
राजराजेश्वरी माँ बूढ़ी खेरमाई का जवारा विसर्जन आज किया। https://www.theprapanch.com/rajarajeshwari-mother-old-khermais-javara-immersion-was-done-today/ https://www.theprapanch.com/rajarajeshwari-mother-old-khermais-javara-immersion-was-done-today/#respond Wed, 16 Oct 2024 18:50:54 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=3898 राजराजेश्वरी माँ बूढ़ी खेरमाई का जवारा विसर्जन आज किया।]]>

राजेश्वरी धूमावती शक्तिपीठ की अधिष्ठात्री देवी बूढी खेरमाई का जवारा चल समारोह के रूप में 15 अक्टूबर 2024 को शाम 6:00 बजे मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होकर मछरहाई, छोटा फुवारा, तमरहाई चौक, दीक्षितपुरा, पांडे चौक, बड़ाफुवारा, सराफा, कोतवाली से होते हुए हनुमान ताल में विसर्जित हुआ। मंदिर के व्यवस्थापक पंडित रोहित दुबे ने बताया कि इस जवारा चल समारोह में कई हजार बाने, कलश, ज्योति, खप्पर और हजारों की संख्या में श्रद्धालुओ की अपनी उपस्थिति रही। 21 फनी का बाना, अग्नि झूला, विशेष आकर्षण रहेगा। 1008 आरती का महासमूह और वाराणसी के 108 डमरू का समूह, बैंड और आतिशबाजी विशेष आकर्षण का केन्द्र रहा। जवारा चल समारोह में प्रबंधक पंडित रोहित दुबे, सचिव दिनेश राठौर, कोषाध्यक्ष ब्रजबिहारी नगरिया, दिलीप दुबे, सिद्धांत पाठक, प्रशांत गुप्ता, शेलेन्द्र नामदेव, विनायक महाराज, दीपक यादव, सावन नामदेव, रचित मिश्रा, बंटी नामदेव, यश नामदेव, तुषार आदि की उपस्थिति रही।

]]>
https://www.theprapanch.com/rajarajeshwari-mother-old-khermais-javara-immersion-was-done-today/feed/ 0
विजयदशमी के पूर्व शहर की सड़कों का सुधार कार्य आवारा मवेशियों की रोकथाम व बंद पडी स्ट्रीट लाईट, https://www.theprapanch.com/improvement-work-of-roads-in-the-city-before-vijayadashmi-prevention-of-stray-cattle-and-closed-street-lights/ https://www.theprapanch.com/improvement-work-of-roads-in-the-city-before-vijayadashmi-prevention-of-stray-cattle-and-closed-street-lights/#respond Wed, 09 Oct 2024 05:55:04 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=3796 शहर की चैपट हो चुकी सफाई व्यवस्था, सड़कों का सुधार कार्य, आवारा मवेशियों की रोकथाम,]]>
जबलपुर (म॰प्र॰) विजयदशमी के पूर्व शहर की सड़कों का सुधार कार्य आवारा मवेशियों की रोकथाम व बंद पडी स्ट्रीट लाईट, हाई मास्ट लाईट को पुनः शीघ्र चालू करवाने  ज्ञापन।
शहर की चैपट हो चुकी सफाई व्यवस्था, सड़कों का सुधार कार्य, आवारा मवेशियों की रोकथाम, बंद पडी स्ट्रीट लाईट, हाई मास्ट लाईट को शीघ्र चालू करवाने की माँग को लेकर 4 सूत्रीय माँगों का ज्ञापन सामाजिक कार्यकर्ताओं  ने जबलपुर कलेक्टर श्री दीपक कुमार सक्सेना को सौंपा। सामाजिक कार्यकर्ताओं ने नगर निगम जबलपुर एवं केन्टोंनमेंट बोर्ड जबलपुर पर आरोप लगाया कि अरबों रूपयों का सरकारी बजट होने के बावजूद शहरवासी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है, ऐसा प्रतीत होता है कि नगर निगम, केंट बोर्ड जबलपुर अपने लक्ष्य से भटक गए है, शहर की अधिकांश सड़कें खराब स्थिति में है, दिन एवं रात में विचरण करने वाले आवारा मवेशियों के कारण रोजाना दुर्घटनाएँ हो रहीं है, अधिकांश स्थानों पर स्ट्रीट लाईट, हाई मास्ट लाईट बंद पड़ी हुई है, जिसके कारण दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है, अनेंक स्थानों पर स्ट्रीट लाईट बंद होने के कारण शराबखोरी, लूटपाट, एवं छेड़छाड़ की घटना पूर्व में घटित हो चुकी है। इन्हीं सब समस्याओं के लेकर आज कलेक्टर जबलपुर को 4 सूत्रीय माँगों का ज्ञापन सौंपा गया जिसमें माँग की गई थी कि दशहरा के पूर्व इन सब समस्यों का समाधान जनहित में किया जाये व कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना से माँग की गई कि जन समस्या का निराकरण हेतु, नगर निगम आयुक्त श्रीमती प्रिती यादव व केंन्टोंनमेंट बोर्ड के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सी.ई.ओ.) अभिमन्यु सिंह को निर्देशित करें। माँग करने वालों में प्रमुख रूप से युवा सामाजिक कार्यकर्ता ठा. दीपक सिंह राजपूत, अनुज सिंह ठाकुर, आशिष सावले, रिंकू कुश्वाहा, आशीष यादव, राजेश पटेल, अशोक सिंह जादोन सहित अनेंक सामाजिक कार्यकर्ता शामिल है।
]]>
https://www.theprapanch.com/improvement-work-of-roads-in-the-city-before-vijayadashmi-prevention-of-stray-cattle-and-closed-street-lights/feed/ 0
डीआरएम श्री विवेक शील ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिलाई स्वच्छता शपथ https://www.theprapanch.com/drm-shri-vivek-sheel-administered-cleanliness-oath-to-officers-and-employees-2/ https://www.theprapanch.com/drm-shri-vivek-sheel-administered-cleanliness-oath-to-officers-and-employees-2/#respond Fri, 04 Oct 2024 18:03:56 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=3710 स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छता को सबकी जिम्मेदारी बताने के उद्देश्य से मंडल रेल प्रबंधक श्री विवेक शील के मार्गदर्शन में जबलपुर मंडल में 17 सितंबर से स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जाएगा।]]>

 

 

जबलपुर।स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छता को सबकी जिम्मेदारी बताने के उद्देश्य से मंडल रेल प्रबंधक श्री विवेक शील के मार्गदर्शन में जबलपुर मंडल में 17 सितंबर से स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जाएगा। जिसके अंतर्गत रेलवे स्टेशनों, ट्रेनों, पटरियों, कॉलोनियों, कार्यालय परिसरों, स्वच्छ भोजन और पानी, स्वच्छ जल निकायों, परिसर और शौचालयों की साफ-सफाई के लिए विशेष अभियान चलाने के साथ साथ जन-जागरूकता अभियान चलाया जाता है। इसी कड़ी में मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के प्रांगण में आज दिनांक 17 सितम्बर को स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान के अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री विवेक शील द्वारा स्वच्छ भारत अभियान पर प्रकाश डाला गया एवं कार्यालय में कार्यरत सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक द्वय श्री आनंद कुमार, श्री सुनील टेलर, सीनियर डीसीएम डॉ. मधुर वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. निर्मला गुप्ता, सीनियर डीईएन (सम.) श्री जे. पी. सिंह, सीनियर डीएफएम श्री यशवंत कुमार, सीनियर डीईई (सा.) श्री रामबदन मिश्रा, सीनियर डीएमई (को) श्री मनीष कुमार पटेल, सीनियर डीईई (टीआरओ) श्री अक्षय कुमरावत, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त श्री मुनव्वर खान, मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री शशांक गुप्ता, डीईएन श्री पी के श्रीवास्तव, डीपीओ श्री वरुण चतुर्वेदी, एसीएम श्री अखिलेश कुमार नायक, श्री गुन्नार सिंह सहित अन्य शाखा अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। इस पखवाड़े में प्रतिदिन स्वच्छता की अलग-अलग गतिविधियां आयोजित की जायेगी।
इसके अतिरिक्त स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के लिए स्वच्छता जागरूकता अभियान सम्बन्धी बैनर/पोस्टर मण्डल के प्रमुख स्टेशनों पर जगह-जगह लगाये जाएंगे, साथ ही स्टेशनों पर उद्घोषणा प्रणाली द्वारा भी स्वच्छता जागरूकता संबंधी संदेशों का प्रसारण कर स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा।

]]>
https://www.theprapanch.com/drm-shri-vivek-sheel-administered-cleanliness-oath-to-officers-and-employees-2/feed/ 0