jabalpur crime report – The Prapanch https://www.theprapanch.com India's Top News Portal Mon, 23 Dec 2024 07:14:41 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://www.theprapanch.com/wp-content/uploads/2024/04/cropped-Screenshot_9-32x32.jpg jabalpur crime report – The Prapanch https://www.theprapanch.com 32 32 अपराधों की रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय ने कराई कांबिंग गस्त https://www.theprapanch.com/to-prevent-crimes-jabalpur-superintendent-of-police-shri-sampat-upadhyay-conducted-a-combing-raid/ https://www.theprapanch.com/to-prevent-crimes-jabalpur-superintendent-of-police-shri-sampat-upadhyay-conducted-a-combing-raid/#respond Mon, 23 Dec 2024 07:14:41 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=5062 अपराधों की रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय ने कराई कांबिंग गस्त

👉कांबिंग गस्त में कई वर्षों से फरार मामलों के 283 वारंट किए गए तामील

👉पकड़े गए 4 आरोपी चाकू रखकर घूमते हुए

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा अपराधों की रोकथाम हेतु गुंडे, बदमाशों एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध उनके आपराधिक रिकार्ड को दृष्टिगत रखते हुए प्रतिदिन प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कराई जा रही है वहीं थानों में लंबित वारंटो की तमीली तथा मामलों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी, संपत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम के लिए कांबिंग गस्त हेतु आदेशित किए जाने पर दिनॉक 21-12-24 की रात्रि 09 बजे से आज दिनांक 22.12.24 की रात्रि 1-30 बजे तक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री आनंद कलादगी (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री समर वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री सूर्यकांत शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमति सोनाली दुबे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्री प्रदीप कुमार शेण्डे तथा समस्त नगर पुलिस अधीक्षकों/उप पुलिस अधीक्षक/एस.डी.ओ.पी. के मार्ग निर्देशन एवं उपस्थिती में समस्त थाना प्रभारी शहर एवं देहात द्वारा हमराह स्टाफ के कॉम्बिग गस्त की गयी।

कॉम्बिग गस्त के दौरान वारंटी एवं लंबित मामलों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु शहर एवं देहात के थानों में पदस्थ लगभग 592 अधिकारी एवं कर्मचारियों की 81 टीमें बनाई गई, एक टीम के प्रभारी थाना प्रभारी स्वयं थे, अन्य टीम के प्रभारी उप निरीक्षक, सहायक उप निरीक्षक स्तर के अधिकारी थे।

टीमों के द्वारा दबिश देते हुए कॉम्बिंग गस्त के दौरान कई वर्षों से फरार 132 गैर म्यादी वारिटयों एवं 151 गिरफ्तारी वारंट तामील किए गए तथा 78 जमानती वारंट भी तामील किए गए, साथ ही कांबिंग गस्त के दौरान थाना गोरखपुर केंट माढ़ोताल में चाकू रखकर घूमते हुए 4 आरोपियों को पकड़ा गया है।
इसके साथ ही कांबिंग गस्त के दौरान सक्रिय गुंडे बदमाशों को चेक करते हुए देर रात आने जाने वालों से रोक-टोक पूछताछ एवं रेलवे स्टेशन तथा बस स्टैंड के साथ-साथ मुसाफिरखाना में संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों की चेकिंग की गई।

]]>
https://www.theprapanch.com/to-prevent-crimes-jabalpur-superintendent-of-police-shri-sampat-upadhyay-conducted-a-combing-raid/feed/ 0