jabalpur double murder news – The Prapanch https://www.theprapanch.com India's Top News Portal Mon, 02 Sep 2024 15:53:07 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://www.theprapanch.com/wp-content/uploads/2024/04/cropped-Screenshot_9-32x32.jpg jabalpur double murder news – The Prapanch https://www.theprapanch.com 32 32 भजन सम्राट हेमंत ब्रजवासी प्रथम बार संस्कारधानी में देंगे प्रथम प्रस्तुति https://www.theprapanch.com/bhajan-samrat-hemant-brajwasi-will-give-his-first-performance-in-sanskardhani-for-the-first-time/ https://www.theprapanch.com/bhajan-samrat-hemant-brajwasi-will-give-his-first-performance-in-sanskardhani-for-the-first-time/#respond Mon, 02 Sep 2024 15:53:07 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=3063 एक शाम बंसी वाले के नाम का आयोजन स्थानीय सभागार मानस भवन जबलपुर 04 दितम्बर 2024 बुधवार को करने जा रहा]]>

 

भजन सम्राट हेमंत ब्रजवासी प्रथम बार संस्कारधानी में देंगे प्रथम प्रस्तुति

जबलपुर । पंजाबी महासंघ द्वारा कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी एक भव्य सुरसंध्या एक शाम बंसी वाले के नाम का आयोजन स्थानीय सभागार मानस भवन जबलपुर 04 दितम्बर 2024 बुधवार को करने जा रहा है, पत्रकारवार्ता को सम्बोधित करते हुए संस्था अध्यक्ष श्री इन्द्रमोहन भटिया ने बताया कि कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय भजन सम्राट श्री हेमन्त बृजवासी जी अपनी प्रस्तुति देने प्रथम बार संस्थारधानी आ रहे है। कार्यक्रम संयोजक रिन्कू बिज ने बताया कि कार्यक्रम में विशेष आकर्षण राधे कृष्ण की गोपियों के संग फूलों की होली एवं नटखट कन्हैया की माखन हॉडी (मटकी फोड़) का लघु रूप कार्यक्रम में विशेष आकर्षण का केन्द्र होंगे, संयोजक कौशल सूरी ने बताया कि कार्यक्रम की भव्यता को देखते हुए मानस भवन में कुछ अतिरिक्त बैठक व्यवस्था भी संस्था द्वारा की जा रही है, कार्यक्रम प्रबंधक एवं राष्ट्रीय यूथ विंग अध्यक्ष नितिन भाटिया ने इस कार्यक्रम की तैयारियों के विषय में बताते हुए कहा कि हमारी संस्था 04 दितम्बर को मानस भवन को लघु वृंदावन बनाने का प्रयास करेगी। इस हेतु बृजरज भी बुलवाई गई है एवं कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने के लिए विख्यात चित्रकार विनय अम्बर सुप्रिया अम्बर उनकी टीम पिछले 1 माह से मंच की साज सज्जा की तैयारियाँ कर रहे हैं, संस्था सचिव श्री अरविन्द नैय्यर ने कहा कि यह कार्यक्रम भले ही पंजाबी महासंघ द्वारा करवाया जा रहा है, यह कार्यक्रम सम्पूर्ण संस्कारधानी वासियों को समर्पित है। सभी समाज वर्ग के लोगों से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है, पत्रकारवार्ता में निखिल पाहवा, राकेश महाजन, संजय चड्डा, पुनीत गुलाटी, रकोश विग, सतीश वर्मा (बॉबी), राजू मल्होत्रा, प्रेम खनूजा, शैलेन्द्र कपूर, सतीश बत्रा, अरनव नैय्यर, दीपक लाला, धीरज संभरवाल, तरूण आहूजा, नीरज भसीन, योगेश साहनी, रविश अरोरा, अक्षत भसीन, नीता चावला, एकता नैय्यर, नम्रता भाटिया, रूचि गुलाटी, निधि तनेजा सूरी विशष रूप से उपस्थित थे।

]]>
https://www.theprapanch.com/bhajan-samrat-hemant-brajwasi-will-give-his-first-performance-in-sanskardhani-for-the-first-time/feed/ 0
भाजपा कार्यकर्ता जब चुनाव मैदान में उतरता है तब जीत उसके कदमों में होती है:- राकेश सिंह https://www.theprapanch.com/when-a-bjp-worker-enters-the-election-field-victory-is-at-his-feet-rakesh-singh/ https://www.theprapanch.com/when-a-bjp-worker-enters-the-election-field-victory-is-at-his-feet-rakesh-singh/#respond Sat, 20 Jul 2024 03:46:08 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=2341 भारतीय जनता पार्टी पश्चिम विधानसभा के चार मंडल रानी दुर्गावती, नर्मदा, गिरिराज किशोर कपूर एवं महाराणा प्रताप मंडल में कार्यसमिति की बैठकें लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह, सांसद श्री आशीष दुबे, नगर अध्यक्ष प्रभात साहू की गरिमामय उपस्थिति में आयोजित की गई।]]>

 

पश्चिम विधानसभा के चार मंडलों की कार्यसमिति बैठक संपन्न

जबलपुर। भारतीय जनता पार्टी पश्चिम विधानसभा के चार मंडल रानी दुर्गावती, नर्मदा, गिरिराज किशोर कपूर एवं महाराणा प्रताप मंडल में कार्यसमिति की बैठकें लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह, सांसद श्री आशीष दुबे, नगर अध्यक्ष प्रभात साहू की गरिमामय उपस्थिति में आयोजित की गई।

लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए
कहा कार्यसमिति की बैठकें अत्यंत महत्वपूर्ण बैठके होती है चाहे राष्ट्रिय, प्रदेश, जिले की कार्यसमिति कार्यसमिति की बैठक को अथवा मंडल की कार्यसमिति की बैठक हो इनका संगठन के कार्य में सबसे अहम भूमिका होती है।

कार्यकर्ता जब मैदान में उतरता है और उसके पैरो की धूल जब उड़ती है तो निश्चित ही जीत का आसमान उसके कदमों में होता है और विगत विधानसभा और लोकसभा चुनाव में कार्यकर्ताओ ने अपनी मेहनत, लगन और निष्ठा से यह साबित किया है और पश्चिम विधानसभा में दोनो चुनावो में भाजपा के पक्ष में मत दिलाए और जीत सुनिश्चित की।

उन्होंने कहा पार्टी में अनुशासन का सबसे अधिक महत्व है और कार्यकर्ता होने के नाते हमारी जिम्मेदारी भी अधिओ है और आपके व्यवहार, आपके आचरण का असर जनता में होता है इसीलिए अपने कार्यों से पार्टी संगठन का नुकसान न हो इसका प्रयास हम सभी का होना चाहिए।

श्री सिंह ने कहा मेरी सोच है इस विधानसभा में विकास की गंगा तेजी से बहे इसका प्रयास मैं कर रहा हूं। जब कोई बड़ा कार्य होता है तो थोड़ा धैर्य रखने की आवश्यकता होती है और कार्यकर्ताओ को आज की इस बैठक में कहना चाहता हूं आप पार्टी की ताकत है और आप जब जनता के बीच जाए और उनका आभार व्यक्त करे साथ ही अपनी सरकारों की उपलब्धियों को बताते हुए आने वाले समय में आपकी विधानसभा में होने वाले विकास के कार्य हेतु उन्हे आश्वस्त करे और मैं विश्वास दिलाता हूं विकास का वह हर कार्य इस विधानसभा में होगा जिसके लिए जनता ने हमे चुना है।

नवनिर्वाचित सांसद श्री आशीष दुबे ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कहा लोकसभा चुनाव में 29 सीटे जीतकर मप्र ने ऐसा रिकॉर्ड कायम किया है जिसे कभी तोड़ा नही जा सकता। भाजपा के कार्यकर्ता को ऐसे ही देव दुर्लभ नही कहा जाता, विपरीत परिस्थितियों में भी अपना सर्वस्व न्यौछावर कर पार्टी की जीत के लिए कार्य करने का जज्बा सिर्फ हमारे कार्यकर्ताओ में ही है। लोकसभा चुनाव में पार्टी के कार्यकर्ताओ ने जिस तरह मेहनत की है इसके लिए मैं इस जीत को अपने कार्यकर्ताओ को समर्पित करता हूं।

उन्होंने कहा भाजपा के कार्यकर्ताओ की प्रतिबद्धता और हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की गारंटी के कारण तीसरी बार देश में हमारी सरकार बनी है और जनता ने अपना आशीर्वाद भाजपा को दिया है इस हेतु मैं कार्यकर्ताओ के साथ ही जनता के प्रति भी आभार व्यक्त करता हूं।

उन्होंने कहा जबलपुर को विकास के राह में लाने का कार्य हमारे लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह ने अपने संसदीय कार्यकाल में किया और विकास जिस लाइन को उन्होंने बनाया है उसे आगे बड़ाने का कार्य मैं आप सभी के सहयोग से करूंगा और जबलपुर के विकास को हम तेजी से आगे के जाएंगे।

बैठक को नगर अध्यक्ष श्री प्रभात साहू ने संबोधित करते हुए कहा पश्चिम क्षेत्र के भाजपा के कार्यकर्ताओ ने इतिहास रचा है उन्होंने इस मिथक को तोड़ा की पश्चिम की सीट नही जीती जा सकती पर कार्यकर्ताओ ने जिस भाव से कार्य किया उसका परिणाम है कि हमने न सिर्फ विधानसभा का चुनाव जीता बल्कि लोकसभा चुनाव में भी जीत का रिकार्ड बनाया।

मंडलों की बैठक स्वागत के उपरांत शोक प्रस्ताव रखा गया जिसमे मंडल क्षेत्र में निवासरत पार्टी कार्यकर्ताओं के परिवार में हुए शोक पर संवेदना प्रकट करते हुए दो मिनिट का मौन रखा गया।

बैठक में मप्र भाजपा की कार्यसमिति में पारित राजनैतिक प्रस्ताव का वाचन किया गया।

मंडलों की बैठक में मंडल अध्यक्ष अतुल चौरसिया, कौशल सूरी, राहुल खत्री, शैलेंद्र विश्वकर्मा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राममूर्ति मिश्रा, अरविंद पाठक, जिला महामंत्री रजनीश यादव, रत्नेश सोनकर, जिला उपाध्यक्ष अभय सिंह ठाकुर, अंजू भार्गव, अजय तिवारी, प्रशांत केसरवानी, सिद्धार्थ शुक्ला, शरद ताम्रकार, रविंद्र पचौरी, विवेक नायक, हृदेश राजपूत, राजेश बडगैया, रूपा राव, जीतू कटारे, प्रिया संजय तिवारी, मालती चौधरी, राहुल साहू, पूजा श्रीराम पटेल, जय चक्रवर्ती, निशा संजय राठौर, राजकुमार पटेल, सुनील पूरी गोश्वामी शारदा कुशवाहा, सुशील चोबे, दिलीप पटेल, अमन शर्मा उपस्थित थे।

]]>
https://www.theprapanch.com/when-a-bjp-worker-enters-the-election-field-victory-is-at-his-feet-rakesh-singh/feed/ 0
सादगी और अनुशासन प्रिय व्यक्तित्व के धनी थे स्व हरिकृष्ण त्रिपाठी । https://www.theprapanch.com/late-harikrishna-tripathi-was-a-person-who-loved-simplicity-and-discipline/ https://www.theprapanch.com/late-harikrishna-tripathi-was-a-person-who-loved-simplicity-and-discipline/#respond Thu, 18 Jul 2024 04:53:54 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=2276 जानकीरमण महाविद्यालय के तत्वावधान में महाविद्यालय के संस्थापक/वरिष्ठ पत्रकार/‍शिक्षाविद् पं. हरिकृष्ण त्रिपाठी जी की नौवीं पुण्यतिथि का कार्यक्रम]]>

जानकीरमण महाविद्यालय के तत्वावधान में महाविद्यालय के संस्थापक/वरिष्ठ पत्रकार/‍शिक्षाविद् पं. हरिकृष्ण त्रिपाठी जी की नौवीं पुण्यतिथि का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीजानकी रमण महाविद्यालय परिसर में स्थापित प्रतिमा में अतिथियों एवं महाविघालय परिवार के द्वारा पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया उक्त कार्यक्रय में जिनमें प्रमुख रुप से महाविद्यालय के शासी निकाय के अध्यक्ष श्री शरदचंद पालन,अभिमन्यु जैन, सुरेश मिश्र विचित्र डॉ उदयभानू तिवारी, डॉ शक्ति सिंह मंडलोई, श्री अशोक जैन डॉ गंगाधर त्रिपाठी अखिलेश त्रिपाठी मनोज चौरसिया, मुकेश श्रीवास्तव,उपस्थित रहे।
उक्त अवसर पर अतिथियों के द्वारा संस्थापक पं.हरिकृष्ण त्रिपाठी जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर विचार व्यक्त करते हुये शरदचंद्र पालन ने सिद्धांतप्रिय और अनुशासन की पाठशाला बताते हुये सभी से उनके व्यक्तित्व का अनुकरण करने के लिए प्रेरित किया। सभी अतिथि वक्ताओं ने अपने अपने विचार व्यक्त किये साथ ही श्री अभिमन्यु जैन, कौशल दुबे सुरेश मिश्र विचित्र के साथ महाविद्यालय प्राचार्य डॉ अभिजात त्रिपाठी ने पं. त्रिपाठी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला । कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ आनंद राणा ने पंडित हरिकृष्ण त्रिपाठी के सम्पूर्ण व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन मुकेश श्रीवास्तव ने किया।उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप सुश्री मीनाक्षी लोधी, श्रीमती राखी बाजपेई, श्रीमती नीना चौबे, हेमंत सोधिया, शिवानी रैकवार, गोपाल प्रसाद, सुखलाल झारिया, अनिकेत नामदेव, कार्तिक आदि की उपस्थिति रही।

]]>
https://www.theprapanch.com/late-harikrishna-tripathi-was-a-person-who-loved-simplicity-and-discipline/feed/ 0