jabalpur fire news – The Prapanch https://www.theprapanch.com India's Top News Portal Tue, 28 Jan 2025 05:49:58 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://www.theprapanch.com/wp-content/uploads/2024/04/cropped-Screenshot_9-32x32.jpg jabalpur fire news – The Prapanch https://www.theprapanch.com 32 32 निगमायुक्त प्रीति यादव ने आई.एस.बी.टी. आश्रय स्थल और दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना का लिया जायजा https://www.theprapanch.com/%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%97%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%af%e0%a5%81%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%a4-%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%80%e0%a4%a4%e0%a4%bf-%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%a6%e0%a4%b5-%e0%a4%a8/ https://www.theprapanch.com/%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%97%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%af%e0%a5%81%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%a4-%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%80%e0%a4%a4%e0%a4%bf-%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%a6%e0%a4%b5-%e0%a4%a8/#respond Tue, 28 Jan 2025 05:49:58 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=5559 लोकार्पण समारोह के पूर्व सभी आवश्यक तैयारियॉं पूर्ण करने संबंधित अधिकारियों को निगमायुक्त के निर्देश]]>

निगमायुक्त प्रीति यादव ने आई.एस.बी.टी. आश्रय स्थल और दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना का लिया जायजा

39 लाख 21 हजार रूपये की लागत से नवनिर्मित दीनदयाल रसोई घर एवं आश्रय स्थल का आज विधिवत होगा उद्घाटन – निगमायुक्त

लोकार्पण समारोह के पूर्व सभी आवश्यक तैयारियॉं पूर्ण करने संबंधित अधिकारियों को निगमायुक्त के निर्देश

नगर निगम द्वारा संचालित दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना में निराश्रितों, गरीबों, और श्रमिकों को कराया जा रहा है प्रतिदिन 5 रूपये में भरपेट स्वादिष्ट भोजन

ग्रीन सिटी कठौंदा के फटाका बाजार में फिर से अधिकारियों के साथ पहुॅंची निगमायुक्त : अतिरिक्त अस्थाई निर्माण को हटाने और बाजार को व्यवस्थित कर साफ-सफाई कराने के दिये निर्देश

सांईटिफिक लैंड फिल साइट कठौंदा का भी निगमायुक्त प्रीति यादव ने किया निरीक्षण

जबलपुर। निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने आज नगर निगम द्वारा आई.एस.बी.टी. के पुराने रसोई घर को शिफ्ट करते हुए 39 लाख 21 हजार रूपये की लागत से नवनिर्मित आश्रय स्थल एवं रसोई घर का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि उद्घाटन के पूर्व यहॉं सभी आवश्यक तैयारियॉं सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि आज अपरान्ह 12ः00 बजे सभी सम्माननीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में नवनिर्मित दीनदयाल अंत्योदय रसोई घर एवं आश्रय स्थल का उद्घाटन किया जायेगा।
निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने बताया कि मध्यप्रदेश शासन की मंशानुरूप निराश्रितों, गरीबों एवं श्रमिक वर्ग के लोगों के लिए नगर निगम द्वारा मात्र 5 रूपये में भरपेट स्वादिष्ट भोजन लगातार कराया जा रहा है। निगमायुक्त श्रीमती यादव ने जानकारी दी कि नगर निगम के रैनबसेरों में रहने की उत्तम व्यवस्था के साथ-साथ खाना खाने एवं 5 रूपये में भरपेट भोजन करने तथा स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था उत्तम है।
इसके उपरांत निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने एक दिन पूर्व घटित अग्नि दुर्घटना के बाद आज फिर से अधिकारियों के साथ ग्रीन सिटी कठौंदा स्थित फटाका बाजार का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त निर्माण जैसे शेड आदि को अलग करने तथा व्यवस्थित रूप से साफ-सफाई कराने के निर्देश दिये। निगमायुक्त श्रीमती यादव के द्वारा सांईटिफिक लैंड फिल साइट कठौंदा का भी निरीक्षण किया और स्वच्छ सर्वेक्षण् अभियान 2024 के अंतर्गत मेन्टेन करने के निर्देश दिये गए।
निरीक्षण के समय अपर आयुक्त व्ही.एन. बाजपेयी, उपायुक्त श्रीमती अंकिता जैन, फायर अधीक्षक कुसाग्र ठाकुर, सहायक फायर अधीक्षक राजेन्द्र पटैल, संभागीय अधिकारी सत्येन्द्र चक्रवर्ती, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अर्जुन यादव, स्वास्थ्य निरीक्षक अतुल रैकवार, सौरभ एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

]]>
https://www.theprapanch.com/%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%97%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%af%e0%a5%81%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%a4-%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%80%e0%a4%a4%e0%a4%bf-%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%a6%e0%a4%b5-%e0%a4%a8/feed/ 0
आग की लपटों से भभका गंजीपुरा का मुख्य बाजार https://www.theprapanch.com/main-market-of-ganjipura-engulfed-in-flames/ https://www.theprapanch.com/main-market-of-ganjipura-engulfed-in-flames/#respond Sun, 19 May 2024 07:15:32 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=1158 गंजीपुरा मुख्य बाजार में आज सुबह-सुबह अफरा तफरी का माहौल देखने को मिला जब मुख्य बाजार की तीन दुकानों में देखते ही देखते आग भभक उठी। गंजीपुरा स्थित के चीप बैग हाउस, स्मार्ट फैशन और लेडी कॉर्नर शॉप में आग लगी जिसने लाखों का सामान चंद मिनट में ही खाकर दिया]]>

 

 

जबलपुर । गंजीपुरा मुख्य बाजार में आज सुबह-सुबह अफरा तफरी का माहौल देखने को मिला जब मुख्य बाजार की तीन दुकानों में देखते ही देखते आग भभक उठी। गंजीपुरा स्थित के चीप बैग हाउस, स्मार्ट फैशन और लेडी कॉर्नर शॉप में आग लगी जिसने लाखों का सामान चंद मिनट में ही खाकर दिया प्राथमिक तौर पर आग लगने के कर्म के पीछे शॉर्ट सर्किट एक वजह बताई जा रही है फिलहाल नगर निगम के फायर ब्रिगेड अमले ने करीब आधा दर्जन फायर ब्रिगेड वाहनों की कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया।

मौके पर पहुंचे महापौर अन्नू और पूर्व नेता प्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल

सुबह तकरीबन 9:00 बजे लगी आग को 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद काबू में पाया गया । आगजनि की खबर लगने पर महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, भाजपा नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल भी मौके पर पहुंचे और हालातो का जायजा लिया । नगर निगम की फायर ब्रिगेड की टीम ने बड़ी जद्दोजहद के बाद जैसे तैसे आग पर काबू पाया लेकिन तब तक तीनों दुकानों में रखा सामान लगभग स्वाहा हो गया।

]]>
https://www.theprapanch.com/main-market-of-ganjipura-engulfed-in-flames/feed/ 0
हीरा स्वीट्स में आग…केक, मिठाई, नमकीन खाक https://www.theprapanch.com/fire-in-heera-sweets-cakes-sweets-snacks/ https://www.theprapanch.com/fire-in-heera-sweets-cakes-sweets-snacks/#respond Sat, 04 May 2024 06:49:56 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=533 मालवीय चौक स्थित हीरा स्वीट्स में शनिवार सुबह लगभग 7 बजे आग (FIRE) लग गई। आसपास के लोगों ने दुकान मालिक को फोन कर घटना की जानकारी दी]]>

 

जबलपुर। मालवीय चौक स्थित हीरा स्वीट्स में शनिवार सुबह लगभग 7 बजे आग (FIRE) लग गई। आसपास के लोगों ने दुकान मालिक को फोन कर घटना की जानकारी दी। तत्काल उन्होंने दुकान पहुंचकर दुकान खोली और फायर ब्रिगेड (FIRE FIGHTERS)

को फोन किया। मौके पर पहुंचे अग्रिशमन दल ने आग बुझाई। हीरा स्वीट्स के संचालक तरूण टूटेजा ने बताया कि सुबह 7 बजे स्थानीयजनों का उनके पास फोन आया कि दुकान से धुंआ निकल रहा है। जैसे ही वे दुकान पहुंचे तो उन्होंने देखा कि दुकान में आग लगी है। जिसके बाद उन्होंने तत्काल अग्रिशमन को फोन किया और घटना की सूचना दी गई। तब तक दुकान का ज्यादातर सामान जल चुका था। फिलहाल अभी आग लगने का स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है।

 

]]>
https://www.theprapanch.com/fire-in-heera-sweets-cakes-sweets-snacks/feed/ 0