jabalpur in hindi news – The Prapanch https://www.theprapanch.com India's Top News Portal Sun, 10 Nov 2024 17:52:24 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://www.theprapanch.com/wp-content/uploads/2024/04/cropped-Screenshot_9-32x32.jpg jabalpur in hindi news – The Prapanch https://www.theprapanch.com 32 32 नगर निगम, खाद विभाग एवं पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में https://www.theprapanch.com/%e0%a4%a8%e0%a4%97%e0%a4%b0-%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%97%e0%a4%ae-%e0%a4%96%e0%a4%be%e0%a4%a6-%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%ad%e0%a4%be%e0%a4%97-%e0%a4%8f%e0%a4%b5%e0%a4%82-%e0%a4%aa%e0%a5%81%e0%a4%b2/ https://www.theprapanch.com/%e0%a4%a8%e0%a4%97%e0%a4%b0-%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%97%e0%a4%ae-%e0%a4%96%e0%a4%be%e0%a4%a6-%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%ad%e0%a4%be%e0%a4%97-%e0%a4%8f%e0%a4%b5%e0%a4%82-%e0%a4%aa%e0%a5%81%e0%a4%b2/#respond Sun, 10 Nov 2024 17:52:24 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=4264 नगर निगम, खाद विभाग एवं पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में

निगम मजिस्ट्रेट ने शहर के बड़े होटलों नामी गिरामी होटल नर्मदा जैक्सन, होटल ऋषि रेजेंसी, इंदौर स्वीट्स, एवं मनोहर स्वीट्स में अचानक पहुँच कर की ताबड़तोड़ कार्यवाही : होटलों एवं दुकानों में मचा हड़कंप

सिंगल यूज प्लास्टिस, गंदगी, लार्वा पाये जाने पर 06 चालान कटे : 30 हजार रुपए स्पॉट फाइन लगाया गया

होटलों की ख़राब सामग्री का बिनिस्टीकारण की कार्यवाही की गई

जबलपुर। निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के निर्देशानुसार नगर निगम, खाद्य विभाग एवं पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में होटलों के विरुद्ध की गई चालानी कार्रवाई। इस सम्बन्ध में स्वास्थ्य अधिकारी संदीप जायसवाल ने बताया कि वेदप्रकाश सगर न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, स्पेशल मजिस्ट्रेट नगर निगम, जबलपुर (एम.पी.) के निर्देशन में आज दिनांक 09 नवम्बर 24 को नगर निगम, खाद विभाग एवं पुलिस प्रशासन के साथ शहर के बड़े होटलों नामी गिरामी होटल नर्मदा जैक्सन एवं होटल ऋषि रेजेंसी में अचानक पहुँचकर छापामार कार्यवाही की गई। नर्मदा जैक्सन में किचन में गंदगी और फ़ाउंटेन में लार्वा पाये जाने पर 10 हजार रुपए का स्पॉट फाइन किया गया साथ ही सैंपल जप्त करके टेस्टिंग हेतु लैब भिजवाने की कार्यवाही की गई। होटल ऋषि रिजेंसी में भी सिंगल यूज़ प्लास्टिक उपयोग किए जाने एवं किचन में गंदगी पाये जाने पर 10 हजार रुपए का स्पॉट फाइन की कार्यवाही की गई एवं फ़ूड आइटम में गंदगी पाये जाने पर सैंपल जप्त कर टेस्ट के लिये भिजवाए गए साथ ही उक्त दोनों होटल की ख़राब सामग्री की बिनिस्टीकारण की कार्यवाही की गई , रसल चौक स्थित इंदौर स्वीट्स द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक उपयोग किए जाने पर 5 हजार रुपए का स्पॉट फाइन किया एवं नौद्राब्रिज में स्थित मनोहर स्वीट्स में मिठाई में गंदगी पाये जाने पर 5 हजार रुपए का स्पॉट फाइन एवं सैंपल जप्त किए गये रसगुल्लों में कीड़े मिलने पर 30 किलो सामग्री को तत्काल बिनिस्टीकारण किया गया। आज की गई कार्यवाही में गंदगी, लार्वा, सिंगल युज प्लास्टिस, के कुल 06 चालान किए गए कुल 30 हजार रुपए स्पॉट फाइन जमा किया गया । कार्यवाही में नगर निगम से स्वास्थ्य अधिकारी संदीप जायसवाल, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अर्जुन यादव , पोला राओ, धर्मेंद्र राज एवं csi वैभव, अभिषेक, संतोष माहोर , किशन दूबे खाद सुरक्षा अधिकारी
पंकज श्रीवास्तव, आदि उपस्थित रहे ।

 

इसी तरह को अन्य खबरों को पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब करें, लाइक करें और कमेंट करें

हमारे सोशल मीडिया हैंडल्स पर हमे फॉलो करें

YouTube -https://youtube.com/@Theprapanch?si=w6CtAkfZHEEmrb_-

Instagram – https://www.instagram.com/the_prapanch_jbp/

Facebook – https://www.facebook.com/profile.php?id=61558830613776

Twitter – https://twitter.com/ThePrapanch

Follow the The प्रपंच channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/and

 

 

]]>
https://www.theprapanch.com/%e0%a4%a8%e0%a4%97%e0%a4%b0-%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%97%e0%a4%ae-%e0%a4%96%e0%a4%be%e0%a4%a6-%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%ad%e0%a4%be%e0%a4%97-%e0%a4%8f%e0%a4%b5%e0%a4%82-%e0%a4%aa%e0%a5%81%e0%a4%b2/feed/ 0
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष भाजपा वरिष्ठ नेता स्व दादा ईश्वरदास रोहाणी की पुण्यतिथि पर भाजपा ने किया नमन https://www.theprapanch.com/bjp-pays-homay-to-former-assembly-speaker-bjp-senior-leader-swa-dada-ishwar-das-rohani-on-his-death-anniversary/ https://www.theprapanch.com/bjp-pays-homay-to-former-assembly-speaker-bjp-senior-leader-swa-dada-ishwar-das-rohani-on-his-death-anniversary/#respond Wed, 06 Nov 2024 05:12:15 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=4144 उनके द्वारा किए गए जनसेवा और जनहित के कार्यों को याद किया गया।]]>

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष भाजपा वरिष्ठ नेता स्व दादा ईश्वरदास रोहाणी की पुण्यतिथि पर भाजपा ने किया नमन

जबलपुर,6 नवंबर।भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता , मध्यप्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष स्व दादा ईश्वरदास रोहाणी की पुण्यतिथि पर भारतीय जनता पार्टी जबलपुर द्वारा महानगर अध्यक्ष प्रभात साहू के नेतृत्व में एम्पायर तिराहे स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित उनके द्वारा किए गए जनसेवा और जनहित के कार्यों को याद किया गया।

इस अवसर पर महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ,पूर्व महापौर सदानद गोडबोले,माइकल कपूर,नंद कुमार यादव,राजेश दिवेदी, राजेश मिश्रा,रजनीश यादव,रंजीत पटेल,अतुल चौरसिया,डॉ.जयराम तिवारी,चित्रकात शर्मा,शुभम अवस्थी आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

]]>
https://www.theprapanch.com/bjp-pays-homay-to-former-assembly-speaker-bjp-senior-leader-swa-dada-ishwar-das-rohani-on-his-death-anniversary/feed/ 0
राजराजेश्वरी माँ बूढ़ी खेरमाई का जवारा विसर्जन आज किया। https://www.theprapanch.com/rajarajeshwari-mother-old-khermais-javara-immersion-was-done-today/ https://www.theprapanch.com/rajarajeshwari-mother-old-khermais-javara-immersion-was-done-today/#respond Wed, 16 Oct 2024 18:50:54 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=3898 राजराजेश्वरी माँ बूढ़ी खेरमाई का जवारा विसर्जन आज किया।]]>

राजेश्वरी धूमावती शक्तिपीठ की अधिष्ठात्री देवी बूढी खेरमाई का जवारा चल समारोह के रूप में 15 अक्टूबर 2024 को शाम 6:00 बजे मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होकर मछरहाई, छोटा फुवारा, तमरहाई चौक, दीक्षितपुरा, पांडे चौक, बड़ाफुवारा, सराफा, कोतवाली से होते हुए हनुमान ताल में विसर्जित हुआ। मंदिर के व्यवस्थापक पंडित रोहित दुबे ने बताया कि इस जवारा चल समारोह में कई हजार बाने, कलश, ज्योति, खप्पर और हजारों की संख्या में श्रद्धालुओ की अपनी उपस्थिति रही। 21 फनी का बाना, अग्नि झूला, विशेष आकर्षण रहेगा। 1008 आरती का महासमूह और वाराणसी के 108 डमरू का समूह, बैंड और आतिशबाजी विशेष आकर्षण का केन्द्र रहा। जवारा चल समारोह में प्रबंधक पंडित रोहित दुबे, सचिव दिनेश राठौर, कोषाध्यक्ष ब्रजबिहारी नगरिया, दिलीप दुबे, सिद्धांत पाठक, प्रशांत गुप्ता, शेलेन्द्र नामदेव, विनायक महाराज, दीपक यादव, सावन नामदेव, रचित मिश्रा, बंटी नामदेव, यश नामदेव, तुषार आदि की उपस्थिति रही।

]]>
https://www.theprapanch.com/rajarajeshwari-mother-old-khermais-javara-immersion-was-done-today/feed/ 0
डीआरएम श्री विवेक शील ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिलाई स्वच्छता शपथ  https://www.theprapanch.com/drm-shri-vivek-sheel-administered-cleanliness-oath-to-officers-and-employees/ https://www.theprapanch.com/drm-shri-vivek-sheel-administered-cleanliness-oath-to-officers-and-employees/#respond Wed, 18 Sep 2024 16:48:53 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=3434 स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छता को सबकी जिम्मेदारी बताने के उद्देश्य से मंडल रेल प्रबंधक श्री विवेक शील के मार्गदर्शन में जबलपुर मंडल में 17 सितंबर से स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जाएगा।]]>

 

 

 

जबलपुर। स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छता को सबकी जिम्मेदारी बताने के उद्देश्य से मंडल रेल प्रबंधक श्री विवेक शील के मार्गदर्शन में जबलपुर मंडल में 17 सितंबर से स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जाएगा। जिसके अंतर्गत रेलवे स्टेशनों, ट्रेनों, पटरियों, कॉलोनियों, कार्यालय परिसरों, स्वच्छ भोजन और पानी, स्वच्छ जल निकायों, परिसर और शौचालयों की साफ-सफाई के लिए विशेष अभियान चलाने के साथ साथ जन-जागरूकता अभियान चलाया जाता है। इसी कड़ी में मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के प्रांगण में आज दिनांक 17 सितम्बर को स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान के अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री विवेक शील द्वारा स्वच्छ भारत अभियान पर प्रकाश डाला गया एवं कार्यालय में कार्यरत सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक द्वय श्री आनंद कुमार, श्री सुनील टेलर, सीनियर डीसीएम डॉ. मधुर वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. निर्मला गुप्ता, सीनियर डीईएन (सम.) श्री जे. पी. सिंह, सीनियर डीएफएम श्री यशवंत कुमार, सीनियर डीईई (सा.) श्री रामबदन मिश्रा, सीनियर डीएमई (को) श्री मनीष कुमार पटेल, सीनियर डीईई (टीआरओ) श्री अक्षय कुमरावत, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त श्री मुनव्वर खान, मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री शशांक गुप्ता, डीईएन श्री पी के श्रीवास्तव, डीपीओ श्री वरुण चतुर्वेदी, एसीएम श्री अखिलेश कुमार नायक, श्री गुन्नार सिंह सहित अन्य शाखा अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। इस पखवाड़े में प्रतिदिन स्वच्छता की अलग-अलग गतिविधियां आयोजित की जायेगी।

इसके अतिरिक्त स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के लिए स्वच्छता जागरूकता अभियान सम्बन्धी बैनर/पोस्टर मण्डल के प्रमुख स्टेशनों पर जगह-जगह लगाये जाएंगे, साथ ही स्टेशनों पर उद्घोषणा प्रणाली द्वारा भी स्वच्छता जागरूकता संबंधी संदेशों का प्रसारण कर स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा।

]]>
https://www.theprapanch.com/drm-shri-vivek-sheel-administered-cleanliness-oath-to-officers-and-employees/feed/ 0
विधायक पाठशाला में समाजसेविका श्रीमती माया तिवारी जी ने विद्यार्थियों से किया संवाद  https://www.theprapanch.com/social-worker-mrs-maya-tiwari-interacted-with-students-at-mla-pathshaala/ https://www.theprapanch.com/social-worker-mrs-maya-tiwari-interacted-with-students-at-mla-pathshaala/#respond Tue, 17 Sep 2024 16:30:19 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=3403 श्रीमती तिवारी ने विद्यार्थियों से संवाद करते हुए उन्हें अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया और उन्हें अपने जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए।]]>

 

 

 

पनागर/नगर में विद्यार्थियों को अपने लक्ष्यों व जीवन में सफलता प्राप्त करने हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से निःशुल्क कोचिंग देने,क्षेत्र के यशस्वी विधायक सुशील तिवारी “इंदु भैया” द्वारा प्रारंभ की गई “विधायक पाठशाला” में आज समाजसेविका श्रीमती माया इंदु तिवारी का आगमन हुआ। उन्होंने विद्यार्थियों से संवाद किया और पाठशाला के बच्चों का बौद्धिक विकास देख कर प्रशन्नता व्यक्त की।

 

 

 

इस मौके पर श्रीमती कंचन तिवारी, आनंद जैन मिंचू, अंकुर जैन, सर्वेष मिश्रा, रितुराज तिवारी,अमन पटैल, संतोष शर्मा,  श्रीमती कृतिका जैन,सुश्री रेखा ताम्रकार,श्रीमती प्रेमलता पटैल, पूनम कुशवाहा, कांति सैनी, मोना रजक, प्रियंका शर्मा,  दुर्गेश बर्मन, मुहम्मद अहमद खान, शैलेन्द्र साहू, अनिल तिवारी, आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही ।

]]>
https://www.theprapanch.com/social-worker-mrs-maya-tiwari-interacted-with-students-at-mla-pathshaala/feed/ 0
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह के नेतृत्व में शहर के संवेदनशील क्षेत्रों एवं जुलूस के मुख्य मार्गों में किया गया फ्लैग मार्च https://www.theprapanch.com/under-the-leadership-of-jabalpur-superintendent-of-police-shri-aditya-pratap-singh-a-flag-march-was-conducted-in-the-sensitive-areas-of-the-city-and-the-main-routes-of-the-procession/ https://www.theprapanch.com/under-the-leadership-of-jabalpur-superintendent-of-police-shri-aditya-pratap-singh-a-flag-march-was-conducted-in-the-sensitive-areas-of-the-city-and-the-main-routes-of-the-procession/#respond Sat, 14 Sep 2024 19:13:35 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=3324 गणेश उत्सव एवं ईद मिलादुन्नवी पर्व को शांति पूर्वक सौहर्द के वातावरण मे सम्पन्न कराये जाने हेतु आज दिनांक 13-09-24 केा शाम 7-30 बजे पुलिस अधीक्षक जबलपुर, श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) के नेतृत्व में एक फ्लैग मार्च पुलिस कन्ट्रोलरूम जबलपुर से निकाला गया।]]>

गणेश उत्सव एवं ईद मिलादुन्नवी पर्व पर शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह के नेतृत्व में शहर के संवेदनशील क्षेत्रों एवं जुलूस के मुख्य मार्गों में किया गया फ्लैग मार्च

 

फ्लेैग मार्च में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री समर वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्री प्रदीप कुमार शेण्डे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमति सोनाली दुबे तथा नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल श्रीमति प्रियंका करचाम, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री रीतेश कुमार शिव, नगर पुलिस अधीक्षक ओमती श्री पंकज मिश्रा, नगर पुलिस अधीक्षक रांझी श्री विवेक कुमार गौतम, नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर श्री एच.आर. पाण्डे, नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर श्री राजेश ंिसह राठौर, नगर पुलिस अधीक्षक कैट श्री उदय भान सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक गढा श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यायलय श्री बी.एस. गोठरिया, उप पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुश्री आकाक्षा उपाध्याय, उप पुलिस अधीक्षक यातायात मालवीय चौक श्री संतोष कुमार शुक्ला, उप पुलिस अधीक्षक यातायात गढा श्री बैजनाथ प्रजापति, उप पुलिस अधीक्षक यातायात घमापुर श्रीमति संगीता डामोर, तथा समस्त थाना प्रभारी शहर थाने के बल के साथ एवं रक्षित निरीक्षक श्री जय प्रकाश आर्य पुलिस के अतिरिक्त बल के साथ मौजूद रहे।

शासकीय वाहनों से फ्लैग मार्च पुलिस कन्ट्रोलरूम से प्रारम्भ होकर घंटाघर, बड़ी ओमती, करमचंद चौक, मालवीय चौक, सुपरमार्केट, बडा फुहारा, कोतवाली, मिलौनीगंज, घोडानक्कास, बड़ी खेरमाई मंदि के सामने से भानतलैया , सिंधी कैंप, मण्डी मदार टेकरी, रउ्दी चौकी, गोहलपुर तिराहा, दमोहनाका, बल्देवबाग, रानीताल, चौक, लेबर चौक, कछपुरा ब्रिज के उपर गौतम जी की मढिया, पण्डा की मढिया, त्रिपुरी चौक, शारदा चौक, मदनमहल चौक, छोटीलाईन फाटक, गोरखपुर बाजार, कपूर क्र्रासिंग, भैसासुर तिराहा, गणेश चौक, टीआई क्रांिसंग, पेन्टीनाका में समाप्त हुआ।

पुलिस अधीक्षक जबलपुर, श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) ने संस्कारधानीवासियों को गणेश उत्सव एवं ईद मिलादुन्नवी पर्व की हार्दिक शुभकामना देते हुये कहा कि निकाले गये फ्लैग मार्च का उद्देश्य आम नागरिक अपने आपको सुरक्षित महसूस करें तथा गणेश उत्सव एवं ईद मिलादुन्नवी पर्व पर शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखना है। संस्कारधानीवासियो की सुरक्षा के लिये जबलपुर पुलिस सदैव तत्पर एवं प्रतिबद्ध है। असामाजिक तत्वों एवं गुण्डे बदमाशों के द्वारा यदि किसी भी प्रकार की कोई अनैतिक गतिविधि को अंजाम देने का प्रयास किया गया तो उसके विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही विधि अनुरूप की जायेगी, किसी को भी बख्शा नहीं जायेगा।

]]>
https://www.theprapanch.com/under-the-leadership-of-jabalpur-superintendent-of-police-shri-aditya-pratap-singh-a-flag-march-was-conducted-in-the-sensitive-areas-of-the-city-and-the-main-routes-of-the-procession/feed/ 0
छात्रों के अधिकारों के लिए एनएसयूआई का ‘कैंपस चलो’ अभियान: जबलपुर में हस्ताक्षर अभियान संपन्न https://www.theprapanch.com/nsuis-campus-chalo-campaign-for-students-rights-signature-campaign-concluded-in-jabalpur-2/ https://www.theprapanch.com/nsuis-campus-chalo-campaign-for-students-rights-signature-campaign-concluded-in-jabalpur-2/#respond Sat, 14 Sep 2024 18:40:59 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=3304 अभियान के तहत रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय, जबलपुर नर्सिंग महाविद्यालय, तकक्षीला महाविद्यालय, खालसा इंजीनियरिंग कॉलेज, ज्ञानगंगा महाविद्यालय सहित विभिन्न महाविद्यालयों में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।]]>

 

जबलपुर, 13 सितम्बर 2024: एनएसयूआई (नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया) द्वारा चलाए जा रहे ‘कैंपस चलो’ अभियान के दूसरे चरण के तहत जबलपुर के विभिन्न शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों में छात्रों के अधिकारों की मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान का आयोजन जिला अध्यक्ष सचिन रजक के नेतृत्व में किया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य छात्रों को उनके हक दिलाने और उनकी मांगों को प्रदेश सरकार तक पहुंचाने के लिए उन्हें संगठित करना है।

अभियान के तहत रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय, जबलपुर नर्सिंग महाविद्यालय, तकक्षीला महाविद्यालय, खालसा इंजीनियरिंग कॉलेज, ज्ञानगंगा महाविद्यालय सहित विभिन्न महाविद्यालयों में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इसमें सैकड़ों छात्रों ने भाग लिया और अपनी आवाज़ को बुलंद किया। छात्र मांग पत्र में चार प्रमुख मांगें शामिल की गई हैं, जो निम्नलिखित हैं:
* पेपर लीक पर कड़ा कानून: दोषियों को 20 साल की जेल और 10 करोड़ रुपये का जुर्माना लगे, और इसे सभी परीक्षाओं में लागू किया जाए। संस्थानों की जिम्मेदारियों की स्पष्टता के लिए उनकी मान्यता रद्द की जा सके।
* छात्रवृत्ति पर लोकसेवा गारंटी: सभी छात्रवृत्तियों को लोकसेवा गारंटी अधिनियम में शामिल किया जाए, छात्रवृत्ति के समय पर भुगतान को सुनिश्चित किया जाए, और फर्जी छात्रवृत्तियों को रोकने के लिए सख्त कानून बनाए जाएं।
* सबको शिक्षा-सबको प्रवेश: सीट वृद्धि के साथ-साथ पाठ्यक्रम में सुधार किया जाए, एससी/एसटी हॉस्टलों की संख्या बढ़ाई जाए, और महिला एवं ईडब्ल्यूएस छात्रों के लिए विशेष प्रावधान किए जाएं।
* छात्रसंघ चुनाव: इसी सत्र से छात्रसंघ चुनाव की शुरुआत की जाए।

एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष सचिन रजक ने बताया की, “छात्रों के हक के लिए एनएसयूआई हमेशा से संघर्षरत रही है। यह हस्ताक्षर अभियान छात्रों की समस्याओं को सरकार के समक्ष रखने का एक बड़ा कदम है। हम सुनिश्चित करेंगे कि उनकी आवाज़ न सिर्फ सुनी जाए, बल्कि उस पर ठोस कार्रवाई भी की जाए।”

यह अभियान छात्रों को संगठित करने और उनकी समस्याओं को हल करने की दिशा में एक निर्णायक कदम है। एनएसयूआई प्रदेशभर में अपने ‘कैंपस चलो’ अभियान को और मजबूत करने के लिए तैयार है, जिससे छात्रों के अधिकार सुरक्षित रहें और उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में सही अवसर मिलें।
आज के इस अभियान मे मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष सचिन रजक, प्रदेश उपाध्यक्ष सौरभ गौतम, करन तामसेतवार, साहिल यादव,अनुज यादव, नीलेश माहर, मो अली,अचलनाथ,अपूर्व केशरवानी,राहुल यादव, सुमित कुशवाहा, सहित अन्य छात्र छात्राए उपस्थित हुए।

]]>
https://www.theprapanch.com/nsuis-campus-chalo-campaign-for-students-rights-signature-campaign-concluded-in-jabalpur-2/feed/ 0
पार्षद मुकीमा याकूब अंसारी के द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित हुआ https://www.theprapanch.com/a-free-health-camp-was-organized-by-councilor-mukima-yakub-ansari/ https://www.theprapanch.com/a-free-health-camp-was-organized-by-councilor-mukima-yakub-ansari/#respond Sat, 14 Sep 2024 18:34:16 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=3301 यह शिविर सुबह 10:00 बजे से शुरू हुआ और निरंतर 5 बजे तक चला जिसमें लगभग महिला पुरुष बच्चों को मिलाकर 500 मरीज ने निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया]]>

जबलपुर के गोहलपुर स्कूल कैंपस में ईद मिलादुन्नबी के मुबारक मौके पर क्षेत्रीय पार्षद मुकीमा याकूब अंसारी के द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित हुआ जिसमें शहर के विख्यात चिकित्सकों ने पहुंचकर मरीजो का उपचार किया एवं परामर्श दिया जिसमें हड्डी रोग विशेषज्ञ, दंत चिकित्सक ,नेत्र चिकित्सा, सामान्य चिकित्सा, स्त्री रोग विशेषज्ञ ,यौन रोग विशेषज्ञ,उपस्थित रहे तथा सभी प्रकार के ब्लड टेस्ट भी निशुल्क शिविर के माध्यम से किए गए यह शिविर सुबह 10:00 बजे से शुरू हुआ और निरंतर 5 बजे तक चला जिसमें लगभग महिला पुरुष बच्चों को मिलाकर 500 मरीज ने निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया एवं परामर्श प्राप्त किया शिवीर आयोजन स्थल गोहलपुर पर सुबह से ही याकूब अंसारी अपनी टीम के साथ लगे रहे शिविर में,मेडिकल स्टाफ़ में,, डॉ सौरभ चौधरी डॉक्टर अंजुम अख्तर वैभव गुप्ता राखी मनीष सिंह डॉक्टर अमित देशपांडे डॉक्टर सुनील अग्रवाल डॉक्टर सिमरन खान डॉक्टर सुधा गुप्ता मेमोरियल सोसायटी के स्टाफ़ ने उपस्थित होकर मरीजों की उपचार जांच की था पूरे शिविर को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में
याकूब अंसारी, पार्षद मुकीमा अंसारी, जमन अंसारी, इसरार अहमद अंसारी, सरफराज अंसारी ,एजाज अंसारी, अनवर बालवार ,परवेज अंसारी, गुड्डा चिश्ती, वसीम अंसारी ,तनवीर अंसारी, आदि उपस्थित रहे

]]>
https://www.theprapanch.com/a-free-health-camp-was-organized-by-councilor-mukima-yakub-ansari/feed/ 0
मेडिकल से बाजनामठ तक चलना मुश्किल https://www.theprapanch.com/it-is-difficult-to-walk-from-medical-to-bajnamath/ https://www.theprapanch.com/it-is-difficult-to-walk-from-medical-to-bajnamath/#respond Thu, 05 Sep 2024 18:21:44 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=3123 मेडिकल से लेकर बाजनामठ जाने वाले मार्ग पर सड़क के दोनों तरफ बड़े छोटे अतिक्रमण पैर पसार चुके हैं। यहां पर चलाना मुश्किलों से कम नहीं]]>

 

जबलपुर:- मेडिकल से लेकर बाजनामठ जाने वाले मार्ग पर सड़क के दोनों तरफ बड़े छोटे अतिक्रमण पैर पसार चुके हैं। यहां पर चलाना मुश्किलों से कम नहीं। ट्राफिक व्यवस्था जैसी कोई बात यहां पर देखने नहीं मिलतीं। सुबह , दोपहर और खासकर शाम के समय कई बार यहां लंबा जाम लगता है और निकालने वालों को भारी मुश्किलें होती हैं। यह बात किसी एक दिन की नहीं है रोज यहां यही स्थिति रहती है। फिर भी न जाने क्यों ना तो अतिक्रमण हटाने वाले इस तरफ आते हैं और ना ही ट्रैफिक पुलिस कर्मी कभी अपनी उपस्थिति दर्ज करते हैं।
शहर भर में अभी सड़क किनारे हो चुके अवैध अतिक्रमणों को हटाने की कार्रवाई जारी है, लेकिन यह कार्रवाई करने वाले मेडिकल से लेकर बाजनामठ तक किसी अच्छे मुहूर्त को देखकर ही यहां कार्रवाई करने आएंगे। ऐसा लोगों का कहना है। सड़क किनारे दोनों तरफ छोटे बड़े, कच्चे, पक्के कब्जे बरसों से होते आ रहे हैं। लेकिन जिम्मेदारों को यह सब दिखाई नहीं देता। नागरिकों का कहना है कि यातायात में यही बड़े और पक्के अवैध कब्जे ज्यादा अवरोध पैदा कर रहे हैं इन्हें प्राथमिकता से हटना चाहिए।
जाम लगना आम बात इस सड़क पर दिनभर बड़े छोटे वाहनों की धमा चौकड़ी रहती है। यहां पर जरा जरा सी देर में जाम लगना आम बात है। पर यह सब जिम्मेदारों को नहीं दिखाई देता। दुकानों के सामने ही ग्राहक गाड़ियां खड़ी करके अपनी खरीदारी करने में व्यस्त हो जाते हैं और सड़कों पर फिर जाम लगना शुरू हो जाता है। और यह सिलसिला सुबह से शाम तक चलता रहता है। दिन में कई बार यहां से निकलने रेंगते हुए अपने घरों तक पहुंचाते हैं। ऑटो वालो भी यहां पर ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ते।
दुकानों के टीन शेड बाहर तक इस सड़क के किनारे हुए अतिक्रमक कार्यो ने बड़े-बड़े टीनो के शैडो अपनी दुकानों में लगा रखे हैं, जो कि बाहर तक आ गए। सड़क के किनारे पाथवे पर आड़ी तिरछी गाड़ियां खड़ी हो जाति हैं। यहां से निकलने वाले अगर दुकानदारों से कहते हैं कि गाड़ियां तो कम से कम किनारे लगवाइए तो उल्टा दुकान दार उनसे लड़ने – झगड़ने लगता है। अतिक्रमण हटाने के लिए गठित की गई टीम इस तरफ कब आएगी यही इंतजार यहां के नागरिकों को रहता है।

]]>
https://www.theprapanch.com/it-is-difficult-to-walk-from-medical-to-bajnamath/feed/ 0
गुरू की भक्ति रस में समा जाने वाले को ही इतिहास अपने पन्नों में जगह देता है: मुनि विरंजन सागर जी https://www.theprapanch.com/history-gives-a-place-in-its-pages-only-to-those-who-are-immersed-in-the-devotion-of-the-guru-muni-viranjan-sagar-ji/ https://www.theprapanch.com/history-gives-a-place-in-its-pages-only-to-those-who-are-immersed-in-the-devotion-of-the-guru-muni-viranjan-sagar-ji/#respond Thu, 05 Sep 2024 17:21:15 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=3111 108 उपाध्याय विरंजन सागर मुनिराज द्वारा आज शिक्षक दिवस पर प्रवचन के माध्यम से सभी श्रावकजनों को आज शिक्षक दिवस के दिन शिक्षकों की कार्यशैली के विषय में बताया। उन्होंने श्रावकों एवं बच्चों को शिक्षकों के बारे में बताया।]]>

 

जबलपुर । 108 उपाध्याय विरंजन सागर मुनिराज द्वारा आज शिक्षक दिवस पर प्रवचन के माध्यम से सभी श्रावकजनों को आज शिक्षक दिवस के दिन शिक्षकों की कार्यशैली के विषय में बताया। उन्होंने श्रावकों एवं बच्चों को शिक्षकों के बारे में बताया।

मुनिराज ने शिक्षक दो प्रकार के होते है। एक आत्यात्मिक शिक्षा देने वाले होते है और दूसरे शिक्षक जो आपकों स्कूल कॉलेजों में शिक्षा देते है। सनातन संस्कृति में शास्त्रों के अनुसार दोनों ही शिक्षकों अपनी अपनी जगह बड़ी पदवीधारी होते है। मुनिराज कहते है हमें आप गुरू के रूप में पूजते है जो आपकों आध्यात्म धर्म की शिक्षा देते है। आप दूसरी ओर देखेगे तो वह शिक्षक आते है जो आपको शिक्षा के क्षेत्र में हर विषय का अध्ययन कराते है जिससे आप समाज में अपना स्थान बनाए और साथ ही साथ धर्म को भी बढ़ने में मदद करें। शिक्षक द्वारा जो शिक्षाएँ दी जाती है उसका कोई मोल नहीं होता है। वह अनमोल होती है।

मुनिराज विरंजन सागर कहते है कि श्रावकजनों आज से आप अपने बच्चों को समझाऐं कि आपको शिक्षक जिसने आपको पढाया है आपको विद्या का अनमोल दान दिया है वह कहीं भी आपको मिल जाए तो तत्काल उसके चरणों में झुककर प्रणाम कर उसे नमन करने की शिक्षा दें। यह हमारी सनातन संस्कृति धर्म शास्त्रों में कहती है कि गुरू की महिमा वरनी न जाए गुरू नाम जपो तुम बार बार।

मुनिराज ने श्रावको से कहा कि गुरू की भक्ति रस का भरपूर आनंद ले जैसे लव कुश ने लिया, एकलव्य, कर्ण, अर्जुन और अनेक चक्रवर्ती राजाओं ने लिया। यदि यह गुरू की भक्ति न करते तो इतिहास कभी भी इनको याद न करता ।

मुनिराज ने श्रावकजनों से कहा कि आजकल सुनने में आता है कि शिक्षक बच्चों को डॉट या मार नहीं सकते क्योंकि उनके माता पिता शिक्षक पर कानूनी कार्यवाही कर देते है। श्रावकजनों यह हमारे शास्त्रों के खिलाफ है। अगर गुरू अपने छात्रों के साथ सख्ती नहीं करेगा तो वह उसका जीवन सांवरेगा कैसे मुनिराज कहते है कि आप यह जान लीजिए जो पत्थर चोट खाता है वह मूर्ति का रूप लेता है, आप शिक्षकों के कार्यों में हस्ताक्षेप करते है तो उसका परिणाम हमें आज के बच्चों में देखने को मिल रहा है, आज हमारे बच्चें संस्कारहीन होते जा रहे है। मुनिराज ने कहा कि हम आज अपने बच्चों भविष्य संवारना है तो गुरु के कार्यों में कोई भी हस्ताक्षेप नहीं करना होगा। तभी आपको संस्कारी बच्चा मिलेगा।

मुनिराज कहते है कि आज का दिन शिक्षक दिवस का दिन है मैं सभी बच्चों से कहता हूँ कि आज आप प्रण लें कि हम अपने धर्म गुरूओं और अपने स्कूल कॉलेजों के शिक्षक का हमेशा सम्मान करेगे। उन्हें पलटकर गलत जबाव सवाल नहीं करेगे जिससे उसके मन को ठेस पहुंचे। सही मायने में यह आपकी गुरू दक्षिणा होगी।

]]>
https://www.theprapanch.com/history-gives-a-place-in-its-pages-only-to-those-who-are-immersed-in-the-devotion-of-the-guru-muni-viranjan-sagar-ji/feed/ 0