jabalpur ki mahakali – The Prapanch https://www.theprapanch.com India's Top News Portal Sun, 20 Oct 2024 06:07:44 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://www.theprapanch.com/wp-content/uploads/2024/04/cropped-Screenshot_9-32x32.jpg jabalpur ki mahakali – The Prapanch https://www.theprapanch.com 32 32 महाराष्ट्र चुनाव की गंभीरता को देखते हुए विधायक डॉ अभिलाष पांडे को मिली नागपुर पश्चिम विधानसभा की जिम्मेदारी https://www.theprapanch.com/considering-the-seriousness-of-maharashtra-elections-mla-dr-abhilash-pandey-got-the-responsibility-of-nagpur-west-assembly/ https://www.theprapanch.com/considering-the-seriousness-of-maharashtra-elections-mla-dr-abhilash-pandey-got-the-responsibility-of-nagpur-west-assembly/#respond Sun, 20 Oct 2024 06:07:44 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=3960 डॉ अभिलाष पांडे को नागपुर पश्चिम विधानसभा की जिम्मेदारी सौंपी है ]]>

महाराष्ट्र चुनाव की गंभीरता को देखते हुए विधायक डॉ अभिलाष पांडे को मिली नागपुर पश्चिम विधानसभा की जिम्मेदारी

महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने उतर मध्य विधानसभा के विधायक डॉ अभिलाष पांडे को नागपुर पश्चिम विधानसभा की जिम्मेदारी सौंपी है

विधायक अभिलाष पांडे बताया कि महाराष्ट्र चुनाव की गंभीरता को देखते हुए मुझे नागपुर पश्चिम विधानसभा की जिम्मेदारी दी गई है चुनाव की अंतिम समय तक महाराष्ट्र में रहकर संगठन के लिए काम करूंगा

विधायक अभिलाष पांडे नागपुर के लिए रवाना हो गए और संगठन के कार्य को वहां पहुंचकर प्रारंभ कर दिया है

]]>
https://www.theprapanch.com/considering-the-seriousness-of-maharashtra-elections-mla-dr-abhilash-pandey-got-the-responsibility-of-nagpur-west-assembly/feed/ 0
*दुर्गा अष्टमी में डीआईजी श्री विद्यार्थी ने किया सभी प्रमुख मंदिरों का भ्रमण –लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा* https://www.theprapanch.com/in-durga-ashtami-dig-shri-vidyarthi-visited-all-major-temples-took-stock-of-the-security-arrangements/ https://www.theprapanch.com/in-durga-ashtami-dig-shri-vidyarthi-visited-all-major-temples-took-stock-of-the-security-arrangements/#respond Fri, 11 Oct 2024 17:40:51 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=3832 विद्यार्थी ने पुलिस कर्मचारियों को लगातार सतर्क एवं सजग रहकर ड्यूटी करने के निर्देश दिए]]>

डीआईजी श्री तुषारकांत विद्यार्थी ने दुर्गा अष्टमी में व्यापक भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए जिले के प्रमुख मंदिरों बरेला का शारदा मंदिर, भेड़ाघाट का त्रिपुर सुंदरी मंदिर, बड़ी खेरमाई, बगलामुखी मंदिर और अन्य सभी महत्वपूर्ण मंदिरों का भ्रमण किया और और पुलिस कर्मचारियों की व्यवस्थाएं देखें ताकि आम नागरिकों को कम से कम परेशानी हो  विद्यार्थी ने पुलिस कर्मचारियों को लगातार सतर्क एवं सजग रहकर ड्यूटी करने के निर्देश दिए, श्री विद्यार्थी ने यह भी निर्देश दिए की यह सुनिश्चित किया जाए की किसी भी मार्ग पर आवागमन बाधित न हो. ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो

]]>
https://www.theprapanch.com/in-durga-ashtami-dig-shri-vidyarthi-visited-all-major-temples-took-stock-of-the-security-arrangements/feed/ 0
शक्ति की उपासना का महापर्व नवरात्र” https://www.theprapanch.com/anavratri-the-great-festival-of-worship-of-power/ https://www.theprapanch.com/anavratri-the-great-festival-of-worship-of-power/#respond Sun, 06 Oct 2024 17:54:51 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=3746 "शक्ति की उपासना का महापर्व नवरात्र" विषय पर छात्रों के द्वारा व्याख्यान माला का आयोजन किया गया]]>

 

 

श्रीजानकीरमण महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अभिजात त्रिपाठी के निर्देशन में प्रत्येक शनिवार अयोजित होने वाली व्याख्यान माला की श्रृंखला में इस शनिवार विद्यार्थियों ने “शक्ति की उपासना का महापर्व नवरात्र” विषय पर छात्रों के द्वारा व्याख्यान माला का आयोजन किया गया । जिसमे छात्रा आशना पटेल ने “शक्ति की वास्तविक उपासना” दिव्या ज्योति केवट ने “नवरात्रि पर्व और नारियों का सम्मान “सुहानी पटेल ने “ऋग्वेद के में निहित शक्ति की उपासना ” कंचन साहू ने “महिलाओं के प्रति बढ़ते जगना अपराधों पर दूषित मानसिकता का अभिशाप “अंजली यादव ने “सनातन संस्कृति में निहित महा शक्तियों की उपासना ” सुमित सेन ने “शक्ति का महत्व ” एवं शांतनु बघेल ने “राम की शक्ति पूजा ” पर केंद्रित एक से बढ़कर एक व्याख्यान एवं रचनाएं प्रस्तुत की। संपूर्ण व्याख्यान माला का संचालन अजय मिश्रा तथा आभार डॉ अनामिका सिंह के द्वारा ज्ञापित दिया गया। इस अवसर पर गंगाधार त्रिपाठी,मुकेश श्रीवास्तव , मनोज चौरसिया हेमंत सोधिया ,अनिकेत नामदेव,संजय पांडे,मीनाक्षी लोधी, शिखा शर्मा,मानसी गौतम,राखी बाजपेई,भूपेंद अहिरवार एवम् कार्तिक के साथ महाविद्यालय के छात्र छात्राओं की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

]]>
https://www.theprapanch.com/anavratri-the-great-festival-of-worship-of-power/feed/ 0
बाजार जैन मंदिर श्री नेमिनाथ जिनालय में वार्षिक जल यात्रा हुई https://www.theprapanch.com/annual-water-yatra-was-held-in-bazaar-jain-temple-shri-neminath-jinalaya/ https://www.theprapanch.com/annual-water-yatra-was-held-in-bazaar-jain-temple-shri-neminath-jinalaya/#respond Wed, 18 Sep 2024 16:33:51 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=3425 नगर के प्राचीन श्री 1008 नेमिनाथ भगवान जिनालय में दशलक्षण परवराज के समापन के बाद आज सुबह जल यात्रा जुलूस निकाला गया]]>

 

पनागर…… नगर के प्राचीन श्री 1008 नेमिनाथ भगवान जिनालय में दशलक्षण परवराज के समापन के बाद आज सुबह जल यात्रा जुलूस निकाला गया तत्पश्चात मंदिर की में सभी भक्तजनों माता बहनों की उपस्थिति में भगवान का अभिषेक शांति धारा पूजन एवं लड्डू चढ़ाए गए श्री जैन प्रबंध करनीसभा की अध्यक्ष राजेश जैन जीने जीने समस्त मांगलिक कार्यक्रम विधि विधान के साथ संपन्न कराए भगवान को फुलमाल चढ़ाते हुए आरती की गई मंत्री अभिनंदन चौधरी के साथ अन्य पदाधिकारी संतोष चौधरी कल्लू भैया आनंद लसगरी पवन लसगरी संजय जैन मानव राहुल बड़कुल प्रतीक जैन इलू मासाब जी के अलावा समाज की वरिष्ठ राजेंद्र चौधरी रतन चंद जैन पदम मोदी शरद लसगरि श्री जैन महिला परिषद की प्रीति जैन अध्यक्ष स्वाति जैन रानी चौधरी समीक्षा चौधरी शालिनी लसगरी के अलावा युवा मंडल से सुशीमां मोदी के साथ सैकड़ो धर्म प्रेमी जन उपस्थित थे

]]>
https://www.theprapanch.com/annual-water-yatra-was-held-in-bazaar-jain-temple-shri-neminath-jinalaya/feed/ 0
जबलपुर की बेटी ब्रॉन्ज मेडल विजेता रुबीना फ्रांसिस का ईसाई समाज द्वारा स्वागत https://www.theprapanch.com/jabalpurs-daughter-bronze-medal-winner-rubina-francis-welcomed-by-christian-community/ https://www.theprapanch.com/jabalpurs-daughter-bronze-medal-winner-rubina-francis-welcomed-by-christian-community/#respond Mon, 16 Sep 2024 15:52:22 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=3350 संस्कारधानी की बेटी ने फ्रांस में आयोजित पेरिस पैरालंपिक 2024 प्रतियोगिता में न सिर्फ भारत बल्कि मध्य प्रदेश और जबलपुर का नाम भी रोशन किया है।]]>

 

संस्कारधानी की बेटी ने फ्रांस में आयोजित पेरिस पैरालंपिक 2024 प्रतियोगिता में न सिर्फ भारत बल्कि मध्य प्रदेश और जबलपुर का नाम भी रोशन किया है। रुबीना फ्रांसिस ने 10 मीटर वूमेन एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। रुबीना फ्रांसिस के नगर आगमन पर सर्व ईसाई महासभा, जबलपुर कैथोलिक एसोसिएशन एवं ईसाई समाज के द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया।
इस अवसर पर महासभा के अध्यक्ष शान कुमार ने बताया कि जबलपुर शहर के लिए गर्व की बात है कि संस्कारधानी की बेटी ने पूरे विश्व में अपनी सफलता
का परचम लहराया है। वही सर्व ईसाई महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डेविड फ्रांसिस,कैथोलिक यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष मनीष चार्ल्स ने हर्ष व्यक्त किया । इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद चेम्बर्स, प्रभकार चक्रे, संजय मैथयूस एवं संस्कारधानी के लोग उपस्थित रहे।

]]>
https://www.theprapanch.com/jabalpurs-daughter-bronze-medal-winner-rubina-francis-welcomed-by-christian-community/feed/ 0
विरंजन सागर मुनिराज ने किया 500 जोड़ों का संस्कार https://www.theprapanch.com/virjan-sagar-muniraj-performed-the-rituals-of-500-couples/ https://www.theprapanch.com/virjan-sagar-muniraj-performed-the-rituals-of-500-couples/#respond Tue, 06 Aug 2024 13:43:45 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=2642 उन्होंने कहा विवाह हमारी संस्कृति के 16 संस्कारों में श्रेष्ठ संस्कार है। और जब इस संस्कार पर गुरुओं का आशीर्वाद मिल जाता है तो व्यक्ति का जीवन सफल हो जाता है। बड़े ही सौभाग्य के दिन होते हैं जब संत स्वयं चलकर श्राविकाओ का संस्कार करते हैं।]]>

विरंजन सागर मुनिराज ने किया 500 जोड़ों का संस्कार

जबलपुर । सृष्टि का नियम है हमेशा भक्त भगवान के दर्शन को जाते हैं पर यह संस्कार एक संस्कार है जहां गुरुदेव स्वयं चलकर श्रावक श्राविकाओ के पास आए है। यह संस्कार सभी की आत्मा का कल्याण मार्ग बनेगा यह बात जनसंत विरंजन सागर जी ने श्रावक श्राविकाओं के संस्कार शिविर में कही।

उन्होंने कहा विवाह हमारी संस्कृति के 16 संस्कारों में श्रेष्ठ संस्कार है। और जब इस संस्कार पर गुरुओं का आशीर्वाद मिल जाता है तो व्यक्ति का जीवन सफल हो जाता है। बड़े ही सौभाग्य के दिन होते हैं जब संत स्वयं चलकर श्राविकाओ का संस्कार करते हैं।

ज्ञात हो कि श्री विद्यासागर भवन लाखा भवन जबलपुर संस्कारधानी में जन संत पूज्य 108 विरंजन सागर जी महाराज द्वारा लगभग 500 श्रावक श्राविकाओं के धार्मिक संस्कार किए गए। इस अवसर पर नगर के करीब 500 जोड़ो ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर मुनि श्री का आशीर्वाद लिया।

मुनि श्री ने कहा यह संस्कार किसी संत के द्वारा प्राप्त होना सौभाग्य से मिलता है। इस संस्कार को ग्रहण कर कर आप अपने जीवन में बुरे कार्यों का त्याग कर धार्मिक राह से जुड़े ऐसा आशीर्वाद है। इस अवसर पर पूज्य आचार्य श्री विराग सागर जी महामुनिराज का चित्र अनावरण, द्वीप प्रज्वलन कर भक्तो ने पूज्य गुरुदेव का पाद प्रक्षालन एवं शास्त्र भेंट किया गया इस आयोजन में जबलपुर ही नहीं पूरे मध्य प्रदेश से श्रद्धालु जन ने भाग लिया।

जबलपुर स्थित समस्त दिगंबर जैन महिला परषिद् की उपस्थिति

मुनिराज 108 विरंजन सागर की उपस्थिति में सकल जैन समाज महिला मंडलों की उपथिति देखी गई। इस कार्यक्रम में नन्हें जैन मंदिर चार्तुमास कमेटी, शास्नोदय मुनिसुव्रतनाथ महिला परिषद् हनुमानताल, जुडी तलैया महिला परिषद, आदिनाथ दिगंबर जैन महिला परिषद दरहाई, ड्योडिया मंदिर महिला परिषद्, महिला परिषद् मिलौनीगंज, त्रिशला माता जैन महिला परिषद मढिया जी, सुभाष नगर महिला मंडल, शास्त्री नगर महिला मंडल ने हिस्सा लिया और मुनिराज के समक्ष प्रण किया कि जिन शासन की प्रभावना जोर शोर से करेगी और साधु परमेष्ठी की सेवा में हमेशा तत्पर रहेंगी।

]]>
https://www.theprapanch.com/virjan-sagar-muniraj-performed-the-rituals-of-500-couples/feed/ 0