jabalpur latest hindi news – The Prapanch https://www.theprapanch.com India's Top News Portal Mon, 10 Feb 2025 07:32:13 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://www.theprapanch.com/wp-content/uploads/2024/04/cropped-Screenshot_9-32x32.jpg jabalpur latest hindi news – The Prapanch https://www.theprapanch.com 32 32 हवाई यात्रा करने वालों के लिए अच्छी खबर https://www.theprapanch.com/good-news-for-air-travelers/ https://www.theprapanch.com/good-news-for-air-travelers/#respond Mon, 10 Feb 2025 07:32:13 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=5749 जबलपुर-भोपाल उड़ान एक मार्च से,कंपनी ने किया शेड्यूल जारी,जबलपुर के हवाई मार्ग से जुड़ेगा आठवां शहर]]>

ज्यादा किराया मंजूर, लेकिन फ्लाइट का शुरु होना जरूरी

 

जबलपुर-भोपाल उड़ान एक मार्च से,कंपनी ने किया शेड्यूल जारी,जबलपुर के हवाई मार्ग से जुड़ेगा आठवां शहर

 

जबलपुर। हवाई यात्रा करने वालों के लिए अच्छी खबर है कि एक मार्च से जबलपुर से भोपाल उड़ान का आगाज होने जा रहा है। इंडिगो की ये फ्लाइट हफ्ते में तीन दिन उड़ान भरेगी। जबलपुर से अब तक सात शहरों के लिए हवाई यात्रा संभव है।नई उड़ान के बाद शहरों की संख्या आठ हो जाएगी। हैदराबाद के लिए जबलपुर से तीन दिन हवाई सेवा की सुविधा पहले ही प्राप्त हो चुकी है। उम्मीद की जा रही है पुणे को भी जल्दी जबलपुर हवाई मार्ग से जोड़ा जाए। हालाकि, जिस ढंग से इस दिशा में प्रयास हो रहे हैं, उससे लगता है कि ये घोषणा भी जल्दी होगी।

-थोड़ा ज्यादा हो सकता है किराया

इधर, कंपनी सूत्रों के अनुसार इस हवाई सेवा के लिए यात्रियों को कुछ रुपये ज्यादा अदा करने पड़ सकते हैं। शाम के वक्त रवाना होने के कारण कंपनी को एयरपोर्ट अथॉरिटी को ज्यादा फीस का भुगतान करना पड़ता है। हालाकि, इससे पहले भी जबलपुर से भोपाल की फ्लाइट थी,लेकिन बाद में वो बंद कर दी गयी थी। अब एक बार फिर से इसे प्रारंभ किया जा रहा है। लोगों का कहना है कि भले कुछ किराया ज्यादा लग जाए,लेकिन सुविधा बढ़ाई जानी चाहिए।

-यह रहेगा शेड्यूल जानकारी के अनुसार इंडिगो का विमान शनिवार, मंगलवार और गुरुवार को भोपाल से शाम पांच बज़कर 50 मिनट पर उड़ान भरेगा। एक घंटे बाद शाम छह बजकर 50 मिनट पर डुमना एयरपोर्ट पहुंचेगा। इसके बाद, विमान 30 मिनट रुकने के बाद रात सात बजकर 15 मिनट पर भोपाल के लिए उड़ान भरेगा और रात आठ बजकर 15 मिनट पर भोपाल पहुचेगा। अभी शहर से इंदौर,हैदराबाद, मुंबई, दिल्ली, व जगदलपुर की नियमित फ्लाइट हंै। वहीं बेंगलूरु के लिए सप्ताह में चार और हैदराबाद के लिए तीन दिन फ्लाइट है।

-अच्छा है,पर काफी नहीं

इधर, शहर के प्रबुद्ध वर्ग का कहना है कि ये नई उड़ान का प्रारंभ होना खुशी की बात जरूर है,लेकिन ये काफी नहीं है। जिस प्रकार से डुमना विमानतल को सर्वसुविधायुक्त एवं अत्याधुनिक बनाया गया है,उस दृष्टि से और उड़ानें शुरु होनी चाहिए। हवाई सेवाओं में कटौती होने से जबलपुर शहर का विकास कई स्तरों पर प्रभावित हुआ है और हो रहा है,लेकिन ये सिलसिला अब रोका जाना चाहिए,क्योंकि ऐसे में अन्य शहर ज्यादा तेजी से आगे निकल रहे हैं। बात चाहे स्टूडेंट्स की स्टडी की हो या उद्योग-व्यापार से जुड़े लोगों की, सभी हवाई सुविधाओं के अभाव से परेशान हो रहे हैं।

]]>
https://www.theprapanch.com/good-news-for-air-travelers/feed/ 0
मनमाने ढंग से लगता है बाजार https://www.theprapanch.com/the-market-seems-arbitrary/ https://www.theprapanch.com/the-market-seems-arbitrary/#respond Tue, 08 Oct 2024 05:27:26 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=3752 निवाडगंज में सब्जी बाजार मनमानी ढंग से लगाया जाता रहा है]]>

जबलपुर– निवाडगंज में सब्जी बाजार मनमानी ढंग से लगाया जाता रहा है। यहां पर हाल टी बादल हो गए हैं। पारंपरिक बाजार अपने विकास का रास्ता सालों से देखा आ रहा है। एक तरफ सब्जी व्यापारियों ने अव्यवस्थाएं फैला रखी हैं तो दूसरी तरफ नगर निगम भी अंधे की करता आता रहा है। जिम्मेदारों की निगरानी नहीं होने से आए दिन यह समस्या बनी रहती है।
यहां के व्यापारियों द्वारा चिन्हित जगह पर बाजार नहीं लगाए जाने से यहां आने वाले हर व्यक्ति को काफी परेशानी होती है। व्यापारियों की मनमानी से लोगों को रोज आते जाते समय मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। लेकिन इनकी मनमानी के आगे निगम अधिकारी भी मौन रहते हैं और कोई अंकुश नहीं लगा पाते। जबकि मंडी में सब्जी विक्रेताओं को व्यवसाय करने की जगह तक आवंटित की गई है। फिर भी कई ऐसे सब्जी वाले और अन्य व्यापारी हैं जो यहां पर अपने ही ढंग से व्यापार करते आ रहे हैं।
बाहर लगती है दुकाने मार्केट के अंदर बाजार लगा काफी कम है जिन लोगों को यहां पर जगह का आवंटन हुआ था वह मार्केट के बाहर दुकान लगा रहे। कई एक व्यापारियों ने अपनी जगह पर कबाड़ खाने के रूप में भी इस्तेमाल कर रहे हैं। यहां पर छोटे-मोटे अन्य व्यापारी जो मार्केट के अंदर दुकान लगाना चाहते हैं उन्हें बैठने नहीं दिया जाता। सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि इस मामले में निगम को ध्यान देना चाहिए।
चबूतरे तक टूटे हैं यहां पर समय के हिसाब से किसी ने यहां की विकास पर ध्यान नहीं दिया लंबे समय से यह बाजार उपेक्षा का शिकार होता आ रहा है। वास्तविकता यह है की सब्जी विक्रेताओं के बैठने के लिए बनाए गए चबूतरे तक आप टूट चुके हैं। दुकानों के ऊपर बने सीटों से भी पानी टपकता रहता है। आलू प्याज और अन्य सब्जियों के व्यापार करने वाले व्यापारियों ने बताया कि निगम द्वारा उक्त बाजार का रखरखाव दशकों से नहीं हो पा रहा है। जबकि मास्टर प्लान में बाजार विकसित करने का प्रावधान भी है।

]]>
https://www.theprapanch.com/the-market-seems-arbitrary/feed/ 0
पनागर सहित ग्रामीण में भी अवैध प्लाटिंग का बोल वाला https://www.theprapanch.com/illegal-plotting-is-rampant-in-rural-areas-including-panagar/ https://www.theprapanch.com/illegal-plotting-is-rampant-in-rural-areas-including-panagar/#respond Sun, 30 Jun 2024 15:48:50 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=1999 नगर पालिका क्षेत्र हो या पनागर का ग्रामीण एरिया अवैध कॉलोनी तेजी से फल फूल रही हैं और ना ही कोई विकास शुल्क जमा है और ना ही टाउन एंड कंट्री प्लानिंग बस मुरम और कच्ची नाली रोड के बल पर रकम दुगने करने का यह खेल पनागर क्षेत्र में चल रहा है]]>

राजस्व विभाग की बढ़ी परेशानी

पनागर –  नगर पालिका क्षेत्र हो या पनागर का ग्रामीण एरिया अवैध कॉलोनी तेजी से फल फूल रही हैं और ना ही कोई विकास शुल्क जमा है और ना ही टाउन एंड कंट्री प्लानिंग बस मुरम और कच्ची नाली रोड के बल पर रकम दुगने करने का यह खेल पनागर क्षेत्र में चल रहा है जिससे अब प्लाट धारकों को परेशानी का सामना उठाना पड़ रहा है और वह यहां वहां राजस्व एवं नगर पालिका के चक्कर लगा रहे हैं मामला यह है कि पनागर नगर एवं ग्रामीण में अच्छे प्रलोभन देकर अवैध कॉलोनी का निर्माण कॉलोनाइजर द्वारा किया गया था लेकिन कॉलोनी के सभी प्लांट बिकने के बाद कॉलोनाइजर गायब से होते नजर आ रहे हैं राजस्व विभाग के छोटे कर्मचारियों की समस्या को अवैध कॉलोनाइजरों ने बढ़ा दिया है जिसका जीता जागता उदाहरण आपके पनागर नगर में देखने को मिल सकता है पनागर में 15 वार्डों में लगभग 22 से ज्यादा अवैध कॉलोनी का निर्माण कई साल पूर्व से चल रहा है एवं राजस्व अधिकारी नगर पालिका अधिकारी
आमजन एवं प्लाट धारकों को उनका हक अभी तक नहीं दिला पाए हैं एवं अब मंजर यह है कि प्लाट धारक कॉलोनी के असली मालिक को ढूंढता नजर आता है

अवैध प्लाटिंग की प्लानिंग से हो रही जल प्लावन की समस्या
नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत पनागर में कई जगहों पर देखा गया कि अवैध कॉलोनी के कारण नगर में जल प्लावन की समस्या बनती है और वहीं पर स्थित लोग उसका विरोध करते हैं जबकि उसे समस्या का सूत्रधार तो कॉलोनाइजर ही है
पनागर में इन जगहों पर अवैध कालोनियां है जिसमें तिवारी खेड़ा राघव परिसर पड़रिया रोड द्वारका परिसर विनोबा भावे वार्ड स्थिति चंदन कॉलोनी जय नारायण श्यामलाल कनौजिया कॉलोनी तुलसी कॉलोनी गुरु नानक वार्ड स्थित नर्मदा परिसर ठाकुर परिसर गांधी वार्ड स्थित गढ़ेरा तालाब व्यास तालाब नायडू कॉलोनी कृष्णा कॉलोनी प्रमोद चक्रवर्ती केजीएन कॉलोनी विशाल सोनकर विकास सोनकर शिवाजी वार्ड में रोड पर मिश्रा पेट्रोल पंप के बाजू से ऐसी कई जगहों पर अवैध कॉलोनी का निर्माण राजस्व एवं नगर पालिका का रिकॉर्ड ही दर्शा रहा है एवं यहां पर स्थित प्लाट धारक आज भी परेशान है ना ही वहां व्यवस्थित बिजली पानी रोड है और ना ही कॉलोनी में कोई सुख सुविधा मौके पर देखा गया कि प्लांट धारक तो परेशान है ही लेकिन कॉलोनी के मुख्य मलिक प्लांट बेचकर अब पनागर से रफू चक्कर हो गए हैं और कुछ लोग पनागर में उपस्थित हैं तो वह प्लाट धारकों का सामना नहीं कर रहे हैं

ऐसे सजता है खेल
पनागर नगर एवं ग्रामीण में देखा गया कि किसानों से कॉलोनाइजर जमीन का एग्रीमेंट कर कर ग्राहकों को प्लांट बेचते हैं एवं उस किसान से रजिस्ट्री कराते हैं राजस्व रिकॉर्ड एवं राजस्व अधिकारी जब उसे जगह की जांच करते हैं तो पता चलता है की रिकॉर्ड में किसान का नाम आ रहा है लेकिन असली मलाई तो अवैध प्लानिंग करने वाले खाते हैं एवं आम जन शासन प्रशासन जिला कलेक्टर राजस्व अधिकारी एवं नगर पालिका विभाग से गुहार लगाई है कि अवैध प्लाटिंग करने वाले मुख्य आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जावे एवं मध्य प्रदेश सरकार द्वारा जब यह आदेश जारी हुआ है कि अवैध कॉलोनी के बचे हुए हिस्से को सरकार अपने अधीनस्थ कर वहां पर विकास कार्य करावेगी जिससे प्लाट धारकों को राहत प्रदान होगी

क्या कहना है राजस्व अधिकारियों का

अनुविभागीय अधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि शासन द्वारा अवैध कॉलोनी के माप दंड को तैयार किया गया हैं पनागर में जितनी भी जगह अवैध कॉलोनी है शासन की गाइडलाइन के तहत शीघ्र ही कार्यवाही की जावेगी

तहसीलदार विकास जैन ने बताया की पटवारी को आदेशित किया गया है पनागर नगर एवं ग्रामीण के अंतर्गत आने वाली कॉलोनी को शीघ्र चिन्हित कर दस्तावेजों की जांच कर उनमें शासन की गाइडलाइन के तहत आहस्तांतरणी की कार्यवाही कर एफ आई आर दर्ज की जावेगी
फ़ोटो संलग्न

]]>
https://www.theprapanch.com/illegal-plotting-is-rampant-in-rural-areas-including-panagar/feed/ 0