jabalpur latest news – The Prapanch https://www.theprapanch.com India's Top News Portal Fri, 22 Nov 2024 05:21:29 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://www.theprapanch.com/wp-content/uploads/2024/04/cropped-Screenshot_9-32x32.jpg jabalpur latest news – The Prapanch https://www.theprapanch.com 32 32 शराबखोरी करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु जिले में पदस्थ समस्त थाना प्रभारी शहर एवं देहात तथा राजपत्रित अधिकारियो को आदेशित किया गया है। https://www.theprapanch.com/all-police-station-in-charges-city-and-countryside-and-gazetted-officials-posted-in-the-district-have-been-ordered-to-take-action-against-the-drunkards/ https://www.theprapanch.com/all-police-station-in-charges-city-and-countryside-and-gazetted-officials-posted-in-the-district-have-been-ordered-to-take-action-against-the-drunkards/#respond Fri, 22 Nov 2024 05:21:29 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=4486 पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय के आदेशानुसार जिले में पदस्थ समस्त थाना प्रभारी शहर एवं देहात तथा राजपत्रित अधिकारियों द्वारा पैदल भ्रमण कर बाजार व्यवस्था बनाते हुये की जा रही संदिग्धों की चैकिंग तथा शराब दुकान के आसपास एवं सार्वजनिक स्थान पर शराबखोरी करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा यातायात व्यवस्था बनाये रखने एंव संदिग्धों की चैकिंग किये जाने तथा शराब दुकान के आसपास एवं सार्वजनिक स्थान पर शराबखोरी करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु जिले में पदस्थ समस्त थाना प्रभारी शहर एवं देहात तथा राजपत्रित अधिकारियो को आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री आनंद कलादगी (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री समर वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्री प्रदीप कुमार शेण्डे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री सूर्यकांत शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमति सोनाली दुबे, के मार्ग निर्देशन में समस्त नगर पुलिस अधीक्षकों/एस.डी.ओ.पी./उप पुलिस अधीक्षकों के नेतृत्व में अनुभाग के थाना प्रभारियों कें द्वारा थाना क्षेत्र के बाजार क्षेत्र में पैदल भ्रमण कर बाजार व्यवस्था बनाते हुये संदिग्धों लोंगों की चैकिंग तथा शराब दुकान के आसपास एवं सार्वजनिक स्थान पर शराबखोरी करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है।

]]>
https://www.theprapanch.com/all-police-station-in-charges-city-and-countryside-and-gazetted-officials-posted-in-the-district-have-been-ordered-to-take-action-against-the-drunkards/feed/ 0
नगर निगम, खाद विभाग एवं पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में https://www.theprapanch.com/%e0%a4%a8%e0%a4%97%e0%a4%b0-%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%97%e0%a4%ae-%e0%a4%96%e0%a4%be%e0%a4%a6-%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%ad%e0%a4%be%e0%a4%97-%e0%a4%8f%e0%a4%b5%e0%a4%82-%e0%a4%aa%e0%a5%81%e0%a4%b2/ https://www.theprapanch.com/%e0%a4%a8%e0%a4%97%e0%a4%b0-%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%97%e0%a4%ae-%e0%a4%96%e0%a4%be%e0%a4%a6-%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%ad%e0%a4%be%e0%a4%97-%e0%a4%8f%e0%a4%b5%e0%a4%82-%e0%a4%aa%e0%a5%81%e0%a4%b2/#respond Sun, 10 Nov 2024 17:52:24 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=4264 नगर निगम, खाद विभाग एवं पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में

निगम मजिस्ट्रेट ने शहर के बड़े होटलों नामी गिरामी होटल नर्मदा जैक्सन, होटल ऋषि रेजेंसी, इंदौर स्वीट्स, एवं मनोहर स्वीट्स में अचानक पहुँच कर की ताबड़तोड़ कार्यवाही : होटलों एवं दुकानों में मचा हड़कंप

सिंगल यूज प्लास्टिस, गंदगी, लार्वा पाये जाने पर 06 चालान कटे : 30 हजार रुपए स्पॉट फाइन लगाया गया

होटलों की ख़राब सामग्री का बिनिस्टीकारण की कार्यवाही की गई

जबलपुर। निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के निर्देशानुसार नगर निगम, खाद्य विभाग एवं पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में होटलों के विरुद्ध की गई चालानी कार्रवाई। इस सम्बन्ध में स्वास्थ्य अधिकारी संदीप जायसवाल ने बताया कि वेदप्रकाश सगर न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, स्पेशल मजिस्ट्रेट नगर निगम, जबलपुर (एम.पी.) के निर्देशन में आज दिनांक 09 नवम्बर 24 को नगर निगम, खाद विभाग एवं पुलिस प्रशासन के साथ शहर के बड़े होटलों नामी गिरामी होटल नर्मदा जैक्सन एवं होटल ऋषि रेजेंसी में अचानक पहुँचकर छापामार कार्यवाही की गई। नर्मदा जैक्सन में किचन में गंदगी और फ़ाउंटेन में लार्वा पाये जाने पर 10 हजार रुपए का स्पॉट फाइन किया गया साथ ही सैंपल जप्त करके टेस्टिंग हेतु लैब भिजवाने की कार्यवाही की गई। होटल ऋषि रिजेंसी में भी सिंगल यूज़ प्लास्टिक उपयोग किए जाने एवं किचन में गंदगी पाये जाने पर 10 हजार रुपए का स्पॉट फाइन की कार्यवाही की गई एवं फ़ूड आइटम में गंदगी पाये जाने पर सैंपल जप्त कर टेस्ट के लिये भिजवाए गए साथ ही उक्त दोनों होटल की ख़राब सामग्री की बिनिस्टीकारण की कार्यवाही की गई , रसल चौक स्थित इंदौर स्वीट्स द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक उपयोग किए जाने पर 5 हजार रुपए का स्पॉट फाइन किया एवं नौद्राब्रिज में स्थित मनोहर स्वीट्स में मिठाई में गंदगी पाये जाने पर 5 हजार रुपए का स्पॉट फाइन एवं सैंपल जप्त किए गये रसगुल्लों में कीड़े मिलने पर 30 किलो सामग्री को तत्काल बिनिस्टीकारण किया गया। आज की गई कार्यवाही में गंदगी, लार्वा, सिंगल युज प्लास्टिस, के कुल 06 चालान किए गए कुल 30 हजार रुपए स्पॉट फाइन जमा किया गया । कार्यवाही में नगर निगम से स्वास्थ्य अधिकारी संदीप जायसवाल, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अर्जुन यादव , पोला राओ, धर्मेंद्र राज एवं csi वैभव, अभिषेक, संतोष माहोर , किशन दूबे खाद सुरक्षा अधिकारी
पंकज श्रीवास्तव, आदि उपस्थित रहे ।

 

इसी तरह को अन्य खबरों को पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब करें, लाइक करें और कमेंट करें

हमारे सोशल मीडिया हैंडल्स पर हमे फॉलो करें

YouTube -https://youtube.com/@Theprapanch?si=w6CtAkfZHEEmrb_-

Instagram – https://www.instagram.com/the_prapanch_jbp/

Facebook – https://www.facebook.com/profile.php?id=61558830613776

Twitter – https://twitter.com/ThePrapanch

Follow the The प्रपंच channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/and

 

 

]]>
https://www.theprapanch.com/%e0%a4%a8%e0%a4%97%e0%a4%b0-%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%97%e0%a4%ae-%e0%a4%96%e0%a4%be%e0%a4%a6-%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%ad%e0%a4%be%e0%a4%97-%e0%a4%8f%e0%a4%b5%e0%a4%82-%e0%a4%aa%e0%a5%81%e0%a4%b2/feed/ 0
श्री आस्तिकय सागर जी श्री प्रणीत सागर जी महाराज के पावन सानिध्य में https://www.theprapanch.com/yamal-munirajo-under-the-aegis-of-dn-jain-boarding-house-society-gol-bazar-jabalpur-of-sanskardhani/ https://www.theprapanch.com/yamal-munirajo-under-the-aegis-of-dn-jain-boarding-house-society-gol-bazar-jabalpur-of-sanskardhani/#respond Sat, 09 Nov 2024 08:38:43 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=4238 विराट 25 मंडलीय श्री 1008 सिद्धचक्र महामंडल विधान का आज श्रीजी का अभिषेक पूजन एवं विधान के अर्घ् चढ़ाए गए ।]]>

आज का भव्य मंगलकारी दिवस जिसमें पूज्य यमल मुनिराजो का दीक्षा दिवस मनाया गया एवं पिछिका परिवर्तन समारोह भी मनाया गया जिसमें पूज्य मुनि 108 आस्तिकय सागर जी महाराज की पिछिका प्राप्त करने का सौभाग्य इंजीनियर शैलेश अलका जैन को प्राप्त हुआ एवं मुनि श्री 108 प्रणीत सागर जी की पिछिका प्राप्त करने का सौभाग्य
भाई देवेंद्र जैन देबू श्रीमती दीप्ति जैन को प्राप्त हुआ । सकल जैन समाज ने दोनों श्रावकों को कोटि-कोटि बधाई देते हुए अनुमोदन की।
मीडिया प्रभारी नीरज नारद ने बताया कि कार्यक्रम में पूर्व विधायक विनय सक्सेना जी प्रदेश भाजपा कोषाध्यक्ष श्री अखिलेश जैन
सी ए ,श्रीमती वर्षा जैन संजय सिंघई सत्येंद्र जैन जग्गू पूर्व पार्षद अमित जैन रिंकू जैन, राय सेठ चंद्र कुमार ,शैलेश आदिनाथ ,दादा सुबोध कामरेड,गौरव जैन ,अंकित जैन गोलू ,प्रवीण जैन ,विवेक जैन ,अमित मोटर्स, नितिन बेटिया, विवेक जैन ,संजय कश्मीर समीर सिंघाई,सुरेंद्र पहलवान आदि गणमान्य जनों की गरिमामई उपस्थिति रही। 8 नवंबर से 15 नवंबर तक चल रहे श्री सिद्ध चक्र महामंडल विधान में आयोजक मंडल ने सकल जैन समाज से उपस्थित की अपील की है।

]]>
https://www.theprapanch.com/yamal-munirajo-under-the-aegis-of-dn-jain-boarding-house-society-gol-bazar-jabalpur-of-sanskardhani/feed/ 0
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष भाजपा वरिष्ठ नेता स्व दादा ईश्वरदास रोहाणी की पुण्यतिथि पर भाजपा ने किया नमन https://www.theprapanch.com/bjp-pays-homay-to-former-assembly-speaker-bjp-senior-leader-swa-dada-ishwar-das-rohani-on-his-death-anniversary/ https://www.theprapanch.com/bjp-pays-homay-to-former-assembly-speaker-bjp-senior-leader-swa-dada-ishwar-das-rohani-on-his-death-anniversary/#respond Wed, 06 Nov 2024 05:12:15 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=4144 उनके द्वारा किए गए जनसेवा और जनहित के कार्यों को याद किया गया।]]>

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष भाजपा वरिष्ठ नेता स्व दादा ईश्वरदास रोहाणी की पुण्यतिथि पर भाजपा ने किया नमन

जबलपुर,6 नवंबर।भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता , मध्यप्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष स्व दादा ईश्वरदास रोहाणी की पुण्यतिथि पर भारतीय जनता पार्टी जबलपुर द्वारा महानगर अध्यक्ष प्रभात साहू के नेतृत्व में एम्पायर तिराहे स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित उनके द्वारा किए गए जनसेवा और जनहित के कार्यों को याद किया गया।

इस अवसर पर महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ,पूर्व महापौर सदानद गोडबोले,माइकल कपूर,नंद कुमार यादव,राजेश दिवेदी, राजेश मिश्रा,रजनीश यादव,रंजीत पटेल,अतुल चौरसिया,डॉ.जयराम तिवारी,चित्रकात शर्मा,शुभम अवस्थी आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

]]>
https://www.theprapanch.com/bjp-pays-homay-to-former-assembly-speaker-bjp-senior-leader-swa-dada-ishwar-das-rohani-on-his-death-anniversary/feed/ 0
वनमाली सप्रे स्मृति समारोह के अंतर्गत दिनांक 26 अक्टूबर 2024 को शहीद स्मारक सभागृह में शास्त्रीय संगीत समारोह का आयोजन https://www.theprapanch.com/classical-music-festival-organized-on-26-october-2024-in-the-martyr-memorial-hall-under-the-vanmali-sapre-memorial-ceremony-2/ https://www.theprapanch.com/classical-music-festival-organized-on-26-october-2024-in-the-martyr-memorial-hall-under-the-vanmali-sapre-memorial-ceremony-2/#respond Sun, 27 Oct 2024 17:10:43 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=4116 कार्यक्रम की प्रथम प्रस्तुति में कलकत्ता से पधारी सृजनी बनर्जी ने राग पुरिया कल्याण से सितार वादन का आरंभ किया]]>

वनमाली सप्रे स्मृति समारोह के अंतर्गत दिनांक 26 अक्टूबर 2024 को शहीद स्मारक सभागृह में शास्त्रीय संगीत समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर रूपकुमार सोनी एवं डॉक्टर बलवंत हर्षे रहे.
कार्यक्रम की प्रथम प्रस्तुति में कलकत्ता से पधारी सृजनी बनर्जी ने राग पुरिया कल्याण से सितार वादन का आरंभ किया. आपने इसमें आलाप, जोड़ ,झाला के साथ तीन ताल में बड़ी एवं छोटी गत प्रस्तुत की. आपने अपने कार्यक्रम का समापन मांज खमाज में एक धुन प्रस्तुत के किया. आपके साथ तबले पर मधुर संगत भोपाल से पधारे श्री रामेंद्र सोलंकी ने की.
कार्यक्रम के दूसरे चरण में हैदराबाद से प्रसिद्ध कत्थक नृत्यांगना मुक्ति श्री की प्रस्तुति रही. कार्यक्रम का आरंभ गुरु वंदना से हुआ. इसके पश्चात आपने तीनताल में थाट,आमद, परण, टुकड़े आदि नृत्य के विभिन्न प्रकार प्रस्तुत किए. द्रुत तीन ताल में विशेषतः गिनतियां, तिहाईयां, चक्रदार , परण प्रस्तुत की. जो गुरु शमा भाटे, पंडित सुरेश तलवलकर, पंडित बिरजू महाराज, उस्ताद अल्लराखा जी द्वारा रचित रही. तत्पश्चात आपने एक भजन प्रस्तुत किया. कार्यक्रम का समापन तराने की प्रस्तुति द्वारा हुआ. इसे आपकी शिष्या आरुषि दीक्षित व पुत्री अन्वी श्री के साथ संयुक्त प्रस्तुत किया गया. आपके साथ संगत हेतु पुणे से पधारे तबले पर आयुष कुलकर्णी, पखावज पर कृष्णा सालुंके, गायन में सुरजन खंडालकर एवं हारमोनियम पर अथर्व कुलकर्णी रहे.
संचालन माधुरी काने टकर , मधु नागराज एवं श्रीनिवास राव द्वारा किया गया. कार्यक्रम के समापन में संयोजक प्रोफेसर अखिलेश सप्रे ने आभार प्रस्तुत किया.

]]>
https://www.theprapanch.com/classical-music-festival-organized-on-26-october-2024-in-the-martyr-memorial-hall-under-the-vanmali-sapre-memorial-ceremony-2/feed/ 0
नवागत पुलिस अधीक्षक श्री सम्पत उपाध्याय जी का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया https://www.theprapanch.com/%e0%a4%a8%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%97%e0%a4%a4-%e0%a4%aa%e0%a5%81%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%b8-%e0%a4%85%e0%a4%a7%e0%a5%80%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b7%e0%a4%95-%e0%a4%b6%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%80/ https://www.theprapanch.com/%e0%a4%a8%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%97%e0%a4%a4-%e0%a4%aa%e0%a5%81%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%b8-%e0%a4%85%e0%a4%a7%e0%a5%80%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b7%e0%a4%95-%e0%a4%b6%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%80/#respond Sat, 26 Oct 2024 17:44:07 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=4097 लाॅर्डगंज थाना अंतर्गत हुई कार बाईक की भिडंत के बाद हाथापाई को लूट की धाराएँ लगाए जाने एवं निर्दोंषों के नाम भी उस घटना में फँसाए जाने के विरोध में पुलिस अधीक्षक महोदय को उच्चस्तरीय जाँच की माँग की गई]]>

नवागत पुलिस अधीक्षक श्री सम्पत उपाध्याय जी का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया एवं उनसे न्याय की माँग को लेकर ज्ञापन सौंपा – मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्यों एवं अधिवक्ताओं ने।
आज मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने नवागत पुलिस अधीक्षक श्री सम्पत उपाध्याय जी का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया एवं उनसे न्याय की माँग करते हुए उसके उपरांत उन्हें एक महत्वपूर्ण ज्ञापन सौंपा जिसमें लाॅर्डगंज थाना अंतर्गत हुई कार बाईक की भिडंत के बाद हाथापाई को लूट की धाराएँ लगाए जाने एवं निर्दोंषों के नाम भी उस घटना में फँसाए जाने के विरोध में पुलिस अधीक्षक महोदय को उच्चस्तरीय जाँच की माँग की गई एवं लाॅर्डगंज पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए गए। जहाँ एक तरफ पूरे शहर में जुए सट्टे एवं नशीले पदार्थों का कारोबार जोरो से चल रहा है जिसपर पुलिस का कोई भी ध्यान नहीं है और दूसरी तरफ छोटी सी घटना जो कि एक दुर्घटना के कारण हुई उसे राजनैतिक दबाव में लूट की घटना में तबदील कर दिया गया और निर्दोंषों का उसमें जानबूझकर फँसाया गया। इस घटना की मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी निंदा करता है नवागत पुलिस अधीक्षक से निष्पक्ष न्याय की माँग करता है। आज ज्ञापन सौंपते समय मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय कांडा, राजेन्द्र चैधरी, रूपलाल यादव, दीपक सिंह राजपूत, पिंकी ठाकुर, बच्चू श्रीवास्तव, रिंकू कुश्वाहा, विकास कनौजिया, कृष्णा गुप्ता एड॰ कृष्णपाल वर्मा, एड॰स्मीता अरोरा, एड॰ अमित कोहली, एड॰ अनुराग, एड॰ जय सिंह अनेकों काग्रेसजन एवं अधिवक्तागण मौजूद थे।
प्रेषित ज्ञापन की प्रति संलग्न है:-
प्रति,
सम्पादक महोदय जी,…………………………………………………….. जबलपुर
विनम्र निवेदन है कि इस समाचार को छायाचित्र सहित प्रकाशित कर अनुग्रहित करें।
सादर धन्यवाद

]]>
https://www.theprapanch.com/%e0%a4%a8%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%97%e0%a4%a4-%e0%a4%aa%e0%a5%81%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%b8-%e0%a4%85%e0%a4%a7%e0%a5%80%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b7%e0%a4%95-%e0%a4%b6%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%80/feed/ 0
राजराजेश्वरी माँ बूढ़ी खेरमाई का जवारा विसर्जन आज किया। https://www.theprapanch.com/rajarajeshwari-mother-old-khermais-javara-immersion-was-done-today/ https://www.theprapanch.com/rajarajeshwari-mother-old-khermais-javara-immersion-was-done-today/#respond Wed, 16 Oct 2024 18:50:54 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=3898 राजराजेश्वरी माँ बूढ़ी खेरमाई का जवारा विसर्जन आज किया।]]>

राजेश्वरी धूमावती शक्तिपीठ की अधिष्ठात्री देवी बूढी खेरमाई का जवारा चल समारोह के रूप में 15 अक्टूबर 2024 को शाम 6:00 बजे मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होकर मछरहाई, छोटा फुवारा, तमरहाई चौक, दीक्षितपुरा, पांडे चौक, बड़ाफुवारा, सराफा, कोतवाली से होते हुए हनुमान ताल में विसर्जित हुआ। मंदिर के व्यवस्थापक पंडित रोहित दुबे ने बताया कि इस जवारा चल समारोह में कई हजार बाने, कलश, ज्योति, खप्पर और हजारों की संख्या में श्रद्धालुओ की अपनी उपस्थिति रही। 21 फनी का बाना, अग्नि झूला, विशेष आकर्षण रहेगा। 1008 आरती का महासमूह और वाराणसी के 108 डमरू का समूह, बैंड और आतिशबाजी विशेष आकर्षण का केन्द्र रहा। जवारा चल समारोह में प्रबंधक पंडित रोहित दुबे, सचिव दिनेश राठौर, कोषाध्यक्ष ब्रजबिहारी नगरिया, दिलीप दुबे, सिद्धांत पाठक, प्रशांत गुप्ता, शेलेन्द्र नामदेव, विनायक महाराज, दीपक यादव, सावन नामदेव, रचित मिश्रा, बंटी नामदेव, यश नामदेव, तुषार आदि की उपस्थिति रही।

]]>
https://www.theprapanch.com/rajarajeshwari-mother-old-khermais-javara-immersion-was-done-today/feed/ 0
विजयदशमी के पूर्व शहर की सड़कों का सुधार कार्य आवारा मवेशियों की रोकथाम व बंद पडी स्ट्रीट लाईट, https://www.theprapanch.com/improvement-work-of-roads-in-the-city-before-vijayadashmi-prevention-of-stray-cattle-and-closed-street-lights/ https://www.theprapanch.com/improvement-work-of-roads-in-the-city-before-vijayadashmi-prevention-of-stray-cattle-and-closed-street-lights/#respond Wed, 09 Oct 2024 05:55:04 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=3796 शहर की चैपट हो चुकी सफाई व्यवस्था, सड़कों का सुधार कार्य, आवारा मवेशियों की रोकथाम,]]>
जबलपुर (म॰प्र॰) विजयदशमी के पूर्व शहर की सड़कों का सुधार कार्य आवारा मवेशियों की रोकथाम व बंद पडी स्ट्रीट लाईट, हाई मास्ट लाईट को पुनः शीघ्र चालू करवाने  ज्ञापन।
शहर की चैपट हो चुकी सफाई व्यवस्था, सड़कों का सुधार कार्य, आवारा मवेशियों की रोकथाम, बंद पडी स्ट्रीट लाईट, हाई मास्ट लाईट को शीघ्र चालू करवाने की माँग को लेकर 4 सूत्रीय माँगों का ज्ञापन सामाजिक कार्यकर्ताओं  ने जबलपुर कलेक्टर श्री दीपक कुमार सक्सेना को सौंपा। सामाजिक कार्यकर्ताओं ने नगर निगम जबलपुर एवं केन्टोंनमेंट बोर्ड जबलपुर पर आरोप लगाया कि अरबों रूपयों का सरकारी बजट होने के बावजूद शहरवासी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है, ऐसा प्रतीत होता है कि नगर निगम, केंट बोर्ड जबलपुर अपने लक्ष्य से भटक गए है, शहर की अधिकांश सड़कें खराब स्थिति में है, दिन एवं रात में विचरण करने वाले आवारा मवेशियों के कारण रोजाना दुर्घटनाएँ हो रहीं है, अधिकांश स्थानों पर स्ट्रीट लाईट, हाई मास्ट लाईट बंद पड़ी हुई है, जिसके कारण दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है, अनेंक स्थानों पर स्ट्रीट लाईट बंद होने के कारण शराबखोरी, लूटपाट, एवं छेड़छाड़ की घटना पूर्व में घटित हो चुकी है। इन्हीं सब समस्याओं के लेकर आज कलेक्टर जबलपुर को 4 सूत्रीय माँगों का ज्ञापन सौंपा गया जिसमें माँग की गई थी कि दशहरा के पूर्व इन सब समस्यों का समाधान जनहित में किया जाये व कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना से माँग की गई कि जन समस्या का निराकरण हेतु, नगर निगम आयुक्त श्रीमती प्रिती यादव व केंन्टोंनमेंट बोर्ड के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सी.ई.ओ.) अभिमन्यु सिंह को निर्देशित करें। माँग करने वालों में प्रमुख रूप से युवा सामाजिक कार्यकर्ता ठा. दीपक सिंह राजपूत, अनुज सिंह ठाकुर, आशिष सावले, रिंकू कुश्वाहा, आशीष यादव, राजेश पटेल, अशोक सिंह जादोन सहित अनेंक सामाजिक कार्यकर्ता शामिल है।
]]>
https://www.theprapanch.com/improvement-work-of-roads-in-the-city-before-vijayadashmi-prevention-of-stray-cattle-and-closed-street-lights/feed/ 0
मनमाने ढंग से लगता है बाजार https://www.theprapanch.com/the-market-seems-arbitrary/ https://www.theprapanch.com/the-market-seems-arbitrary/#respond Tue, 08 Oct 2024 05:27:26 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=3752 निवाडगंज में सब्जी बाजार मनमानी ढंग से लगाया जाता रहा है]]>

जबलपुर– निवाडगंज में सब्जी बाजार मनमानी ढंग से लगाया जाता रहा है। यहां पर हाल टी बादल हो गए हैं। पारंपरिक बाजार अपने विकास का रास्ता सालों से देखा आ रहा है। एक तरफ सब्जी व्यापारियों ने अव्यवस्थाएं फैला रखी हैं तो दूसरी तरफ नगर निगम भी अंधे की करता आता रहा है। जिम्मेदारों की निगरानी नहीं होने से आए दिन यह समस्या बनी रहती है।
यहां के व्यापारियों द्वारा चिन्हित जगह पर बाजार नहीं लगाए जाने से यहां आने वाले हर व्यक्ति को काफी परेशानी होती है। व्यापारियों की मनमानी से लोगों को रोज आते जाते समय मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। लेकिन इनकी मनमानी के आगे निगम अधिकारी भी मौन रहते हैं और कोई अंकुश नहीं लगा पाते। जबकि मंडी में सब्जी विक्रेताओं को व्यवसाय करने की जगह तक आवंटित की गई है। फिर भी कई ऐसे सब्जी वाले और अन्य व्यापारी हैं जो यहां पर अपने ही ढंग से व्यापार करते आ रहे हैं।
बाहर लगती है दुकाने मार्केट के अंदर बाजार लगा काफी कम है जिन लोगों को यहां पर जगह का आवंटन हुआ था वह मार्केट के बाहर दुकान लगा रहे। कई एक व्यापारियों ने अपनी जगह पर कबाड़ खाने के रूप में भी इस्तेमाल कर रहे हैं। यहां पर छोटे-मोटे अन्य व्यापारी जो मार्केट के अंदर दुकान लगाना चाहते हैं उन्हें बैठने नहीं दिया जाता। सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि इस मामले में निगम को ध्यान देना चाहिए।
चबूतरे तक टूटे हैं यहां पर समय के हिसाब से किसी ने यहां की विकास पर ध्यान नहीं दिया लंबे समय से यह बाजार उपेक्षा का शिकार होता आ रहा है। वास्तविकता यह है की सब्जी विक्रेताओं के बैठने के लिए बनाए गए चबूतरे तक आप टूट चुके हैं। दुकानों के ऊपर बने सीटों से भी पानी टपकता रहता है। आलू प्याज और अन्य सब्जियों के व्यापार करने वाले व्यापारियों ने बताया कि निगम द्वारा उक्त बाजार का रखरखाव दशकों से नहीं हो पा रहा है। जबकि मास्टर प्लान में बाजार विकसित करने का प्रावधान भी है।

]]>
https://www.theprapanch.com/the-market-seems-arbitrary/feed/ 0
वीयू- वेटरनरी के छात्र -छात्राओं ने आईसीआर की पीएचडी व पी. जी.परीक्षा में देश में विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया https://www.theprapanch.com/students-of-vu-veterinary-have-done-phd-and-ph-d-of-icr-yes-in-the-exam-the-name-of-the-university-in-the-country-was-illuminated/ https://www.theprapanch.com/students-of-vu-veterinary-have-done-phd-and-ph-d-of-icr-yes-in-the-exam-the-name-of-the-university-in-the-country-was-illuminated/#respond Sun, 06 Oct 2024 18:11:20 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=3749 वीयू- वेटरनरी के छात्र -छात्राओं ने आईसीआर की पीएचडी व पी. जी.परीक्षा में देश में विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया

नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय के वेटरनरी कॉलेज जबलपुर तथा वेटरनरी कॉलेज महू के छात्र छात्राओं ने आईसीआर की पीएचडी व स्नातकोत्तर परीक्षा 2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है तथा देश के मानें हुए संस्थान के लिए चयनित हुए।।जिसमें जबलपुर वेटरनरी कॉलेज से पीएचडी में डॉ रौनक चौधरी (पैरासाइटोलॉजी) ऑल इंडिया रैंक (AIR) 01 , डॉ रिता त्यागी(मेडिसिन) AIR 04 , डॉ रविन्द्र सिंह (फिजियोलॉजी) EWS रैंक 1,
डॉ सचिन जाधव(सर्जरी) OBC रैंक 2,AIR 06 ,डॉ प्रवलिका (माइक्रोबायोलॉजी)AIR 09, डॉ नेहा शर्मा(सर्जरी) AIR 21, डॉ आर्या नरखेड (गायनेकोलॉजी) AIR 33, डॉ सीमा कोकडे(सर्जरी) AIR 54 । स्नातकोत्तर परीक्षा की परीक्षा में एनिमल साइंस में 17 तथा वेटरनरी साइंस के 29 छात्र छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है
वहीं महू वेटरनरी कॉलेज से पीएचडी में डॉ विनीता कुमारी सिंह EWS रैंक में 01 ऑल इंडिया (AIR)में 05 स्थान , डॉ आशी चौरसिया रैंक ओबीसी 7 ऑल इंडिया में (AIR) 29, डॉ लेम्चा में रैंक एस टी 2 ऑल इंडिया (AIR)34, डॉ अर्पित वानखेड़े रैंक ओबीसी 12 ऑल इंडिया रैंक (AIR)40, डॉ शैलेश साईं रैंक ओबीसी 14 ऑल इंडिया 42, डॉ नेहा मीना रैंक एस टी 4 ऑल इंडिया (AIR) 66 , डॉ एस नमिता रैंक EWS 11 ऑल इंडिया (AIR)71 आदि लगभग सात छात्रों ने परीक्षा में सफलता हासिल की है। स्नातकोत्तर में एनिमल साइंस में कृष्ण शर्मा ऑल इंडिया रैंक (AIR) 33, शीतल शर्मा AIR 50, शुभम दबी AIR 70 आशुतोष AIR 87, निकिता दुबे AIR 187 साथ ही एनिमल बायोटेक्नोलॉजी में हेमेंद्र सोलंकी ने ऑल इंडिया (AIR) 02 स्थान शिवानी ऑल इंडिया (AIR) में 06 स्थान तथा सपना राजपूत ने 09 स्थान प्राप्त किया है ‌

डॉ आर के शर्मा, अधिष्ठाता वेटरनरी कॉलेज जबलपुर, डॉ बी पी शुक्ल अधिष्ठाता वेटरनरी कॉलेज महू तथा अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ आदित्य मिश्रा ने छात्रों को बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

]]>
https://www.theprapanch.com/students-of-vu-veterinary-have-done-phd-and-ph-d-of-icr-yes-in-the-exam-the-name-of-the-university-in-the-country-was-illuminated/feed/ 0