jabalpur today news – The Prapanch https://www.theprapanch.com India's Top News Portal Tue, 04 Mar 2025 09:47:14 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://www.theprapanch.com/wp-content/uploads/2024/04/cropped-Screenshot_9-32x32.jpg jabalpur today news – The Prapanch https://www.theprapanch.com 32 32 एडवांस देकर बरेला थाने से ली सट्टे की परमिशन, सुबह से ही गांव पहुंच रहे गुर्गे! https://www.theprapanch.com/semifinal-cricket-satta-permission/ https://www.theprapanch.com/semifinal-cricket-satta-permission/#respond Tue, 04 Mar 2025 09:47:14 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=5900 पुलिस के आला अफसरों की बेखबरी पर बड़े सवाल,सटोरियों के खिलाफ शिकायतों की भी सुनवाई नहीं,हर हफ्ते देनी होती है तय रकम]]>

जबलपुर। पुलिस के जिन आला अफसरों को ये खुशफहमी है कि उनके नीचे का अमला कानून का पालन करते हुये काम कर रहा है, उन्हें इस वक्त बरेला थाना क्षेत्र के तहत आने वाले गांवों में जाकर देखना चाहिए। आजकल इन गांवों में सुबह से ही सटोरियों के गुर्गे पहुंच जाते हैं और बेधड़क होकर दिन भर सट्टा-पट्टी लिखते हैं। बरेला थाने के स्टाफ ने बकायदा एडवांस राशि देकर चार से पांच सटोरियों को परमिशन दी है और इन सटोरियों के आदमी पूरे इलाके के गांवों में सट्टा खिला रह हैं। बरेला थाने से चंद किलोमीटर की दूरी पर सटोरिये अपने काम को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस कुछ नहीं करती।

-शर्त है कोई और न खिलाये
सटोरियों ने परमिशन लेते वक्त पुलिस के सामने शर्त रखी है कि वे हर हफ्ते तय रकम थाने आकर देंगे,लेकिन इलाके में कोई और सट्टा न खिलाए। इस शर्त को पुलिस ने मान लिया और सटोरियों ने खुद अपने ही गुर्गों को गांव बांट दिए हैं ताकि अगर कोई और खिलाए तो वे उसे पुलिस से
पकड़वा सके। कई गांवों में इन परमिशन प्राप्त सटोरियों ने गैर परमिशन प्राप्त सटोरियों को पकड़वाया भी है। ये गुर्गे ऐसे गांवों को ठिकाना बनाए हुये हैं,जहां से अन्य गांव भी सीधे जुड़े हुये हैं। बरेला थाना क्षेत्र के पड़वार, देवरी, धनपुरी, उमरिया और ऐसे ही दर्जन भर से ज्यादा गांव हैं,जहां सटोरियों के आदमी सट्टे का खेल खिला रहे हैं।

-परमिशन मिल गयी,अब क्या डर
सट्टा खिलाने वाले सटोरिये से पूछा गया कि आखिर वो इतनी दिलेरी से कैसे सट्टा खिला रहा है। उसने जवाब में कहा कि उसने बकायदा एडवांस देकर परमिशन ली है। उसने ये भी बताया कि बरेला पुलिस ने चार से पांच सटोरियों को अनुमति दी है,लेकिन अभी तक गांव नहीं बांटे हैं। जल्दी ही गांव भी बांट दिए जाएंगे तब ज्यादा आसानी होगी। इनमें से अधिकांश बरेला के ही हैं और ये सभी इसी तरह के धंधे करते आए हैं। मजेदार है कि इनके खिलाफ बरेला थाने में ही कई मामले दर्ज हैं।

-अब पुलिस की भी सुनिए
बरेला थाने में पदस्थ एक कर्मचारी ने स्वीकार किया कि सटोरियों को सट्टा खिलाने की परमिशन दी गयी है। पहले ये परमिशन गांव के हिसाब से दी जाती थी,लेकिन इस बार कुछ सटोरियों को ही पूरे इलाके का ठेका दे दिया गया है। गांव में अलग-अलग परमिशन देने पर ज्यादा परेशानी होती थी और कई बार पुलिस के हिस्से की रकम भी फंस जाती थी। दूसरे शब्दों में कहें तो सिस्टम को सेंट्रलाइज किया गया है ताकि ज्यादा हो-हल्ला न मचे और काम तेजी से आगे बढ़े। इस कर्मचारी ये भी कहा कि कुछ एक शिकायतें भी प्राप्त हुई हैं,लेकिन उन पर ध्यान नहीं दिया गया।

-गांव वालों की चुप्पी पर भी सवाल
सटोरियों और पुलिस का ये गठबंधन गांवों में तेजी से पैर पसार रहा है और गांवों के जिम्मेदार लोग भी बेशर्मी भरी चुप्पी साधे हुये हैं। उनकी नजरों के सामने ही सटोरिये खेल खिला रहे हैं और ग्रामीण इसे नजरअंदाज कर रहे हैं।सबसे बड़ी भूमिका ग्राम पंचायत को निभानी चाहिए,लेकिन इसके कर्ताधर्ताओं को अपनी जिम्मेदारी का होश नहीं है। कुछ लोगों ने जरूर आवाज उठाई,लेकिन पर्याप्त समर्थन न मिल पाने के कारण वे भी चुप हो गये।

]]>
https://www.theprapanch.com/semifinal-cricket-satta-permission/feed/ 0
हवाई यात्रा करने वालों के लिए अच्छी खबर https://www.theprapanch.com/good-news-for-air-travelers/ https://www.theprapanch.com/good-news-for-air-travelers/#respond Mon, 10 Feb 2025 07:32:13 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=5749 जबलपुर-भोपाल उड़ान एक मार्च से,कंपनी ने किया शेड्यूल जारी,जबलपुर के हवाई मार्ग से जुड़ेगा आठवां शहर]]>

ज्यादा किराया मंजूर, लेकिन फ्लाइट का शुरु होना जरूरी

 

जबलपुर-भोपाल उड़ान एक मार्च से,कंपनी ने किया शेड्यूल जारी,जबलपुर के हवाई मार्ग से जुड़ेगा आठवां शहर

 

जबलपुर। हवाई यात्रा करने वालों के लिए अच्छी खबर है कि एक मार्च से जबलपुर से भोपाल उड़ान का आगाज होने जा रहा है। इंडिगो की ये फ्लाइट हफ्ते में तीन दिन उड़ान भरेगी। जबलपुर से अब तक सात शहरों के लिए हवाई यात्रा संभव है।नई उड़ान के बाद शहरों की संख्या आठ हो जाएगी। हैदराबाद के लिए जबलपुर से तीन दिन हवाई सेवा की सुविधा पहले ही प्राप्त हो चुकी है। उम्मीद की जा रही है पुणे को भी जल्दी जबलपुर हवाई मार्ग से जोड़ा जाए। हालाकि, जिस ढंग से इस दिशा में प्रयास हो रहे हैं, उससे लगता है कि ये घोषणा भी जल्दी होगी।

-थोड़ा ज्यादा हो सकता है किराया

इधर, कंपनी सूत्रों के अनुसार इस हवाई सेवा के लिए यात्रियों को कुछ रुपये ज्यादा अदा करने पड़ सकते हैं। शाम के वक्त रवाना होने के कारण कंपनी को एयरपोर्ट अथॉरिटी को ज्यादा फीस का भुगतान करना पड़ता है। हालाकि, इससे पहले भी जबलपुर से भोपाल की फ्लाइट थी,लेकिन बाद में वो बंद कर दी गयी थी। अब एक बार फिर से इसे प्रारंभ किया जा रहा है। लोगों का कहना है कि भले कुछ किराया ज्यादा लग जाए,लेकिन सुविधा बढ़ाई जानी चाहिए।

-यह रहेगा शेड्यूल जानकारी के अनुसार इंडिगो का विमान शनिवार, मंगलवार और गुरुवार को भोपाल से शाम पांच बज़कर 50 मिनट पर उड़ान भरेगा। एक घंटे बाद शाम छह बजकर 50 मिनट पर डुमना एयरपोर्ट पहुंचेगा। इसके बाद, विमान 30 मिनट रुकने के बाद रात सात बजकर 15 मिनट पर भोपाल के लिए उड़ान भरेगा और रात आठ बजकर 15 मिनट पर भोपाल पहुचेगा। अभी शहर से इंदौर,हैदराबाद, मुंबई, दिल्ली, व जगदलपुर की नियमित फ्लाइट हंै। वहीं बेंगलूरु के लिए सप्ताह में चार और हैदराबाद के लिए तीन दिन फ्लाइट है।

-अच्छा है,पर काफी नहीं

इधर, शहर के प्रबुद्ध वर्ग का कहना है कि ये नई उड़ान का प्रारंभ होना खुशी की बात जरूर है,लेकिन ये काफी नहीं है। जिस प्रकार से डुमना विमानतल को सर्वसुविधायुक्त एवं अत्याधुनिक बनाया गया है,उस दृष्टि से और उड़ानें शुरु होनी चाहिए। हवाई सेवाओं में कटौती होने से जबलपुर शहर का विकास कई स्तरों पर प्रभावित हुआ है और हो रहा है,लेकिन ये सिलसिला अब रोका जाना चाहिए,क्योंकि ऐसे में अन्य शहर ज्यादा तेजी से आगे निकल रहे हैं। बात चाहे स्टूडेंट्स की स्टडी की हो या उद्योग-व्यापार से जुड़े लोगों की, सभी हवाई सुविधाओं के अभाव से परेशान हो रहे हैं।

]]>
https://www.theprapanch.com/good-news-for-air-travelers/feed/ 0
श्रीभरत का प्रेम तो रहस्यमय है। https://www.theprapanch.com/sribharats-love-is-mysterious/ https://www.theprapanch.com/sribharats-love-is-mysterious/#respond Fri, 03 Jan 2025 08:10:28 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=5268 श्रीराम का चरित्र दिव्य जल से भरे सरोवर की तरह है]]>

श्रीभरत का प्रेम तो रहस्यमय है।
श्रीराम का चरित्र दिव्य जल से भरे सरोवर की तरह है।” जब कोई व्यक्ति स्नान करने के लिये जायेगा तो सबसे पहले उसकी दृष्टि इस ओर जायेगी कि सरोवर का जल साफ है या नहीं। यदि जल स्वच्छ नहीं है तो नहाने का मन नहीं करेगा। यदि जल स्वच्छ नहीं है तो नहाने का मन नहीं करेगा। और जो व्यक्ति जल पीने के लिये जायेगा उसकी दृष्टि स्वच्छता पर ही केन्द्रित नहीं रहेगी। वह यह भी देखेगा कि जल पीने में मीठा और शीतल है या नहीं। पर जो व्यक्ति तैरने के लिये जायेगा वह केवल स्वच्छता, मिठास अथवा शीतलता पर ही दृष्टि नहीं डालेगा, ‘वह यह भी देखेगा कि जल में गहराई है या नहीं ? उपरोक्त उद्गार भरत सरिस को राम सनेही प्रवचन माला में पं. उमाशंकर शर्मा जी “व्यास” ने महेश भवन गोपालबाग में रामायणम जबलपुर द्वारा आयोजित श्री राम चरित मानस परायण ज्ञान यज्ञ के पंचम दिवस व्यक्त किये।
महाराज श्री कहते है कि श्रीभरत तो भावना के बड़े सूक्ष्म स्तर पर रहते हैं। चित्रकूट में श्रीभरत की भावना यह थी कि जो व्यक्ति छोटा होता है, वह तो पद पाने के लिये पद के पास जाता है, पर हमारे प्रभु तो इतने बड़े हैं कि सिंहासन उन्हें पाकर बड़ा बनेगा। ‘अत: सिंहासन चलकर प्रभु से प्रार्थना करे कि आप मुझ पर बैठ जाइये, मुझे बड़ा बनाइये।” इसलिये प्रभु को सिंहासन के पास नहीं लाना है, बल्कि सिंहासन को ही प्रभु के पास ले चलना है।
महाराज जी ने कहा कि छाया में प्रत्येक क्रिया दिखाई देती है, लेकिन इतना होते हुए भी छाया में न स्वयं का मन है, न अपनी बुद्धि है, न अपना चित्त है और न ही अपना अहंकार है। वह तो केवल व्यक्ति के प्रतिबिम्ब में गतिशील हो रही है। इसी प्रकार श्रीभरत ने अपने व्यक्तित्व को श्रीराम के व्यक्तित्व की छाया बना दिया है। उन्होंने तो भगवान राम के अन्तर्मन में, बुद्धि में, चित्त में, अहंकार में अपने आपको इतना विलीन कर दिया है कि उनका कोई अलग व्यक्तित्व, कोई अलग विचार, कोई अलग माँग दिखाई ही नहीं देती। यही श्रीभरत के व्यक्तित्व की विशेषता है।
महाराज जी ने बतलाया कि एक बार सुनयनाजी ने श्रीजनकजी से कहा कि महाराज ! आप तो महान् तत्त्वज्ञ हैं। श्रीभरतजी के विषय में कुछ सुनाइये! श्रीजनक ने कहा – महारानी ! मेरी बुद्धि का धर्म में, राजनीति में, वेदान्त में तो प्रवेश है – परंतु इतना होते हुए भी क्या बताऊँ ! “मेरी बुद्धि भरत को तो क्या श्रीभरत की छाया को भी छूने में असमर्थ है।” श्रीभरत का प्रेम तो रहस्यमय है, उसे मैं नहीं जानता। परन्तु जब महारानी ने पूछा कि महाराज ! श्रीभरत के उस रहस्यमय प्रेम का पता कैसे चले ? क्या कोई श्रीभरत के विषय में जानने वाला है ? उस समय महाराजश्री जनक ने कह दिया कि बस ! एकमात्र राम ही सही-सही श्रीभरत को जानते हैं।
श्री राम सरकार एवं महाराज श्री का पूजन सर्व श्री मुकुंददास जी महाराज, पं. अरुण शर्मा, पं. अशोक दुबे, पं. बासुदेव शास्त्री, मेवालाल छिरोलया, जी डी दीक्षित, उमेश राठौर, रोशनी अग्रवाल, संजय शर्मा, बासुदेव सावल खत्री, डॉ गोविंद नेमा, मुन्ना महाराज, अखिलेश त्रिपाठी, गोपाल खजांची, गिरिराज चाचा, ओमप्रकाश सोनी ने किया। मंच संचालन आचार्य डॉ. हरिशंकर दुबे एवं स्वस्तिवाचन पंडित रोहित दुबे, पं. सौरभ दुबे, पं. महेंद्र पांडेय, पं. पवन आदि ने किया।

]]>
https://www.theprapanch.com/sribharats-love-is-mysterious/feed/ 0
शराबखोरी करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु जिले में पदस्थ समस्त थाना प्रभारी शहर एवं देहात तथा राजपत्रित अधिकारियो को आदेशित किया गया है। https://www.theprapanch.com/all-police-station-in-charges-city-and-countryside-and-gazetted-officials-posted-in-the-district-have-been-ordered-to-take-action-against-the-drunkards/ https://www.theprapanch.com/all-police-station-in-charges-city-and-countryside-and-gazetted-officials-posted-in-the-district-have-been-ordered-to-take-action-against-the-drunkards/#respond Fri, 22 Nov 2024 05:21:29 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=4486 पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय के आदेशानुसार जिले में पदस्थ समस्त थाना प्रभारी शहर एवं देहात तथा राजपत्रित अधिकारियों द्वारा पैदल भ्रमण कर बाजार व्यवस्था बनाते हुये की जा रही संदिग्धों की चैकिंग तथा शराब दुकान के आसपास एवं सार्वजनिक स्थान पर शराबखोरी करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा यातायात व्यवस्था बनाये रखने एंव संदिग्धों की चैकिंग किये जाने तथा शराब दुकान के आसपास एवं सार्वजनिक स्थान पर शराबखोरी करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु जिले में पदस्थ समस्त थाना प्रभारी शहर एवं देहात तथा राजपत्रित अधिकारियो को आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री आनंद कलादगी (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री समर वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्री प्रदीप कुमार शेण्डे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री सूर्यकांत शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमति सोनाली दुबे, के मार्ग निर्देशन में समस्त नगर पुलिस अधीक्षकों/एस.डी.ओ.पी./उप पुलिस अधीक्षकों के नेतृत्व में अनुभाग के थाना प्रभारियों कें द्वारा थाना क्षेत्र के बाजार क्षेत्र में पैदल भ्रमण कर बाजार व्यवस्था बनाते हुये संदिग्धों लोंगों की चैकिंग तथा शराब दुकान के आसपास एवं सार्वजनिक स्थान पर शराबखोरी करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है।

]]>
https://www.theprapanch.com/all-police-station-in-charges-city-and-countryside-and-gazetted-officials-posted-in-the-district-have-been-ordered-to-take-action-against-the-drunkards/feed/ 0
नगर निगम, खाद विभाग एवं पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में https://www.theprapanch.com/%e0%a4%a8%e0%a4%97%e0%a4%b0-%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%97%e0%a4%ae-%e0%a4%96%e0%a4%be%e0%a4%a6-%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%ad%e0%a4%be%e0%a4%97-%e0%a4%8f%e0%a4%b5%e0%a4%82-%e0%a4%aa%e0%a5%81%e0%a4%b2/ https://www.theprapanch.com/%e0%a4%a8%e0%a4%97%e0%a4%b0-%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%97%e0%a4%ae-%e0%a4%96%e0%a4%be%e0%a4%a6-%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%ad%e0%a4%be%e0%a4%97-%e0%a4%8f%e0%a4%b5%e0%a4%82-%e0%a4%aa%e0%a5%81%e0%a4%b2/#respond Sun, 10 Nov 2024 17:52:24 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=4264 नगर निगम, खाद विभाग एवं पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में

निगम मजिस्ट्रेट ने शहर के बड़े होटलों नामी गिरामी होटल नर्मदा जैक्सन, होटल ऋषि रेजेंसी, इंदौर स्वीट्स, एवं मनोहर स्वीट्स में अचानक पहुँच कर की ताबड़तोड़ कार्यवाही : होटलों एवं दुकानों में मचा हड़कंप

सिंगल यूज प्लास्टिस, गंदगी, लार्वा पाये जाने पर 06 चालान कटे : 30 हजार रुपए स्पॉट फाइन लगाया गया

होटलों की ख़राब सामग्री का बिनिस्टीकारण की कार्यवाही की गई

जबलपुर। निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के निर्देशानुसार नगर निगम, खाद्य विभाग एवं पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में होटलों के विरुद्ध की गई चालानी कार्रवाई। इस सम्बन्ध में स्वास्थ्य अधिकारी संदीप जायसवाल ने बताया कि वेदप्रकाश सगर न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, स्पेशल मजिस्ट्रेट नगर निगम, जबलपुर (एम.पी.) के निर्देशन में आज दिनांक 09 नवम्बर 24 को नगर निगम, खाद विभाग एवं पुलिस प्रशासन के साथ शहर के बड़े होटलों नामी गिरामी होटल नर्मदा जैक्सन एवं होटल ऋषि रेजेंसी में अचानक पहुँचकर छापामार कार्यवाही की गई। नर्मदा जैक्सन में किचन में गंदगी और फ़ाउंटेन में लार्वा पाये जाने पर 10 हजार रुपए का स्पॉट फाइन किया गया साथ ही सैंपल जप्त करके टेस्टिंग हेतु लैब भिजवाने की कार्यवाही की गई। होटल ऋषि रिजेंसी में भी सिंगल यूज़ प्लास्टिक उपयोग किए जाने एवं किचन में गंदगी पाये जाने पर 10 हजार रुपए का स्पॉट फाइन की कार्यवाही की गई एवं फ़ूड आइटम में गंदगी पाये जाने पर सैंपल जप्त कर टेस्ट के लिये भिजवाए गए साथ ही उक्त दोनों होटल की ख़राब सामग्री की बिनिस्टीकारण की कार्यवाही की गई , रसल चौक स्थित इंदौर स्वीट्स द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक उपयोग किए जाने पर 5 हजार रुपए का स्पॉट फाइन किया एवं नौद्राब्रिज में स्थित मनोहर स्वीट्स में मिठाई में गंदगी पाये जाने पर 5 हजार रुपए का स्पॉट फाइन एवं सैंपल जप्त किए गये रसगुल्लों में कीड़े मिलने पर 30 किलो सामग्री को तत्काल बिनिस्टीकारण किया गया। आज की गई कार्यवाही में गंदगी, लार्वा, सिंगल युज प्लास्टिस, के कुल 06 चालान किए गए कुल 30 हजार रुपए स्पॉट फाइन जमा किया गया । कार्यवाही में नगर निगम से स्वास्थ्य अधिकारी संदीप जायसवाल, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अर्जुन यादव , पोला राओ, धर्मेंद्र राज एवं csi वैभव, अभिषेक, संतोष माहोर , किशन दूबे खाद सुरक्षा अधिकारी
पंकज श्रीवास्तव, आदि उपस्थित रहे ।

 

इसी तरह को अन्य खबरों को पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब करें, लाइक करें और कमेंट करें

हमारे सोशल मीडिया हैंडल्स पर हमे फॉलो करें

YouTube -https://youtube.com/@Theprapanch?si=w6CtAkfZHEEmrb_-

Instagram – https://www.instagram.com/the_prapanch_jbp/

Facebook – https://www.facebook.com/profile.php?id=61558830613776

Twitter – https://twitter.com/ThePrapanch

Follow the The प्रपंच channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/and

 

 

]]>
https://www.theprapanch.com/%e0%a4%a8%e0%a4%97%e0%a4%b0-%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%97%e0%a4%ae-%e0%a4%96%e0%a4%be%e0%a4%a6-%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%ad%e0%a4%be%e0%a4%97-%e0%a4%8f%e0%a4%b5%e0%a4%82-%e0%a4%aa%e0%a5%81%e0%a4%b2/feed/ 0
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष भाजपा वरिष्ठ नेता स्व दादा ईश्वरदास रोहाणी की पुण्यतिथि पर भाजपा ने किया नमन https://www.theprapanch.com/bjp-pays-homay-to-former-assembly-speaker-bjp-senior-leader-swa-dada-ishwar-das-rohani-on-his-death-anniversary/ https://www.theprapanch.com/bjp-pays-homay-to-former-assembly-speaker-bjp-senior-leader-swa-dada-ishwar-das-rohani-on-his-death-anniversary/#respond Wed, 06 Nov 2024 05:12:15 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=4144 उनके द्वारा किए गए जनसेवा और जनहित के कार्यों को याद किया गया।]]>

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष भाजपा वरिष्ठ नेता स्व दादा ईश्वरदास रोहाणी की पुण्यतिथि पर भाजपा ने किया नमन

जबलपुर,6 नवंबर।भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता , मध्यप्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष स्व दादा ईश्वरदास रोहाणी की पुण्यतिथि पर भारतीय जनता पार्टी जबलपुर द्वारा महानगर अध्यक्ष प्रभात साहू के नेतृत्व में एम्पायर तिराहे स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित उनके द्वारा किए गए जनसेवा और जनहित के कार्यों को याद किया गया।

इस अवसर पर महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ,पूर्व महापौर सदानद गोडबोले,माइकल कपूर,नंद कुमार यादव,राजेश दिवेदी, राजेश मिश्रा,रजनीश यादव,रंजीत पटेल,अतुल चौरसिया,डॉ.जयराम तिवारी,चित्रकात शर्मा,शुभम अवस्थी आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

]]>
https://www.theprapanch.com/bjp-pays-homay-to-former-assembly-speaker-bjp-senior-leader-swa-dada-ishwar-das-rohani-on-his-death-anniversary/feed/ 0
राजराजेश्वरी माँ बूढ़ी खेरमाई का जवारा विसर्जन आज किया। https://www.theprapanch.com/rajarajeshwari-mother-old-khermais-javara-immersion-was-done-today/ https://www.theprapanch.com/rajarajeshwari-mother-old-khermais-javara-immersion-was-done-today/#respond Wed, 16 Oct 2024 18:50:54 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=3898 राजराजेश्वरी माँ बूढ़ी खेरमाई का जवारा विसर्जन आज किया।]]>

राजेश्वरी धूमावती शक्तिपीठ की अधिष्ठात्री देवी बूढी खेरमाई का जवारा चल समारोह के रूप में 15 अक्टूबर 2024 को शाम 6:00 बजे मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होकर मछरहाई, छोटा फुवारा, तमरहाई चौक, दीक्षितपुरा, पांडे चौक, बड़ाफुवारा, सराफा, कोतवाली से होते हुए हनुमान ताल में विसर्जित हुआ। मंदिर के व्यवस्थापक पंडित रोहित दुबे ने बताया कि इस जवारा चल समारोह में कई हजार बाने, कलश, ज्योति, खप्पर और हजारों की संख्या में श्रद्धालुओ की अपनी उपस्थिति रही। 21 फनी का बाना, अग्नि झूला, विशेष आकर्षण रहेगा। 1008 आरती का महासमूह और वाराणसी के 108 डमरू का समूह, बैंड और आतिशबाजी विशेष आकर्षण का केन्द्र रहा। जवारा चल समारोह में प्रबंधक पंडित रोहित दुबे, सचिव दिनेश राठौर, कोषाध्यक्ष ब्रजबिहारी नगरिया, दिलीप दुबे, सिद्धांत पाठक, प्रशांत गुप्ता, शेलेन्द्र नामदेव, विनायक महाराज, दीपक यादव, सावन नामदेव, रचित मिश्रा, बंटी नामदेव, यश नामदेव, तुषार आदि की उपस्थिति रही।

]]>
https://www.theprapanch.com/rajarajeshwari-mother-old-khermais-javara-immersion-was-done-today/feed/ 0
मनमाने ढंग से लगता है बाजार https://www.theprapanch.com/the-market-seems-arbitrary/ https://www.theprapanch.com/the-market-seems-arbitrary/#respond Tue, 08 Oct 2024 05:27:26 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=3752 निवाडगंज में सब्जी बाजार मनमानी ढंग से लगाया जाता रहा है]]>

जबलपुर– निवाडगंज में सब्जी बाजार मनमानी ढंग से लगाया जाता रहा है। यहां पर हाल टी बादल हो गए हैं। पारंपरिक बाजार अपने विकास का रास्ता सालों से देखा आ रहा है। एक तरफ सब्जी व्यापारियों ने अव्यवस्थाएं फैला रखी हैं तो दूसरी तरफ नगर निगम भी अंधे की करता आता रहा है। जिम्मेदारों की निगरानी नहीं होने से आए दिन यह समस्या बनी रहती है।
यहां के व्यापारियों द्वारा चिन्हित जगह पर बाजार नहीं लगाए जाने से यहां आने वाले हर व्यक्ति को काफी परेशानी होती है। व्यापारियों की मनमानी से लोगों को रोज आते जाते समय मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। लेकिन इनकी मनमानी के आगे निगम अधिकारी भी मौन रहते हैं और कोई अंकुश नहीं लगा पाते। जबकि मंडी में सब्जी विक्रेताओं को व्यवसाय करने की जगह तक आवंटित की गई है। फिर भी कई ऐसे सब्जी वाले और अन्य व्यापारी हैं जो यहां पर अपने ही ढंग से व्यापार करते आ रहे हैं।
बाहर लगती है दुकाने मार्केट के अंदर बाजार लगा काफी कम है जिन लोगों को यहां पर जगह का आवंटन हुआ था वह मार्केट के बाहर दुकान लगा रहे। कई एक व्यापारियों ने अपनी जगह पर कबाड़ खाने के रूप में भी इस्तेमाल कर रहे हैं। यहां पर छोटे-मोटे अन्य व्यापारी जो मार्केट के अंदर दुकान लगाना चाहते हैं उन्हें बैठने नहीं दिया जाता। सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि इस मामले में निगम को ध्यान देना चाहिए।
चबूतरे तक टूटे हैं यहां पर समय के हिसाब से किसी ने यहां की विकास पर ध्यान नहीं दिया लंबे समय से यह बाजार उपेक्षा का शिकार होता आ रहा है। वास्तविकता यह है की सब्जी विक्रेताओं के बैठने के लिए बनाए गए चबूतरे तक आप टूट चुके हैं। दुकानों के ऊपर बने सीटों से भी पानी टपकता रहता है। आलू प्याज और अन्य सब्जियों के व्यापार करने वाले व्यापारियों ने बताया कि निगम द्वारा उक्त बाजार का रखरखाव दशकों से नहीं हो पा रहा है। जबकि मास्टर प्लान में बाजार विकसित करने का प्रावधान भी है।

]]>
https://www.theprapanch.com/the-market-seems-arbitrary/feed/ 0
नगर निगम में व्याप्त अनियमितताओं ,भ्रष्टाचार ,बिजली विभाग की भारी बिजली बिल से लूट को लेकर ,आम जनता में भारी आक्रोश है। https://www.theprapanch.com/there-is-huge-resentment-among-the-general-public-regarding-the-irregularities-corruption-prevailing-in-the-municipal-corporation-and-the-looting-by-the-electricity-department-through-huge-electricit/ https://www.theprapanch.com/there-is-huge-resentment-among-the-general-public-regarding-the-irregularities-corruption-prevailing-in-the-municipal-corporation-and-the-looting-by-the-electricity-department-through-huge-electricit/#respond Tue, 24 Sep 2024 15:34:47 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=3548 विधायक लखन घनघोरिया जी,नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सौरभ शर्मा, नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा,दिनेश यादव,तरूण भनोट,विनय सक्सेना,संजय यादव,अभिषेक चौकसे,राजेश पटेल, सहित महिला कांग्रेस,सेवा दल,युवक कांग्रेस, एन एस यू आई,समस्त ब्लाक अध्यक्ष समस्त पार्षद,समस्त विंग और प्रकोष्ठ , बाल कांग्रेस और समस्त मंडलम और सेक्टर उपस्थित रहेंगे।]]>

नगर निगम में व्याप्त अनियमितताओं ,भ्रष्टाचार ,बिजली विभाग की भारी बिजली बिल से लूट को लेकर ,आम जनता में भारी आक्रोश है। जिसको लेकर नगर कांग्रेस कमेटी द्वारा कल दिनाक 24 सितंबर को एक विशाल जन आंदोलन किया जा रहा है , इस दौरान एक विशाल मंच लगाकर धरना के रूप में सिविक सेंटर में समस्त कांग्रेस जन शामिल होंगे । जिसमें माननीय प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी जी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार जी, विधायक एवं वरिष्ठ नेता आरिफ मसूद जी उपस्थित रहेंगे ।
विधायक लखन घनघोरिया जी,नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सौरभ शर्मा, नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा,दिनेश यादव,तरूण भनोट,विनय सक्सेना,संजय यादव,अभिषेक चौकसे,राजेश पटेल, सहित महिला कांग्रेस,सेवा दल,युवक कांग्रेस, एन एस यू आई,समस्त ब्लाक अध्यक्ष समस्त पार्षद,समस्त विंग और प्रकोष्ठ , बाल कांग्रेस और समस्त मंडलम और सेक्टर उपस्थित रहेंगे।
समस्त कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील जिसमें आप अधिक से अधिक संख्या में दोपहर 12 : 30 बजे सभा स्थल सिविक सेंटर में पहुंचे ।

निवेदक-: सौरभ नाटी शर्मा
शहर (अध्यक्ष) कांग्रेस कमेटी, जबलपुर
[10:20 AM, 24/9/2024] Madan Awasthi Sir: हिंदू धर्म में महालक्ष्मी व्रत का खास महत्व माना जाता है। सोलह दिनों के महालक्ष्मी व्रत का समापन अश्विन मास की अष्टमी तिथि के दिन होने जा रहा है। इसे गजा लक्ष्मी के नाम से भी जाना जाता है, क्योंकि इसमें गज पर बैठी माता लक्ष्मी की पूजा का विधान है।
16 दिनों तक चलने वाले महालक्ष्मी पर्व का मंगलवार को समापन होने जा रहा है। ऐसी मान्यता है कि महालक्ष्मी व्रत करने से जीवन की सभी समस्याएं दूर होती हैं और मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा बरसती है। महालक्ष्मी व्रत में विधि-विधान से पूजन करने के लिए सुबह के समय स्नानादि कार्यों से निवृत होकर माता की पूजा की जाती है। महालक्ष्मी व्रत में माता लक्ष्मी को तरह-तरह के पकवानों का भोग लगाया जाता है।
पंचांग के अनुसार, महालक्ष्मी व्रत पर अश्विन मास की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि 24 सितंबर की शाम 5 बजकर 39 मिनट पर शुरू हो जाएगा। ऐसे में यह व्रत 24 सितंबर को ही रखा जाएगा, चूंकि महालक्ष्मी व्रत की अष्टमी तिथि 25 सितंबर की शाम 4 बजकर 38 मिनट तक रहेगी। ऐसे में 24 सितंबर को ही महिलाएं अपनी सुविधा के अनुसार इस दिन भी व्रत रहेगी

]]>
https://www.theprapanch.com/there-is-huge-resentment-among-the-general-public-regarding-the-irregularities-corruption-prevailing-in-the-municipal-corporation-and-the-looting-by-the-electricity-department-through-huge-electricit/feed/ 0
नागरिक आवश्यकताओं के कार्यो को प्राथमिकता के आधार पर कराया जायेगा – महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ https://www.theprapanch.com/works-of-civic-needs-will-be-done-on-priority-basis-mayor-jagat-bahadur-singh-annu/ https://www.theprapanch.com/works-of-civic-needs-will-be-done-on-priority-basis-mayor-jagat-bahadur-singh-annu/#respond Sat, 21 Sep 2024 06:33:28 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=3490 शहर विकास के कार्यो में गति देने महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ ने की अधिकारियों के साथ बैठक]]>
जबलपुर। महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ के द्वारा आज भी नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक की गई। जिसमें नागरिक आवश्यताओं को ध्यान में रखते हुए विकास कार्यो को प्राथमिकता के आधार पर कराने पर जोर दिया गया। इस संबंध में महापौर श्री अन्नू ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि श्रीनाथ की तलैया फूल मण्डी, भॅंवरताल स्थित स्वीमिंगपूल, सड़कों के निर्माण, उद्यान निर्माण, के साथ-साथ फूडजोन, पार्किंग आदि के कार्यो को प्राथमिकता के आधार पर किया जाना है। आप सभी लोग अपने अपने विभाग से संबंधित प्रस्ताव तैयार कर स्वीकृति के लिए प्रस्तुत करें।
महापौर ने समीक्षा बैठक में नगर निगम में चल रहे प्रचलित विकास कार्यो की भी समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने राजस्व वसूली अभियान पर भी विशेष फोकस करने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने सड़कों की मरम्मत और गारंटी वाली सभी सड़कों को ठेकेदार से मरम्मत कराने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सड़कों की मरम्मत संबंधी कार्य नवरात्रि पर्व के पूर्व कर लिया जावे।
गौरतलब है कि महापौर द्वारा गत दिवस भी अधिकारियों की बैठक लेकर शहर विकास को लेकर चर्चा की और सभी को समय के पूर्व कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिये गए थे। महापौर द्वारा आज भी अधिकारियों के साथ समीक्षा की गई और तैयारियों के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये गए। बैठक में अधीक्षण यंत्री कमलेश श्रीवास्तव, उपायुक्त पी.एन. सनखेरे, श्रीमती अंकिता जैन, कार्यपालन यंत्री शैलेन्द्र मिश्रा,सहायक यंत्री राजेश गोस्वामी, वीरेंद्र पांडेय, बाजार अधीक्षक दिनेश प्रताप सिंह, आदि उपस्थित रहे।
]]>
https://www.theprapanch.com/works-of-civic-needs-will-be-done-on-priority-basis-mayor-jagat-bahadur-singh-annu/feed/ 0