#jabalpurnews – The Prapanch https://www.theprapanch.com India's Top News Portal Fri, 28 Mar 2025 07:49:27 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://www.theprapanch.com/wp-content/uploads/2024/04/cropped-Screenshot_9-32x32.jpg #jabalpurnews – The Prapanch https://www.theprapanch.com 32 32 एक अप्रैल से बढ़ जाएगी संपत्तियों की कीमत, रजिस्ट्री कार्यालय में मची भीड़! https://www.theprapanch.com/property-prices-will-incre-se-from-april-1/ https://www.theprapanch.com/property-prices-will-incre-se-from-april-1/#respond Fri, 28 Mar 2025 07:49:27 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=6044 1 अप्रैल से नई कलेक्टर गाइडलाइन होंगी लागू]]>

जबलपुर। जिले में एक अप्रैल से प्रस्तावित नई कलेक्टर गाइडलाइन लागू होने से पहले संपत्तियों की रजिस्ट्री कराने के लिये अंधुआ स्थित रजिस्ट्री कार्यालय में जबरदस्त भीड़ देखने मिल रही है। लोग बढ़े हुए दरों से बचने के लिए मार्च के अंत तक अपनी रजिस्ट्री करवा रहे हैं, जिससे राजस्व में भी भारी इजाफा हुआ है। राजस्व का आंकड़ा लगभग 596 करोड़ रूपए तक पहुंच गया है। जिला पंजीयक पवन सिंह अहिरवार के अनुसार, इस वर्ष 26 मार्च तक 596 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हो चुका है, जबकि पिछले वर्ष यह आंकड़ा 557 करोड़ था। अधिकारी ने बताया कि अनुमान है कि 31 मार्च तक यह राशि 650 करोड़ रुपए तक पहुंचने की संभावना है। सामान्य दिनों में जहां प्रतिदिन 150 से 200 रजिस्ट्रियां होती थीं, वहीं मार्च के अंतिम सप्ताह में यह संख्या बढ़कर 350 से अधिक हो गई है।

कार्यालय में बैठने तक की नहीं इंतजाम-रजिस्ट्री कार्यालय में बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रबंधन ने कोई उचित इंतजाम नहीं किये। बाहर लगे टीन के शेड में लगे पंखे तक बंद देखने को मिले। जिससे गर्मी में लोग परेशान होते रहे। कार्यालय के अंदर एक ओर भीड़ हो रही है वहीं बैठने का इंतजाम भी नहीं किया गया। रजिस्ट्री कराने आ रहे लोगों को घंटों खड़े रहना पड़ रहा है। बुजुर्गों के लिये भी अधिकारियों ने पुख्ता इंतजाम नहीं किये। करीब 90 वर्षीय एक वृद्धा को व्हीलचेयर उसके परिजनों द्वारा यहां से वहां भटका जाया जा रहा था। जिससे साफ जाहिर है कि वृद्धों के लिये उचित व्यवस्था नहीं हैं। परिजन अपनी व्यवस्थाओं के साथ रजिस्ट्री कार्यालय पहुंच रहे हैं। नई कलेक्टर गाइडलाइन लागू होने के बाद संपत्तियों की कीमतें बढ़ जाएंगी, जिससे रजिस्ट्री कराने पर अधिक राजस्व देना होगा। इसी कारण लोग मार्च के अंत तक अपनी रजिस्ट्री जल्द से जल्द पूरी कराने में जुटे हैं।

]]>
https://www.theprapanch.com/property-prices-will-incre-se-from-april-1/feed/ 0
गजब है सरकार…घोटालेबाज मिलर्स को 134 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि जारी! https://www.theprapanch.com/new-chapters-of-the-paddy-scam-are-coming-out-every-day/ https://www.theprapanch.com/new-chapters-of-the-paddy-scam-are-coming-out-every-day/#respond Thu, 27 Mar 2025 10:37:42 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=6040 नागरिक आपूर्ति निगम के रवैये से खड़े हो रहे सवाल,सरकार ने ब्याज पर उठाई रकम, ईओडब्ल्यू की छापेमारी और फर्जी मिलिंग चार्ज के लगातार हो रहे खुलासे]]>

जबलपुर। एक तरफ धान घोटाले के रोज नए अध्याय सामने आ रहे हैं उधर नागरिक आपूर्ति निगम ने वर्ष 2023-24 के लिए 133.95 करोड़ का भुगतान करने का आदेश जारी कर दिया है। ये आदेश तब जारी हुआ है,जब जबलपुर समेत कई जिलों में मिलर्स द्वारा धान घोटाले के गंभीर मामले सामने आ रहे हैं। फर्जीवाड़े में अन्य राज्यों से सस्ती धान लाकर मिलिंग के नाम पर खपाया जा रहा है और इस गोरखधंधे के लिए सरकार उन्हें प्रोत्साहन राशि भी दे रही है। पेमेंट ऑर्डर में इस बारे में इस बारे में कोई जिक्र नहीं किया गया है कि फर्जीवाड़े में दागी मिलर्स को एफआईआर होने के बाद इस राशि भुगतान नहीं होगा।

-क्या है प्रोत्साहन राशि स्कीम
मप्र में धान मिलिंग पर प्रति क्विंटल 50 रुपए की प्रोत्साहन राशि मिलती है। 40 फीसदी से 80 फीसदी तक चावल राज्य की एजेंसी को देने और बाकी केंद्रीय एजेंसी को देने पर प्रति क्विंटल 40 रुपए अपग्रेडेशन राशि मिलती है। राज्य की एजेंसी 40 फीसदी और इससे अधिक केंद्रीय एजेंसी को देने पर प्रति क्विंटल 120 रुपए अपग्रेडेशन राशि के रूप में मिलते हैं। प्रोत्साहन राशि का भुगतान तब शुरु किया गया था, जब मिलर्स धान के उठाव के लिए तैयार नहीं हो रहे थे और ऐसा भी इसलिए किया गया था ताकि सरकार पर प्रेशर बनाया जा सके।

-जनता में क्या मैसेज जाएगा
इधर, खरीदी की कार्रवाई और जांच से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि ये सच है कि एफआईआर दर्ज होने के बाद भी इन मिलर्स को प्रोत्साहन राशि देने से जनता के बीच सही मैसेज नहीं जाएगा। हालाकि, अधिकारियों ने कहा कि ऑर्डर जारी होने के बाद अब इस पर आपत्ति प्रकट की जाएगी। न केवल अधिकारी,बल्कि राजनीतिक स्तर पर भी ये कोशिश की जाए कि कम से कम उन मिलर्स को भुगतान न हो, जो कार्रवाई के दायरे में हैं। इस बारे में जिला प्रशासन के उच्चाधिकारी भी दबी जुबान से बात कर रहे हैं।
————


जैसी जांच जबलपुर में हुई, वैसी ही 31 जिलों में होगी

स्कूलों की अवैध फीस वसूली और यूनिफॉर्म में धांधली पर कार्रवाई के बाद अब जबलपुर जिले में हुई धान मिलर्स की कार्रवाई का मॉडल प्रदेश के 31 जिलों में अपनाया जाएगा।
खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की अपर मुख्य सचिव रश्मि अरुण शमी ने आदेश जारी कर कहा कि मिलिंग को लेकर बारीकी से जांच की जाए ताकि फर्जीवाड़ा करने वालों पर एक्शन लिया जा सके। कलेक्टर दीपक सक्सेना पहले ही फर्जी मिलर्स पर शिकंजा कस चुके हैं।

-ये होंगे जांच दल में
जांच दल के अध्यक्ष कलेक्टर होंगे। उनके द्वारा नामांकित अपर/ संयुक्त डिप्टी कलेक्टर,जिला आपूर्ति नियत्रक खाद्य अधिकारी संयोजक होगे। उप- सहायक आयुक्त सहकारिता, महाप्रबंधक जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक, जिला प्रबंधक मध्यप्रदेश स्टेट सिविल सप्लाईज कापरेशन और जिला प्रबंधक मध्यप्रदेश वेयरहाउसिंग और लॉजिस्टिक्स कॉरपोरेशन सदस्य होंगे। जांच दल द्वारा उपाजि़र्त धान, धान परिवहन, धान जमा, धान की कमी की मात्रा, मिलर्स को भुगतान की स्थिति, मिलर्स को धान प्रदान करने की मात्रा एवं धान उठाव की मात्रा की जांच की जाएगी।

-प्रदेश स्तर पर है मिलिंग रैकेट
जबलपुर में धान मिलिंग पर जांच लगातार जारी है। अब प्रदेश स्तर पर काम शुरु हो गया है। ऐसा लगता है कि ये प्रदेश स्तर पर रैकेट बनाकर किया जा रहा है। निर्देशानुसार जांच दल गठित किया जाएगा और लगातार अपडेट लिया जाएगा।
दीपक सक्सेना, कलेक्टर

]]>
https://www.theprapanch.com/new-chapters-of-the-paddy-scam-are-coming-out-every-day/feed/ 0
वॉट्सएप की पर्ची पर बन जाता था चालान, ट्रकों के नंबर तक कभी वैरिफाई नहीं किए! https://www.theprapanch.com/30-crore-se-jyada-ka-dhan-ghotala/ https://www.theprapanch.com/30-crore-se-jyada-ka-dhan-ghotala/#respond Fri, 21 Mar 2025 09:06:22 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=5996 मिलर्स,नान और समितियों के कर्ताधर्ताओं ने धड़ल्ले से की धान में धांधली]]>

जबलपुर। जिला प्रशासन की जांच में उजागर हुए धान मिलिंग से जुड़े फर्जीवाड़े में चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। मिलर्स द्वारा वॉट्सएप पर नान(नागरिक आपूर्ति निगम) के अधिकारियों को पर्ची भेजी जाती थी और पर्ची पर लिखा ट्रक नंबर लिखकर चालान(आरओ)जारी कर दिया जाता था। अफसरों ने कभी ना तो ट्रक नंबर वैरिफाई किया और ना ही कभी ट्रकों में भरा माल ही देखा। भ्रष्टचार के नए चरम को छूने वाले इस प्रकरण में अंतर जिला मिलिंग प्रक्रिया के कायदों को ठेंगे पर रखकर काम किया गया। इस प्रकरण में कलेक्टर दीपक सक्सेना द्वारा मनकेड़ी के फर्जी आरओ की शिकायत की जांच पहले ही जारी थी,लेकिन जब अजय विश्नोई ने इस मामले को उठाया तो जांच दल बनाकर तेजी से जांच की गयी।

-96 फीसदी धान का गोलमाल
जांच में पता चला कि जबलपुर से मुरैना, उज्जैन, ग्वालियर, विदिशा और मंडला भेजी गई धान का अधिकारिक रिकॉर्ड नहीं मिला। सैकड़ों ट्रकों में धान भेजने की बात कही गई थी। लेकिन ये ट्रक नेशनल हाईवे के टोल नाकों से गुजरे नहीं। 1 लाख 31 हजार क्विंटल से अधिक धान का परिवहन फर्जी नंबर वाले वाहनों से किया गया। टोल नाकों के सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, आरओ में दर्ज वाहन नंबर वाले 6 सौ 14 ट्रक टोल नाकों से गुजरने थे, लेकिन महज 15 ट्रक ही इन टोल नाकों से गुजरे। जांच से बचने के लिए फर्जी रजिस्ट्रेशन वाली गाड़ियों के जरिए धान का परिवहन किया गया। जो नंबर आरओ में दर्ज थे, जांच में वे नंबर बसों और कारों के निकले,जिनका ट्रांसपोर्टेशन से कोई संबंध ही नहीं था।

-ढाई हजार पन्नों से की रिपोर्ट
इस प्रकरण में जांच टीम ने ढाई हजार से ज्यादा पेजों का प्रतिवेदन कलेक्टर को सौंपा। जांच टीम ने आरटीओ,टोल नाकों और जीएसटी आदि विभागों से जानकारी एकत्रित की। घोटाले में शामिल कई मिलर्स ऐसे भी हैं,जिन्होंने केवल कागजों में ही धान खरीदी दिखाई। जिला प्रशासन ने आरोपियों के खिलाफ 12 थानों में केस दर्ज कराया है। इन 74 लोगों में नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक दिलीप किरार, निगम के 13 कर्मचारी, 17 राइस मिल संचालक और 44 सोसाइटी व उपार्जन केंद्र के कर्मचारी शामिल हैं।

-कोई ये न समझे कि कुछ नहीं होगा
नई तकनीक और नियमों में आ रहे बदलाव के कारण इस तरह के भ्रष्टाचार को पकड़ना बहुत मुश्किल नहीं है,लेकिन इसके लिए सख्त एक्शन की जरूरत है। सरकारी स्तर पर धान एवं गेहूं खरीदी की पॉलिसी में भी परिवर्तन होना चाहिए। डिस्ट्रिक्ट मैनेजर(डीएम) स्तर के अधिकारी को पूरा जिम्मा सौंपना कहीं न कहीं ठीक नहीं है। इसके ऊपर कई स्तरों पर मॉनीटङ्क्षरग की जरूरत है,जिससे गड़बड़ियां न की जा सकें।
दीपक कुमार सक्सेना, कलेक्टर

-एक दर्जन से ज्यादा गिरफ्तार,अब खुलेंगे खरीदारों के नाम
इधर, पुलिस ने देर शाम एफआईआर होने के बाद एक दर्जन से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। ज्यादातर फरार हो गये हैं,जिनके लिए टीमें गठित की गयी हैं। एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि गुरुवार की रात से शुक्रवार की सुबह तक करीब एक दर्जन आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। आरोपियों के घर में दबिश दी गयी,लेकिन वे पहले ही फरार हो चुके थे। जानकारों के अनुसार, आरोपियों से ये जानकारी मिल सकेगी कि जब धान दूसरे जिलों में नहीं भेजी गयी कि जबलपुर में किसे बेंची गयी। इन नामों के खुलासा होने के बाद कार्रवाई की दूसरी कड़ी शुरु होगी। बताया गया है कि इतने बड़े पैमाने में बंदरबांट करने वाले रसूखदार ही होंगे।

]]>
https://www.theprapanch.com/30-crore-se-jyada-ka-dhan-ghotala/feed/ 0
ब्रेन डेड मजदूर के अंगदान से 2 मरीजों को मिलेगा नया जीवन! https://www.theprapanch.com/organ-transplant-metro-prime-hospital/ https://www.theprapanch.com/organ-transplant-metro-prime-hospital/#respond Fri, 07 Mar 2025 09:48:33 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=5930 जबलपुर में फिर बने दो ग्रीन कॉरिडोर, एक किडनी शहर के मरीज को मिली, दूसरी पहुंची इंदौर]]>

 

जबलपुर। चिकित्सा जगत की अत्याधुनिक तकनीकों की बदौलत और लोगों के जज्बे के कारण आज फिर एक मृत व्यक्ति ने दो जिंदगियों को नई चमक दे दी। सड़क हादसे में घायल हुए बुजुर्ग की एक किडनी जबलपुर के मरीज को मिली तो दूसरी किडनी बॉम्बे हॉस्पिटल, इंदौर भेजी गयी। नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में शुक्रवार को एक बार फिर अंगदान की प्रक्रिया सफलता पूर्वक पूरी हुई। जानकारी के अनुसार सड़क हादसे में ब्रेन डेड हुए 56 वर्षीय व्यक्ति के स्वजनों ने उनकी किडनी डोनेट की। एक किडनी दमोहनाका स्थित मेट्रो अस्पताल में भर्ती मरीज को लगाई। जबकि दूसरी किडनी बॉम्बे हॉस्पिटल इंदौर भेजी गई है। इसके लिए सुबह 8 बजकर 30 मिनिट पर मेडिकल अस्पताल से लेकर मेट्रो अस्पताल तक ग्रीन कॉरीडोर बनाया गया, जबकि दूसरा ग्रीन कॉरीडोर डुमना तक बनाया गया।

-रात से ही शुरु हो गयी थी तैयारी
सुपर स्पेशलिटी में ऑर्गन डोनेट की प्रक्रिया देर रात से ही आरंभ हो गई थी। ऑर्गन डोनेट में नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल डीन डॉक्टर नवनीत सक्सेना, सुपर स्पेशलिटी डायरेक्टर डॉक्टर अवधेश कुशवाहा, डॉक्टर फणींद्र सोलंकी, डॉक्टर तुषार धकाते जबकि मेट्रो हॉस्पिटल के डॉक्टर राजेश पटेल, डॉक्टर विशाल बड़ेरा और समन्वयक डॉक्टर अभिषेक दुबे का विशेष सहयोग रहा। जानकारी के अनुसार भेड़ाघाट शिल्पी नगर निवासी पूरनलाल चौधरी बीते दिनों एक सड़क हादसे में घायल हो गए थे जिनके सिर पर काफी चोट थी। स्वजन उन्हें मेडिकल अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया तो मरीज का ब्रेन डेड हो गया। इसके बाद सुपरस्पेशलिटी अस्पताल के डॉक्टरों ने स्वजनों से चर्चा कर आर्गन डोनेट कर किसी दूसरे व्यक्ति को जिंदगी देने के लिए तैयार कर लिया। परिजनों की स्वीकृति मिलते ही मेडिकल हॉस्पिटल प्रबंधन एवं जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरु की।


-रिसीवर मिले,गु्रप भी हो गया मैच
मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. नवनीत सक्सेना ने बताया कि शुक्रवार को दो रिसीवर मिल थे जिन्हें किडनी की आवश्यकता है। डोनर का ग्रुप मैच भी करा लिया गया था। इसे देखते हुए ग्रीन कॉरिडोर बनाने का निर्णय लिया गया। ब्रेन डेड मरीज पूरनलाल चौधरी की किडनी शुक्रवार को सुबह हार्वेस्ट की जाएगी। सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने सुबह 6:30 किडनी हार्वेस्ट करने की प्रक्रिया शुरू की। इनमें से एक किडनी जबलपुर के दमोहनाका स्थित एक अस्पताल में भर्ती किडनी के मरीज को प्रत्यारोपित की गयी। वहीं दूसरी किडनी इंदौर के बॉम्बे अस्पताल में भर्ती मरीज को प्रत्यारोपित करने के लिए ले जायी गयी।

]]>
https://www.theprapanch.com/organ-transplant-metro-prime-hospital/feed/ 0
PWD और NHAI के बीच 1 लाख करोड़ के MoU पर हस्ताक्षर, ऐतिहासिक निवेश! https://www.theprapanch.com/global-investors-submmit/ https://www.theprapanch.com/global-investors-submmit/#respond Tue, 25 Feb 2025 11:18:29 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=5885 मध्यप्रदेश को रोड इंफ्रास्ट्रक्चर हब के रूप में विकसित करने की दिशा में बड़ा कदम]]>

 

भोपाल/जबलपुर ।  मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम (एमपीआरडीसी) और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के बीच हाई स्पीड कॉरिडोर एवं एक्सप्रेसवेज के निर्बाध निर्माण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह की उपस्थिति रही। इनके अलावा अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री नीरज मंडलोई, एमपीआरडीसी के प्रबंध संचालक श्री भरत यादव और एनएचएआई के क्षेत्रीय अधिकारी श्री एस.के. सिंह भी इस महत्वपूर्ण समारोह में उपस्थित थे।

लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह जी ने कहा कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी के नेतृत्व में NHAI 5 वषों में लगभग 60 हजार करोड़ के कार्य करेगा। प्रयास होगा कि शेष 40 हजार करोड़ के कार्य भी इन 5 वर्षों में प्रारम्भ हो जाएं।

देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में विकसित भारत 2047 के अंतर्गत सम्पूर्ण देश में हाई स्पीड कॉरिडोर का निर्माण 2037 तक होना है।

लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह जी ने कहा कि डॉ मोहन यादव जी के नेतृत्व में हुए इस MoU के कारण 2037 तक होने वाले निर्माण कार्य आगामी 5 वर्षों में ही हो सकेगा और ऐसा करने वाला राज्य देश का पहला राज्य मध्य प्रदेश होगा।

इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एनएचएआई की निर्माण परियोजनाओं को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने के लिए हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। वहीं, लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह ने इस एमओयू को मध्यप्रदेश के रोड इंफ्रास्ट्रक्चर विकास के लिए एक ऐतिहासिक कदम बताया और इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी व मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी के प्रति आभार व्यक्त किया। एमओयू पर एनएचएआई की ओर से क्षेत्रीय अधिकारी श्री एस.के. सिंह और एमपीआरडीसी की ओर से प्रबंध संचालक श्री भरत यादव ने हस्ताक्षर किए।

यह समझौता मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्गों और एक्सप्रेसवे के विकास के लिए ₹1,00,000 करोड़ के निवेश को सुनिश्चित करेगा, जिससे लगभग 4010 किलोमीटर लंबी सड़क परियोजनाओं का निर्माण एवं विकास किया जाएगा। साथ ही, इस एमओयू के तहत सड़क बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के साथ रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे। इस समझौते के अंतर्गत हाई स्पीड कॉरिडोर, एक्सेस कंट्रोल, 6 लेन, एक्जिस्टिंग रोड के अलावा भी विकास के और द्वार खुलेंगे।

विकास की इस श्रंखला में इंदौर-भोपाल ग्रीनफील्ड हाई स्पीड कॉरिडोर, भोपाल-जबलपुर ग्रीनफील्ड हाई स्पीड कॉरिडोर, प्रयागराज जबलपुर नागपुर एक्सप्रेसवे, लखनादौन-रायपुर एक्सप्रेसवे, आगरा-ग्वालियर राष्ट्रीय राजमार्ग, उज्जैन-झालावाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग, इंदौर रिंग रोड (पश्चिमी और पूर्वी बायपास), जबलपुर-दमोह राष्ट्रीय राजमार्ग, सतना-चित्रकूट राष्ट्रीय राजमार्ग, रीवा-सिद्धी राष्ट्रीय राजमार्ग और ग्वालियर शहर के पश्चिमी छोर पर 4-लेन बायपास सहित कई महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं का विकास किया जाएगा।

यह एमओयू ग्लोबल इन्वेस्टर समिट-2025 के दौरान संपन्न हुआ, जो मध्यप्रदेश के बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में नए निवेश एवं विकास की संभावनाओं को मजबूत करेगा। इस समझौते के तहत राज्य में आधुनिक सड़क परिवहन व्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा और औद्योगिक विकास को भी गति मिलेगी।

]]>
https://www.theprapanch.com/global-investors-submmit/feed/ 0
गाड़ी खरीद ली, आरटीओ नहीं दे रहा वाहनों का स्मार्ट कार्ड! https://www.theprapanch.com/jabalpur-rto/ https://www.theprapanch.com/jabalpur-rto/#respond Tue, 25 Feb 2025 07:40:42 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=5881 प्रदेश भर से स्मार्ट कार्ड के नाम पर 100 करोड़ जमा करने का आरोप ]]>


जबलपुर। जबलपुर आरटीओ में लायसेंस व वाहनों के रजिस्टे्रशन कार्ड के लिये वाहन मालिकों को महीनों चक्कर कटवाया जा रहा है। लेकिन अभी तक किसी को स्मार्ट कार्ड नहीं दिये गये। कभी कार्ड की कमी, तो कहीं प्रिंटर खराब तो कभी अन्य कारण बताकर लोगों को लौटाया जा रहा है। इंडियन पीपुल्स अधिकार पार्टी के जिला संगठन मंत्री राहुल वर्मा ने बताया कि प्रदेश में अक्टूबर माह में 1 लाख 85 हजार 481 वाहन बिके हैं। वहीं परिवहन विभाग में कार्यरत स्मार्ट चिप कंपनी काम बंद कर चुकी है। रजिस्ट्रेशन के लिए विभाग के पास कार्ड ही नहीं है। ऐसे में अब ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होने के बाद वाहन मालिक को सॉफ्ट कॉपी से काम चलाना पड़ रहा है। इसके चलते कुछ वाहन खरीदार तो ऑनलाइन कॉपी निकालकर गाड़ी पर नंबर लिखवा रहे हैं। दरअसल परिवहन विभाग का स्मार्ट चिप कंपनी से अनुबंध था। बकाया भुगतान को लेकर बात बिगड़ गई और माह अक्टूबर से कंपनी ने काम करना बंद कर दिया। मध्यप्रदेश में माह अक्टूबर से लेकर माह फरवरी तक पांच माह में सम्पूर्ण प्रदेश में 100 करोड़ रूपये से अधिक की राशि स्मार्ट कार्ड के नाम पर जमा करा ली गई है। लेकिन कार्ड किसी को नहीं दिया गया। इंडियन पीपुल्स अधिकार पार्टी ने आरटीओ कार्यालय में परिवहन अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर इस मामले में उचित कार्रवाई की मांग की। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष आईएसयू राजकुमार झारिया, जिला सचिव संत कुमार रजक, वार्ड अध्यक्ष सुरेश झारिया, राष्ट्रीय संवाद प्रमुख सुबेदार मेजर निशार अहमद, राष्ट्रीय कार्यालय प्रभारी सैयद वाजिद अली आदि उपस्थित थे।

]]>
https://www.theprapanch.com/jabalpur-rto/feed/ 0
विशाल कलश यात्रा के साथ संस्कारधानी में महाशिवरात्रि की शुरुआत! https://www.theprapanch.com/jabalpur-mahashivratri/ https://www.theprapanch.com/jabalpur-mahashivratri/#respond Mon, 24 Feb 2025 08:23:06 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=5860 भारतीपुर के शिव पार्वती मंदिर से निकली कलश यात्रा]]>


जबलपुर। संस्कारधानी में इस समय चारों तरफ महाशिवरात्रि पर्व की तैयारी शुरू हो चुकीहैं। इसी क्रम में भारतीपुर के शिव पार्वती मंदिर में भी पर्व को लेकर तैयारियां जारी है। महाशिवरात्रि पर्व के उपलक्ष में रविवार को यहां से विशाल कलश यात्रा निकाली गई। यह कलश यात्रा शिव पार्वती मंदिर से घंटाघर, भारतीपुर, बड़ी ओमती, झूलेलाल मार्केट,छोटी ओमती, लकड़गंज ,बेलबाग, धर्म कांटा होते हुए वापस शिव पार्वती मंदिर में जाकर संपन्नहुई। इस यात्रा में हजारों श्रद्धालुओं ने शामिल होकर यात्रा प्रारंभ की। कलश यात्रा में महिलाओं ने कलश रखकर पूरे क्षेत्र में भ्रमण करते हुए शिव पार्वती मंदिर में जाकर पूजन अर्चनकिया। ढोल डमाको के साथ निकली इस कलश यात्रा का श्रद्धालुओं ने जगह-जगह स्वागत किया। विदित होगी समस्त सोनकर समाज और अन्य श्रद्धालुओं के द्वारा विगत 78 वर्षों से लगातार शिवरात्रि महापर्व पर भगवान शिव का विशेष पूजन अर्चन किया जाता है और इस महापर्व को लगातार 5 दिनों तक श्रद्धा भक्ति भाव के साथ मनाया जाता है।

भारतीपुर में यह आयोजन कलश यात्रा के साथ शुरू हो चुका है जो की लगातार 27 फरवरी तक जारी रहेगा। इस दौरान आज 24 फरवरी को पूरे विधि विधान से भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह आयोजन को लेकर आज यहां पर मगरमाटी का आयोजन शाम को किया जा रहा है। कल 25 फरवरी को मंत्र का पूजन सुबह 11:00 बजे शुरू होगा। और दिनभर अन्य पूजा पाठ के कार्यक्रम चलते रहेंगे। समाज के वरिष्ठ जनों ने जानकारी देते हुए बताया कि 26 फरवरी को भगवान शिव और माता पार्वती की बारात एवं भव्य शोभा यात्रा शाम 4:00 बजे से निकल जाएगी। और दिनभर विभिन्न धार्मिक आयोजन व अनुष्ठान होंगे। इसके साथ ही 27 फरवरी गुरुवार को दोपहर 3:00 से बारात की विधाई भी पूरे विधि विधान से की जाएगी। इस दौरान श्रद्धालुओं के द्वारा जगह-जगह भंडारे, प्रसाद वितरण भी किया जाएगा।

]]>
https://www.theprapanch.com/jabalpur-mahashivratri/feed/ 0
खितौला के पास भीषण सड़क हादसा 6 लोगों की मौत, 2 घायल! https://www.theprapanch.com/sadak-hadsa/ https://www.theprapanch.com/sadak-hadsa/#respond Mon, 24 Feb 2025 07:54:00 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=5850 महाकुंभ से कर्नाटक लौट रहे थे श्रद्धालु]]>

https://www.facebook.com/share/v/15iSrXaQwb/

जबलपुर। सिहोरा थाना क्षेत्र के खितोला के पहरेवा बाइपास पर आज तड़के 4 बजे एक भीषण हादसे में छ: लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी। घटना में महाकुंभ से लौट रही तूफान जीप डिवाइडर तोड़कर बस से जा टकराई, जिससे जीप का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। जो सवारियां इस हिस्से में सवार थीं, वे बुरी तरह घायल हुईं और उनकी मौत हो गयी। हादसे में दो लोग घायल भी हैं, जिनका इलाज जारी है। इधर,कलेक्टर दीपक सक्सेना व एसपी संपत उपाध्याय ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया एवं घायलों के इलाज का इंतजाम किया।

कर्नाटक जा रही थी जीप
जानकारी के अनुसार जीप क्रमांक केए 49 एम 5054 में सवार होकर लोग प्रयागराज महाकुंभ से लौटकर कर्नाटक अपने घरों की तरफ लौट रहे थे। घायलों एवं शवों के परिजनों को पुलिस-प्रशासन की टीम ने की जानकारी दे दी है। पोस्टमार्टम के बाद जिला प्रशासन ने शवों को कर्नाटक रवाना करेगा।


– क्रेन की मदद से जीप को हटाया गया
हादसे के बाद जीप को क्रेन की मदद से हटाया गया। घटना के बाद तेज आवाज हुई थी,जिससे आसपास के लोग भी आ गये। हालात देखकर लोगों ने सबसे पहले 108 को फोन किया और उसके बाद पुलिस को। पुलिस टीम आनन-फानन में पहुंची और घायलों को हॉस्पिटल रवाना किया।

मुझे और कुछ याद नहीं
सड़क हादसे में घायल हुआ सदाशिव काफी डरा हुआ है। पुलिस को घायलों से बात करने में भाषा की समस्या आ रही है। इतना जरूर समझ में आया कि सदाशिव औन अन्य सभी लोग आसपास के गांव के रहने वाले हैं। किराए की टैक्सी लेकर शुक्रवार रात कर्नाटक के बेलगाम से रवाना हुए थे। रविवार को प्रयागराज कुंभ में स्नान के बाद रात को वापस लौट रहे थे। सदाशिव का कहना था कि वह सबसे पीछे बैठा हुआ था। एक तेज धमाका हुआ, उसके बाद कुछ भी याद नहीं।

-इनकी मौत हो गयी
1. वीरुपक्शी गुमती, निवासी बेलगाम, कर्नाटक
2. बासविराज कुरती, निवासी,गोकक
3. बालचंद्रा
4. राजू
5. सुनील
6. वीरना
ये हुए घायल
1. सदाशिव कुमार (59) निवासी कर्नाटक गंगटोक
2. मुस्तफा


दो हफ्ते पहले भी हुआ था जानलेवा हादसा दो हफ्ते पहले 11 फरवरी को प्रयागराज से लौट रहे हैदराबाद के 9 यात्रियों की ट्रैवलर को एक ट्रक ने टक्कर मारी थी। ये हादसा सिहोरा के आगे बरगी मोहला गांव के पास ही हुआ था। हादसे में 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। ट्रक और सड़क की रेलिंग के बीच फंसी ट्रैवलर बुरी तरह पिचक गई थी। इस हादसे के बाद सामने से आ रही एक कार ट्रैवलर और ट्रक से टकरा गई थी। हालांकि, कार सवार सभी लोग एयरबैग खुलने से सुरक्षित बच गए थे।

]]>
https://www.theprapanch.com/sadak-hadsa/feed/ 0
महाशिवरात्रि पर कांवड़िए करेंगे नर्मदा जल से जागेश्वर महादेव का जलाभिषेक! https://www.theprapanch.com/mahashivratri-bandakpur/ https://www.theprapanch.com/mahashivratri-bandakpur/#respond Sat, 22 Feb 2025 08:17:39 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=5846 पैदल यात्रा कर महाशिवरात्रि के दिन पहुंचेंगे बांदकपुर]]>

 

जबलपुर।  दमोह के बांदकपुर स्थित जागेश्वर महादेव के मंदिर में महाशिवरात्रि के मौके पर 26 फरवरी को जलाभिषेक करने के लिए एक हजार कांवड़िए शुक्रवार को नर्मदा जल लेकर ग्वारीघाट से रवाना हुए।
जागेश्वर मंदिर में सवा लाख कावंड़ नर्मदा जल चढ़ाया जाता है। मान्यता है कि सवा लाख कांवड़ पूरे होते ही मंदिर में लगे भोलेनाथ और पार्वती के ध्वज विवाह सम्पन्न होने के प्रतीक स्वरूप झुककर मिल जाते हैं। इसी मान्यता के तहत बांदकपुर और आसपास के गांवों के कांवड़िए ग्वारीघाट से नर्मदा जल लेने आए थे।

महिलाएं व बच्चे भी शामिल-कावंड़ियों का दल गुरुबार रात जबलपुर पहुंचा। रात्रि विश्राम के बाद शुक्रवार सुबह ग्वारीघाट से शिवपुत्री नर्मदा का जल लेकर दल शहर से रवाना हुआ। वे पैदल यात्रा कर महाशिवरात्रि के दिन बांदकपुर पहुंचेंगे। कांवड़ियों के दल में युवाओं के साथ बच्चे, बुजुर्ग व महिलाएं शामिल हैं।


कावड़ यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं ने बताया कि यह यात्रा हर वर्ष निकाली जाती है और इस यात्रा का यह 11 वा वर्ष हैं। उनका कहना था कि वे हर दिन 25-30 किमी चलते हैं। बांदकपुर यहां से 125 किमी दूर है। पांचवें दिन अर्थात 26 फरवरी की सुबह वे बांदकपुर पहुंच जाएंगे।
दल में शामिल श्रद्धालुओं ने बताया कि मान्यतानुसार महाशिवरात्रि पर बांदकपुर स्थित भोलेनाथ के मंदिर में शिव-पार्वती विवाह होता है। यह विवाह तभी सम्पन्न माना जाता है, जब शिवजी को लाख कांवड नर्मदा जल अर्पित कर उनका अभिषेक किया जाए। सवा लाख कांवड़ पूरा करने के लिए दमोह, बांदकपुर व आसपास के गांवों के निवासी वर्षों से नर्मदा के विभिन्न शहरों के तटों से महाशिवरात्रि पर कांवड़ में नर्मदा जल भरकर लाते हैं।

]]>
https://www.theprapanch.com/mahashivratri-bandakpur/feed/ 0
HC का बड़ा फैसला, 24 सप्ताह तक की प्रेग्नेंसी पर पॉक्सो कोर्ट करेगी सुनवाई! https://www.theprapanch.com/mp-high-court/ https://www.theprapanch.com/mp-high-court/#respond Fri, 21 Feb 2025 08:12:47 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=5836 डीएनए टेस्ट के लिए भ्रूण सुरक्षित रखने जारी किए नए दिशा-निर्देश]]>

 

जबलपुर। मध्यप्रदेश हाई कोर्ट की डिवीजन बेंच ने रेप पीड़िताओं के गर्भपात को लेकर एक महत्वपूर्ण फैसला सुनाया है। इंदौर और जबलपुर बेंच की एकलपीठों द्वारा अलग-अलग दिशा-निर्देश जारी किए गए थे, जिसके बाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की डिवीजन बेंच ने स्वत: संज्ञान लेते हुए स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

-तीन दिन में करना होगा अबॉर्शन का निर्णय
अगर पीड़िता का गर्भ 24 सप्ताह या उससे कम अवधि का है, तो संबंधित जिले की पॉक्सो कोर्ट में मामला पेश करना होगा। पॉक्सो कोर्ट तीन दिन के भीतर गर्भपात पर फैसला लेगी।
पीड़िता को बिना किसी आवेदन के मेडिकल बोर्ड भेजा जाएगा और परिजनों की अनुमति लेकर गर्भपात की प्रक्रिया करवाई जाएगी। गर्भ 24 सप्ताह से अधिक का है तो जिला कोर्ट मामला हाईकोर्ट को भेजेगा।
हाईकोर्ट स्वत: संज्ञान लेते हुए तेजी से मामले का निपटारा करेगी।
मेडिकल विशेषज्ञों की राय के आधार पर गर्भपात की अनुमति दी जाएगी।
डीएनए परीक्षण के लिए भ्रूण को सुरक्षित रखना अनिवार्य होगा।

-स्वत:संज्ञान लेकर सुनीं दलीलें
जबलपुर और इंदौर बेंच की अलग-अलग गाइडलाइंस में विसंगति देखने को मिली थी। इस पर डिवीजन बेंच ने स्वत: संज्ञान लेते हुए सुनवाई की और उप-महाधिवक्ता अभिजीत अवस्थी व शासकीय अधिवक्ता अनुभव जैन की दलीलों को सुनने के बाद नई एसओपी जारी की। दोनों ही स्थितियों में हाईकोर्ट ने स्पष्ट किया कि डीएनए परीक्षण के लिए भ्रूण को सुरक्षित रखना जरूरी होगा, ताकि न्यायिक प्रक्रिया में इसका उपयोग किया जा सके।

]]>
https://www.theprapanch.com/mp-high-court/feed/ 0