jagannath rath yatra 2023 – The Prapanch https://www.theprapanch.com India's Top News Portal Sun, 07 Jul 2024 07:20:04 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://www.theprapanch.com/wp-content/uploads/2024/04/cropped-Screenshot_9-32x32.jpg jagannath rath yatra 2023 – The Prapanch https://www.theprapanch.com 32 32 आज निकलेगी भगवान श्री जगन्नाथ स्वामी की भव्य रथ यात्रा https://www.theprapanch.com/today-the-grand-rath-yatra-of-lord-shri-jagannath-swami-will-be-held/ https://www.theprapanch.com/today-the-grand-rath-yatra-of-lord-shri-jagannath-swami-will-be-held/#respond Sun, 07 Jul 2024 07:20:04 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=2171 श्री भगवान जगन्नाथ स्वामी जी की आज दि. 7 जुलाई 2024 को जगन्नाथ पुरी की तर्ज़ पर निकलेगी भव्य शोभायात्रा॥]]>

रथ यात्रा संयोजक एवं सर्वधर्म समन्वयक शरद काबरा ने बताया इस वर्ष श्री जगन्नाथ स्वामी जी की रथ यात्रा नगर भ्रमण के लिए दिनांक 7 जुलाई को अपराहन 4:00 बजे निकाली जावेगी। गत कई वर्षों की परमपरानुसार नगर के सभी जगन्नाथ स्वामी के मंदिरों से भगवान जगन्नाथ स्वामी, बहन सुभद्रा
एवं बलदाऊ भैया के साथ अपने अपने रथो मैं विराजमान होकर नगर भ्रमण एवं भक्तों पर कृपा करने के लिए बड़े फुवारे पर एकत्र होकर अपरांत 4:00 बजे सामूहिक रूप से आरंभ होकर कमानिया गेट ,सराफा चौक, सिटी कोतवाली होते हुए मिलोनीगंज चौराहे से अपने-अपने गंतव्य स्थान के लिए पधारेंगे। डॉ सुधीर अग्रवाल ने बताया कि सभी जगन्नाथ स्वामी के रथ एकत्रित होकर बड़े फुहारा पर पूज्य संत महात्माओं के नेतृत्व में झाड़ू से यात्रा मार्ग को बुहारने के पश्चात महाआरती होगी।
रथ यात्रा में श्री जगदीश मंदिर गढ़ा फाटक,श्री जगन्नाथ स्वामी कर्मा बाई मंदिर ट्रस्ट धमंडी चौक ,श्री जगन्नाथ स्वामी मंदिर हनुमान ताल ,श्री जगन्नाथ स्वामी मंदिर सूज़ी मोहल्ला, , श्री बिट्ठल रघुमाई मंदिर हनुमान ताल, श्रीबलभद्र जगन्नाथ युवा मंडल सुभाष टाकीज, श्री जगन्नाथ स्वामी मंदिर सिटी बंगाली क्लब आदि मंदिरों के रथ शामिल होंगे श्रद्धालु भक्तों से उपस्थिति की अपील शिवशंकर पटेल , मुकेश साहू, श्याम साहनी पपन मिश्रा राजेन्द्र सर्राफ़ लीला बाई चौरसिया अंकित मिश्रा अक्षय सोनी आदि ने की है

]]>
https://www.theprapanch.com/today-the-grand-rath-yatra-of-lord-shri-jagannath-swami-will-be-held/feed/ 0