karnataka private schools – The Prapanch https://www.theprapanch.com India's Top News Portal Tue, 11 Feb 2025 07:08:51 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://www.theprapanch.com/wp-content/uploads/2024/04/cropped-Screenshot_9-32x32.jpg karnataka private schools – The Prapanch https://www.theprapanch.com 32 32 निजी स्कूल माफियाओं के खिलाफ पैरेंट्स एसोसिएशन का हुआ उग्र प्रदर्शन हुआ https://www.theprapanch.com/there-was-a-fierce-protest-of-parents-association-against-private-school-mafias/ https://www.theprapanch.com/there-was-a-fierce-protest-of-parents-association-against-private-school-mafias/#respond Tue, 11 Feb 2025 07:08:51 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=5779 जैसा की विगत कई दिनों से शिकायत आ रही हैं की बच्चों को परीक्षा में न बैठने देने की धमकियां स्कूल माफिया द्वारा पेरेंट्स और बच्चों को दी जा रही है]]>

निजी स्कूल माफियाओं के खिलाफ पैरेंट्स एसोसिएशन का हुआ उग्र प्रदर्शन हुआ

जैसा की विगत कई दिनों से शिकायत आ रही हैं की बच्चों को परीक्षा में न बैठने देने की धमकियां स्कूल माफिया द्वारा पेरेंट्स और बच्चों को दी जा रही है जिससे बच्चों के ऊपर मानसिक दवाओ बन रहा है क्योंकि मामला कोर्ट में है और माननीय कलेक्टर महोदय द्वारा लगभग अधिकांश स्कूल की नई फीस निर्धारित की है और पुराने 7 वर्षों की फीस अवैध घोषित की जा चुकी है परंतु इन माफियाओं के गुंडागर्दी की वजह से विगत तीन से चार दिनों में अधिकांश पेरेंट्स और बच्चे प्रभावित हो रहे हैं परिणाम स्वरूप आज सेंट जोसेफ और सेंट ग्रेबिल रांझी स्कूलों में उग्र प्रदर्शन किया गया, उन्हें चेतावनी दी गई यदि किसी भी बच्चों को एग्जाम देने से और प्रवेश पत्र देने से रोका गया तो समस्त पेरेंट्स द्वारा स्कूल की बहार लगातार प्रदर्शन जारी रखा जाएगा, और बच्चों का प्रवेश पत्र दिलाया गया, पेरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सचिन गुप्ता ने कहा यह लड़ाई किसी एक कि नहीं है शहर के हर एक पेरेंट्स इससे पीड़ित है हमारी खून पसीना की कमाई गुंडा गर्दी से वसूली जा रही है, इसे रोकने के लिए हम हर हद तक जाएंगे, वही रांझी अध्यक्ष अनिल पटेल ने कहा कि हम अपने अधिकार के लड़ रहे यदि बच्चों के भविष्य की बात आई तो स्कूल की मान्यता रद्द करने के लिए आंदोलन करेंगे, आज के इस आंदोलन में शहर के समस्त स्कूलों के पेरेंट्स एसोसिएशन की कार्यकारिणी व सदस्य मौजूद रहे, संगठन के अनुसार शहर के कई स्कूलों द्वारा धमकियां दी जा रही हैं जिसमें नचिकेता विजयनगर, विजडम वैली शास्त्री नगर, सेंट्रल एलोसिस पाली पत्थर, सेंट एलोसिस रिमझा इनके खिलाफ भी उग्र प्रदर्शन की तैयारी की जा रही है प्रदर्शन में मुख्य रूप से सचिन गुप्ता अनिल पटेल विकास पाल मनीष शर्मा अभिलाष सैनी वाल्मीकि जोसेफ धीरेंद्र मालवीय अभिषेक जैन कपिल जैन अभिषेक जैन निशा पटेल सविता पटेल शारदा कनौजिया राखी सैनी रोशनी कनौजिया सैकड़ो की संख्या में पेरेंट्स मौजूद रहे।

]]>
https://www.theprapanch.com/there-was-a-fierce-protest-of-parents-association-against-private-school-mafias/feed/ 0