knee replacement – The Prapanch https://www.theprapanch.com India's Top News Portal Wed, 04 Dec 2024 18:05:30 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://www.theprapanch.com/wp-content/uploads/2024/04/cropped-Screenshot_9-32x32.jpg knee replacement – The Prapanch https://www.theprapanch.com 32 32 थाना विजयनगर अंतर्गत हुई 03 नकबजनियों का खुलासा https://www.theprapanch.com/%e0%a4%a5%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a4%be-%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%9c%e0%a4%af%e0%a4%a8%e0%a4%97%e0%a4%b0-%e0%a4%85%e0%a4%82%e0%a4%a4%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%97%e0%a4%a4-%e0%a4%b9%e0%a5%81%e0%a4%88-03/ https://www.theprapanch.com/%e0%a4%a5%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a4%be-%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%9c%e0%a4%af%e0%a4%a8%e0%a4%97%e0%a4%b0-%e0%a4%85%e0%a4%82%e0%a4%a4%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%97%e0%a4%a4-%e0%a4%b9%e0%a5%81%e0%a4%88-03/#respond Wed, 04 Dec 2024 18:05:30 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=4662 👉 चुराए हुए सोने के जेवर एवं चांदी के बर्तन कीमती लगभग 06 लाख रूपए के तथा घटना में प्रयुक्त 2 दुपहिया वाहन जप्त]]>

थाना विजयनगर अंतर्गत हुई 03 नकबजनियों का खुलासा

👉 शातिर नकबजन प्रेमनाथ उर्फ पप्पू मल्लाह जिसके विरूद्ध जिला भोपाल एवं जबलुपर में लगभग 50 अपराध पंजीबद्ध है गिरफ्तार

👉 चुराए हुए सोने के जेवर एवं चांदी के बर्तन कीमती लगभग 06 लाख रूपए के तथा घटना में प्रयुक्त 2 दुपहिया वाहन जप्त

अपराध जिनमें गिरफ्तारी की गयी- थाना विजय नगर अप.क्र. 378/24 एवं 464/24 तथा 450/24 धारा 331(5),305(ए) बीएनएस
नाम पता गिरफ्तार आरोपी – प्रेमनाथ ऊर्फ पप्पू मल्लाह पिता कुंजीलाल मल्लाह उम्र 50 वर्ष निवासी भिटौनी शहपुरा हाल निवासी पटेल मोहल्ला थाना माढ़ोताल तथा 02 विधि विवादित बालक

घटना क्रमांक 1- दिनांक 25/11/24 को रंजीत बनर्जी उम्र 69 वर्ष निवासी कचनार फेस-2 लक्ष्मीपुर विजयनगर ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि उसका बडा लडका अमेरिका में रहता है प्राईवेट कंपनी में जॉब करता है छोटा लडका पूने में प्राईवेट कंपनी में जाब करता है, दिनांक 24.11.24 को छोटा लडका अभिनय बेनर्जी की शादी जबाली पैलेस में थी दो दिन से हम सभी वहीं पर थे परन्तु घर में आना जाना लगा था बडा लडका एवं वहू भी अमेरिका से शादी में शामिल होने आये थे दिनांक 24.11.24 को शाम 06.30 बजे घर में ताला लगा कर हम सभी लोग जवाली पैलेस शादी में चले गये थे घर में कोई नहीं था दिनांक 25.11.24 को प्रातः 9.45 बजे घर आये तो गेट का ताला लगा था गेट खोल कर अंदर गये तो मेन दरवाजे का ताला टूटा हुआ था घर के अंदर सारा सामान बिखरा पडा था नीचे की 4 अलमारियो के ताले टूटे थे , ऊपर की दो अलमारियो के ताला टूटे थे अलमारी में रखे 6000 रुपये नगद तनीष्क की सोने की चैन 01,बडी बहु प्रियंका के सोने के हार, कुर्ते की बटन 04, झुमके 2 जोडी, रिंग 03 नग, एक कंगन, 1 अंगूठी एवं चांदी के बर्तन , सभी जेवर इस्तेमाली व पुराने थे एवं चांदी के बर्तन नये थे। कोई अज्ञात चोर सूने मकान का ताला तोडकर सोने के जेवर एवं चांदी के बर्तन चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर थाना विजयनगर में अप.क्र.464/24 धारा 331(5),305(ए) बीएऩएस का दर्ज कर विवेचना में लिया गया ।

घटना क्रमांक – 2 थाना विजय नगर में दिनांक 21.11.24 को संदीप तिवारी उम्र 38 वर्ष निवासी ए-36 कचनार सिटी थाना विजयनगर ने लिखित शिकायत की थी कि दिनांक 16.11.24 को अपने परिवार के साथ खाटू श्याम दर्शन के लिये राजस्थान गया था दिनांक 17.11.24 से 18.11.24 के दरम्यानी रात में लगभग 01.32 बजे उसने अपने मोबाईल फोन पर चल रहे सीसीटीव्ही कैमरे में देखा की उसके घर में कोई अज्ञात व्यक्ति गेट से कूद रहे है एवं थोडी देर बाद घर की लाईटे बंद हो गई उसने अपने पडोसियो को इस बात की सूचना दी की हमारे घर में कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी करने की नियत से घुसे है , जब तक पडोसी कुछ कर पाते अज्ञात चोर उसकेे घऱ से जा चुके थे। दिनांक 21.11.24 को सुबह 09.00 बजे जब वह अपने परिवार के साथ अपने घर पहुंचा तो देखा कि अज्ञात चोर उसके घर के दरवाजे का ताला तोड कर घर में रखे गहने और नगदी रूप्ये चुरा कर ले गये है। रिपोर्ट पर थाना विजयनगर में अप.क्र.450/24 धारा 331(5),305(ए) बीएऩएस का दर्ज कर विवेचना में लिया गया ।
घटना क्रमांक – 3 थाना विजय नगर में दिनॉक 16-9-24 को सौरभ जैन निवासी शिक्षक कालोनी कृषि उपज मण्डी के पीछे विजय नगर ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि दरम्यिानी रात में कोई अज्ञात चोर सोने चांदी के जेवर चुरा ले गया है। रिपोर्ट पर अपराध क्रमंाक 378/24 धारा 331(5),305(ए) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा घटित घटनाओँ को गम्भीरता से लेते हुए पतासाजी कर शीघ्र आरोपी की गिरफ्तारी हेतु आदेशित किए जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्री आनंद कलादगी (भा.पु.से.), अति. पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा, एवं नगर पुलिस अधीक्षक माढोताल श्री बी.एस.गठोरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी विजय नगर श्री वीरेंद्र सिंह पंवार के नेतृत्व में थाना विजयनगर एवं क्राईम ब्रांच की टीम गठित कर लगाई गई ।
गठित टीम द्वारा थाना विजयनगर क्षेत्र एवं अन्य थाना क्षेत्रों के सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के आधार पर माढ़ोताल पटेल मोहल्ला, ग्राम दलपतपुर भेड़ाघाट में दबिश देते हुए संदेही प्रेमनाथ ऊर्फ पप्पू मल्लाह पिता कुंजीलाल मल्लाह उम्र 50 साल निवासी भिटौनी शहपुरा हाल निवास पटेल मोहल्ला थाना माढ़ोताल जबलपुर एवं 02 विधि विवादित बालकों को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर कचनार फेस-2 लक्ष्मीपुर विजयनगर एवं कचनार सिटी के तीन सूने मकानों में सोने, चांदी के जेवरात एवं चांदी के बर्तन तथा नकदी 6600 रूपए चोरी करना स्वीकार किए ।
आरोपी प्रेमनाथ ऊर्फ पप्पू मल्लाह एवं 02 विधि विवादित बालकों की निशादेही पर चुराए हुए सोने के लाकेट, चेन, टाप्स, झुमकी, लटकन, झाले कुल वजनी 6 तोला एवं चांदी के बर्तन कुल वजनी डेढ किलो, नगद 6600 रूपए , तथा घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल होण्डा शाईन क्रमांक एमपी 20 एनपी 6733 तथा सुजुकी एक्सेस नीले रंग की क्रमांक एमपी 20 जेड पी 4574, दो मोबाईल जप्त किए गए।
आरोपियों द्वारा चोरी किया गया मशरूका ग्वारीघाट स्थित कालीघाट कुण्ड में फेंका जाना बताए जाने पर एसडीआरएफ की टीम के साथ मिलकर विजय नगर पुलिस टीम द्वारा कालीघाट कुण्ड ग्वारीघाट में लगभग 06 घण्टे का रेस्क्यू आपरेशन चलाया जाकर चोरी किया गया मशरूका बरामद किया गया ।

उन्लेखनीय है कि पकडा गया आरोपी प्रेमनाथ उर्फ पप्पू मल्लाह एक शातिर नकबजन है जिसके विरूद्ध भोपाल एवं जबलपुर के विभिन्न थानों मे लगभग 50 अपराध पंजीबद्ध है।

उल्लेखनीय भूमिका :- 03 नकबजनियों का खुलासा करते हुए आरोपी एवं विधि विरूद्ध बालकों को गिरफ्तार कर चुराया गया मशरूका जप्त करने में थाना प्रभारी विजयनगर श्री वीरेंद्र सिंह पवार, उप निरीक्षक कमलेश मेश्राम, उप निरीक्षक एस.एन. सिंह, आरक्षक दीपक राजपूत, आदित्य परस्ते, विनीत उपमन्यु, रूपेश जगेत, दिलीप कुसरे महिला आरक्षक नेहा गुप्ता, क्राईम ब्रांच के प्रधान आरक्षक अमित श्रीवास्तव आरक्षक प्रमोद सोनी एवं साइबर सेल के प्रधान आरक्षक अमित पटेल, कंट्रोल रूम सीसीटीवी CCTV में कार्यरत उप निरीक्षक (रेडियो) हर प्रसाद यादव , महिला आरक्षक पूर्णिमा चौधरी की सराहनीय भूमिका रही।

]]>
https://www.theprapanch.com/%e0%a4%a5%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a4%be-%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%9c%e0%a4%af%e0%a4%a8%e0%a4%97%e0%a4%b0-%e0%a4%85%e0%a4%82%e0%a4%a4%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%97%e0%a4%a4-%e0%a4%b9%e0%a5%81%e0%a4%88-03/feed/ 0
मध्य भारत का प्रथम रोबोटिक जाइंट रिप्लेसमेंट सेंटर त्रिवेणी हेल्थ केयर में शुरू https://www.theprapanch.com/central-indias-first-robotic-joint-replacement-center-started-at-triveni-health-care/ https://www.theprapanch.com/central-indias-first-robotic-joint-replacement-center-started-at-triveni-health-care/#respond Sun, 25 Aug 2024 04:02:45 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=2945 बदलती हुई जीवन शैली के चलते आज भारत में और पूरे विश्व में बहुत बड़ी संख्या में घुटने के आथराइटिस के लिए घुटना प्रत्यारोपण की शल्य क्रिया संपन्न होती है,]]>

मध्य भारत का प्रथम रोबोटिक जाइंट रिप्लेसमेंट सेंटर त्रिवेणी हेल्थ केयर में शुरू

जबलपुर । बदलती हुई जीवन शैली के चलते आज भारत में और पूरे विश्व में बहुत बड़ी संख्या में घुटने के आथराइटिस के लिए घुटना प्रत्यारोपण की शल्य क्रिया संपन्न होती है, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के वर्तमान युग में अब पूरे विश्व में रोबोटिक नी ट्रांसप्लांट (घुटना प्रत्यारोपण) एक सहज और सरल प्रक्रिया हो गई है, प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए डॉ. अनुश्री जामदार ने बताया कि अब यह सुविधा संस्कारधानी जबलपुर में उपलब्ध हो गई है जिसका लाभ घुटने के गठिया वात से पीड़ित सभी मरीज उठा सकते हैं। जबलपुर का पहले रोबोटिक नी रिप्लेसमेंट विगत दिवस संस्कारधानी के सुप्रसिद्ध अस्पताल त्रिवेणी हेल्थकेयर, राइट टाउन में वरिष्ठ अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ अजय सेठ एवं डॉक्टर राजीव सावंत की टीम जो कि 10,000 से अधिक ज्वाइंट रिप्लेसमेंट करने वाले जाने-माने शल्य चिकित्सक (सर्जन) हैं, उनके द्वारा संपन्न हुआ, उल्लेखनीय है कि डॉ. जितेन्द्र जामदार द्वारा पूरे महाकौशल का पहला घुटना (KNEE) रिप्लेसमेंट 1992 एवं पहला रोबोटिक सर्जरी डॉ. राजीव सावंत जी के द्वारा ही दिसंबर 2023 में की गई थी, त्रिवेणी हेल्थ केयर परिवार ने संस्कारधानी में मरीजों को सर्वश्रेष्ठ स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराने का संकल्प दोहराया हैं, आप सभी के स्नेह और आशीर्वाद की कामना करते हैं, डॉ. अजय सेठ ने बताया कि रोबोटिक सर्जरी द्वारा उच्च श्रेणी की सटीकता और परिशुद्धता प्राप्त होती है, रिकवरी तेज होती है एवं ऑपरेशन के पश्चात् होने वाल दर्द बहुत कम मात्रा में होता है। ऑपरेशन बहुत छोटे चीरे से संपन्न होता है, जिसके कारण मरीज की रिकवरी तेज एवं दर्द कम होता है, डॉ. राजीव सावंत ने बताया कि ऑपरेशन में रोबोटिक सर्जरी के अत्याधुनिक तकनीक के उपयोग के कारण सर्जरी के दौरान रक्तस्राव बहुत कम होता है एवं 3D मॉडलिंग का उपयोग होने के कारण इम्प्लांट अपनी सही जगह पर सुनिश्चित होती है। जिससे उसका प्रदर्शन बेहतर होता है एवं वह इम्प्लांट बहुत लंबे समय तक चलता है, डॉ. जितेन्द्र जामदार ने बताया कि सही इम्प्लांट प्लेसमेंट और कम सर्जिकल ट्रॉमा के कारण मरीज की फंक्शनल क्षमताओं में सुधार होता है। मरीज की संतुष्टि में वृद्धि होती है, और आपॅरेशन के बाद रिकवरी का समय तेजी से घट जाता है, जटिलताओं की संभावना भी कम होती है, ये लाभ रोबोटिक ज्वाइंट रिप्लेसमेंट को पारंपरिक सर्जरी की तुलना में एक उन्नत और प्रभावी विकल्प बनाते हैं, पत्रकार वार्ता को डॉ जितेन्द्र जामदार, डॉ राजीव सावंत, डॉ अजय सेठ, डॉ अनुश्री जामदार ने सम्बोधित किया ।

]]>
https://www.theprapanch.com/central-indias-first-robotic-joint-replacement-center-started-at-triveni-health-care/feed/ 0