last 8 months odisha current affairs marathons – The Prapanch https://www.theprapanch.com India's Top News Portal Mon, 10 Feb 2025 07:38:02 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://www.theprapanch.com/wp-content/uploads/2024/04/cropped-Screenshot_9-32x32.jpg last 8 months odisha current affairs marathons – The Prapanch https://www.theprapanch.com 32 32 दिल्ली में भाजपा की जीत पर निकाला जिलूस बांटी मिठाई https://www.theprapanch.com/jilus-distributed-sweets-on-bjps-victory-in-delhi/ https://www.theprapanch.com/jilus-distributed-sweets-on-bjps-victory-in-delhi/#respond Mon, 10 Feb 2025 07:37:35 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=5752 कमानिया गेट पर मिस्ठान वितरण कर जिलूस निकाल कर नगर वासियो को बधाई प्रेषित की]]>

दिल्ली में भाजपा की जीत पर निकाला जिलूस बांटी मिठाई
पनागर – नगर मंडल भाजपा पनागर के भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष शेलेन्द्र साहू द्वारा दिल्ली में भाजपा की जीत पर नगर के हृदय स्थल कमानिया गेट पर मिस्ठान वितरण कर जिलूस निकाल कर नगर वासियो को बधाई प्रेषित की जिसमे नगर मंडल अध्यक्ष शेलेन्द्र साहू आनंद जैन सर्वेश मिश्रा अंकुर जैन गोवर्धन खेटपाल रामनिवास गौतम सुरेश पटेल मुकेश वंशकार रोशन तिवारी प्रवीण मिश्रा दुर्गेश बर्मन आदि लोगो ने अपनी उपस्तिथि दी
फ़ोटो संलग्न

]]>
https://www.theprapanch.com/jilus-distributed-sweets-on-bjps-victory-in-delhi/feed/ 0
समाज को नशामुक्त करने जैन मुनि की पदयात्रा, हर दिन 10 किलोमीटर चल दे रहे हैं नशामुक्ति का संदेश। https://www.theprapanch.com/the-jain-monks-pilgrimage-to-make-the-society-drug-free-the-message-of-drug-addiction-is-going-10-kilometers-every-day/ https://www.theprapanch.com/the-jain-monks-pilgrimage-to-make-the-society-drug-free-the-message-of-drug-addiction-is-going-10-kilometers-every-day/#respond Tue, 17 Dec 2024 14:58:37 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=4943 युवाओं में बढ़ते नशे से चिंतित जैन मुनि सुधाकर महाराज ने नशा मुक्ति अभियान के तहत पदयात्रा शुरू की है]]>

समाज को नशामुक्त करने जैन मुनि की पदयात्रा, हर दिन 10 किलोमीटर चल दे रहे हैं नशामुक्ति का संदेश।

युवाओं में बढ़ते नशे से चिंतित जैन मुनि सुधाकर महाराज ने नशा मुक्ति अभियान के तहत पदयात्रा शुरू की है यह यात्रा नवम्बर माह में रायपुर से शुरू हुई जो अब मध्यप्रदेश में प्रवेश कर चुकी हैं रविवार को मुनीश्री की यात्रा छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश सीमा को पार कर मंडला जिले के मोतीनाला पहुंची यंहा पर मुनि श्री के अनुयायियों ने भव्य स्वागत किया।

मुनिश्री के साथ चल रहे अनुयाइयो ने बताया कि मुनि श्री प्रतिदिन दस किमी पैदल यात्रा करते हैं एक जनवरी तक यह यात्रा जबलपुर पहुंच जाएगी ज़हां नशा मुक्ति के खिलाफ कार्यक्रम के साथ साथ समाज में शांति हेतु मंगल पाठ का आयोजन किया जाएगा। मुनिश्री सुधाकर जी महाराज ने बताया कि चार माह चौमास रायपुर में काटने के बाद आचार्य श्रवण जी ने मध्यप्रदेश की तरफ जाने का आदेश दिया इसके बाद हम मध्यप्रदेश की तरफ अपनी यात्रा लेकर निकल पड़े। हमारी यात्रा का हमेशा एक ही उद्देश्य होता है कि जन जन में सद्भावना का जागरण हो नशामुक्ति के संदर्भ में हम विशेष कार्य करते हैं जहां जहां से हमारी यात्रा गुजरती है वहां वहां कोशिश होती है कि स्कूल में जाकर विद्यार्थीयों के बीच में नशामुक्ति की जानकारी दें

हिंसा करना या हिंसा करने वालों का समर्थन भी पाप।

आचार्य सुधाकर महाराज का कहना है कि हिंसा किसी भी देश क्षेत्र समाज धर्म के लिए बेहद नुकसानदायक होता है हिंसा का समर्थन करने वाले भी एक तरह से पाप ही करते हैं हिंसा से हिंसा बढ़ती है जैन मुनि होने के नाते यही कहूंगा हिंसा किसी के लिए भी कल्याणकारी नहीं है हमें अहिंसा में विश्वास रखकर शांति सद्भाव में विश्वास रख कर आगे बढ़ना होगा इसी में मानव का कल्याण है। समाज को ऐसे स्लोगन देने की आवश्यकता है जिससे लोग आपस में जुड़े एक दूसरे का विश्वास करें इससे ही समाज की तरक्की संभव है।

]]>
https://www.theprapanch.com/the-jain-monks-pilgrimage-to-make-the-society-drug-free-the-message-of-drug-addiction-is-going-10-kilometers-every-day/feed/ 0