leading cases of cpc – The Prapanch https://www.theprapanch.com India's Top News Portal Sun, 29 Dec 2024 08:03:35 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://www.theprapanch.com/wp-content/uploads/2024/04/cropped-Screenshot_9-32x32.jpg leading cases of cpc – The Prapanch https://www.theprapanch.com 32 32 अपराधों की रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय ने कराई वारंटी की धर पकड़ https://www.theprapanch.com/for-the-prevention-of-crimes-jabalpur-superintendent-of-police-shri-sampat-upadhyay-has-made-a-hold-of-the-warranty/ https://www.theprapanch.com/for-the-prevention-of-crimes-jabalpur-superintendent-of-police-shri-sampat-upadhyay-has-made-a-hold-of-the-warranty/#respond Sun, 29 Dec 2024 08:03:35 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=5171 पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा अपराधों की रोकथाम हेतु गुंडे]]>

अपराधों की रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय ने कराई वारंटी की धर पकड़

👉कई वर्षों से फरार मामलों के 179 वारंट किए गए तामील

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा अपराधों की रोकथाम हेतु गुंडे, बदमाशों एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध उनके आपराधिक रिकार्ड को दृष्टिगत रखते हुए प्रतिदिन प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कराई जा रही है वहीं थानों में लंबित वारंटो की तमीली तथा मामलों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी, संपत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम के लिए वारंटी की धर पकड़ हेतु आदेशित किए जाने पर दिनॉक 28-12-24 की रात्रि 08 बजे से आज दिनांक 29-12-24 की रात्रि 1-30 बजे तक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री आनंद कलादगी (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री समर वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री सूर्यकांत शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमति सोनाली दुबे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्री प्रदीप कुमार शेण्डे तथा समस्त नगर पुलिस अधीक्षकों/उप पुलिस अधीक्षक/एस.डी.ओ.पी. के मार्ग निर्देशन एवं उपस्थिती में समस्त थाना प्रभारी शहर एवं देहात द्वारा हमराह स्टाफ के कॉम्बिग गस्त की गयी।

वारंटी एवं लंबित मामलों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु शहर एवं देहात के थानों में पदस्थ अधिकारी एवं कर्मचारियों की 74 टीमें बनाई गई, एक टीम के प्रभारी थाना प्रभारी स्वयं थे, अन्य टीम के प्रभारी उप निरीक्षक, सहायक उप निरीक्षक स्तर के अधिकारी थे।

टीमों के द्वारा दबिश देते हुए कई वर्षों से फरार 129 गैर म्यादी वारिटयों एवं 50 गिरफ्तारी वारंट तामील किए गए तथा 69 जमानती वारंट भी तामील किए गए।

इसके साथ ही सक्रिय गुंडे बदमाशों को चेक करते हुए देर रात आने जाने वालों से रोक-टोक पूछताछ एवं रेलवे स्टेशन तथा बस स्टैंड के साथ-साथ मुसाफिरखाना में संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों की चेकिंग की गई।

]]>
https://www.theprapanch.com/for-the-prevention-of-crimes-jabalpur-superintendent-of-police-shri-sampat-upadhyay-has-made-a-hold-of-the-warranty/feed/ 0