learn while on the move – The Prapanch https://www.theprapanch.com India's Top News Portal Mon, 27 Jan 2025 07:20:05 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://www.theprapanch.com/wp-content/uploads/2024/04/cropped-Screenshot_9-32x32.jpg learn while on the move – The Prapanch https://www.theprapanch.com 32 32 रेलवे स्टेशन पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर आरपीएफ द्वारा उच्च सुरक्षा व्यवस्था https://www.theprapanch.com/high-security-arrangements-by-rpf-on-the-occasion-of-republic-day-at-the-railway-station/ https://www.theprapanch.com/high-security-arrangements-by-rpf-on-the-occasion-of-republic-day-at-the-railway-station/#respond Mon, 27 Jan 2025 07:20:05 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=5522 गणतंत्र दिवस के अवसर पर पश्चिम मध्‍य रेलवे, रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए विशेष सुरक्षा प्रबंध किए हैं]]>
रेलवे स्टेशन पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर आरपीएफ द्वारा उच्च सुरक्षा व्यवस्था
    25 जनवरी, जबलपुर। गणतंत्र दिवस के अवसर पर पश्चिम मध्‍य रेलवे, रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए विशेष सुरक्षा प्रबंध किए हैं। किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना संभावना के मद्देनजर सुरक्षा बलों द्वारा व्यापक सुरक्षा उपायों को लागू किया गया है।
     आरपीएफ का यह कदम सुरक्षा की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि गणतंत्र दिवस के दिन रेलवे स्टेशनों पर न केवल यात्रियों की संख्या में वृद्धि होती है, बल्कि विभिन्न प्रकार की असामाजिक गतिविधियों की संभावना भी बढ़ जाती है। इस संदर्भ में, आरपीएफ ने सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा करने के लिए निम्नलिखित विशेष प्रबंध किए हैं:
1. सुरक्षा बल की तैनाती में वृद्धि:
पश्चिम मध्‍य रेलवे के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर अतिरिक्त संख्या में आरपीएफ के जवान तैनात किए गए हैं। इन जवानों को सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं से संबंधित विशेष प्रशिक्षण भी दिया गया है ताकि वे किसी भी अप्रत्याशित घटना से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार रहें।
2. सीसीटीवी निगरानी और तकनीकी उपाय:
सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरों की निगरानी को और कड़ा कर दिया गया है। आरपीएफ द्वारा स्टेशनों के संवेदनशील क्षेत्रों की निगरानी के लिए डिजिटल निगरानी तंत्र को भी सक्रिय किया गया है। इसके अलावा, मेटल डिटेक्टर्स और एक्स-रे मशीनों का प्रयोग यात्रियों के सामान की जांच के लिए किया जा रहा है।
3. संदिग्ध वस्तुओं की जांच:
स्टेशन परिसर में संदिग्ध सामान या वस्तुएं पाए जाने पर उनकी तुरंत और गहन जांच की जाएगी। आरपीएफ के जवान संदिग्ध वस्तुओं और बैग्स की तलाशी HHMD डॉग स्‍कॅाड के साथ कर रहे हैं।
4. सुरक्षा गश्त और यात्री मार्गदर्शन:
स्टेशन परिसर में आरपीएफ के जवान निरंतर गश्त कर रहे हैं, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तत्काल पहचान की जा सके। साथ ही, यात्रियों को सुरक्षा उपायों के बारे में जागरूक करने के लिए वे उन्हें सुरक्षा संबंधित जानकारी भी प्रदान कर रहे हैं।
     आरपीएफ के अधिकारियों ने यात्रियों से यह भी अपील की है कि वे रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा प्रबंधों का पालन करें, अपनी यात्रा के दौरान सतर्क रहें और किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि का तुरंत संज्ञान लेकर रेलवे सुरक्षा बल/जी.आर.पी/हेल्‍प लाईन 139 पर सूचित करें। यात्रियों की सुरक्षा और भलाई ही रेलवे सुरक्षा बल की प्राथमिकता है और यह सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
    गणतंत्र दिवस के इस ऐतिहासिक अवसर पर, आरपीएफ ने पूरी तरह से प्रतिबद्धता दिखाते हुए पश्चिम मध्‍य रेलवे के रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा प्रबंधों को सख्त किया है, ताकि यात्री बिना किसी चिंता के अपनी यात्रा का आनंद ले सकें
]]>
https://www.theprapanch.com/high-security-arrangements-by-rpf-on-the-occasion-of-republic-day-at-the-railway-station/feed/ 0
ब्रिटिश शासन की तर्ज पर लिया जाएगा दोगुना लगान, यह है नगर निगम जबलपुर का फरमान, https://www.theprapanch.com/double-the-loan-will-be-taken-on-the-lines-of-british-rule-this-is-the-decree-of-the-municipal-corporation-of-jabalpur-2/ https://www.theprapanch.com/double-the-loan-will-be-taken-on-the-lines-of-british-rule-this-is-the-decree-of-the-municipal-corporation-of-jabalpur-2/#respond Thu, 09 Jan 2025 07:08:30 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=5359 नगर निगम जबलपुर द्वारा फरमान जारी किया है जिसमें 31 मार्च के बाद जो भी करदाता टैक्स जमा करेगा उसे दुगना अधिभार देना होगा।]]>

ब्रिटिश शासन की तर्ज पर लिया जाएगा दोगुना लगान, यह है नगर निगम जबलपुर का फरमान,
नगर निगम जबलपुर द्वारा फरमान जारी किया है जिसमें 31 मार्च के बाद जो भी करदाता टैक्स जमा करेगा उसे दुगना अधिभार देना होगा। जो की 2023 और 24 से नगर निगम ने निगम द्वारा दोगुना अधिभार वसूलना प्रारंभ कर दिया है ,इस तुगलकी फरमान को कांग्रेस ने आड़े हाथों लिया, आज कांग्रेस नेता ठा.प्रवेंद्र सिंह एवं रितेश बंटी गुप्ता के नेतृत्व में नगर निगम आयुक्त प्रीति यादव के नाम ज्ञापन सौंपा जबरदस्ती अधिभार के रूप में करदाताओं से दुगना लगान वसूला जाएगा कांग्रेस नेताओं ने कहा यह तो ब्रिटिश काल के शासन की याद दिलाई जा रही है, जहां आम जनता से जबरदस्ती लगान के रूप में दुगना और तीन गुना वसूला जा रहा हे ,यही कार्य अब भाजपा सरकार कर रही है स्मार्ट सिटी के नाम पर लोगों को ठगा जा रहा है जहां एक और आम आदमी बेरोजगारी की मार से जूझ रहा है, वहीं नगर निगम प्रशासन टैक्स पर टैक्स लगाकर आम जनता को कर्ज के बोझ तले दबा रहा है जो की सहन नहीं किया जाएगा यह सिर्फ शुरुआत है आज संपत्ति में दुगना टैक्स लगाया जा रहा है कल यह तैयारी है अगर इनको आज नहीं रोका गया तो यह सभी कारों पर दुगना अधिकार लगाकर जनता को मार डालेंगे कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दिए जनता के ऊपर यह भर दिया जाएगा तो आगामी समय में धरना एवं आमरण अनशन भी करना पड़ेगा तो करेंगे लेकिन यह टेक्स नहीं देने देंगे आज के इस ज्ञापन में मुख्य रूप से अमरीश मिश्रा, अयोध्या तिवारी, ब्रजेश दुबे,बलविंदर मान, पंकज पटेल, अरुण पवार,पंकज निगम, विक्रम ठाकुर,अवधेश गुप्ता, राजीव शर्मा, नीरज पटेल,कलीम खान,आयुष पहारिया,रितेश नोटनानी,बसंती सिंगरहा, सुशीला कानोजिया, मुन्ना सेन, राजेश पटेल, राजकुमार सोनी, दुर्गेश पाठक, आशीष सावले, दीपांशु सिंह,श्याम सोलंकी, राकेश चक्रवर्ती, भरत पटेल, अक्षय विनोदिया, सक्षम गोस्वामी, अमितांश जायसवाल, पवन मेहरा, सौरभ नामदेव, सूरज रजक, सुनील सराठे आदि समस्त कांग्रेस जन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

]]>
https://www.theprapanch.com/double-the-loan-will-be-taken-on-the-lines-of-british-rule-this-is-the-decree-of-the-municipal-corporation-of-jabalpur-2/feed/ 0
बाबासाहेब अंबेडकर को याद कर संविधान के रक्षकों ने निकाला पैदल मार्च https://www.theprapanch.com/remembering-babasaheb-ambedkar-the-guardians-of-the-constitution-took-out-a-march-on-foot/ https://www.theprapanch.com/remembering-babasaheb-ambedkar-the-guardians-of-the-constitution-took-out-a-march-on-foot/#respond Tue, 24 Dec 2024 14:47:03 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=5078 बाबा साहब को मानने वाले उनकी विचारधारा से जुड़े हुए लोगों के साथ जागरूक मार्च निकालकर संविधान की रक्षा करने की शपथ ली,]]>

बाबासाहेब अंबेडकर को याद कर संविधान के रक्षकों ने निकाला पैदल मार्च

जबलपुर/आज शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा की जारी विज्ञप्ति के माध्यम से अखिल भारतीय कांग्रेस एवं मध्य प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर जबलपुर शहर जिला कांग्रेस के नेतृत्व में संविधान के रचयिता बाबा साहब अंबेडकर के सम्मान में बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर संविधान की प्रस्तावना का वाचन के उपरांत पैदल मार्च निकालकर बाबा साहब को मानने वाले उनकी विचारधारा से जुड़े हुए लोगों के साथ जागरूक मार्च निकालकर संविधान की रक्षा करने की शपथ ली, जिस तरीके से संविधान के मंदिर में बाबा साहब को अंबेडकर अंबेडकर अंबेडकर अंबेडकर बोलकर बदनाम करने का प्रयास एक जिम्मेदार सांसद जो कि देश के गृहमंत्री भी हैं उन्होंने किया और कांग्रेस के सम्माननीय सांसद राहुल गांधी जी के खिलाफ केस दर्ज करने की बात कही ऐसी तमाम बातों को लेकर जो संविधान विरोधी सरकार है उसके खिलाफ आंदोलन किया गया ,आज के आयोजन में मुख्य रूप से पूर्व मंत्री विधायक लखन घनघोरिया , दिनेश यादव,सतीश तिवारी कमलेश यादव, विनय सक्सेना, इंदिरा पाठक तिवारी, रेखा जैन, बलवंत गुर्जर, अमरीष मिश्रा, अयोध्या तिवारी, संतोष दुबे,भगत राम जी, संजय बघेल, प्रमोद पटेल,रिंकू यादव ,अभिषेक चंदेल, अमर चंद बाबरिया,गुड्डू नवी, अख्तर अंसारी, राजेश यादव, रवि पटेल, तेज कुमार भगत, तरुण रोहित विवेक अवस्थी, अभिषेक यादव, जल्लेलाल जैन, रविंद्र कुशवाहा, शिवकुमार चौबे, प्रवेंद्र चौहान, रवींद्र गौतम, रितेश गुप्ता,टीकाराम कोस्टा, रीतेश नोटनानी,प्रमोद पटेल, कपिल श्रीवास्तव, रेखा जैन, भावना निगम, प्रभा सिंह, देवकी पटेल, इंदु सोनकर, आभा पटेल रूबी बग्गान,सीमा तिवारी,सुरेंद्र तिवारी, पी. पी .पटेल, राजेंद्र पिल्ले, निर्मल चंद जैन, शेखर तिवारी, दिलीप पटरिया ,जग्गू जैन, चमन पासी मनोज नामदेव, पूनम सोनकर,शैंकी सोनकर, जग्गू विश्वकर्मा, भोला सोनकर, आजम कुरैशी, आशु वत्स, मुख्तार अली, अल्तमश खान, अरशद अली, अकबर अली, लतीफ अंसारी, आनंद यादव, राजकुमार सोनी, भारत पटेल, सुनील सोंधिया,

]]>
https://www.theprapanch.com/remembering-babasaheb-ambedkar-the-guardians-of-the-constitution-took-out-a-march-on-foot/feed/ 0
वर्ष 2012 से अनवरत जारी है माँ वैष्णव तीर्थ यात्रा-महापौर श्री अन्नू https://www.theprapanch.com/mother-vaishnava-pilgrimage-has-been-going-on-continuously-since-2012-mayor-shri-annu/ https://www.theprapanch.com/mother-vaishnava-pilgrimage-has-been-going-on-continuously-since-2012-mayor-shri-annu/#respond Tue, 10 Dec 2024 10:10:13 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=4776 14 दिसंबर को धर्म तीर्थ यात्रा की संस्कारधानी में होगी वापसी: महापौर करेंगे सभी श्रद्धालुओं का अभिनंदन]]>

वर्ष 2012 से अनवरत जारी है माँ वैष्णव तीर्थ यात्रा-महापौर श्री अन्नू

आज 16 सौ श्रद्धालुओं को लेकर माँ वैष्णव धर्म तीर्थ यात्रा के लिए सर्व सुविधायुक्त स्पेशल ट्रेन रवाना -महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू

महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू की अगुवाई में मां वैष्णव धाम के लिए संस्कारधानी कल्याणकारी उत्थान सेवा समिति मदन महल जबलपुर के साथ आज भी यात्रा हुई रवाना

14 दिसंबर को धर्म तीर्थ यात्रा की संस्कारधानी में होगी वापसी: महापौर करेंगे सभी श्रद्धालुओं का अभिनंदन

माँ वैष्णव धर्म यात्रा में शामिल सभी श्रद्धालु और कोच प्रभारी हमारे लिए देवी देवताओं के हैं सामान-महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू

मां वैष्णव धर्म तीर्थ यात्रा में अभी तक 25 हजार से अधिक श्रद्धालु ने माता का दर्शन कर ले चुके हैं पुण्य लाभ

]]>
https://www.theprapanch.com/mother-vaishnava-pilgrimage-has-been-going-on-continuously-since-2012-mayor-shri-annu/feed/ 0
ओशो म्यूजिक एंड मेडिटेशन फेस्टिवल 8 दिसंबर से, देश-भर से पहुँचेंगे जाने-माने कलाकार https://www.theprapanch.com/osho-music-and-meditation-festival-from-december-8-well-known-artists-from-all-over-the-country-will-arrive/ https://www.theprapanch.com/osho-music-and-meditation-festival-from-december-8-well-known-artists-from-all-over-the-country-will-arrive/#respond Wed, 04 Dec 2024 18:20:40 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=4665 संस्कारधानी में होगा संगीत और ध्यान का संगम, संगमरमरी वादियों में गूंजेगी पं. हरिप्रसाद चौरसिया की बाँसुरी, जाने-माने ड्रमर शिवमणि से लेकर युवा तबला वादक ओजस भी देंगे प्रस्तुति जबलपुर।]]>

ओशो म्यूजिक एंड मेडिटेशन फेस्टिवल 8 दिसंबर से, देश-भर से पहुँचेंगे जाने-माने कलाकार

संस्कारधानी में होगा संगीत और ध्यान का संगम, संगमरमरी वादियों में गूंजेगी पं. हरिप्रसाद चौरसिया की बाँसुरी, जाने-माने ड्रमर शिवमणि से लेकर युवा तबला वादक ओजस भी देंगे प्रस्तुति जबलपुर।

संगमरमरी वादियों के बीच माँ नर्मदा के आँचल में संगीत और ध्यान का संगम होगा। ओशो की नगरी यानी संस्कारधानी में “ओशो म्यूजिक एंड मेडिटेशन फेस्टिवल’ का आयोजन 8 से 15 दिसंबर तक ओशो होम आश्रम भेड़ाघाट में किया गया है। ओशो जन्मोत्सव (11 दिसंबर) के उपलक्ष्य में होने जा रहे इस विशेष कार्यक्रम के आयोजकों स्वामी श्रीला प्रेम पारस व माँ रेबेका ने बताया कि नगर परिषद् भेड़ाघाट व जिला प्रशासन के सहयोग से यह भव्य आयोजन होगा। इसमें प्रख्यात बाँसुरी वादक पद्मविभूषण पं. हरिप्रसाद चौरसिया, प्रख्यात इमर पदम श्री शिवमणि, विश्व के जाने-माने सबसे युवा तबला वादक ओजस अधिया, प्रसिद्ध ढोलक वादक गिरीश विश्वा, स्वामी चैतन्य कीर्ति शामिल होंगे। इतना ही नहीं सारेगामापा विजेता नीलांजना रे, इंडियन आइडल फेम सवाई मट्ट, एसआरजीएमपी फेम शरद शर्मा सुरों का जादू चलाएँगे। स्वामी श्रीला प्रेम पारस ने बताया कि ओशो ने जबलपुर में ही ध्यान और साधना की है, जबलपुर में उनका ध्यान साधना केंद्र हमें पुणे आश्रम के समकक्ष बनाना है, वहीं स्विट्जरलैंड से पहुंचीं माँ रेबेका ने कहा कि माँ नर्मदा के आँचल में मन को सुकून मिलता है, ध्यान की दृष्टि से ये स्थल अत्यंत महत्वपूर्ण है। सदस्यों ने बताया कि ध्यान साधक यदि इस आयोजन से जुड़ना चाहते हैं तो वे रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। ध्यान के विभिन्न सत्रों में कुंडलिनी, विपश्यना, ओशो चक्र, डायनेमिक मेडिटेशन आदि का अभ्यास कराया जाएगा।

कुछ विशेष प्रस्तुतियाँ

– 8 दिसंबर को शाम 6.30 बजे सूफी मनोज, मुंबई के कलाकारों द्वारा नाटक, प्रार्थना और प्रेरणा पर आधारित सूफी बर्लिंग शो की प्रस्तुति होगी।

– 9 दिसंबर को दोपहर 12 बजे डांस सेलिब्रेशन, शाम 6.30 बजे स्थानीय कलाकारा ं द्वारा लोकनृत्य संध्या का आयोजन किया जाएगा।

10 दिसंबर को शाम 7.30 बजे प्रख्यात ड्रमर पदम श्री शिवमणि के साथ ही बॉलीवुड संगीतकार स्वामी श्रीला प्रेम पारस जी की संयुक्त जुगलबंदी कर संगीत का जादू चलाएँगे।

– 11 दिसंबर को शाम 6.30 बजे पं. पदम विभूषण हरिप्रसाद चौरसिया द्वारा बाँसुरी वादन किया जाएगा। तत्पश्चात 8:30 पर सारे गा मा पा के कलाकारों सवाई भट्ट, नीलांजना रॉय, शरद शर्मा व गिरीश विश्वा के साथ ही इंडियन आइडल बैंड “द विश्व रॉकर्स’ की मंत्रमुग्ध कर देने वालीं प्रस्तुतियाँ होंगी।

12 दिसंबर को शाम 8.30 बजे से इंडिया गॉट टैलेंट फेम अग्रोही रैपर परफॉर्म करेंगी।

13 दिसंबर को स्वामी श्रीला प्रेम पारस और बैंड “सुरखुमारी” “ध्वनि से शांति की ओर…’ एक शानदार आध्यात्मिक यात्रा पर लेकर जाएँगे।

14 दिसंबर को सुबह 9.30 बजे स्वामी चैतन्य कीर्ति के सानिध्य में तंत्र प्राण ध्यान उत्सव व शाम 7.30 बजे मेडिटेटर्स गॉट टैलेंट का आयोजन होगा।

– 15 दिसंबर को शाम 6.30 बजे डायनेमिक मेडिटेशन किया जाएगा।

]]>
https://www.theprapanch.com/osho-music-and-meditation-festival-from-december-8-well-known-artists-from-all-over-the-country-will-arrive/feed/ 0
जबलपुर मटर मंडी शहर से बाहर हो स्थानांतरित https://www.theprapanch.com/jabalpur-pea-market-is-transferred-out-of-the-city-2/ https://www.theprapanch.com/jabalpur-pea-market-is-transferred-out-of-the-city-2/#respond Sun, 13 Oct 2024 11:29:03 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=3848 मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ सीएम हाउस ममत्व भवन में संपन्न भारतीय किसान संघ की बैठक में जबलपुर मटर मंडी के स्थानांतरण, म]]>

जबलपुर मटर मंडी शहर से बाहर हो स्थानांतरित

जबलपुर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ सीएम हाउस ममत्व भवन में संपन्न भारतीय किसान संघ की बैठक में जबलपुर मटर मंडी के स्थानांतरण, मटर की गिरदावरी दर्ज करने, वनवासी क्षेत्रों में एमएसपी पर मिलेट्स की खरीदी करने, राजस्व, बंदोबस्त, कृषि के लिए चौदह घंटे बिजली , धान की 3100 रुपए प्रति क्विंटल पर खरीदी करने आदि विषयों पर चर्चा हुई। बैठक में महाकौशल प्रांत से शामिल किसान संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख राघवेन्द्र सिंह पटेल ने मुख्यमंत्री मोहन यादव व मुख्य सचिव अनुराग जैन के समक्ष जबलपुर मटर मंडी शहर के बाहर स्थानांतरित करने व एक जिला एक उत्पाद के तहत चयनित मटर की गिरदावरी दर्ज करने की मांग रखी। श्री पटेल ने बताया कि मटर की खरीदी जबलपुर कृषि उपज मंडी में होने से किसान व शहर वासियों दोनों को ट्रैफिक की समस्या से गुजरना पड़ता है। इसलिए मटर मंडी को शहर से बाहर स्थानांतरित किया जाए। इसके साथ ही एक जिला एक उत्पाद में चयनित मटर की गिरदावरी न होने की बात से मुख्यमंत्री को अवगत कराते हुए कहा कि मटर की गिरदावरी न होने से शासकीय रिकॉर्ड में मटर का उत्पादन शून्य दर्ज है। जबकि जबलपुर व आसपास के जिलों के रकबे को मिलाकर साठ हजार हैक्टेयर में मटर का उत्पादन होता है। गिरदावरी दर्ज न होने के कारण प्राकृतिक आपदा से नुकसान होने पर फसल बीमा का लाभ किसानों को नहीं मिल पाता है।
शासकीय रिकॉर्ड में उत्पादन शून्य दर्ज होने से कोई भी निवेशक फूड प्रोसेसिंग के क्षेत्र में उद्योग लगाने के लिए नहीं आ रहा है। स्थानीय मटर प्रोसेसिंग उद्योग न होने के कारण मटर के कम दाम पर विक्रय का खामियाजा किसान भुगत रहा है। किसान संघ के प्रांत संगठन मंत्री भरत पटेल ने वनवासी क्षेत्रों में श्रीअन्न की एमएसपी पर खरीदी करने की मांग को रखा।
-किसान हितैषी है सरकार:यादव
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि किसानों के हित में सरकार ने अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। समर्थन मूल्य पर सोयाबीन की खरीदी का उत्सव गौवर्धन पूजा के साथ पूरे प्रदेश में मनाया जाएगा। साथ ही जन-प्रतिनिधियों और किसानों की उपस्थिति में कृषक कल्याण के फैसलों और किसानों के लिए लाभकारी योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों के कल्याण के लिए राज्य सरकार पूर्ण सजग है। किसान हितेषी फैसले निरंतर लिए जाएंगे, साथ ही किसानों के साथ नियमित संवाद भी होता रहेगा।
बैठक में कृषि मंत्री श्री एदल सिंह कंषाना, मुख्य सचिव अनुराग जैन, मुख्यमंत्री कार्यालय में अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा, अपर मुख्य सचिव और कृषि उत्पादन आयुक्त मो. सुलेमान, अपर मुख्य सचिव नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मनु श्रीवास्तव, अपर मुख्य सचिव वन अशोक वर्णवाल, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव संजय कुमार शुक्ल और राघवेंद्र कुमार सिंह, कृषि सचिव एम सेलवेन्द्रन, राजस्व सचिव विवेक पोरवाल, आयुक्त एवं सचिव जनसंपर्क डॉ. सुदाम खाड़े एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

]]>
https://www.theprapanch.com/jabalpur-pea-market-is-transferred-out-of-the-city-2/feed/ 0
दशहरा चल समारोह के नाम से तीन करोड़ की राशि से खेली जायेगी होली https://www.theprapanch.com/holi-will-be-played-with-an-amount-of-three-crores-in-the-name-of-dussehra-celebration-2/ https://www.theprapanch.com/holi-will-be-played-with-an-amount-of-three-crores-in-the-name-of-dussehra-celebration-2/#respond Wed, 09 Oct 2024 06:03:16 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=3800 अधूरे सड़क निर्माण से होने वाली आम जनता को परेशानियों का दर्द निगम के अधिकारियों को महसूस नहीं हो रहा है । अधूरे निर्माण कार्य को निगम अधिकारी देखने तक भी नहीं गये हैं । ]]>
महाराजा अग्रसेन वार्ड के अंतर्गत अहिंसा चैक से कचनार सिटी की सी. सी. सड़क के निर्माण कार्य के लिये राशि रूपये 3 करोड़ की स्वीकृति प्राप्त हुई थी जिसका निर्माण कार्य ठेकेदार द्वारा प्रारंभ कर दिया गया था परंतु हुये निर्माण कार्य का ठेकेदार को निगम द्वारा भुगतान न होने के कारण इसका कार्य रूका हुआ है । कार्य पूर्ण न होने के कारण इस सड़क से दर्जनो कलोनियों वासियों को आवागमन परेशानी होती है इसी क्षेत्र में बड़ी संख्या में स्कूल एवं कालेज भी हैं जिससे छात्रों को आने-जाने में अत्याधिक परेशानी होती है । अधूरे सड़क निर्माण से होने वाली आम जनता को परेशानियों का दर्द निगम के अधिकारियों को महसूस नहीं हो रहा है । अधूरे निर्माण कार्य को निगम अधिकारी देखने तक भी नहीं गये हैं ।
अहिंसा चैक से कचनार सिटी की सड़क निर्माण को लेकर कांग्रेस पार्षद दल लगातार आवाज उठाता रहा कि सड़क का निर्माण कार्य यथाशीघ्र प्रांरभ कराया जावे लेकिन नगर निगम जबलपुर के भाजपा सत्ताधारियों को आम जनता की परेशानियों से कोई लेना देना नहीं है । विगत दिनों महापौर ने सड़कों का निरीक्षण कर घोषणा करते हैं कि सड़कों की खस्ता हाल सुधारने के लिये राशि रूपये 3 करोड़ का बजट पास किया है । वहीं दूसरी ओर स्वीकृत सड़क  का भुगतान न होने के कारण अधूरे निर्माण कार्य से आम जनता को हो रही परेशारियाॅं सत्ता में बैठे जनप्रतिनिधियों को दिखाई नहीं दे रही हैं ।
आज कांग्रेस पार्षद दल द्वारा नगर सत्ता की वादा खिलाफी एवं झूठी घोषणाओं के विरोध में स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ विरोध प्रदर्शन किया । इस दौरान नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हिन्दुओं का महापर्व नवरात्री चल रही है जहाॅ जगह-जगह सड़कों के किनारे बड़े-बड़े पंडालों में मूर्तियाॅं स्थापित हैं जिसके दर्शन के लिये घर परिवार के लोग निकलते हैं परंतु सड़कों के इर्द-गिर्द बड़े-बड़े गड्डे होने के कारण पैदल चलने वालों एवं वाहनों से चलने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा  है ।
नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा उपनेता प्रतिपक्ष शगुफ्ता उस्मानी गुड्डू नबी, पार्षद अख्तर अंसारी, सत्येन्द्र चैबे, मुकीमा याकूब अंसारी, पूर्व पार्षद जतिन राज एवं सांसद प्रतिनिधि ताहिर अली ने अपने वक्तव्य में बताया कि तुलाराम चैक से अंधेरदेव, फुहारा , इनकम टैक्स से नागरथ चौक, चैथा पुल से भैंसासुर रोड, स्नेह नगर लेबर चैक से एम. आर. फोर रोड तक आदि शहर के अन्य प्रमुख मार्गों में आज दिनांक तक कोई गड्डा भरने की कार्यवाही नहीं की गई । इससे यह साबित होता है कि नगर सत्ता स्वीकृत 3 करोड़ की राशि की होली खेली जा रही है ।
आज के आयोजित प्रदर्शन कार्यक्रम में  नेता  प्रतिपक्ष  अमरीश  मिश्रा उपनेता प्रतिपक्ष
शगुफ्ता उस्मानी गुड्डू नबी, पार्षद अख्तर अंसारी, सत्येन्द्र चैबे, मुकीमा याकूब अंसारी, पूर्व पार्षद जतिन राज एवं सांसद प्रतिनिधि ताहिर अली कार्यकर्ता किक्की ठाकुर, आशुतोष ठाकुर, रिंकू शर्मा, नीतू केवट, रोहित तिवारी, गगन गुप्ता, शिंकू सुल्लेरे, सौरभ नामदेव, आशिष पटेल, सोनू श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे ।
]]>
https://www.theprapanch.com/holi-will-be-played-with-an-amount-of-three-crores-in-the-name-of-dussehra-celebration-2/feed/ 0
पितृ श्रद्धा के प्रति आस्था के दीप प्रज्वलित करने के महान पखवाड़े पितृ पक्ष के अवसर पर देवीय मूल्यों की पुनः स्थापना के लिए समर्पित https://www.theprapanch.com/dedicated-to-re-establishing-the-divine-values-on-the-occasion-of-pitru-paksha-a-great-fortnight-of-lighting-the-lamp-of-faith-towards-ancestral-devotion/ https://www.theprapanch.com/dedicated-to-re-establishing-the-divine-values-on-the-occasion-of-pitru-paksha-a-great-fortnight-of-lighting-the-lamp-of-faith-towards-ancestral-devotion/#respond Wed, 02 Oct 2024 18:32:07 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=3653 पितृ श्रद्धा के प्रति आस्था के दीप प्रज्वलित करने के महान पखवाड़े पितृ पक्ष के अवसर पर देवीय मूल्यों की पुनः स्थापना के लिए समर्पित]]>

पितृ श्रद्धा के प्रति आस्था के दीप प्रज्वलित करने के महान पखवाड़े पितृ पक्ष के अवसर पर देवीय मूल्यों की पुनः स्थापना के लिए समर्पित आध्यत्मिक शैक्षणिक संस्थान प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के मुख्य सेवाकेंद्र शिव स्मृति भवन नेपियर टाउन जबलपुर के सभागार में पितृपर्व के आध्यात्मिक रहस्य पर विमर्श संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसका विषय रहा पूर्वजों के आदि पूर्वज परमात्मा शिव। संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रुप में आसन दास जी महाराज मंदिर पीठाधीश्वर,भ्राता डॉ एस के पांडेय जी, रिटायर्ड सिविल सर्जन विक्टोरिया, जबलपुर सेवा केंद्र प्रभारी बी के भावना दीदी, बी के गणेशी दीदी छिंदवाड़ा सेवा केंद्र प्रभारी, बी के मंगला दीदी जी, बी के इमला दीदी जी परासिया सेवाकेंद्र प्रभारी, बी के स्मिता दीदी पाण्डुर्ना सेवाकेंद्र प्रभारी, बी के उषा शहपुरा सेवाकेंद्र प्रभारी, साथी ही अमरवाड़ा सेवा केंद्र प्रभारी बी के भारती उपस्थित रहे। सभी ने इस अवसर पर अपनी शुभकामनायें।

]]>
https://www.theprapanch.com/dedicated-to-re-establishing-the-divine-values-on-the-occasion-of-pitru-paksha-a-great-fortnight-of-lighting-the-lamp-of-faith-towards-ancestral-devotion/feed/ 0
नगर निगम क्यों क्यों नहीं रोक रहा स्टेडियम में गरबा https://www.theprapanch.com/why-is-the-municipal-corporation-not-stopping-garba-in-the-stadium/ https://www.theprapanch.com/why-is-the-municipal-corporation-not-stopping-garba-in-the-stadium/#respond Fri, 27 Sep 2024 05:48:47 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=3600 राइट डाउन स्टेडियम में गरबे की प्रैक्टिस शुरू,ठेकेदार के लिए कोर्ट की गाइडलाइन और निगम के निर्देश ठेंगे पर]]>

 

जबलपुर– शहर के राइट टाउन स्टेडियम मैं गर्मी की प्रैक्टिस शुरू हो चुकी है। यह बात बार-बार बताने की नहीं है कि यहां पर खेल गतिविधियों के अलावा कुछ नहीं होगा। लेकिन जिस ठेकेदार को यहां पर ठेका मिला है उसके लिए कोर्ट की गाइडलाइन और निगम के नियम भी कोई मायने नहीं रखते। सूत्रों का कहना है कि ठेकेदार ने स्मार्ट सिटी वालों को यहां पर गरबा करवाने के लिए कुछ नजराना दिया है, उसी का नतीजा है कि इतना हल्ला मचाने के बाद भी यहां पर अभी भी गरबे की प्रैक्टिस जारी है।
स्मार्ट सिटी के अधिकारियों की नींद अभी भी नहीं खुल रही है। उनके ही कार्यालय से कुछ दूरी पर स्थित इस स्टेडियम में अभी भी ठेकेदार द्वारा गरबे की प्रैक्टिस कराई करवाई जाना आश्चर्य से काम नहीं। सबको सब कुछ मालूम होते हुए भी ठेकेदार द्वारा की जा रही इस हरकत को क्या कहा जाए।
-सबके मुंह कर दिये बंद
सूत्रों का कहना है कि ठेकेदार ने स्मार्ट सिटी के बड़े अधिकारियों से लंबी साथ गांठ करते हुए अपने हिसाब से स्टेडियम चलने का मन बना लिया है। खास सूत्रों का कहना है कि इसके लिए ठेकेदार के द्वारा स्मार्ट सिटी के कुछ अधिकारियों को समय-समय पर विशेष रूप से उपकृत किया जाता है। इसीलिए इस स्टेडियम के विषय में स्मार्ट सिटी के अधिकारी भी अपना मुंह नहीं खोलते। और ठेकेदार अपने ही हिसाब से इस स्टेडियम को चल रहा है। फिर चाहे खिलाड़ियों की भावनाएं आहत है या शहर वासियों की उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।
-मैदान शहर का, खेल भ्र्रष्टाचार का
स्मार्ट सिटी के ही खास सूत्रों का कहना है कि पिछले दिनों इस विषय में हंगामा होने के बाद ठेकेदार में गरबे का आयोजन कहीं और होने की बात तो कही थी लेकिन प्रेक्टिस यहां पर हो रही है इस बात की जानकारी स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को भी है। लेकिन वह ठेकेदार से डायरेक्ट नहीं कह पा रहे हैं क्योंकि इसके लिए उन्होंने ठेकेदार से पहले ही नजराना ले लिया है। सूत्रों का कहना है कि ठेका कंपनी के ही कर्मचारियों ने बतलाया है कि भले ही मैदान में नगर निगम का हो लेकिन खेल तो हमारे ठेकेदार साहब भी खिलाएंगे।
-फ्लेक्स यहां क्यों लगे
स्टेडियम में सुबह शाम वॉक करने आने वालों का कहना है कि अगर गरबा कहीं और होना है तो स्टेडियम के मुख्य गेट पर फ्लेक्स क्यों लगवाए गए हैं। और तो और यहां पर गरबे की प्रैक्टिस क्यों हो रही है। आखिर यह ठेकेदार की मनमानी नहीं तो और क्या है। और स्मार्ट सिटी वाले क्यों ध्यान नहीं दे रहे हैं क्या उनको यहां पर लगे यह फ्लेक्स नहीं दिखाई देते। आखिर कहीं ना कहीं ठेकेदार और स्मार्ट सिटी वालों की सांठ-गांठ सबको स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है।
-क्या ठेकेदार निगम से बड़ा है*
स्टेडियम में मिली कुछ खिलाड़ियों का कहना है कि आखिर इस स्टेडियम में यह सब हो क्या रहा है। कोई कहता है गरबा नहीं होगा लेकिन प्रेक्टिस यही होगी। आखिर क्यों। क्या इस स्टेडियम के चलने वाला ठेकेदार निगम और कोर्ट से बड़ा है क्या जो अपनी मनमानी करेगा। खिलाड़ियों का कहना है कि अधिकारियों और ठेकेदार की मिली भगत से लगता है इस स्टेडियम का दुरुपयोग होना शुरू हो गया है।

]]>
https://www.theprapanch.com/why-is-the-municipal-corporation-not-stopping-garba-in-the-stadium/feed/ 0
नगर निगम ज़ोन क्रमांक 5 की भ्रष्ट और लचर व्यवस्थाओं को लेकर कांग्रेस पार्षद दल एवं कांग्रेस जनों ने घेराव एवं जंगी प्रदर्शन के साथ विराट धरना प्रदर्शन किया। https://www.theprapanch.com/the-congress-councilors-and-the-congress-members-organized-a-massive-sit-in-protest-with-a-siege-and-a-violent-demonstration-against-the-corrupt-and-poor-arrangements-in-the-municipal-corporation-zone/ https://www.theprapanch.com/the-congress-councilors-and-the-congress-members-organized-a-massive-sit-in-protest-with-a-siege-and-a-violent-demonstration-against-the-corrupt-and-poor-arrangements-in-the-municipal-corporation-zone/#respond Fri, 06 Sep 2024 18:10:49 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=3139 उन्होंने ज़ोन कार्यालय की खराब व्यवस्था के विरोध में जंगी प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंपते हुए चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों को संभागीय अधिकारी से लेकर नगर निगम कमिश्नर तक हल्के में लिया गया, तो विराट आंदोलन किया जाएगा।  ]]>

 

जबलपुर, शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा एवं नगर निगम नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा, ज़ोन क्रमांक 5 के अध्यक्ष कांग्रेस पार्षद संतोष दुबे पंडा, महात्मा गांधी वार्ड के पार्षद हर्षित यादव, जवाहरगंज वार्ड के कांग्रेस नेता मनोज नामदेव, एवं कांग्रेस पार्षद दल के समस्त पार्षद गण एवं शहर के कांग्रेस जन बड़ी संख्या में बलदेव बाग चौक पर उपस्थित हुए। उन्होंने हाथों में झंडा लेकर नारेबाजी करते हुए बलदेव ज़ोन क्रमांक 5 में प्रदर्शन किया।

इस प्रदर्शन में शामिल पार्षदों में अयुफ भाई, अख्तर अंसारी, पं. अतुल बाजपेई, गुलाम हुसैन, पूर्व उपसभापति एवं पार्षद सचेत अयोध्या तिवारी, गुड्डू नबी सहित तहीर अली, पंकज पांडे, अभिषेक यादव, सतेंद्र चौबे गुड्डा, राकेश पांडे,प्रमोद पटेल, रीतेश अग्रवाल,पंकज पांडे,रवि सोनकर, रविन्द्र गौतम,पंकज पटेल,मदन लारिया, जयनारायण अग्रवाल, मोनी अग्रवाल, अमन मोनू अग्रवाल, मोनू अग्रवाल, ताहिर अली,चंदन श्रीवास्तव, विशाल अहिरवार,रोहित दुबे,रोनित अग्रवाल,दीपेश मिश्रा, सनी जैन,देवेंद्र चौहान,रंबल विश्वकर्मा,दिलीप साहू,रिंकू विश्वकर्मा,संजय गुप्ता, विक्की डिकाटे,विनय सोंधिया,रिंकू दीक्षित,केशव कोरी,रंजीत कोरी, सुरेंद्र तिवारी,अमित दुबे,पप्पू दुबे रजनीश गुप्ता, जितेंद्र खटीक, सत्यम तिवारी, रामकुमार गुप्ता, रवि गुप्ता, आशीष सावले, बबलू नामदेव, रज्जू अग्रवाल, सहित कई अन्य नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।

जवाहरगंज वार्ड, महात्मा गांधी वार्ड, और कस्तूरबा गांधी वार्ड के कांग्रेस जनों ने ज़ोन क्रमांक 5 में सफाई व्यवस्था की चरमराई स्थिति, सफाई में लापरवाही, संबल कार्ड में मृत परिवार जनों को मिलने वाली राशि में घोटाले, डेंगू और लंगड़ा बुखार जैसी बीमारियों की स्थिति, नगर निगम स्वास्थ्य विभाग की लचर व्यवस्था एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने ज़ोन कार्यालय की खराब व्यवस्था के विरोध में जंगी प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंपते हुए चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों को संभागीय अधिकारी से लेकर नगर निगम कमिश्नर तक हल्के में लिया गया, तो विराट आंदोलन किया जाएगा।

]]>
https://www.theprapanch.com/the-congress-councilors-and-the-congress-members-organized-a-massive-sit-in-protest-with-a-siege-and-a-violent-demonstration-against-the-corrupt-and-poor-arrangements-in-the-municipal-corporation-zone/feed/ 0