left and right wing political ideologies explained – The Prapanch https://www.theprapanch.com India's Top News Portal Tue, 05 Nov 2024 04:22:52 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://www.theprapanch.com/wp-content/uploads/2024/04/cropped-Screenshot_9-32x32.jpg left and right wing political ideologies explained – The Prapanch https://www.theprapanch.com 32 32 पाटन कौंनीकला गांव की घटना को लेकर बसपा ने एसपी ऑफिस का घेराव किया https://www.theprapanch.com/bsp-surrounds-sp-office-over-incident-in-patan-kaunnikala-village-2/ https://www.theprapanch.com/bsp-surrounds-sp-office-over-incident-in-patan-kaunnikala-village-2/#respond Tue, 05 Nov 2024 04:22:52 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=4124 गांव के ही जातिवादी सोच रखने वालों दवारा उनके घरों में घुसकर मारपीट की गई, ]]>

जबलपुर– बहुजन समाज पार्टी द्वारा पाटन के कौनीकला गांव की घटना में पीड़ित अनुसूचित जाति वर्ग के लोगो के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय जबलपुर में एस.पी. को घटना से अवगत कराते हुए बताया गया की 2/11/2024 की सुबह गांव के ही जातिवादी सोच रखने वालों दवारा उनके घरों में घुसकर मारपीट की गई, घटना के एक दिन पूर्व पीडितों ने पाटन थाने में लिखित शिकायत देकर यह अवगत कराया था की उनकी बस्ती पर हमले की योजना बन रही है उनकी सुरक्षा की जाये मगर पुलिस अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की,यदी समय पर पुलिस प्रशासन एक्शन लेता तो दर्जनों लोगों के सिर नहीं फूटते,इसके बाद घटना की रिपोर्ट लिखाने के लिए भी उनको दिन भर थाने में बैठाया गया बहुतों का मुलाहजा भी नहीं कराया गया,आरोपी खुले घूम रहे हैं जिनसे उनको खतरा बना है, बसपा जिलाध्यक्ष एड.लखन अहिरवार ने बताया की पीड़ितों के साथ गांव में जातिगत भेदभाव होता है उसका विरोध करने पर यह घटना हुई, अपनी जान बचाने के लिए प्रयास करने पर इन पर भी मुकदमा दर्ज कर दिया गया है, बसपा नेता बालकिशन चौधरी ने पाटन थाना प्रभारी के लापरवाह रवैए पर उनको तत्काल हटाने, दंगा,हत्या का प्रयास करने वालों की तत्काल गिरफ्तारी करने की मांग की है, जिस पर पुलिस अधीक्षक ने सभी पीड़ितों के लिए वाहन उपलब्ध कराते हुए उनको पाटन थाने भेजा एवं अन्य पुलिस अधिकारियों की निगरानी में पीडितों के बयान लेकर कठोर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है, इस अवसर पर बसपा के जोन इंचार्ज बालकिशन चौधरी, जिला प्रभारी मानकलाल गोटिया, जिलाध्यक्ष एड.लखन अहिरवार,राजमणी साकेत,लक्ष्मन समुद्रे,राजकुमार सम्राट, राधेलाल रैदास,विजय भौरेल,राकेश समुद्रे, भोलेशंकर,,आशा गोटिया, छोटेलाल चौधरी,राकेश समुद्रे, शिव प्रकाश, प्रेम लाल, अजय अहिरवार, नरेंद्र चौधरी, राम करपाल,संतोष चौधरू, लक्ष्मन चौधरी,बलराम चौधरी,नरेश चौधरी, गेंदालाल अहिरवार, दिनेश कुशवाहा, ईश्वरी बौद्ध , राजकुमार, अनिल चौधरी,अनारी लाल,धनपत, प्रदीप ठाकुर, पवन ठाकुर, सहित बडी संख्या बसपाई उपस्थित हुए।

]]>
https://www.theprapanch.com/bsp-surrounds-sp-office-over-incident-in-patan-kaunnikala-village-2/feed/ 0
पाटन कौंनीकला गांव की घटना को लेकर बसपा ने एसपी ऑफिस का घेराव किया https://www.theprapanch.com/bsp-surrounds-sp-office-over-incident-in-patan-kaunnikala-village/ https://www.theprapanch.com/bsp-surrounds-sp-office-over-incident-in-patan-kaunnikala-village/#respond Tue, 05 Nov 2024 04:13:58 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=4121 जातिवादी सोच रखने वालों दवारा उनके घरों में घुसकर मारपीट की गई, घटना के एक दिन पूर्व पीडितों ने पाटन थाने में लिखित शिकायत देकर यह अवगत कराया था]]>

पाटन कौंनीकला गांव की घटना को लेकर बसपा ने एसपी ऑफिस का घेराव किया
तत्काल थाना प्रभारी को हटाने की मांग की

जबलपुर– बहुजन समाज पार्टी द्वारा पाटन के कौनीकला गांव की घटना में पीड़ित अनुसूचित जाति वर्ग के लोगो के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय जबलपुर में एस.पी. को घटना से अवगत कराते हुए बताया गया की 2/11/2024 की सुबह गांव के ही जातिवादी सोच रखने वालों दवारा उनके घरों में घुसकर मारपीट की गई, घटना के एक दिन पूर्व पीडितों ने पाटन थाने में लिखित शिकायत देकर यह अवगत कराया था की उनकी बस्ती पर हमले की योजना बन रही है उनकी सुरक्षा की जाये मगर पुलिस अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की,यदी समय पर पुलिस प्रशासन एक्शन लेता तो दर्जनों लोगों के सिर नहीं फूटते,इसके बाद घटना की रिपोर्ट लिखाने के लिए भी उनको दिन भर थाने में बैठाया गया बहुतों का मुलाहजा भी नहीं कराया गया,आरोपी खुले घूम रहे हैं जिनसे उनको खतरा बना है, बसपा जिलाध्यक्ष एड.लखन अहिरवार ने बताया की पीड़ितों के साथ गांव में जातिगत भेदभाव होता है उसका विरोध करने पर यह घटना हुई, अपनी जान बचाने के लिए प्रयास करने पर इन पर भी मुकदमा दर्ज कर दिया गया है, बसपा नेता बालकिशन चौधरी ने पाटन थाना प्रभारी के लापरवाह रवैए पर उनको तत्काल हटाने, दंगा,हत्या का प्रयास करने वालों की तत्काल गिरफ्तारी करने की मांग की है, जिस पर पुलिस अधीक्षक ने सभी पीड़ितों के लिए वाहन उपलब्ध कराते हुए उनको पाटन थाने भेजा एवं अन्य पुलिस अधिकारियों की निगरानी में पीडितों के बयान लेकर कठोर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है, इस अवसर पर बसपा के जोन इंचार्ज बालकिशन चौधरी, जिला प्रभारी मानकलाल गोटिया, जिलाध्यक्ष एड.लखन अहिरवार,राजमणी साकेत,लक्ष्मन समुद्रे,राजकुमार सम्राट, राधेलाल रैदास,विजय भौरेल,राकेश समुद्रे, भोलेशंकर,,आशा गोटिया, छोटेलाल चौधरी,राकेश समुद्रे, शिव प्रकाश, प्रेम लाल, अजय अहिरवार, नरेंद्र चौधरी, राम करपाल,संतोष चौधरू, लक्ष्मन चौधरी,बलराम चौधरी,नरेश चौधरी, गेंदालाल अहिरवार, दिनेश कुशवाहा, ईश्वरी बौद्ध , राजकुमार, अनिल चौधरी,अनारी लाल,धनपत, प्रदीप ठाकुर, पवन ठाकुर, सहित बडी संख्या बसपाई उपस्थित हुए।

]]>
https://www.theprapanch.com/bsp-surrounds-sp-office-over-incident-in-patan-kaunnikala-village/feed/ 0
विधायक नीरज सिंह की माँग पर आदिवासी बाहुल्य गांवों को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की बड़ी सौग़ात https://www.theprapanch.com/chief-minister-dr-mohan-yadavs-big-gift-to-tribal-dominated-villages/ https://www.theprapanch.com/chief-minister-dr-mohan-yadavs-big-gift-to-tribal-dominated-villages/#respond Fri, 12 Jul 2024 08:09:13 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=2241 600 करोड़ की बड़ादेव सूक्ष्म उद्ववहन योजना की निविदा आमंत्रण को मिली केबीनेट की स्वीकृति।]]>

बरगी(जबलपुर) के आदिवासी बाहुल्य गांवों को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की बड़ी सौग़ात।

600 करोड़ की बड़ादेव सूक्ष्म उद्ववहन योजना की निविदा आमंत्रण को मिली केबीनेट की स्वीकृति।

बड़ादेव संयुक्त माइक्रो सिंचाई परियोजना से 103 गांवों के 72000 किसानों की 28000 हेक्टेयर ज़मीन अब होगी सिंचित।

बरगी विधायक नीरज सिंह की माँग पर 20 मार्च 2024 रानी अवंती बाई लोधी की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में ही मुख्यमंत्री श्री यादव ने मंच के माध्यम से बड़ादेव सूक्ष्म उद्ववहन योजना की स्वीकृति की घोषणा की थी परंतु इस वृहद् योजना की निविदा आमंत्रित नही हो पाई थी विगत सप्ताह ही क्षेत्रीय विधायक नीरज सिंह ने मुख्यमंत्री श्री यादव से सौजन्य भेंट कर इस महत्वपूर्ण योजना को प्रारंभ कर मूर्त रूप देने की माँग की थी जिस पर गंभीरता से विचार करते हुए मुख्यमंत्री श्री डॉ. मोहन यादव जी ने विगत दिवस हुई केबीनेट में इस योजना के निविदा आमंत्रण की स्वीकृत प्रदान की, जिससे आदिवासी बाहुल्य चरगवाँ, बरगी, तिलवारा क्षेत्र के सैकड़ों गांव में ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी।
इस वृहद् योजना से चरगवाँ, तिलवारा एवं बरगी का आदिवासी क्षेत्र सिंचित तो होगा ही कृषि उत्पादन भी बढ़ेगा, जिससे क्षेत्र में समृद्धि के द्वार खुलेंगे।
बड़ादेव संयुक्त माइक्रो सिंचाई परियोजना बरगी के विकास में मील का पत्थर साबित होगा।
क्षेत्रवासियों ने मुख्यमंत्री मोहन यादव जि एवं विधायक नीरज सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया।

]]>
https://www.theprapanch.com/chief-minister-dr-mohan-yadavs-big-gift-to-tribal-dominated-villages/feed/ 0