live majlis today 2021 – The Prapanch https://www.theprapanch.com India's Top News Portal Fri, 20 Dec 2024 06:29:09 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://www.theprapanch.com/wp-content/uploads/2024/04/cropped-Screenshot_9-32x32.jpg live majlis today 2021 – The Prapanch https://www.theprapanch.com 32 32 युवक काँग्रेस ने संसद पर डॉ बाबा साहब अम्बेडक पर की गई अशोभनीय टिप्पणी के विरोध में गृह मंत्री का पुतला फूंका। https://www.theprapanch.com/the-youth-congress-burnt-the-effigy-of-the-home-minister-in-protest-against-the-indecent-remark-made-on-dr-baba-saheb-ambedkar-in-parliament/ https://www.theprapanch.com/the-youth-congress-burnt-the-effigy-of-the-home-minister-in-protest-against-the-indecent-remark-made-on-dr-baba-saheb-ambedkar-in-parliament/#respond Fri, 20 Dec 2024 06:29:09 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=4991 युवक काँग्रेस ने संसद पर डॉ बाबा साहब अम्बेडक पर की गई अशोभनीय टिप्पणी के विरोध में गृह मंत्री का पुतला फूंका।

जबलपुर। जारी प्रेस विज्ञप्ति में युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विजय रजक ने बताया कि देश के गृहमंत्री अमित शाह द्वारा जिस तरीके से भरे संसद में भारत रत्न संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के लिए अशोभनीय भाषा का प्रयोग किया गया उससे न केवल बाबा साहब का अपमान हुआ है बल्कि उनके द्वारा बनाए गए संविधान व संविधान के दम से आज दुनिया में सर उठा कर जी रहे दलित शोषित पिछड़े वर्ग के सभी लोगों का अपमान हुआ है, देश के गृहमंत्री द्वारा की गई अशोभनीय टिप्पणी के विरोध में पूरे देश में कांग्रेस पार्टी और युवा कांग्रेस के साथ ही अनेको संगठनों द्वारा इसका कड़ा विरोध किया जा रहा है इसी कड़ी में आज जबलपुर युवा कांग्रेस द्वारा डॉ. अंबेडकर चौक में गृहमंत्री अमित शाह का पुतला दहन करते हुए यह मांग की गई थी इस घटिया हरकत के लिए देश के गृहमंत्री एवं देश के प्रधानमंत्री दोनों को सार्वजनिक तौर पर देश से माफी मांगनी चाहिए आज के विरोध प्रदर्शन में वरिष्ठ नेता तेज कुमार भगत, अजय रावत, सौरभ गौतम, करन तामसेतवार, सिद्धांत जैन, विनय कछवाहा, अमित मिश्रा, सुमित गुप्ता, अक्षय विनोदिया, राहुल लोधी, मोहित सुफेले, विवेक ठाकुर, लखन श्रीवास्तव,देवेंद्र काली, विवेक अहिरवार, अज्जू नाटी, दीपक चौधरी, आदि नेता उपस्थित थे।

]]>
https://www.theprapanch.com/the-youth-congress-burnt-the-effigy-of-the-home-minister-in-protest-against-the-indecent-remark-made-on-dr-baba-saheb-ambedkar-in-parliament/feed/ 0
BJP सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ 16 को विधानसभा घेरने जाएगी युवा काँग्रेस, प्रदेश सरकार का पुतला दहन कर किया विरोध प्रगट https://www.theprapanch.com/against-the-oppressive-policies-of-the-bjp-government-the-youth-congress-will-surround-the-assembly-on-the-16th-protested-by-burning-the-effigy-of-the-state-government/ https://www.theprapanch.com/against-the-oppressive-policies-of-the-bjp-government-the-youth-congress-will-surround-the-assembly-on-the-16th-protested-by-burning-the-effigy-of-the-state-government/#respond Thu, 12 Dec 2024 18:50:05 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=4806   जबलपुर। आगामी 16 दिसंबर को कांग्रेस कमेटी द्वारा किए जा रहे विधानसभा घेराव की तैयारी को लेकर जबलपुर पहुंचे युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मितेन्द्र दर्शन सिंह यादव एवं नगर अध्यक्ष विजय रजक व चमन राय ने बताया कि मप्र की भाजपा सरकार की दमनकारी नीतियों, प्रदेश पर बढ़ते सरकारी क़र्ज़, बढ़ते अपराधों, अपराधियों […]]]>

 

जबलपुर। आगामी 16 दिसंबर को कांग्रेस कमेटी द्वारा किए जा रहे विधानसभा घेराव की तैयारी को लेकर जबलपुर पहुंचे युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मितेन्द्र दर्शन सिंह यादव एवं नगर अध्यक्ष विजय रजक व चमन राय ने बताया कि मप्र की भाजपा सरकार की दमनकारी नीतियों, प्रदेश पर बढ़ते सरकारी क़र्ज़, बढ़ते अपराधों, अपराधियों को संरक्षण देने वाले सरकारी तंत्र, भ्रष्टाचार, कमीशन खोरी, किसानों, गरिबों, महिलाओं बच्चियों पर होते अत्याचारों, दलितों पर चलती सरकारी लाठियों और मप्र की मौजूदा दयनीय हालात करने वाली भाजपा सरकार के खिलाफ जनजागरण और जनता की आवाज के लिए 16 दिसम्बर को भोपाल में कांग्रेस कमेटी द्वारा विधानसभा घेराव किया जा रहा है जहां पर सरकार से चुनाव में किए गए वादों का हिसाब मांगा जाएगा कार्यक्रम की तैयारी को लेकर संगठन ने कमर कस ली है, इसी कड़ी में आज प्रदेश के अध्यक्ष द्वारा जबलपुर सिंधी धर्मशाला में शहर व ग्रामीण युवा काँग्रेस के कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित कर भोपाल आंदोलन की रणनीति तैयार की गई, इसके साथ ही मीटिंग के पश्चात संगठन के द्वारा प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ प्रदेश सरकार का पुतला दहन कर विरोध प्रगट किया गया।
आज के कार्यक्रम में विजय रजक, चमन राय, समर्थ अवस्थी, रिजवान अली, कौशल यादव, सिद्धांत जैन, चंदन चौधरी, स्वर्णिम समैया, शुभम रजक, विनय पटेल, सुमित गुप्ता, आशुतोष शुक्ला, मोहित सुफेले, राकेश ठाकुर, भाग्यश्री गोस्वामी, अदिति सिंह, स्वेक्षा शर्मा, राहुल बघेल, लखन श्रीवास्तव, सैम्युल, अज्जू बंशकार, दीपक चौधरी, शाहनवाज अंसारीआदि उपस्थित थे।

]]>
https://www.theprapanch.com/against-the-oppressive-policies-of-the-bjp-government-the-youth-congress-will-surround-the-assembly-on-the-16th-protested-by-burning-the-effigy-of-the-state-government/feed/ 0
श्री अतिरूद्र एवं समन्वय चंडी महायज्ञ श्रीराम कथा 5 अक्टूबर से https://www.theprapanch.com/shri-ati-rudra-and-coordination-chandi-maha-yagya-shri-ram-katha-from-october-5/ https://www.theprapanch.com/shri-ati-rudra-and-coordination-chandi-maha-yagya-shri-ram-katha-from-october-5/#respond Wed, 02 Oct 2024 18:37:14 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=3657 आप सभी भक्त सादर आमंत्रित है पधार कर धर्म लाभ अर्जित कर अपने जीवन को धन्य बनाएं]]>

जबलपुर -पुराण मनीषी पूज्य श्री कौशिक जी महाराज के पावन सानिध्य मे श्री अति रुद्र महायज्ञ समन्वय चंडी महायज्ञ एवं श्री राम कथा 5 अक्टूबर से 21 अक्टूबर 2024 डॉक्टर स्वामी श्री नरसिंह दास जी महाराज श्री नरसिंह मंदिर गीता धाम जबलपुर अंतर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री प्रदीप मिश्रा जी स्वामी श्री अखिलेश्वर नंद गिरि जी महाराज पूज्य संत महापुरुषों के सानिध्य में विशाल आयोजन नर्मदा कुंभ मेला ग्राउंड श्री गीता धाम ग्वारीघाट जबलपुर में होने जा रहा है ।
5 अक्टूबर से निरंतर श्री अतिरूद्र एवं समन्वय चंडी महायज्ञ , श्रीराम कथा का आयोजन किया गया। यज्ञ के प्रथम दिवस 5 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे से नर्मदा तट गौरी घाट से निकाली जाएगी।
मेला ग्राउंड में व्दादश ज्योतिर्लिंग, अमरनाथ गुफा दर्शन, नवदुर्गा पाठ विशेष आकर्षण केन्द्र रहेगा।
आप सभी भक्त सादर आमंत्रित है पधार कर धर्म लाभ अर्जित कर अपने जीवन को धन्य बनाएं

]]>
https://www.theprapanch.com/shri-ati-rudra-and-coordination-chandi-maha-yagya-shri-ram-katha-from-october-5/feed/ 0
मध्यकप्रदेश विद्युत महिला मण्डल में आयोजित हुआ श्रीकृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी उत्सव https://www.theprapanch.com/shri-krishna-janmashtami-festival-was-organized-in-madhya-pradesh-vidyut-mahila-mandal/ https://www.theprapanch.com/shri-krishna-janmashtami-festival-was-organized-in-madhya-pradesh-vidyut-mahila-mandal/#respond Fri, 30 Aug 2024 07:07:59 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=2997 मध्ययप्रदेश विद्युत महिला मण्डल द्वारा संचालित बालक मंदिर हायर सेकेण्डरी स्कूल के के.जी. विभाग व पालना घर के नन्हें  बच्चों द्वारा श्रीकृष्ण जन्‍माष्‍टमी के अवसर पर विविध धार्मिक एवं सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।]]>

 

जबलपुर। मध्ययप्रदेश विद्युत महिला मण्डल द्वारा संचालित बालक मंदिर हायर सेकेण्डरी स्कूल के के.जी. विभाग व पालना घर के नन्हें  बच्चों द्वारा श्रीकृष्ण जन्‍माष्‍टमी के अवसर पर विविध धार्मिक एवं सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।  कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्षा डा. श्रीमति अंजना तिवारी द्वारा श्रीकृष्ण जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर किया गया । कार्यक्रम में नन्हें  बच्चों द्वारा श्रीकृष्ण के जीवन पर आधारित झांकी, नाटिका, सुदामा श्रीकृष्णा मिलन, फैंसी ड्रेस, कविता नृत्य आदि की मनमोहक प्रस्तुति दी गई।इस अवसर पर अपने उदबोधन में डा. अंजना तिवारी ने कहा कि श्रीकृष्ण के जीवन चरित्र से हमें बहुत कुछ सीखने का अवसर मिलता है। कठिन से कठिन समय में धैर्य से काम लेकर कर्त्तव्‍यपथ पर आगे बढ़ने पर सफलता निश्चित है।  इस अवसर पर शाला प्रबंध समिति द्वारा बच्चों को पुरस्‍कृत भी किया गया।  कार्यक्रम में शाला प्रबंध समिति अध्यक्ष डॉ. अंजना तिवारी सहित अन्य  पदाधिकारी श्रीमति प्रतिभा पटेल, श्रीमति सुजाता सिंह, श्रीमति प्रतिभा पाणी, प्राचार्या श्रीमति शशिकिरण श्रीवास्तव सहित अन्य शिक्षिकायें व अभिभावक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन कुमारी रचना यादव व आभार प्रदर्शन प्राचार्या श्रीमति शशिकिरण श्रीवास्त व द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न् करवाने में प्रभारी शिक्षिकाओं का योगदान सराहनीय रहा।

]]>
https://www.theprapanch.com/shri-krishna-janmashtami-festival-was-organized-in-madhya-pradesh-vidyut-mahila-mandal/feed/ 0