live majlis – The Prapanch https://www.theprapanch.com India's Top News Portal Fri, 20 Dec 2024 06:29:09 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://www.theprapanch.com/wp-content/uploads/2024/04/cropped-Screenshot_9-32x32.jpg live majlis – The Prapanch https://www.theprapanch.com 32 32 युवक काँग्रेस ने संसद पर डॉ बाबा साहब अम्बेडक पर की गई अशोभनीय टिप्पणी के विरोध में गृह मंत्री का पुतला फूंका। https://www.theprapanch.com/the-youth-congress-burnt-the-effigy-of-the-home-minister-in-protest-against-the-indecent-remark-made-on-dr-baba-saheb-ambedkar-in-parliament/ https://www.theprapanch.com/the-youth-congress-burnt-the-effigy-of-the-home-minister-in-protest-against-the-indecent-remark-made-on-dr-baba-saheb-ambedkar-in-parliament/#respond Fri, 20 Dec 2024 06:29:09 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=4991 युवक काँग्रेस ने संसद पर डॉ बाबा साहब अम्बेडक पर की गई अशोभनीय टिप्पणी के विरोध में गृह मंत्री का पुतला फूंका।

जबलपुर। जारी प्रेस विज्ञप्ति में युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विजय रजक ने बताया कि देश के गृहमंत्री अमित शाह द्वारा जिस तरीके से भरे संसद में भारत रत्न संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के लिए अशोभनीय भाषा का प्रयोग किया गया उससे न केवल बाबा साहब का अपमान हुआ है बल्कि उनके द्वारा बनाए गए संविधान व संविधान के दम से आज दुनिया में सर उठा कर जी रहे दलित शोषित पिछड़े वर्ग के सभी लोगों का अपमान हुआ है, देश के गृहमंत्री द्वारा की गई अशोभनीय टिप्पणी के विरोध में पूरे देश में कांग्रेस पार्टी और युवा कांग्रेस के साथ ही अनेको संगठनों द्वारा इसका कड़ा विरोध किया जा रहा है इसी कड़ी में आज जबलपुर युवा कांग्रेस द्वारा डॉ. अंबेडकर चौक में गृहमंत्री अमित शाह का पुतला दहन करते हुए यह मांग की गई थी इस घटिया हरकत के लिए देश के गृहमंत्री एवं देश के प्रधानमंत्री दोनों को सार्वजनिक तौर पर देश से माफी मांगनी चाहिए आज के विरोध प्रदर्शन में वरिष्ठ नेता तेज कुमार भगत, अजय रावत, सौरभ गौतम, करन तामसेतवार, सिद्धांत जैन, विनय कछवाहा, अमित मिश्रा, सुमित गुप्ता, अक्षय विनोदिया, राहुल लोधी, मोहित सुफेले, विवेक ठाकुर, लखन श्रीवास्तव,देवेंद्र काली, विवेक अहिरवार, अज्जू नाटी, दीपक चौधरी, आदि नेता उपस्थित थे।

]]>
https://www.theprapanch.com/the-youth-congress-burnt-the-effigy-of-the-home-minister-in-protest-against-the-indecent-remark-made-on-dr-baba-saheb-ambedkar-in-parliament/feed/ 0
BJP सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ 16 को विधानसभा घेरने जाएगी युवा काँग्रेस, प्रदेश सरकार का पुतला दहन कर किया विरोध प्रगट https://www.theprapanch.com/against-the-oppressive-policies-of-the-bjp-government-the-youth-congress-will-surround-the-assembly-on-the-16th-protested-by-burning-the-effigy-of-the-state-government/ https://www.theprapanch.com/against-the-oppressive-policies-of-the-bjp-government-the-youth-congress-will-surround-the-assembly-on-the-16th-protested-by-burning-the-effigy-of-the-state-government/#respond Thu, 12 Dec 2024 18:50:05 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=4806   जबलपुर। आगामी 16 दिसंबर को कांग्रेस कमेटी द्वारा किए जा रहे विधानसभा घेराव की तैयारी को लेकर जबलपुर पहुंचे युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मितेन्द्र दर्शन सिंह यादव एवं नगर अध्यक्ष विजय रजक व चमन राय ने बताया कि मप्र की भाजपा सरकार की दमनकारी नीतियों, प्रदेश पर बढ़ते सरकारी क़र्ज़, बढ़ते अपराधों, अपराधियों […]]]>

 

जबलपुर। आगामी 16 दिसंबर को कांग्रेस कमेटी द्वारा किए जा रहे विधानसभा घेराव की तैयारी को लेकर जबलपुर पहुंचे युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मितेन्द्र दर्शन सिंह यादव एवं नगर अध्यक्ष विजय रजक व चमन राय ने बताया कि मप्र की भाजपा सरकार की दमनकारी नीतियों, प्रदेश पर बढ़ते सरकारी क़र्ज़, बढ़ते अपराधों, अपराधियों को संरक्षण देने वाले सरकारी तंत्र, भ्रष्टाचार, कमीशन खोरी, किसानों, गरिबों, महिलाओं बच्चियों पर होते अत्याचारों, दलितों पर चलती सरकारी लाठियों और मप्र की मौजूदा दयनीय हालात करने वाली भाजपा सरकार के खिलाफ जनजागरण और जनता की आवाज के लिए 16 दिसम्बर को भोपाल में कांग्रेस कमेटी द्वारा विधानसभा घेराव किया जा रहा है जहां पर सरकार से चुनाव में किए गए वादों का हिसाब मांगा जाएगा कार्यक्रम की तैयारी को लेकर संगठन ने कमर कस ली है, इसी कड़ी में आज प्रदेश के अध्यक्ष द्वारा जबलपुर सिंधी धर्मशाला में शहर व ग्रामीण युवा काँग्रेस के कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित कर भोपाल आंदोलन की रणनीति तैयार की गई, इसके साथ ही मीटिंग के पश्चात संगठन के द्वारा प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ प्रदेश सरकार का पुतला दहन कर विरोध प्रगट किया गया।
आज के कार्यक्रम में विजय रजक, चमन राय, समर्थ अवस्थी, रिजवान अली, कौशल यादव, सिद्धांत जैन, चंदन चौधरी, स्वर्णिम समैया, शुभम रजक, विनय पटेल, सुमित गुप्ता, आशुतोष शुक्ला, मोहित सुफेले, राकेश ठाकुर, भाग्यश्री गोस्वामी, अदिति सिंह, स्वेक्षा शर्मा, राहुल बघेल, लखन श्रीवास्तव, सैम्युल, अज्जू बंशकार, दीपक चौधरी, शाहनवाज अंसारीआदि उपस्थित थे।

]]>
https://www.theprapanch.com/against-the-oppressive-policies-of-the-bjp-government-the-youth-congress-will-surround-the-assembly-on-the-16th-protested-by-burning-the-effigy-of-the-state-government/feed/ 0
श्री अतिरूद्र एवं समन्वय चंडी महायज्ञ श्रीराम कथा 5 अक्टूबर से https://www.theprapanch.com/shri-ati-rudra-and-coordination-chandi-maha-yagya-shri-ram-katha-from-october-5/ https://www.theprapanch.com/shri-ati-rudra-and-coordination-chandi-maha-yagya-shri-ram-katha-from-october-5/#respond Wed, 02 Oct 2024 18:37:14 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=3657 आप सभी भक्त सादर आमंत्रित है पधार कर धर्म लाभ अर्जित कर अपने जीवन को धन्य बनाएं]]>

जबलपुर -पुराण मनीषी पूज्य श्री कौशिक जी महाराज के पावन सानिध्य मे श्री अति रुद्र महायज्ञ समन्वय चंडी महायज्ञ एवं श्री राम कथा 5 अक्टूबर से 21 अक्टूबर 2024 डॉक्टर स्वामी श्री नरसिंह दास जी महाराज श्री नरसिंह मंदिर गीता धाम जबलपुर अंतर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री प्रदीप मिश्रा जी स्वामी श्री अखिलेश्वर नंद गिरि जी महाराज पूज्य संत महापुरुषों के सानिध्य में विशाल आयोजन नर्मदा कुंभ मेला ग्राउंड श्री गीता धाम ग्वारीघाट जबलपुर में होने जा रहा है ।
5 अक्टूबर से निरंतर श्री अतिरूद्र एवं समन्वय चंडी महायज्ञ , श्रीराम कथा का आयोजन किया गया। यज्ञ के प्रथम दिवस 5 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे से नर्मदा तट गौरी घाट से निकाली जाएगी।
मेला ग्राउंड में व्दादश ज्योतिर्लिंग, अमरनाथ गुफा दर्शन, नवदुर्गा पाठ विशेष आकर्षण केन्द्र रहेगा।
आप सभी भक्त सादर आमंत्रित है पधार कर धर्म लाभ अर्जित कर अपने जीवन को धन्य बनाएं

]]>
https://www.theprapanch.com/shri-ati-rudra-and-coordination-chandi-maha-yagya-shri-ram-katha-from-october-5/feed/ 0
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव जी द्वारा जैन कल्याण बोर्ड गठन को लेकर घोषणा के बाद उत्तर मध्य विधानसभा में खुशी लहर- डॉ अभिलाष पांडे https://www.theprapanch.com/%e0%a4%ae%e0%a4%a7%e0%a5%8d%e0%a4%af-%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%a6%e0%a5%87%e0%a4%b6-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%ae%e0%a5%81%e0%a4%96%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%ae%e0%a4%82%e0%a4%a4%e0%a5%8d/ https://www.theprapanch.com/%e0%a4%ae%e0%a4%a7%e0%a5%8d%e0%a4%af-%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%a6%e0%a5%87%e0%a4%b6-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%ae%e0%a5%81%e0%a4%96%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%ae%e0%a4%82%e0%a4%a4%e0%a5%8d/#respond Tue, 24 Sep 2024 16:08:44 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=3570 मुख्यमंत्री निवास समत्व भवन में आयोजित क्षमावाणी कार्यक्रम में संवेदनशील मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव जी ने जैन कल्याण बोर्ड के गठन हेतु घोषणा किया है।]]>

 

 

मध्यप्रदेश विधानसभा 2023 को चुनाव के दौरान उत्तर मध्य विधानसभा के विधायक डॉ अभिलाष पांडे ने जैन समाज के गणमान्य जनों से चर्चा कर कहा था कि “बड़े बाबा की कृपा से जैन कल्याण बोर्ड के गठन हेतु प्रयासरत रहूँगा” उन्होंने उत्तरमध्य विधानसभा जबलपुर के संकल्प पत्र में भी इस अतिमहत्वपूर्ण विषय को प्रखरता के साथ कहा था।

उत्तर मध्य विधानसभा के विधायक डॉ.अभिलाष पांडे ने कहा कि मैं जिस दिन से चुनाव लड़ने उत्तर मध्य विधानसभा में आया हूं उस दिन से ही मैंने तय किया था मैं एक विधायक नही एक सेवक की तरह अपनी जनता के लिए कार्य करूंगा और लगातार में अपने क्षेत्र की जनता की सेवा करने का प्रयास कर रहा हूं
जिसमें आज कमानिया गेट बड़े फुहारा में जैन समाज के वरिष्ठ जनों एवं व्यापारी बंधुओ ने मिलकर मिष्ठान बाटकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव जी का धन्यवाद ज्ञापित किया है

जिसमें आज बड़ी संख्या में जैन समाज के अखिलेश जैन ,जैन सत्येंद्र जैन जग्गू, महामंत्री प्रदीप जैन, अनिल जैन गुड्डा, चक्रेश नायक, रोहित जैन, हर्षित सिघाई,अमन जैन,सनत जैन,राजेश जैन,सतीश वर्धमान, संध्या कौशल,रजनी साहू, प्रशांत जैन,प्रवीण जैन, सुनील जैन, राजेश जैन, आनंद जैन,अनिल जैन सागर, विक्रांत जैन, मंजेश जैन,निखिल जैन, शैलेश जैन, श्रीकांत जैन, उपस्थित रहे

इस घोषणा हेतु समस्त जैन समाज को आत्मीयता पूर्वक शुभकामनाएं एव माननीय मुख्यमंत्री जी का कोटि कोटि आभार प्रकट करता हूँ ।

]]>
https://www.theprapanch.com/%e0%a4%ae%e0%a4%a7%e0%a5%8d%e0%a4%af-%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%a6%e0%a5%87%e0%a4%b6-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%ae%e0%a5%81%e0%a4%96%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%ae%e0%a4%82%e0%a4%a4%e0%a5%8d/feed/ 0
शानों शौकत से निकला जुलूस ए मुहम्मदी https://www.theprapanch.com/procession-of-muhammadi-came-out-with-great-pomp-and-glory/ https://www.theprapanch.com/procession-of-muhammadi-came-out-with-great-pomp-and-glory/#respond Mon, 16 Sep 2024 15:47:57 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=3347 पैगम्बर ए इस्लाम हजरत मुहम्मद सल्ल. का यौमे विलादत ईद मिलाद उन नबी सोमवार को अक़ीदत और उल्लास के साथ मनाया गया।]]>

जबलपुर। पैगम्बर ए इस्लाम हजरत मुहम्मद सल्ल. का यौमे विलादत ईद मिलाद उन नबी सोमवार को अक़ीदत और उल्लास के साथ मनाया गया। सुबह से ही मुस्लिम बस्तियों व छेत्रों मे चहल पहल बनी रही । अंजुमन स्कूल मढ़ाताल मे सुबह 10 बजे से ही चहल पहल शुरु हो गई थी जो मुख्य जुलूस पहुंचने पर भारी जनसैलाब मे तब्दील हो गई । नया मुहल्ला मे बज्मे गुलशने मदीना कमेटी द्वारा जूलूस की शुरुआत मे हिंदु मुस्लिम वरिष्ठ समाजसेवी व प्रशासनिक लोगों का इस्तकबाल किया गया खास तोर मे विधायक लखन घनघोरिया, पूर्व विधायक विनय सक्सेना, आयोध्या तिवारी आदि का इस्तकबाल किया गया । दोपहर 2.30 बजे मुफ़्ती ए आज़म मध्य प्रदेश हजरत मौलाना मुशाहिद रजा कादरी बुरहानी नये मुहल्ले तशरीफ़ लाये। कमेटी के सरंक्षक खालिद मुबीन ने मुफ़्ती ए आज़म का गुल पोशी कर इस्तकबाल किया । इस मौक़े पर हाजी कदीर सोनी, हाजी सलीमुद्दीन, हाजी मुन्ना भाई, शाहिद मुबीन, बंटी खान,पप्पू वसीम खान हाफ़िज़ इस्तियाक, रिज़वान बाबा, रिज़वान बाबा,गुड्डू नबी आदि समाज के वरिष्ठ लोग मौजूद रहे। दोपहर 3 बजे नये मुहल्ले से जुलूस ए मुहम्मदी की शुरुआत मुफ़्ती ए आजम की कयादत मे हुई। जुलूस पथ के मार्ग मे अनेकों कमेटियों द्वारा लंगर ए आम का एहतेमाम किया गया एवं मुफ़्ती ए आजम मध्य प्रदेश व जुलूस मे शामिल लोगों का इस्तकबाल किया गया । जुलूस मे मासूम बच्चे मे इस्लामी लिबास पहनकर शामिल हुए। विभिन्न मार्गो से गश्त उपरांत जुलूस अंजुमन स्कूल मढ़ाताल पहुंचा । अंजुमन स्कूल मढ़ाताल मे अंजुमन इस्लामिया वक्फ के अध्यक्ष अनवर खान अन्नू, व अन्य पदाधिकारीगण ने मुफ़्ती ए आजम मध्य प्रदेश का इस्तकबाल किया। जिसके बाद मुफ़्ती ए आजम मध्यप्रदेश ने जुलूस ए मोहम्मदी मे शामिल लोगों व शहरे जबलपुर के लोगों को ईद मिलाद उन नबी की मुबारकबाद पेश की ।मौलाना साहब ने अंजुमन इस्लामिया वक्फ कमेटी को सम्भोधित करते हुए कहा की ये इमारत हमारी तारीखी इमारत है ये हमारे बुजुर्गो की निशानी है, पर आज इसके हालत देखकर हमें अफ़सोस होता है की कमेटी पास इतना फंड नहीं है की जश्ने ईद मिलाद उन नबी के मौक़े पर इसमें रंग रोगन करा सके। मुफ़्ती ए आजम ने तमाम मुस्लिमों को भी हिदायत दी की इसके फंड मे बढ़ चढ़कर हिस्सा ले। तक़रीर उपरांत असर की नमाज रिमझिम बारिश मे अदा की गई। नमाज के बाद मुल्क की तरक्की खुशहाली की दुआए मांगी गई। जिसके बाद भारी बारिश हुई और अंजुमन परिषर मे व्यवस्था नहीं होने के कारण जुलूस मे शामिल लोगों को परेशानी का सामना करना पढ़ा और फिर धीरे धीरे अंजुमन परिषर खाली हुआ।

 

 

 

मुस्लिम बहुल क्षेत्रों मे – सुलेमानी मस्जिद का कदीमी जुलूस ए मुहम्मदी अपनी परंपरानुसार निकाला गया । जुलूस मे शामिल नौजवान हरे परचम लहराकर अपनी अक़ीदत का इजहार कर रहे थे। इसी प्रकार गुलशने कुरैश कमेटी के तत्वधान मे मंडी मदार टेकरी से जुलूस ए मोहम्मदी निकाला गया। जुलूस मे शामिल लोग नारे ए तकबीर अल्लाह हु अकबर नारे ए रिसालत या रसूलल्लाह के नारे बुलंद कर रहे थे। अनेकों स्थानों से जुलुसे मुहम्मदी निकाले गये जी विभिन्न मार्गो से होते हुए अंजुमन स्कूल पहुँचे ।

सदर गढ़ा – छावनी क्षेत्र सदर मे अहले सुन्नत वल जमात द्वारा दोपहर 2 बजे जुलूस ए मोहम्मदी निकाला गया। अकबर खान सरवर ने हाफ़िज़ साहिबान का इस्तकबाल किया। सदर बाजार की गलियों मे गश्त उपरांत जुलूस सदर जामा मस्जिद पहुंचा जहाँ जुलूस का समापन हुआ। जिसके बाद दरूद सलाम पेश किया गया और लंगर ए आम तकसीम किया गया। गढ़ा मे भी दोपहर 2.30 बजे जुलुस ए मोहम्मदी निकाला गया। अल्हाज सैय्यद इक़बाल अहमद शम्स रब्बानी, मुबारक कादरी, सैय्यद कादिर अली कादरी, आजाद खान सुल्तानी, सैय्यद शौकत अली न्याज़ मंसूरी, नसीर सुल्तानी, ने जुलूस की कयादत की। प्रमुख मार्गो से गश्त करते हुए जुलूस का समापन छोटी बजारिया मे हुआ।

शिया समुदाय हुआ शामिल – जश्ने ईद मिलाद उन के मौक़े पर शिया समुदाय द्वारा भी जुलुसे मुहम्मदी शिया प्रमुख जैदी बाबा की कयादत मे निकाला गया। गलगला स्तिथ शिया इमाम बाड़े से जुलूस की शुरुआत हुई जो प्रमुख मार्गो से गश्त उपरांत अंजुमन स्कूल मढ़ाताल पहुंचा जहाँ जुलूस का समापन हुआ।

पुलिस प्रशासन – ईद मिलाद उन नबी के मौक़े पर पुलिस प्रशासन काफी मुस्तेद रहा। जुलूस पथ व अंजुमन स्कूल मढ़ाताल मे भी काफी पुलिस बल मौजूद रहा।

]]>
https://www.theprapanch.com/procession-of-muhammadi-came-out-with-great-pomp-and-glory/feed/ 0
मध्यकप्रदेश विद्युत महिला मण्डल में आयोजित हुआ श्रीकृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी उत्सव https://www.theprapanch.com/shri-krishna-janmashtami-festival-was-organized-in-madhya-pradesh-vidyut-mahila-mandal/ https://www.theprapanch.com/shri-krishna-janmashtami-festival-was-organized-in-madhya-pradesh-vidyut-mahila-mandal/#respond Fri, 30 Aug 2024 07:07:59 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=2997 मध्ययप्रदेश विद्युत महिला मण्डल द्वारा संचालित बालक मंदिर हायर सेकेण्डरी स्कूल के के.जी. विभाग व पालना घर के नन्हें  बच्चों द्वारा श्रीकृष्ण जन्‍माष्‍टमी के अवसर पर विविध धार्मिक एवं सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।]]>

 

जबलपुर। मध्ययप्रदेश विद्युत महिला मण्डल द्वारा संचालित बालक मंदिर हायर सेकेण्डरी स्कूल के के.जी. विभाग व पालना घर के नन्हें  बच्चों द्वारा श्रीकृष्ण जन्‍माष्‍टमी के अवसर पर विविध धार्मिक एवं सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।  कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्षा डा. श्रीमति अंजना तिवारी द्वारा श्रीकृष्ण जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर किया गया । कार्यक्रम में नन्हें  बच्चों द्वारा श्रीकृष्ण के जीवन पर आधारित झांकी, नाटिका, सुदामा श्रीकृष्णा मिलन, फैंसी ड्रेस, कविता नृत्य आदि की मनमोहक प्रस्तुति दी गई।इस अवसर पर अपने उदबोधन में डा. अंजना तिवारी ने कहा कि श्रीकृष्ण के जीवन चरित्र से हमें बहुत कुछ सीखने का अवसर मिलता है। कठिन से कठिन समय में धैर्य से काम लेकर कर्त्तव्‍यपथ पर आगे बढ़ने पर सफलता निश्चित है।  इस अवसर पर शाला प्रबंध समिति द्वारा बच्चों को पुरस्‍कृत भी किया गया।  कार्यक्रम में शाला प्रबंध समिति अध्यक्ष डॉ. अंजना तिवारी सहित अन्य  पदाधिकारी श्रीमति प्रतिभा पटेल, श्रीमति सुजाता सिंह, श्रीमति प्रतिभा पाणी, प्राचार्या श्रीमति शशिकिरण श्रीवास्तव सहित अन्य शिक्षिकायें व अभिभावक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन कुमारी रचना यादव व आभार प्रदर्शन प्राचार्या श्रीमति शशिकिरण श्रीवास्त व द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न् करवाने में प्रभारी शिक्षिकाओं का योगदान सराहनीय रहा।

]]>
https://www.theprapanch.com/shri-krishna-janmashtami-festival-was-organized-in-madhya-pradesh-vidyut-mahila-mandal/feed/ 0
बीच रास्ते से काफिला मोड़ कर मुख्यमंत्री मोहन यादव पहुंचे विधायक अभिलाष पांडे के… https://www.theprapanch.com/chief-minister-mohan-yadav-reached-mla-abhilash-pandeys-house-by-turning-his-convoy-from-mid-way/ https://www.theprapanch.com/chief-minister-mohan-yadav-reached-mla-abhilash-pandeys-house-by-turning-his-convoy-from-mid-way/#respond Sun, 21 Jul 2024 06:51:20 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=2381 आज उत्तर मध्य क्षेत्र के विधायक डॉ.अभिलाष पांडे के नवीन विधायक कार्यालय "सेवा सदन" का उद्घाटन मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव द्वारा रिबन काटकर किया गया]]>

 

मुख्यमंत्री मोहन यादव का जबलपुर रीजनल इन्वेस्टर मीटिंग के लिए जबलपुर आगमन हुआ था इस दौरान विधायक अभिलाष पांडे ने मुख्यमंत्री से कार्यालय उद्घाटन के लिए आग्रह किया मुख्यमंत्री मोहन यादव जी ने डुमना के रास्ते से काफिला मुड़वाकर विधायक कार्यालय सेवा सदन पहुंचकर रिबन काटा और विधायक कार्यालय का शुभारंभ किया मुख्यमंत्री जी ने कहा अभिलाष सेवा सदन में जनता की खूब सेवा करो हम तुम्हारे साथ है सेवा सदन से कोई खाली हाथ न जाए इसकी जरूर चिंता करना।।।
इस दौरान पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर राकेश सिंह जी, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री पहलाद सिंह जी, MSME मिस्टर चेतन कश्यप जी, लोग स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री संपतिया उइके जी,मिनिस्टर लखन पटेल जी,सांसद आशीष दुबे जी,बालाघाट सांसद भारती प्राधि जी,नगर अध्यक्ष प्रभात साहू जी एवं उत्तर मध्य विधानसभा के वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे

]]>
https://www.theprapanch.com/chief-minister-mohan-yadav-reached-mla-abhilash-pandeys-house-by-turning-his-convoy-from-mid-way/feed/ 0
इंडियन पीपुल्स अधिकार पार्टी ने मनोनीत किए वार्ड अध्यक्ष और शहर युवा महामंत्री जबलपुर https://www.theprapanch.com/indian-peoples-adhikar-party-nominated-ward-president-and-city-youth-general-secretary-jabalpur/ https://www.theprapanch.com/indian-peoples-adhikar-party-nominated-ward-president-and-city-youth-general-secretary-jabalpur/#respond Mon, 27 May 2024 14:29:28 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=1310 इंडियन पीपुल्स अधिकार पार्टी ने मनोनीत किए वार्ड अध्यक्ष और शहर युवा महामंत्री जबलपुर]]>

जबलपुर इंडियन पीपुल्स अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष पं पुरुषोत्तम तिवारी के अनुमोदन उपरांत इंडियन पीपुल्स अधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष ओमकार प्रसाद बिल्थरिया के द्वारा जबलपुर शहर युवा महामंत्री जबलपुर पद पर शिवांक साहू , जगदीश अरोरा को अध्यक्ष गिरीराज कशोर कपूर वार्ड, सुरेश कुमार झारिया को अध्यक्ष दादा ठनठनपाल वार्ड, विनय परवार को जबलपुर (ग्रामीण) का अध्यक्ष सालीवाड़ा (बरेला) को मनोनीत किया गया। सभी को नियुक्ति प्रमाणपत्र प्रदान किए गए और इस अवसर पर इंडियन पीपुल्स अधिकार पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष लीलाधर झारिया, जिला महामंत्री बलराम श्रीवास्तव, जिला शहर युवा अध्यक्ष कार्तिक पांडे उपस्थित थे।

]]>
https://www.theprapanch.com/indian-peoples-adhikar-party-nominated-ward-president-and-city-youth-general-secretary-jabalpur/feed/ 0