धूमधाम से निकली भगवान परशुराम शोभायात्रा
ब्राह्मण एकता मंच एवं परशुराम वंशक संगठन के तत्वाधान में इस बार यह शोभायात्रा मालवी चौक से शाम 5:00 बजे समस्त विप्र बंधुओं की अगवाई में प्रारंभ हुई। यह शोभा यात्रा दिन-ब-दिन जबलपुर के लिए गौरवशाली लम्हों की साक्षी बनती जा रही है।