madan mahal – The Prapanch https://www.theprapanch.com India's Top News Portal Thu, 23 Jan 2025 05:12:42 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://www.theprapanch.com/wp-content/uploads/2024/04/cropped-Screenshot_9-32x32.jpg madan mahal – The Prapanch https://www.theprapanch.com 32 32 राम मंदिरों में सुबह से गूंजे घंटे-घड़ियाल रामलला प्राण-प्रतिष्ठा वर्षगांठ महोत्सव में फिर राम मय हुई संस्कारधानी https://www.theprapanch.com/the-clocks-resounded-in-the-morning-in-the-ram-temples-the-bell-ramlala-pran-reputation-in-the-anniversary-festival-again-ram-maya-hi-sanskardhani/ https://www.theprapanch.com/the-clocks-resounded-in-the-morning-in-the-ram-temples-the-bell-ramlala-pran-reputation-in-the-anniversary-festival-again-ram-maya-hi-sanskardhani/#respond Thu, 23 Jan 2025 05:12:08 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=5444 योध्या में रामलला के भवन प्रवेश की वर्षगांठ महोत्सव पर एक बार फिर संस्कारधानी धर्ममय हो गई]]>

राम मंदिरों में सुबह से गूंजे घंटे-घड़ियाल रामलला प्राण-प्रतिष्ठा वर्षगांठ महोत्सव में फिर राम मय हुई संस्कारधानी

जबलपुर,अयोध्या में रामलला के भवन प्रवेश की वर्षगांठ महोत्सव पर एक बार फिर संस्कारधानी धर्ममय हो गई। तिथि 11 जनवरी को जो माहौल था, वही माहौल आज वर्षगांठ तारीख पर भी देखने मिला। हर मंदिरों और राम भक्तों के परिवारों में राम नाम की अनुगूंज सुनाई पड़ी। श्रीरामजी की आरती और स्तुति श्री राम चंद्र कृपालु भजमन की अनुगूंज तो हर मंदिर में सुनाई पड़ी। ज्ञात हो कि अयोध्या में 500 वर्ष बाद राम मंदिर का निर्माण और अभिजीत मुहूर्त में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव की पहली वर्षगांठ दिनांक के पावन अवसर पर संस्कारधानी में आयोजनों की तैयारी कई दिनों से चल रही थी। पूरे नगर में विविध कार्यक्रमों संयोजना की गई है। कहीं अखण्ड रामायण पाठ होगा तो कहीं सुंदर काण्ड पाठ के आयोजन हो रहे हैं। कहीं राम भोज की वृहद तैयारी है तो कहीं रामधुन के स्वर गूंजें रहे हैं।
नर्मदा तटों पर भी भीड़
प्राणप्रतिष्ठा वर्षगांठ दिनांक पर नर्मदा तटों पर भी भीड़ रही। वहीं कटरा वाले महावीर मंदिर में राम नाम संकीर्तन शुरू हुआ। गोविंदगंज रामलीला समिति के
आयोजन कर रहीं हैं। सुबह से पूजन अर्चन
श्री नरसिंह मंदिर में
रामलला सरकार की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की प्रथम वर्षगांठ पर नरसिंह पीठाधीश्वर डॉक्टर स्वामी नरसिंह दास जी महाराज के निर्देश पर हनुमान चालीसा पाठ, आरती पूजन अर्चन किया गया। आचार्य अनूपदेव
अध्यक्ष अनिल तिवारी ने बताया कि शाम तक कटरा वाले मष्ठावीर मंदिर में विशेष पूजन-अर्चन का क्रम चलेगा। वहीं शाम को महाआरती और भोग भंडारा होगा। गढ़ा रामलीला समिति के अशोक मनोध्या ने बताया कि रामलीला भवन में सुंदर कांड और भजन मंडारे का आयोजन है।
सदर-अधारताल रामलीला समिति भी विविध
शास्त्री, श्याम साहनी, प्रवेश खेड़ा, अशोक शर्मा, ने विधि विधान से पूजन-अर्चन कराई।
पूजन के बाद प्रसादी
श्री राम मंदिर मदन महल आज सुबह 10 बजे से अखण्ड श्रीरामचरित मानस पाठ प्रारंभ हुआ। इसके बाद प्रसादी का वितरण हुआ। शाम को भजन एवं संकीर्तन व पुनः प्रसाद वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। आज के आयोजन में गुलशन मखीजा, अध्यक्ष मनोज शर्मा, जतिन नारंग, शैलू कपूर अनिल जग्गी, मनीष पोपली सहित सभी
रामभक्तों की उपस्थिति रही।
अधारताल में पूजन-अनुष्ठान
सर्व मंगला गौरी शंकर मंदिर मिल्क स्कीम में विशेष पूजन-अनुष्ठान का आयोजन किया गया। मंदिर समिति के मनोज बघेल, बबलू कश्यप, आशीष कठेरिया, बंटी कठेरिया, सूर्यबली सिंष्ठ, छोटू कठेरिया सष्ठित सभी रामभक्तों ने बताया कि रामधुन के साथ प्रसादी वितरण और दीप प्रज्जवलन संपन्न होगा। सभी भक्तप्रेमी जनों से इस धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होकर पुण्यलाभ अर्जित करने का आग्रह किया है।

]]>
https://www.theprapanch.com/the-clocks-resounded-in-the-morning-in-the-ram-temples-the-bell-ramlala-pran-reputation-in-the-anniversary-festival-again-ram-maya-hi-sanskardhani/feed/ 0
मदन महल दरगाह मे ग्यारहवीं शरीफ का मेला आज https://www.theprapanch.com/eleventh-sharifs-fair-at-madan-mahal-dargah-today/ https://www.theprapanch.com/eleventh-sharifs-fair-at-madan-mahal-dargah-today/#respond Tue, 15 Oct 2024 06:32:25 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=3862 मदन महल पहाड़ी पर स्तिथ हजरत पीराने पीर की दरगाह मे आज मंगलवार को ग्यारहवीं शरीफ के उर्स मेले का एहतेमाम किया गया]]>

 

जबलपुर। मदन महल पहाड़ी पर स्तिथ हजरत पीराने पीर की दरगाह मे आज मंगलवार को ग्यारहवीं शरीफ के उर्स मेले का एहतेमाम किया गया है। इस मौक़े पर बाद नमाज फज्र क़ुरान ख्वानी व नअत ख्वानी, मनक़बत पाक व दोपहर बाद नमाज जुहर चादर पोशी, नजरो न्याज़, तक़सीमे लंगर तथा सांय बाद नमाज मगरिब सालातो सलाम पेश किया जाएगा।

बगदाद के तबरूकात : दरगाह शरीफ के मुतवल्ली सैयद कादिर अली कादरी के अनुसार तक़रीबन 300 साल पहले गढ़ा के मुजावर खानदान के बुजुर्ग बगदाद शरीफ गये थे। उनके द्वारा हजरत गौस पाक की दरगाह के तबरुकात मदन महल किला से समीपस्थ ज्यारत के वास्ते रखें गये । सदियों से मदन महल दरगाह मे हजरत गौसे आजम दस्तगीर के रूहानी फैज़ान का सिलसिला जारी है।

व्यवस्थाओं की मांग- मुस्लिम समाज के हाजी क़दीर सोनी, हाजी मकबूल रज़वी,हाजी शेख जमील नियाज़ी, पप्पू वसीम खान, सज्जादानशीन मुबारक कादरी, निजाम कादरी, हाजी तोसिफ रजा, हाजी मुईन खान, अकबर खान सरवर, जवाहर कादरी आदि ने ग्यारहवीं शरीफ के प्रमुख मेले पर पुलिस बल, साफ सफाई, पेय जल आपूर्ति एवं विधुत प्रवाह निर्बाध रूप से जारी रखने की अपील की है।

]]>
https://www.theprapanch.com/eleventh-sharifs-fair-at-madan-mahal-dargah-today/feed/ 0