maharashtra polling – The Prapanch https://www.theprapanch.com India's Top News Portal Sun, 02 Feb 2025 07:24:58 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://www.theprapanch.com/wp-content/uploads/2024/04/cropped-Screenshot_9-32x32.jpg maharashtra polling – The Prapanch https://www.theprapanch.com 32 32 हर मतदान केंद्र पर हो भाजपा मजबूत :- https://www.theprapanch.com/bjp-should-be-strong-at-every-polling-station/ https://www.theprapanch.com/bjp-should-be-strong-at-every-polling-station/#respond Sun, 02 Feb 2025 07:24:58 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=5647 नवनिर्वाचित नगर अध्यक्ष रत्नेश सोनकर ने जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठ जनों की उपस्थिति में किया पदभार ग्रहण]]>

हर मतदान केंद्र पर हो भाजपा मजबूत :-

नवनिर्वाचित नगर अध्यक्ष रत्नेश सोनकर ने जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठ जनों की उपस्थिति में किया पदभार ग्रहण

भाजपा कार्यालय में बधाई देने उमड़ा कार्यकर्ताओ का हुजूम

जबलपुर। भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित नगर अध्यक्ष श्री रत्नेश सोनकर ने जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठ जनों की उपस्थिति में संभागीय कार्यालय रानीताल में विधिवत पूजन अर्चन के पश्चात पदभार ग्रहण किया।

श्री सोनकर को लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह, महापौर श्री जगत बहादुर सिंह अन्नू, विधायक श्री अशोक रोहाणी, श्री अजय विश्नोई, श्री अभिलाष पांडे, श्री नीरज सिंह, श्री संतोष बरकडे, प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री अखिलेश जैन, श्री विनोद गोंटिया, नगर निगम अध्यक्ष श्री रिंकुज विज ने पदभार ग्रहण कराया।

पदभार ग्रहण समारोह के अवसर पर भाजपा कार्यालय में संगीतमय सुंदरकाण्ड का आयोजन किया गया, इसके पश्चात सभी अतिथियों के साथ श्री सोनकर ने महापुरुषों के चित्र पर पुष्पांजलि करने के बाद मां नर्मदा का पूजन कर अपने कक्ष में पदभार ग्रहण किया। इसके पूर्व नगर अध्यक्ष श्री सोनकर ने दीनदयाल चौक स्थित पं दीनदयाल उपाध्याय और गुलौआ पार्क स्थित डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया तत्पश्चात कार्यालय पहुंचे

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह ने कहा आज जबलपुर महानगर के नवनिर्वाचित नगर अध्यक्ष जी ने विधिवत अपने कार्य को प्रारंभ करने हेतु पदभार ग्रहण किया है और जिस तरह संस्कारधानी की परंपरा है उसी तरह भगवान श्रीराम और वीर हनुमान जी के पूजन के पश्चात आज यह कार्यक्रम हो रहा है। आज फिर एक नई इबारत लिखी जा रही पर यह प्रक्रिया नई नही है क्योंकि जनसंघ से लेकर वर्तमान भाजपा तक दायित्व का परिवर्तन समय समय पर होता रहता है, सभी पूर्ण निष्ठा से अपने कार्य को करते है और सभी के मन में संगठन को आगे बड़ाने का भाव होता है।

उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी में कार्यकर्ताओ की फौज है और सभी कार्यकर्ता श्रेष्ठ और सक्षम है परंतु किसी एक का चयन होता है और बाकी सभी की ज़िम्मेदारी है कि उसके साथ कंधे से कंधा मिलाकर पार्टी का कार्य करे और संगठन का विस्तार करे।

उन्होंने कहा आज रत्नेश जी को नई जिम्मेदारी मिली है वह समर्पित और श्रेष्ठ कार्यकर्ता है और आज जिस तरह से इतनी बड़ी संख्या के कार्यकर्ता एकत्रित हुए है और सभी के चेहरे पर प्रसन्नता और विश्वास का भाव है तो अब उनकी दायित्व है कि इस विश्वास को बनाए रखे और सभी को साथ लेकर चले, वरिष्ठों और महिलाओं का सम्मान हो, युवाओं को स्नेह मिले और सामूहिकता का भाव संगठन में दिखे इसका प्रयास होना चाहिए साथ ही एक एक मतदान केंद्र पर भारतीय जनता पार्टी मजबूत हो इसके लिए सबको मिलकर कार्य करना होगा।

नगर अध्यक्ष श्री रत्नेश सोनकर ने अपने संबोधन में कहा भाजपा कार्यकर्ता आधारित दल है इसीलिए मुझ जैसे छोटे से कार्यकर्ता को जबलपुर महानगर अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी है और मैं अपने संगठन और नेताओं को आश्वत करता हूं कि जिस आशा और विश्वास से मुझे यह कार्य सौंपा गया है उस पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा, कार्यकर्ताओ के सम्मान में कोई कमी नही होगी और केंद्रीय व प्रदेश नेतृत्व द्वारा निर्देश के पश्चात कार्यक्रमों का क्रियानवन होगा साथ ही हमारी पार्टी की रचना बूथ से लेकर पन्ना प्रमुख तक की है जिसे और अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में कार्य करेंगे। मेरा प्रयास होगा कि अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक हम पहुंच सके और उसके उत्थान के लिए संगठन स्तर पर कार्य कर सके।

कार्यक्रम को विधायक अशोक रोहाणी, अभिलाष पांडे, महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने भी संबोधित किया।

कार्यक्रम में वरिष्ठ नेत्री पूर्व सांसद श्रीमती जयश्री बैनर्जी, पूर्व विधायक शरद जैन, हरेंद्रजीत सिंह बब्बू, पूर्व नगर अध्यक्ष प्रभात साहू, जीएस ठाकुर, रविकिरण साहू, सदानंद गोड़बोले, स्वाति गोड़बोले, आनंद बर्नार्ड, दीपांकर बैनर्जी, राममूर्ति मिश्रा, धीरज पटेरिया, सुधीर नायक, संदीप जैन, आलोक चंसोरिया, एस के मुद्दीन, लेखराज सिंह मुन्ना अश्वनी परांजपे, पंकज दुबे, रजनीश यादव के साथ जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, पार्षद, बूथ अध्यक्ष और बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

]]>
https://www.theprapanch.com/bjp-should-be-strong-at-every-polling-station/feed/ 0