ऑनलाइन कंपनियों से स्पर्धा में उतरे मैन लाइन (खुदरा व्यापारी) दुकानदार (सेठी)
समदड़िया मॉल सिविक सेंटर में आज कंप्यूटर एवं मोबाइल का चार दिवसीय मेला लगाया गया है जिसका की उद्घाटन जबलपुर मोबाइल एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक सेठी एवम बजाज फाइनेस के (जेड एस एम) बिजेंद्र सिंह एवम (ए एस एम) प्रवेश पाण्डे के द्वारा किया गया।