माता मरियम हमारी मुक्ति में सहायक
चर्च में स्वास्थ्य की माता मरियम के आदर में नोविन प्रार्थना के चौथे दिन के आयोजन में उपस्थित मुख्य याजक श्रद्धा फा. जुड़ जेम्स, पल्ली पुरोहित सेंट थॉमस चर्च, रांझी, के द्वारा ध्वज आरोहण एवं मिस्सा बलिदान अर्पित किया गया।