nation – The Prapanch https://www.theprapanch.com India's Top News Portal Fri, 10 May 2024 05:28:49 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://www.theprapanch.com/wp-content/uploads/2024/04/cropped-Screenshot_9-32x32.jpg nation – The Prapanch https://www.theprapanch.com 32 32 पृथक राज्य छाया मंत्रिमंडल का गठन करेंगे– पृथक महाकोशल राज्य मोर्चा https://www.theprapanch.com/separate-state-will-form-shadow-cabinet-separate-mahakoshal-state-front/ https://www.theprapanch.com/separate-state-will-form-shadow-cabinet-separate-mahakoshal-state-front/#respond Fri, 10 May 2024 05:28:49 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=758 पृथक महाकौशल राज्य मोर्चा के संयोजक मनीष शर्मा ने बताया कि सभी ने एकमत निर्णय लिया है की लोकसभा चुनाव के पश्चात महाकौशल क्षेत्र में आने वाली सभी लोकसभा सीटों के सांसदों को ज्ञापन देकर पृथक राज्य की मांग बुलंद की जाएगी,]]>

 

पृथक महाकौशल (MAHAKAUSHAL) राज्य मोर्चा के पदाधिकारियों द्वारा एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर यह निर्णय लिया गया की महाकौशल क्षेत्र की लगातार उपेक्षा के चलते पृथक राज्य की स्थापना अति आवश्यक है इस आवाज को बुलंद करने के लिए छाया मंत्रिमंडल का गठन किया जाएगा, इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जबलपुर (JABALPUR) सहित नरसिंहपुर, कटनी ,मंडला , सिवनी , डिंडोरी, बालाघाट, छिंदवाड़ा, गाडरवारा , सिहोरा , परसवाड़ा बैहर जिला के पदाधिकारी शामिल हुए ।

पृथक महाकौशल राज्य मोर्चा के संयोजक मनीष शर्मा (MANISH SHARMA) ने बताया कि सभी ने एकमत निर्णय लिया है की लोकसभा चुनाव के पश्चात महाकौशल क्षेत्र में आने वाली सभी लोकसभा सीटों के सांसदों को ज्ञापन देकर पृथक राज्य की मांग बुलंद की जाएगी,
मनीष शर्मा ने बताया कि जब से मध्य प्रदेश राज्य का गठन हुआ है तब से लेकर आज तक महाकौशल क्षेत्र की लगातार उपेक्षा की जा रही है जितने भी बड़े-बड़े कंपनियां ,प्रोजेक्ट, इंडस्ट्रीज, सरकारी कार्यालय अधिकांश भोपाल या मालवा क्षेत्र में स्थापित कर उन्हें समृद्ध बनाया जा रहा है, चाहे बात स्पेशल इकोनामिक जोन से महाकौशल को दूर रखना, इंडस्ट्रियल कॉरिडोर नहीं बनाना, भारतमाला प्रोजेक्ट से दूर रखना, विभिन्न प्रकार के क्लस्टर यहां नहीं बनाए जाना ,ना यहां एम्स है, न आई आई टी है, ना आईआईएम है इस तरीके से लगातार महाकौशल क्षेत्र को उपेक्षित किया गया अपितु जो थोड़ा बहुत मिला था उसका भी विखंडन कर दिया गया हाई कोर्ट, मध्य प्रदेश विद्युत मंडल आदि ।

राष्ट्रपति को ज्ञापन से शुरुआत

मनीष शर्मा ने बताया कि शीघ्र महाकौशल के सभी जिले तथा संभावित जिलों में क्रमशः राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंप कर पृथक महाकौशल राज्य बनाने की मांग शुरू की जाएगी। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में प्रफुल्ल सक्सेना ,सुभाष चंद्र , राकेश चक्रवर्ती ,मयंक राज ,अंकित गोस्वामी ,पवन कौरव ,रजनीश नायडू ,पंकज सोनी ,संत कुमार जांगेल आदि बड़ी संख्या में पदाधिकारी शामिल हुए।

]]>
https://www.theprapanch.com/separate-state-will-form-shadow-cabinet-separate-mahakoshal-state-front/feed/ 0