national achievement survey – The Prapanch https://www.theprapanch.com India's Top News Portal Wed, 04 Dec 2024 17:56:02 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://www.theprapanch.com/wp-content/uploads/2024/04/cropped-Screenshot_9-32x32.jpg national achievement survey – The Prapanch https://www.theprapanch.com 32 32 चयनित सैंपल शालाओं में राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे की परीक्षा कल https://www.theprapanch.com/examination-of-national-achievement-survey-in-selected-sample-schools-tomorrow/ https://www.theprapanch.com/examination-of-national-achievement-survey-in-selected-sample-schools-tomorrow/#respond Wed, 04 Dec 2024 17:56:02 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=4657 राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे (एनएएस) का आयोजन कल 4 दिसंबर को चयनित 135 सैंपल शालाओं में होना]]>

चयनित सैंपल शालाओं में राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे की परीक्षा कल – राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे (एनएएस) का आयोजन कल 4 दिसंबर को चयनित 135 सैंपल शालाओं में होना है. यह सर्वे कक्षा 3,कक्षा 6 एवं कक्षा 9 के विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया जाना है. इस हेतु कक्षा तीन की 50 कक्षा 6 की 56 कक्षा 9 की 60 अर्थात् कुल 166 कक्षाओं का चयन किया गया है. राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे के विधिवत आयोजन हेतु सीबीएसई नई दिल्ली से श्री नेगी जी एवं लोक शिक्षण संचानालय भोपाल से शीलू शर्मा जी को ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है इस सर्वे कार्य हेतु नियुक्त 183 फील्ड इन्वेस्टिगेटर (एफआई) को डाईट जबलपुर द्वारा प्रशिक्षण प्रदान कर आवश्यक निर्देश दिए गये है जिससे वह चयनित विद्यालयों में जाकर बेहतर ढंग से सर्वे कार्य को पूर्ण कर सकें. चयनित विद्यालयों को भी समय पर विद्यालय खोलने,फील्ड इन्वेस्टिगेटर को पूर्ण सहयोग करने,चयनित कक्षाओं में बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने, शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने आदेश जारी किए गए हैं.इस सर्वे हेतु प्रत्येक विद्यालय के लिए एक अर्थात कुल 135 प्रेक्षक नियुक्त किए गए हैं जो सफलतापूर्वक सर्वे कार्य को पूर्ण करायेंगे. किसी भी स्तर पर उदासीनता न बरती जाए,सफलतापूर्वक सर्वे का आयोजन किया जाए. इस हेतु जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी डाइट प्राचार्य सुधीर उपाध्याय डीपीसी योगेश शर्मा, एनएएस प्रभारी अजय दुबे जिला समन्वयक वर्षा चौहान द्वारा सभी संबंधितों को निर्देश दिए हैं

]]>
https://www.theprapanch.com/examination-of-national-achievement-survey-in-selected-sample-schools-tomorrow/feed/ 0