notice on annual day function in school in english – The Prapanch https://www.theprapanch.com India's Top News Portal Wed, 20 Nov 2024 16:51:56 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://www.theprapanch.com/wp-content/uploads/2024/04/cropped-Screenshot_9-32x32.jpg notice on annual day function in school in english – The Prapanch https://www.theprapanch.com 32 32 *10वीं अंतरजिला मास्टर्स एथलेटिक्स जबलपुर में 24 नवंबर रविवार को आयोजन होगा https://www.theprapanch.com/10th-inter-district-masters-athletics-will-be-held-in-jabalpur-on-sunday-november-24/ https://www.theprapanch.com/10th-inter-district-masters-athletics-will-be-held-in-jabalpur-on-sunday-november-24/#respond Wed, 20 Nov 2024 16:51:56 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=4450 * मध्य प्रदेश के वरिष्ठ खिलाड़ियों का महाकुंभ दिखाएंगे अपना जौहर]]>

*10वीं अंतरजिला मास्टर्स एथलेटिक्स जबलपुर में 24 नवंबर रविवार को आयोजन होगा

* अशोक ईश्वर दास रोहाणी विधायक कैंट जबलपुर होंगे मुख्य अतिथि*
* मध्य प्रदेश के वरिष्ठ खिलाड़ियों का महाकुंभ दिखाएंगे अपना जौहर
जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज ग्राउंड मे जबलपुर कटनी बीना विदिशा भोपाल बैतूल होशंगाबाद मंडला सिवनी सहित अन्य जिले के 35 से 80 वर्ष के खिलाड़ी होंगे शामिल प्रतियोगिता में 100,200,400,800, 1500 लॉन्ग जंप शॉट पुट डिस्कस थ्रो जैवलिन थ्रो 3 किमी एवं 5 किमी पैदल चाल का होगा आयोजन
दसवीं अंतर जिला मास्टर्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन
जबलपुर कॉरपोरेशन एरिया मास्टर्स एथलेटिक्स एसोशिएशन की रहेगी आयोजक की भूमिका प्रतियोगिता शुल्क 400 केवल तीन विधाओं में खिलाड़ी ले सकेंगे भाग
[5:58 PM, 20/11/2024] Agniban Camera Man: की उपस्थिति में जानकारी दी गई एवं समस्त पत्रकार बंधु इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को प्रतियोगिता के सफल आयोजन में प्रचार प्रसार के माध्यम से सहयोग प्रदान करने हेतु आग्रह किया गया एवं सभी का आभार व्यक्त किया गया प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु आयोजन समिति एवं समस्त खिलाड़ियों को अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित की गई

]]>
https://www.theprapanch.com/10th-inter-district-masters-athletics-will-be-held-in-jabalpur-on-sunday-november-24/feed/ 0
थाना परिसर में ‘एक पौधा माँ के नाम’ अभियान के तहत पौधारोपण* https://www.theprapanch.com/plantation-in-the-police-station-premises-under-the-campaign-one-plant-in-the-name-of-mother/ https://www.theprapanch.com/plantation-in-the-police-station-premises-under-the-campaign-one-plant-in-the-name-of-mother/#respond Thu, 11 Jul 2024 17:50:29 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=2218 थाना परिसर गोसलपुर में 'एक पौधा माँ के नाम' अभियान के तहत एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।]]>

 

 

थाना परिसर गोसलपुर में ‘एक पौधा माँ के नाम’ अभियान के तहत एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र सिंह ने अपने समस्त थाना स्टाफ़ के साथ मिलकर पौधारोपण किया। इस अवसर पर थाना प्रभारी ने पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि पेड़ हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं और हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए।

उन्होंने कहा कि ‘एक पौधा माँ के नाम’ अभियान का उद्देश्य न केवल पर्यावरण को हरा-भरा बनाना है, बल्कि यह भी सुनिश्चित करना है कि हमारी आने वाली पीढ़ियाँ एक स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण में सांस ले सकें। इस अवसर पर थाना स्टाफ़ के सदस्यों ने भी पौधारोपण में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपने-अपने हिस्से के पौधे लगाए।

इस कार्यक्रम में थाने के कर्मचारियों ने अपने परिवार के साथ भी भाग लिया, जिससे इस अभियान को और भी अधिक महत्वपूर्ण बना दिया। थाना प्रभारी ने कहा कि इस प्रकार के अभियानों से समाज में एक सकारात्मक संदेश जाता है और लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया जा सकता है।

अंत में, सभी ने मिलकर लगाए गए पौधों की देखभाल करने का संकल्प लिया और यह सुनिश्चित किया कि ये पौधे अच्छे से बढ़ सकें। इस प्रकार, ‘एक पौधा माँ के नाम’ अभियान के तहत थाना परिसर में पौधारोपण का कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।

]]>
https://www.theprapanch.com/plantation-in-the-police-station-premises-under-the-campaign-one-plant-in-the-name-of-mother/feed/ 0
विश्व जनसंख्या दिवस के उपलक्ष्य में आज दिनांक 11 जुलाई 2024 को जन-जागरूकता रैली निकाली गयी https://www.theprapanch.com/a-public-awareness-rally-was-taken-out-today-on-11-july-2024-on-the-occasion-of-world-population-day/ https://www.theprapanch.com/a-public-awareness-rally-was-taken-out-today-on-11-july-2024-on-the-occasion-of-world-population-day/#respond Thu, 11 Jul 2024 17:25:02 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=2212 कलेक्टर दीपक सक्सेना के मार्गदर्शन में 11 जुलाई 2024 को विश्व जनसंख्या दिवस मनाया गया। जिसके तहत 11 जुलाई से 11 अगस्त 2024 तक जनसंख्या स्थिरता माह मनाया जाएगा।]]>

 

 

कलेक्टर दीपक सक्सेना के मार्गदर्शन में 11 जुलाई 2024 को विश्व जनसंख्या दिवस मनाया गया। जिसके तहत 11 जुलाई से 11 अगस्त 2024 तक जनसंख्या स्थिरता माह मनाया जाएगा। आज 11 जुलाई को शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोती नाला मकसूदा जबलपुर से जन जागरूकता रैली निकाली गई जिसे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, इस अवसर पर सीएमएचओ डॉक्टर संजय मिश्रा ने बताया कि जनसंख्या स्थिरता माह के प्रथम चरण 27 जून से 10 जुलाई के अंतर्गत मैदानी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के द्वारा व्यक्तिगत संपर्क कर पात्र हितग्राहियों को मिशन परिवार विकास कार्यक्रम के अंतर्गत परिवार नियोजन के अस्थाई साधन जैसे माला एन, छाया गोली, अंतरा इंजेक्शन पीपीआई यूसीडी, निरोध एवं स्थाई साधनों जैसे महिला नसबंदी एवं पुरुष नसबंदी के बारे में जानकारीदी गयी । द्वितीय चरण जो आज 11 जुलाई से 11 अगस्त तक मनाया जाएगा। इसमें विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जायेंगी एवं सेवा प्रदायगी की जावेगी। इस अवसर पर अर्बन नोडल अधिकारी डॉ एस एस दाहिया,डीपीएम विजय पांडे, संस्था प्रभारी डॉ शुभि दुबे, एपीएम संदीप नामदेव,पाथ फाउंडेशन से डॉ में फयीमुद्दीन मंसूरी,विकास श्रीवास्तव,प्रवीण सोनी,रवि बोहत,किरण गुप्ता, विमला कुशवाहा सरिता कुशवाहा,अनवर महमूद,शाकिर मंसूरी के साथ आरोग्य समिति के सदस्य एवं क्षेत्र की समस्त आशा कार्यकर्ता उपस्थिति रहीं। जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अधिकारी डॉ जया श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि जनसंख्या स्थिरता माह के प्रचार प्रसार हेतु जिला एवं ब्लॉक स्तर पर विभिन्न गतिविधियां की जा रही है एवं माइकिंग के द्वारा प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है। इसी प्रकार 10 जुलाई को ब्लॉक स्तर से भी रैली निकाली गयी एवं आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा नारे लेखन का कार्य भी कराया जा रहा है साथ ही सभी मैदानी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को अपने क्षेत्र के पात्र हितग्राहियों की सूची बनाने के निर्देश भी दिए गए हैं एवं जिला एवं ब्लॉक स्तर की स्वास्थ्य संस्थाओं में आयोजित किए जाने वाले नसबंदी निश्चित सेवा प्रदायगी दिवसों के बारे में जानकारी देने हेतु कहा गया है। नसबंदी कराने पर महिला हितग्राही को 2000 एवं प्रेरक को 300 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है तथा पुरुष नसबंदी कराने पर हितग्राही को 3000 रुपये एवं प्रेरक को 400 रूपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है। सभी चिन्हित सरकारी अस्पतालों में निश्चित सेवा प्रदायगी दिवसों में निःशुल्क नसबंदी आपरेशन किये जाते हैं। जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अधिकारी डॉ. जया श्रीवास्तव ने बताया कि जबलपुर जिले में एनएसव्ही जिला चिकित्सालय विक्टोरिया में प्रत्येक गुरुवार एवं शनिवार को पुरुष नसबंदी शिविर लगाकर सेवा प्रदाय की जाती है। साथ ही जिला चिकित्सालय जबलपुर, सिविल अस्पताल सिहोरा एवं राँझी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पनागर, शहपुरा, मझौली, पाटन, कुंडम एवं बरगी आदि स्वास्थ्य संस्थाओं में निश्चित दिवस के दौरान नसबंदी की जाती हैं अधिक जानकारी के लिए स्वास्थ्य कार्यकर्ता, एएनएम व आशा कार्यकर्ताओं से सम्पर्क कर सकते हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय मिश्रा ने आमजन से अपील की जो भी व्यक्ति अपने परिवार को सीमित करना चाहते हैं वह उक्त सेवा अदायगी दिवसों में आकर महिला एवं पुरुष नसबंदी करा सकते हैं।

]]>
https://www.theprapanch.com/a-public-awareness-rally-was-taken-out-today-on-11-july-2024-on-the-occasion-of-world-population-day/feed/ 0
आज एक पौधा मां के नाम पर वृहद पौधारोपण, काॅपी एंव बस्ता वितरण किया । https://www.theprapanch.com/today-a-massive-plantation-was-done-in-the-name-of-mother-and-copies-and-bags-were-distributed/ https://www.theprapanch.com/today-a-massive-plantation-was-done-in-the-name-of-mother-and-copies-and-bags-were-distributed/#respond Mon, 01 Jul 2024 11:51:36 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=2038 आज स्वर्गीय दादा ईश्वरदास रोहाणी जी के जन्मदिवस पर 30 जून 2024, रविवार को स्वर्गीय दादा ईश्वरदास दास रोहाणी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर, श्रद्धांजली सभा प्रातः 08 बजे अयोजित की गयी जिसमें विशेष रूप से जबलपुर शहर के सांसद श्री आशीष दुबे एवं महापौर श्री जगत बहादुर सिंह अन्नू उपस्थित रहे।]]>

आज स्वर्गीय दादा ईश्वरदास रोहाणी जी के जन्मदिवस पर 30 जून 2024, रविवार को स्वर्गीय दादा ईश्वरदास दास रोहाणी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर, श्रद्धांजली सभा प्रातः 08 बजे अयोजित की गयी जिसमें विशेष रूप से जबलपुर शहर के सांसद श्री आशीष दुबे एवं महापौर श्री जगत बहादुर सिंह अन्नू उपस्थित रहे। सभी ने दादा के तेलचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजली अर्पित की इसके पश्चात केंट विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मदर टेरेसा स्कूल के पास में गांधी चैक मोहनिया रांझी में, माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा कि एक पौधा मां के नाम लगाये इसी बात को चरितार्थ करते हुए विधायक श्री अशोक रोहाणी एवं सभी ने 2100 पौधों का सांकेतिक पहल के तहत पौधे रोपे गये जिसमें स्कूल छा़त्र-छात्राएं अभिभावक गण, शिक्षिक-शिक्षिकाएं क्षेत्रीय जन और भाजपा के कार्यकर्ताओं के द्वारा पौधा रोपण किया गया। अब प्रतिदिन पौधों का रोपण किया जावेगा। इसके पश्चात केंट विधानसभा के 101 छात्र-छात्राओं को सांकेतिक पहल से काॅपी एवं स्कूल बैग का वितरण किया इसके पश्चात विधायक कार्यालय से शेष बचे हुए 15 हजार छात्र-छात्राओं को काॅपी एवं स्कूल बैग का वितरण किया जावेगा साथ ही खिलौना बैंक, दवाई बैंक एवं किताब बैंक का हर वार्ड में एवं महिलाओं हेतु सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र, का शुभारंभ किया जावेगा।
इस अवसर पर विधायक श्री रोहाणी ने क्षेत्रीय जन से अनुरोध किया है कि आपके घर में अनुप्रयोगी दवाई जो उपयोग की न हो, किताबें, खिलौने वे हमारे जनसेवा केन्द्र रांझी एवं सिविल लाईन कार्यालय में जमा कर देवें ताकि हम इन सामग्रियों को जरूरत मंदों को प्रदान कर सके। महिलाओं को स्वालंबी एवं आत्मनिर्भर बनाना मेरा दायित्व है इसलिए मेरे द्वारा केंट विधानसभा के हर वार्ड में सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र का शुभारंभ कुछ वार्डाें में हो चुका है शेष बचे वार्डाें में शीघ्र ही होगा। इस अवसर पर श्री रोहाणी ने पिं्रट एवं इलेक्ट्राॅनिक मीडिया समस्त पत्रकार बन्धुओं को सादुवाद व्यक्त किया ।
इस अवसर पर विधायक श्री अशोक ईश्वरदास रोहाणी, रिंकुज विज, डाॅ. सुनील मिश्रा, सचिन जैन सहारा, माइकल प्रदीप कपूर, दामोदर सोनी, सोनू बचवानी, पुष्पराज सिंह, आशीष राव, अनुराग दाहिया, निशांत झारिया, श्रीमती संतोषी ठाकुर, श्रीमती सावित्री शाह, कुमारी कृष्णा दास चैधरी, श्रीमती रीना ऋषि यादव, आशीष दास चैधरी, डाॅ. सुरेश पटेल, डाॅ. कमल विश्वास, कैलाश रजक, दशरथ पटेल, उदीप रील, दशरथ रजक, हेमराज सराठे, टेकराम गोलहानी, श्रीमती सुमन बर्मन, श्रीमती सरोज तिवारी, श्रीमती सुभाषनी राव, श्रीमती रानी पटेल, श्रीमती रंजना दुबे, समरजीत सिंह, सोनू पिल्ले, अजय पदम, गोविंद यादव, संजय ठाकुर, शरद श्रीवास्तव, संुदर अग्रवाल, संजय जैन, पवन यादव, संजय कपूर, विकास बावरिया दशरथ पिल्ले, वेद महावर, प्रिंस यादव,, गुल्लू दुबे, प्रभाशंकर कुशवाहा, विभा उपाध्याय, श्रीमती सुम्मी सुनौने, श्रीमती आशा सिंह, श्रीमती सुमन बर्मन, श्रीमती पुष्पा तिवारी, अभिषेक कुमार, आसिफ हैदर, चमन रजक, आकाश रजक, सुधीर बेन, संतोष बैरागी, राहुल पिल्ले, डाॅ. सुरेश पटेल, विमलनाथ पिल्ले, सभी उपस्थित रहे है।

]]>
https://www.theprapanch.com/today-a-massive-plantation-was-done-in-the-name-of-mother-and-copies-and-bags-were-distributed/feed/ 0