personality – The Prapanch https://www.theprapanch.com India's Top News Portal Tue, 17 Dec 2024 15:06:06 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://www.theprapanch.com/wp-content/uploads/2024/04/cropped-Screenshot_9-32x32.jpg personality – The Prapanch https://www.theprapanch.com 32 32 योग से होता है शारीरिक के साथ-साथ व्यक्तित्व का विकास” https://www.theprapanch.com/yoga-develops-physical-as-well-as-personality/ https://www.theprapanch.com/yoga-develops-physical-as-well-as-personality/#respond Tue, 17 Dec 2024 15:06:06 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=4946 68 वीं राज्य स्तरीय शालेय खेलकूद प्रतियोगिता अंतर्गत योग ऑलम्पियाड का आयोजन]]>

योग से होता है शारीरिक के साथ-साथ व्यक्तित्व का विकास”- महापौर जगत बहादुर सिंह “राज्य स्तरीय शालेय योग ऑलम्पियाड का हुआ शुभारंभ” -68 वीं राज्य स्तरीय शालेय खेलकूद प्रतियोगिता अंतर्गत योग ऑलम्पियाड का आयोजन दिनांक 16 दिसंबर 2024 से 19 दिसंबर 2024 तक किया जा रहा है. जिसका शुभारंभ कार्यक्रम आज दिनांक 16 दिसंबर 2024 को माननीय महापौर जगत बहादुर सिंह (अन्नू ) जी के मुख्य आतिथ्य में शासकीय पंडित लज्जा शंकर झा मॉडल उत्कृष्ट विद्यालय जबलपुर में आयोजित किया गया . कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत की अध्यक्ष माननीया आशा मुकेश गोंटिया जी एवं नगर निगम अध्यक्ष माननीय रिंकू विज जी उपस्थित रहे. कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती पूजन, दीप प्रज्वलन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर जगत बहादुर सिंह (अन्नू) जी ने कहा योग से शरीर के साथ-साथ व्यक्तित्व का भी विकास होता है. यह हमारे शरीर को स्वस्थ रखने के साथ-साथ आत्मबल में भी वृद्धि करता है महापौर जी ने सभी संभागों से आए हुए बच्चों को शुभकामनायें देते हुए कहा कि संस्कारधानी में आपका स्वागत है आपको यहाँ सभी जरूरी सुविधायें दी जाएगी. उन्होंने विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष आशामुकेश गोंटिया जी एवं नगर निगम अध्यक्ष रिंकू विज जी के साथ बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए नगद पुरस्कारों की घोषणा की एवं सहभागिता कर रहे बच्चों को डुमना नेचर पार्क भ्रमण कराने के लिए भी आश्वस्त किया. विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष आशामुकेश गोंटिया जी एवं नगर निगम अध्यक्ष रिंकू विज जी ने प्रतिभागियों को शुभकामनायें देते हुए कहा कि आप खेल भावना का परिचय देते हुए पूर्ण मनोयोग एवं इच्छाशक्ति के साथ सहभागिता कर अपने लक्ष्य को प्राप्त करें.इस योग ओलंपियाड प्रतियोगिता में 07 संभागों भोपाल,उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर,रीवा, सागर एवं जनजातीय कार्य विभाग से 14 एवं 16 वर्ष आयु वर्ग के 112 बालक -बालिका एवं 35 ऑफिशियल सहभागिता कर रहे हैं . यह सभी प्रतियोगिताएं शासकीय पंडित लज्जा शंकर झा मॉडल उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित की जा रही है. जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी ने बताया कि उपरोक्त प्रतियोगिता के आयोजन हेतु कंट्रोल रूम की व्यवस्था, प्रतियोगिता स्थल व्यवस्था,बच्चों को लाने ले जाने हेतु परिवहन व्यवस्था, आवास व्यवस्था, भोजन व्यवस्था की गई हैं इस हेतु अधिकारी कर्मचारियों के दायित्व निर्धारण कर समितियाँ,दल गठित किये गए हैं. आवास व्यवस्था निम्न विद्यालयों में की गई है- बालिका हेतु- शासकीय पंडित लज्जा शंकर झा मॉडल उत्कृष्ट विद्यालय जबलपुर बालकों हेतु -क्राइस्ट चर्च डाइसेशन घमापुर एवं सेंट थॉमस हायर सेकेंडरी स्कूल में की गई है. कार्यक्रम में संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संचानालय जबलपुर संभाग प्राचीश जैन,जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी, डीपीसी योगेश शर्मा,नोडल अधिकारी मुकेश श्रीवास्तव, लोक शिक्षण संचानालय से ऑब्जर्वर देवेंद्र ढिमोले, अशोक शिवने, जिला क्रीड़ा अधिकारी मधुमिता हाजरा, आशा सिसोदिया, सहायक संचालक सोनल कटारे, मुकेश तिवारी, आशीष पण्ड्या,आभा वानखेडे,सुधा पाटकर,अजय रजक,कृष्णकांत शर्मा,संदीपा स्थापक के के चौबे सहित समस्त जनरल मैनेजर, अधिकारी- कर्मचारी उपस्थित रहे

]]>
https://www.theprapanch.com/yoga-develops-physical-as-well-as-personality/feed/ 0