post office gk for postman exam – The Prapanch https://www.theprapanch.com India's Top News Portal Sun, 27 Oct 2024 17:14:20 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://www.theprapanch.com/wp-content/uploads/2024/04/cropped-Screenshot_9-32x32.jpg post office gk for postman exam – The Prapanch https://www.theprapanch.com 32 32 मध्य प्रदेश के चार फिलेटली ब्यूरो में से जबलपुर के वीरों को आल्हा अफसर गंभीरता से नहीं ले रहे https://www.theprapanch.com/among-the-four-philate-bureaus-of-madhya-pradesh-alha-officers-are-not-taking-the-heroes-of-jabalpur-seriously/ https://www.theprapanch.com/among-the-four-philate-bureaus-of-madhya-pradesh-alha-officers-are-not-taking-the-heroes-of-jabalpur-seriously/#respond Sun, 27 Oct 2024 17:14:20 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=4119 मध्य प्रदेश के चार फिलेटली ब्यूरो में से जबलपुर के वीरों को आल्हा अफसर गंभीरता से नहीं ले रहे हैं इसके पहले भी कई बार प्लेटलेट ब्यूरो की व्यवस्था सुधारने के के लिए कई बार लिखा जा चुका है मौखिक शिकायत भी की जा चुकी है पर उच्च अधिकारी इस और ध्यान नहीं दे रहे हैं हर एक दो महीने के भीतर यहां पदस्थ कर्मचारियों का तबादला हो जाता है जिससे शहर के कई सैकड़ो डाक टिकट संग्रह है करने वाले फ्लैट लिसन को तकलीफ हो रही है डाक विभाग द्वारा जारी किए जाने वाले नई डाक टिकटों तथा प्रथम दिवस आवरण समय पर नहीं पहुंचते और पहुंचते भी हैं तो कोड नंबर ना आने की वजह से यह सारी व्यवस्था सुस्त पड़ जाती है जब इस संबंध में शिकायत की जाती है तो कहा जाता है कि विभाग में कर्मचारियों की कमी है जिसकी वजह से ऐसा हो रहा है जबकि प्रदेश के अन्य फ्लैटली ब्यूरो जैसे भोपाल ग्वालियर इंदौर की व्यवस्थाएं आज भी चुस्त दुरुस्त है पर जबलपुर को ऐसा कौन सा ग्रहण लगा है कि यहां की व्यवस्था सुधर ही नहीं पा रही है समय पर फर्स्ट डे कर और डाक टिकट न आने से बार-बार डाक विभाग के चक्कर लगाना पड़ते हैं डाक टिकट संग्रह करने वाले सदस्यों का कहना है कि न जाने यह व्यवस्था कब सुधरेगा डाक टिकट संग्रह करता समय निकालकर और पेट्रोल खर्च करके कई चक्कर लगाते हैं उसके बाद भी उन्हें सामग्री उपलब्ध नहीं हो पाती 20-25 की सामग्री लेने के लिए उन्हें₹200 का पेट्रोल खर्च करके आना पड़ता है कई डाक टिकट संग्रह करता तो 10 12 12 किलोमीटर दूर से आते हैं और जब उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ता है तो वह निराश हो जाते हैं शिकायत पर भी कोई ध्यान नहीं दिया जाता बेहतर होगा कि उच्च अधिकारी इस तरह इस तरफ ध्यान दें और व्यवस्था को चुस्त बनाएं किसी ऐसे कर्मचारियों को इस ब्यूरो में पदस्थ किया जाना चाहिए जो लंबे समय तक यहां रहकर सारा काम अच्छे से सीख सके ताकि छोटी-छोटी तकनीकी परेशानियों से भी निजात मिल सके

]]>
https://www.theprapanch.com/among-the-four-philate-bureaus-of-madhya-pradesh-alha-officers-are-not-taking-the-heroes-of-jabalpur-seriously/feed/ 0