punjab current affairs – The Prapanch https://www.theprapanch.com India's Top News Portal Tue, 15 Oct 2024 06:54:15 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://www.theprapanch.com/wp-content/uploads/2024/04/cropped-Screenshot_9-32x32.jpg punjab current affairs – The Prapanch https://www.theprapanch.com 32 32 भाटिया फिर से पंजाबी महासंघ के अध्यक्ष बने। https://www.theprapanch.com/bhatia-became-the-president-of-the-punjabi-federation-again-2/ https://www.theprapanch.com/bhatia-became-the-president-of-the-punjabi-federation-again-2/#respond Tue, 15 Oct 2024 06:54:15 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=3877 इस बैठक में पंजाबी महासंघ जबलपुर के संरक्षक रिकुंज विज ने अध्यक्ष पद हेतु श्री भाटिया का नाम प्रस्तावित किया]]>

जबलपुर | विगत दिवस पंजाबी महासंघ जबलपुर की वार्षिक आम बैठक श्री राम मंदिर,मदन महल के प्रांगण में संपन्न हुई,इस बैठक में पंजाबी समाज के अनेकों गणमान्य-जनों की उपस्थिति थी | इस बैठक में पंजाबी महासंघ जबलपुर के संरक्षक रिकुंज विज ने अध्यक्ष पद हेतु श्री भाटिया का नाम प्रस्तावित किया जिससे सर्वसम्मति से वर्ष 2024-25 एवं 2025-26 के लिये श्री इंद्र मोहन भाटिया जी को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया | बैठक में सचिव अरविंद नैय्यर ने विगत 02 वर्षों के कार्यों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया एवं कोषाध्यक्ष निखिल पाहवा ने आय -व्यय की जानकारी दी |
बैठक में संस्था के उपाध्यक्ष श्री राजेश चंडोक ने गरीब बच्चियों के विवाह हेतु सामूहिक विवाह आयोजित करवाने के लिए विचार व्यक्त किये | राष्ट्रीय पंजाबी महासंघ के यूथ विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन भाटिया ने वर्ष 25-26 के कामकाजी वार्षिक कैलेंडर के विषय में संस्था के द्वारा किए जाने वाले कार्यक्रमों का उल्लेख करते हुए अपना उद्बोधन दिया | बैठक में महिला समिति अध्यक्ष श्रीमती नीता चावला,यूथ विंग अध्यक्ष अंकित ग्रोवर,अशोक वाधवा, राजेश भाटिया,सुरेश महाजन,विनीत भाटिया,दीपक लाला, सतीश बत्रा,विनोद वाधवा, श्रवण मारवाह, राकेश महाजन,कौशल सूरी, संजय चड्डा, राकेश विग नीता नारंग,शैली अरोरा, निधि तनेजा सूरी, वंदना आनंद, एकता नैय्यर आदि विशेष रूप से शामिल हुए

]]>
https://www.theprapanch.com/bhatia-became-the-president-of-the-punjabi-federation-again-2/feed/ 0