RAHUL GANDHI – The Prapanch https://www.theprapanch.com India's Top News Portal Tue, 17 Sep 2024 15:35:02 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://www.theprapanch.com/wp-content/uploads/2024/04/cropped-Screenshot_9-32x32.jpg RAHUL GANDHI – The Prapanch https://www.theprapanch.com 32 32 भाजपा नेताओं के द्वारा नेता प्रतिपक्ष श्री राहुल गांधी जी को लेकर अभद्र टिप्पणी के खिलाफ़ की गई शिकायत https://www.theprapanch.com/complaint-lodged-against-the-offensive-remarks-made-by-bjp-leaders-against-the-leader-of-opposition-shri-rahul-gandhi/ https://www.theprapanch.com/complaint-lodged-against-the-offensive-remarks-made-by-bjp-leaders-against-the-leader-of-opposition-shri-rahul-gandhi/#respond Tue, 17 Sep 2024 15:35:02 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=3380 नगर कांग्रेस अध्यक्ष श्री सौरभ नाटी शर्मा जी के द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया की नेता प्रतिपक्ष श्री राहुल गांधी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वालों के खिलाफ आक्रोश बढ़ता जा रहा है]]>

 

नगर कांग्रेस अध्यक्ष श्री सौरभ नाटी शर्मा जी के द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया की नेता प्रतिपक्ष श्री राहुल गांधी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वालों के खिलाफ आक्रोश बढ़ता जा रहा है आज जबलपुर के विभिन्न थानों में कांग्रेसियों ने शिकायत दर्ज कराई जबलपुर नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री राहुल गांधी जी के ऊपर एवं अभद्र टिप्पणी करने वाले केंद्र राज्य मंत्री रामनीत सिंह बिट्टू उत्तर प्रदेश के मंत्री रघुराज सिंह एवं शिंदे शिवसेना के विधायक संजय गायकवाड के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने पहुंचे विधायक लखन घनघोरिया नगर अध्यक्ष सौरभ शर्मा नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी एवं उनसे जुड़े हुए संगठन छिछोरे पर उतर आए हैं राहुल गांधी की लोकप्रियता से घबराकर यह लोग अनर्गल बयान एवं अभद्र टिप्पणी पर उतर आए विगत दिवस जिस तरीके से श्री गांधी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की गई वह बहुत ही निंदनीय है उसकी समस्त कांग्रेस पार्टी विरोध करती है आज मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर नगर कांग्रेस कमेटी के द्वारा शहर के विभिन्न थाना पर राहुल गांधी जी के खिलाफ अबाध टिप्पणी करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई जिसमें जवाहरलाल नेहरू ब्लॉक कांग्रेस के बलवंत सिंह गुर्जर गोरखपुर थाना कमला नेहरू ब्लॉक कांग्रेस के कपिल श्रीवास्तव मदन महल थाना राधाकृष्णन ब्लॉक के अभिषेक चंदेल द्वारा बेलबाग थाना मोतीलाल नेहरू ब्लॉक कांग्रेस के रिंकू यादव के द्वारा घमापुर थाना रांची ब्लॉक कांग्रेस के रविंद्र कुशवाहा द्वारा रणजी थाना कैंट ब्लॉक कांग्रेस के डॉ राजेंद्र पिल्ले द्वारा केंट थाना शंकर शाह ब्लॉक कांग्रेस के प्रमोद पटेल के द्वारा ग्वारीघाट थाना मदन महल ब्लॉक कांग्रेस डिक्की जॉन के द्वारा तिलवारा थाना इंदिरा गांधी ब्लॉक कांग्रेस के सलिल चौकसे अभिषेक पाठक द्वारा गढ़ा थाना मौलाना आजाद ब्लॉक कांग्रेस के गुड्डू चौबे एवं रज्जू श्रॉफ कोतवाली थाना कमला नेहरू ब्लॉक कांग्रेस के सुशील धार के द्वारा विजय नगर थाना मैं शिकायत कर एफआईआर दर्ज कराई इस मौके पर कांग्रेस के(पूर्व मंत्री) विधायक लखन घनघोरिया, दिनेश यादव,राजेश तिवारी, झल्ले लाल जैन ,इंद्रा पाठक तिवारी, सतीश तिवारी, एड. अशोक गुप्ता, अमरीश मिश्रा राजेश सोनकर अतुल बाजपेई विजय जैन चुना राजेश केसरवानी ,रवि पटेल, पंकज पांडे, गुड्डू नवी, कपिल श्रीवास्तव प्रवेंद्र चौहान रितेश नोतनानी, बृजेश मिश्रा राजेश सेन विक्रम सिंह ठाकुर,भरत पटेल संदीप जैन, रीतेश गुप्ता, इमरान हुसैन आरिफ बेग मुन्ना सनम पवार रवि शर्मा अंचित सोनी आदि समस्त कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

]]>
https://www.theprapanch.com/complaint-lodged-against-the-offensive-remarks-made-by-bjp-leaders-against-the-leader-of-opposition-shri-rahul-gandhi/feed/ 0
निगमायुक्त प्रीति यादव के मार्गदर्शन में स्वच्छता रैली एवं स्वच्छता की पाठशाला https://www.theprapanch.com/cleanliness-rally-and-cleanliness-school-under-the-guidance-of-municipal-commissioner-preeti-yadav/ https://www.theprapanch.com/cleanliness-rally-and-cleanliness-school-under-the-guidance-of-municipal-commissioner-preeti-yadav/#respond Sun, 01 Sep 2024 19:54:49 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=3057 रानी दुर्गावती स्कूल और केंद्रीय विद्यालय गंगानगर गढ़ा के छात्र-छात्राओं के साथ मिलकर आयोजित की गई स्वच्छता रैली एवं स्वच्छता की पाठशाला]]>

निगमायुक्त प्रीति यादव के मार्गदर्शन में

रानी दुर्गावती स्कूल और केंद्रीय विद्यालय गंगानगर गढ़ा के छात्र-छात्राओं के साथ मिलकर आयोजित की गई स्वच्छता रैली एवं स्वच्छता की पाठशाला

स्वच्छता कार्यक्रम में ब्रांड एम्बेसडर एवं वन्य प्राणी विशेषज्ञ मनीष कुलश्रेष्ठ भी रहे उपस्थित

शहर भर में स्वच्छता के संदेशों को प्रचारित-प्रसारित करने चलाया जा रहा है विशेष जनजागरूकता अभियान – निगमायुक्त प्रीति यादव

जबलपुर। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के अंतर्गत निगमायुक्त श्रीमति प्रीति यादव के मार्गदर्शन में संभागवार एवं वार्डवार विशेष स्वच्छता एवं जन-जागरूकता अभियान चलाये जा रहे हैं। जिसके माध्यम से शासन से प्राप्त स्वच्छता के संदेशों का बड़े पैमाने पर प्रचारित एवं प्रसारित कराया जा रहा है तथा नागरिकों को जागरूक भी किया जा रहा है। उपायुक्त संभव अयाची एवं स्वास्थ्य अधिकारी संदीप जायसवाल ने अभियान के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि आज संभाग क्रमांक 2 स्वामी वीरेंद्रपुरी वार्ड के अंतर्गत आने वाली केंद्रीय विद्यालय एवं रानी दुर्गावती विद्यालय गंगानगर गढ़ा के स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं के सहयोग से स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया। स्वच्छता रैली स्कूल से प्रारंभ कर वार्ड के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए स्कूल परिसर में समाप्त हुई। स्कूली छात्र-छात्राओं ने मार्ग में उपस्थित सभी आम नागरिकों, राहगीरों, दुकानदारों को जबलपुर शहर को साफ एवं स्वच्छ रखने, सिंगल यूज़ प्लास्टिक नहीं यूज़ करने, जगह जगह रेड एंड येलो स्पॉट नहीं बनाने के लिए संदेश दिया। अभियान के दौरान सभी ने मास्क, ग्लब्स एवं पेपर बेग का उपयोग करते हुए मार्ग में चलते चलते कचरे को एकत्र करते हुए आमजनों को स्वछता का संदेश दिया साथ ही साथ नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी सभी को स्वच्छता के प्रति जागरूक एवं प्रेरित करते हुए व्यापारिक एवं रहवासी एरिया के आम नागरिको, दुकानदारों, एवं राहगीरों को सिंगल यूज़ प्लास्टिक के खतरे एवं उससे होने वाली बीमारियों के संबंध में बताया गया स्वच्छता रैली की समाप्ति पर स्कूल परिसर में स्वच्छता की पाठशाला का भी आयोजन किया गया। स्वच्छता पाठशाला में सभी छात्र-छात्राओ एवं उपस्थित स्टाफ को कचरा पृथक्कीकरण, होमकम्पोस्टिंग, कचरा नाली और रोड़ में न फेंकने, एवं कचरे को डोर टू डोर गाड़ी मे ही डाले सिंगल यूज प्लास्टिक और पॉलीथीन का उपयोग न करने और अपने आस-पास साफ-सफाई रखने का संदेश दिया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी को स्वच्छता की शपथ दिलवाई गई। कार्यक्रम के समय सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अनिल बारी, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक विष्णुकांत दुबे, स्वास्थ्य निरीक्षक अमन चतुर्वेदी, सुपरवाइजर विजय सेन, स्वच्छता के ब्रांड एंबेसडर वन्य प्राणी विशेषज्ञ मनीष कुलश्रेष्ठ, स्कूल प्रिंसिपल सुनील सोनी, समस्त शिक्षकों एवं छात्र-छात्राएॅं उपस्थित रहीं।

]]>
https://www.theprapanch.com/cleanliness-rally-and-cleanliness-school-under-the-guidance-of-municipal-commissioner-preeti-yadav/feed/ 0
अक्रोशित भाजपा ने किया राहुल गांधी का पुतला दहन,हिन्दुओं को हिंसक बताना शर्मनाक कृत्य https://www.theprapanch.com/angry-bjp-burns-effigy-of-rahul-gandhi-calling-hindus-violent-is-a-shameful-act/ https://www.theprapanch.com/angry-bjp-burns-effigy-of-rahul-gandhi-calling-hindus-violent-is-a-shameful-act/#respond Tue, 02 Jul 2024 14:57:07 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=2049 राहुल गांधी हमेशा ऊंट पटांग बयान देते हैं। वह हिंदू विरोधी हैं। उन्होंने हिंदुओं की भावनाओं को कई बार आहत किया है।]]>

 

जबलपुर। भारतीय जनता पार्टी जबलपुर के द्वारा महानगर अध्यक्ष प्रभात साहू के नेतृत्व में यादव कालोनी चौक पर कांग्रेस सांसद एवं लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी का पुतला दहन किया गया एवं राहुल गांधी के द्वारा हिन्दुओं को हिंसक बताए जाने वाले संसद में दिए बयान पर आक्रोश जताया और उनसे देश भर के हिंदुओ से माफी मांगने की बात की।

भाजपा महानगर अध्यक्ष प्रभात साहू ने कहा कि राहुल गांधी हमेशा ऊंट पटांग बयान देते हैं। वह हिंदू विरोधी हैं। उन्होंने हिंदुओं की भावनाओं को कई बार आहत किया है। इसलिए राहुल गांधी माफी मांगे नहीं तो उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। साथ ही उनकी सदस्यता को भी रद्द किया जाए,अगर राहुल गांधी दोबारा ऐसी गलती करते हैं, तो उनको सदन से निष्कासित किया जाना चाहिए।
प्रभात साहू ने कहा कि हिंदू हिंसक नहीं, अपितु हिंदू सहनशील है। राहुल गांधी के इस अनर्गल बयान से पूरे देश के हिंदू आहत हैं। राहुल गांधी जैसे नेता चुनाव के वक्त हिंदू होने का ढोंग करते हैं और चुनाव खत्म होते ही हिंदुओं को अपमानित करते हैं।
हिंदू समाज सदैव अहिंसा परमो धर्मा: के सिद्धांत पर चलने वाला समाज है। हमारे यहां चींटी मारना भी पाप है तो हिंदू हिंसक कैसे हो सकता है। उन्होंने कहा हिंदू हमेशा उदारवादी रहा है। हमें हिंदू होने पर गर्व है।

कार्यक्रम में नगर मंत्री रंजीत पटेल,भाजपा मंडल अध्यक्ष योगेश बिलोहा, रंजीत ठाकुर, राधवेंद्र यादव, नितीन मिश्रा, राहुल बेन,युवा मोर्चा महामंत्री ईशान नायक, मंडल अध्यक्ष रनेश खरे,अर्पित दुबे,अनिकेत चौरसिया,कमल सिंह,विज्जु रैकवार,आयुष सिंह,शेंकी केवट, नितेश पटेल, मोईन खान, अनुज रजक आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

]]>
https://www.theprapanch.com/angry-bjp-burns-effigy-of-rahul-gandhi-calling-hindus-violent-is-a-shameful-act/feed/ 0