नामी होटलों में छापा, गंदगी और लार्वा मिले, जुर्माना ठोका
नगर निगम के खाद्य विभाग की टीम ने शनिवार की शाम शहर के नामी होटलों एवं अन्य दुकानों में छापे मारे। छापे में बड़ी होटलों के किचिन गंदे मिले और लार्वा के सैंपल मिले। टीम ने सभी पर जुर्माना ठोका। निगम की इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है।