rajasthan to gujarat train – The Prapanch https://www.theprapanch.com India's Top News Portal Mon, 23 Dec 2024 06:39:56 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://www.theprapanch.com/wp-content/uploads/2024/04/cropped-Screenshot_9-32x32.jpg rajasthan to gujarat train – The Prapanch https://www.theprapanch.com 32 32 साहब के इंतजार में एक घंटे खड़ी रही रेल! https://www.theprapanch.com/the-train-stood-for-an-hour-waiting-for-the-master/ https://www.theprapanch.com/the-train-stood-for-an-hour-waiting-for-the-master/#respond Mon, 23 Dec 2024 06:39:56 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=5042 जबलपुर। रेलवे के अफसरों ने भी हद कर दी। एक रिटायर्ड अफसर अपने घर से स्टेशन में आने में लेट हो गये तो अमले ने ट्रेन को एक घंटे देर से रवाना किया। मुसाफिर परेशान होते रहे कि आखिर ट्रेन लेट क्यों हो रही है,लेकिन जैसे ही साहब की आमद हुई ट्रेन चल पड़ी। ये रवैया बेहद शर्मनाक है और अब देखना है कि रेलवे स्टाफ पर क्या एक्शन लिया जाता है।

-क्या हुआ था उस दिन
जबलपुर से सोमनाथ जाने वाली राजकोट एक्सप्रेस जबलपुर स्टेशन से प्लेटफार्म नंबर 6 से दोपहर 2.55 बजे रवाना होनी थी। सभी यात्री समय पर स्टेशन पहुँच गये और ट्रेन के आने का इंतजार करने लगे। टाइम बीत जाने के बाद भी जब ट्रेन नहीं आई तो यात्रियों ने पता किया आखिर क्या हुआ। बाद में पता चला कि एक रिटायर्ड एजीएम के आने में देर हो
रही है इसलिए ट्रेन खड़ी कर दी गयी है। ये ट्रेन जबलपुर से ही बनती है इसलिए लेट होने का सवाल ही नहीं उठता।
-तकनीकी खराबी का झूठ बोला
अपनी इस धृष्टता को छिपाने के लिए रेलवे के अमले ने तकनीकी खराबी का बहाना बना दिया,लेकिन बाद में सबको पता चल गया कि तकनीकी खराबी नहीं,बल्कि एक विशेष व्यक्ति के कारण ट्रेन को रोका गया। ये जानकर यात्री ठगे से रह गये। इस ट्रेन के लेट होने के कारण केवल राजकोट एक्सप्रेस के यात्रियों को ही नहीं बल्कि गोंडवाना एक्सप्रेस, जनता और इँटरसिटी के यात्रियों को भी ट्रेन के रवाना होने तक प्लेटफार्म में बैठने मजबूर होना पड़ गया।

]]>
https://www.theprapanch.com/the-train-stood-for-an-hour-waiting-for-the-master/feed/ 0