rani durgavati university ground – The Prapanch https://www.theprapanch.com India's Top News Portal Thu, 23 Jan 2025 05:31:23 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://www.theprapanch.com/wp-content/uploads/2024/04/cropped-Screenshot_9-32x32.jpg rani durgavati university ground – The Prapanch https://www.theprapanch.com 32 32 रादुविवि बी एड प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं प्रारंभ और कुलगुरु का औंचक निरीक्षण……… https://www.theprapanch.com/raduvi-b-ed-first-semester-exams-start-and-surprise-inspection-of-the-guru/ https://www.theprapanch.com/raduvi-b-ed-first-semester-exams-start-and-surprise-inspection-of-the-guru/#respond Thu, 23 Jan 2025 05:31:23 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=5447 जारी समय सारिणी के अनुसार बी एड प्रथम सेमेस्टर एवं एल एल बी पंचम सेमेस्टर प्रथम पाली 8 से 10 बजे की परीक्षाएं आज से आरंभ हो गई हैं]]>

रादुविवि बी एड प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं प्रारंभ और कुलगुरु का औंचक निरीक्षण………
रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के नव नियुक्त कुलगुरु प्रो. राजेश कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में जारी समय सारिणी के अनुसार बी एड प्रथम सेमेस्टर एवं एल एल बी पंचम सेमेस्टर प्रथम पाली 8 से 10 बजे की परीक्षाएं आज से आरंभ हो गई हैं और इसी तारतम्य में विश्वविद्यालय परीक्षाओं का औंचक निरीक्षण श्रीजानकीरमण महाविद्यालय में किया। परीक्षाओं के सुचारु संचालन के लिए संतोष व्यक्त किया।तदुपरांत अन्य महाविद्यालयों का भी निरीक्षण किया गया।इस अवसर पर परीक्षा डॉ. अभिजात कृष्ण त्रिपाठी प्राचार्य श्री जानकी रमण महाविद्यालय,डॉ आनंद सिंह राणा, डॉ शक्ति सिंह मंडलोई, डॉ गंगाधर त्रिपाठी अभिमन्यु जैन यूएस दुबे सुरेश मिश्र विचित्र डॉ कौशल दुबे उपस्थित रहे।

]]>
https://www.theprapanch.com/raduvi-b-ed-first-semester-exams-start-and-surprise-inspection-of-the-guru/feed/ 0
रादुविवि कुलगुरु की नियुक्ति अवैध https://www.theprapanch.com/%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%a6%e0%a5%81%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%b5%e0%a4%bf-%e0%a4%95%e0%a5%81%e0%a4%b2%e0%a4%97%e0%a5%81%e0%a4%b0%e0%a5%81-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a5%81/ https://www.theprapanch.com/%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%a6%e0%a5%81%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%b5%e0%a4%bf-%e0%a4%95%e0%a5%81%e0%a4%b2%e0%a4%97%e0%a5%81%e0%a4%b0%e0%a5%81-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a5%81/#respond Sun, 27 Oct 2024 17:05:34 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=4113 रादुविवि कुलगुरु की नियुक्ति अवैध, एनएसयूआई ने सौंपा उच्च शिक्षा मंत्री को ज्ञापन। मध्यप्रदेश के समस्त शासकीय विश्वविद्यालयों के कुलगुरुओं की जांच की मांग। मंत्री ने तत्काल जांच कराने का दिया आश्वासन।

 

जबलपुर: भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) के जिला अध्यक्ष सचिन रजक के नेतृत्व में आज एनएसयूआई पदाधिकारीगणो ने मध्य प्रदेश शासन के उच्च शिक्षा मंत्री श्री इंदर सिंह परमार को ज्ञापन सौंपकर रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो राजेश कुमार वर्मा की नियुक्ति मे हुए घोटाले की जांच एवं विश्वविद्यालय में चल रही विभिन्न अनियमितताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस ज्ञापन में विश्वविद्यालय प्रशासन की उदासीनता और छात्रों के प्रति लापरवाही के चलते शैक्षणिक परिणामों में हो रही देरी, कुलगुरु की नियम विरूद्ध नियुक्ति एवं अन्य अनियमितताओं को प्रमुख रूप से उजागर किया गया है।

 

जिला अध्यक्ष सचिन रजक ने बताया कि प्रोफेसर राजेश कुमार वर्मा, वर्तमान कुलगुरु, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय की नियुक्ति में गंभीर विसंगतियों की ओर उच्च शिक्षा मंत्री का ध्यान आकर्षित किया गया है। बताया गया है कि उनकी मूल पद अर्थात प्राध्यापक पद पर नियुक्ति में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के विनियमों में वर्णित शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव संबंधी नियमों का स्पष्ट उल्लंघन किया गया है, जिसके परिणामस्वरूप वे कुलगुरु पद पर योग्यता के मानकों को पूरा नहीं करते हैं। अयोग्य एवं जोड़ तोड़कर व्यक्तियों को विश्वविद्यालय का प्रमुख बनाने से विश्वविद्यालयों की अकादमिक एवं प्रशासनिक व्यवस्थाएं प्रभावित होती है। दूसरी ओर इन अयोग्य व्यक्तियों के पास अनुसंधान हेतू आवश्यक अनुभव न होने से विश्वविद्यालयों के शोध कार्य भी बुरी तरह से प्रभावित हो रहे हैं। इस पूरे मामले का खुलासा प्रमाण सहित आगामी दिनों में किया जाएगा।

 

उल्लेखनीय है कि बीए, बीएससी, बीकॉम प्रथम एवं अंतिम वर्ष के लगभग 25,000 छात्रों के परिणाम आज तक घोषित नहीं किए गए हैं, जबकि उनकी परीक्षाएं जुलाई में समाप्त हो चुकी थीं। परिणाम में हो रही इस देरी के कारण छात्र अत्यंत मानसिक दबाव का सामना कर रहे हैं। लगभग पंद्रह हज़ार विद्यार्थियों को अंकसूची नहीं दी जा रही। इसके अतिरिक्त बीएएलएलबी सेकंड सेमेस्टर के छात्रों के परिणाम भी अभी तक घोषित नहीं किए गए हैं। इसके अलावा, विश्वविद्यालय के परीक्षा और गोपनीय विभाग में वर्षों से जमे हुए कर्मचारियों के स्थानांतरण की मांग की गई है। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा बायोमैट्रिक उपस्थिति को भी पूरी तरह लागू नहीं किया गया है, जिसके चलते कर्मचारियों की लापरवाही का खामियाजा छात्रों को भुगतना पड़ रहा है।

 

एनएसयूआई के इस ज्ञापन में उच्च शिक्षा मंत्री से आग्रह किया गया है कि वे मध्य प्रदेश के सभी शासकीय विश्वविद्यालयों के कुलगुरुओं की नियुक्तियों की निष्पक्ष जांच करवाएं, ताकि राज्य की उच्च शिक्षा व्यवस्था में सुधार हो सके और छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं प्रशासनिक पारदर्शिता मिल सके।

 

NSUI ने कहा कि यदि विश्वविद्यालय प्रशासन की अनियमितताओं और उदासीनता पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई, तो एनएसयूआई आगे भी आंदोलन करेगी और छात्रों के हितों के लिए संघर्ष जारी रखेगी।

 

आज के ज्ञापन मे मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष सचिन रजक प्रदेश उपाध्यक्ष अमित मिश्रा संगठन प्रभारी साहिल यादव, अनुज यादव, अभिषेक दहिया, हर्ष, प्रतीक, पुष्पेन्द्र गौतम, राहुल वर्मा सहित अन्य छात्र उपस्थित थे ।

]]>
https://www.theprapanch.com/%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%a6%e0%a5%81%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%b5%e0%a4%bf-%e0%a4%95%e0%a5%81%e0%a4%b2%e0%a4%97%e0%a5%81%e0%a4%b0%e0%a5%81-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a5%81/feed/ 0
गायत्री शक्तिपीठ द्वारा रोपे जाएंगे 51 हजार पौधे, उन्हें दिया जाएगा वृक्ष का रूप https://www.theprapanch.com/51-thousand-plants-will-be-planted-by-gayatri-shaktipeeth-they-will-be-given-the-shape-of-trees/ https://www.theprapanch.com/51-thousand-plants-will-be-planted-by-gayatri-shaktipeeth-they-will-be-given-the-shape-of-trees/#respond Tue, 09 Jul 2024 17:00:43 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=2190 अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में गायत्री परिवार जबलपुर द्वारा दो दिवसीय विशेष कार्यक्रम रखा गया]]>

 

 

जबलपुर। गायत्री शक्तिपीठ जबलपुर के मुख्य ट्रस्टी श्री बीबी शर्मा द्वारा प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में गायत्री परिवार जबलपुर द्वारा दो दिवसीय विशेष कार्यक्रम रखा गया है। दिनांक 13 जुलाई दिन शनिवार को शाम 6:00 बजे से देव संस्कृत विश्वविद्यालय के उप कुलपति एवं संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के निर्देशक डॉक्टर चिन्मय में पांड्या द्वारा युवाओं को उनकी खोई हुई शक्तियों का बोध कराने तथा प्रबुद्ध वर्ग को राष्ट्र के लिए जागृत कर राष्ट्र निर्माण में सहयोग करने हेतु एक विशेष सन्गोष्टी मानस भवन परीक्षा प्रेक्षागृह में आयोजित की गई है। जिसके लिए जबलपुर के ही नहीं आसपास के भी अनेक जिलों से भी युवा एवं प्रबुद्ध वर्ग आकर समाज में पनप रही कुरीतियां, अंधविश्वास, अत्याचार, को समाप्त कर सतयुग की वापसी हेतु मार्गदर्शन दिया जायेगा।
प्रबुद्ध युवा वर्ग संगोष्ठी में विशेष अतिथि होंगे संसद आशीष दुबे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर जगत बहादुर सिंह द्वारा की जाएगी।
उप जोन प्रभारी नरेश तिवारी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि दूसरे दिन दिनांक 14 जुलाई को प्रातः 8:00 बजे से घुघरा घाट लम्हेटा जबलपुर में धरती मां की गोद को हरा-भरा कर पृथ्वी पर बढ़ रहे गर्मी के प्रकोप को कम करने के उद्देश्य से और पर्यावरण को बचाने का संदेश पौधारोपण के माध्यम से दिया जाएगा, क्योंकि अभी वर्ष 2024 की भीषण गर्मी को हम व आपने देखा है, जिससे सभी का जीना मुश्किल हुआ था। गायत्री परिवार द्वारा हमेशा ही हरित क्रांति को आगे बढ़ाने हेतु कार्य किया गया है, इसके पहले भी सुंदरपुर और तिलवारा घाट में हजारों की संख्या में लगाए गए पौधे आज वृक्ष का रूप ले चुके हैं। जो कि आज स्वच्छ जलवायु चारों तरफ दे रहे हैं, इसी उद्देश्य से लम्हेटा घाट पर भी 5100 से अधिक तरुण रोपण अर्थात पौधे लगाने का कार्यक्रम 14 जुलाई को रखा गया है, जिसके लिए वहां पर फेंसिंग और बोरिंग भी की गई है, जिससे कि पौधों को लगाना ही एक उद्देश्य नहीं, उन्हें सुरक्षित और संरक्षित रखना भी एक बड़ा काम है, ताकि वह भी शीघ्र ही वृक्ष का रूप ले सकें।
तरुण रोपण महायज्ञ का शुभारंभ गायत्री परिवार के श्री चिन्मय पंड्या जी द्वारा किया जाएगा। जिसकी अध्यक्षता डॉक्टर एमसी डाबर पद्मश्री एवं वरिष्ठ समाजसेवी चिकित्सा तथा विशिष्ट अतिथि डॉक्टर सुधीर मिश्रा पूर्व डायरेक्टर जनरल ब्रह्मोस एयरोस्पेस डीआरडीओ एवं नीरज सिंह विधायक बरगी विधानसभा आदि शामिल होंगे।
प्रमोद राय व्यवस्थापक गायत्री शक्तिपीठ उपमुख्य ट्रस्टी एवं कार्यक्रम संयोजक अरविंद श्रीवास्तव, के मिश्रा, गायत्री परिवार संयोजक गीता डोंगरे, कविता तिवारी, इंदु राय, मधु नामदेव, वंदना राजपूत आदि सभी से एक-एक पौधा लगाने एवं उक्त दोनों कार्यक्रम में उपस्थिति की सादर अपील की गई है।

]]>
https://www.theprapanch.com/51-thousand-plants-will-be-planted-by-gayatri-shaktipeeth-they-will-be-given-the-shape-of-trees/feed/ 0
राष्ट्रीय रेबीज नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत नानाजी देशमुख वेटनरी सांइस यूनिर्वसिटी https://www.theprapanch.com/nanaji-deshmukh-veterinary-science-university-under-national-rabies-control-program/ https://www.theprapanch.com/nanaji-deshmukh-veterinary-science-university-under-national-rabies-control-program/#respond Tue, 09 Jul 2024 16:51:55 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=2187 राष्ट्रीय रेबीज नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत नानाजी देशमुख वेटनरी सांइस यूनिर्वसिटी जबलपुर महाविद्यालय में कार्यरत कर्मचारी एवं अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का ARV प्री-एक्सपोजर प्रोफायलेक्सीस टीकाकरण]]>

राष्ट्रीय रेबीज नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत नानाजी देशमुख वेटनरी सांइस यूनिर्वसिटी जबलपुर महाविद्यालय में कार्यरत कर्मचारी एवं अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का ARV प्री-एक्सपोजर प्रोफायलेक्सीस टीकाकरण
रेबीज एक ज़ूनोटिक विष्णु जनित बीमारी है। यह बीमारी आमतौर पर बीमारी ग्रसित कुत्ते या अन्य जंगली जानवरों के काटने से फैलती है। रेबीज़ भारत में व्यापक रुग्णता और मृत्यु दर के लिए जिम्मेदार है। यह बीमारी पूरे देश में स्थानिक है। अंडमान और निकोबार और लक्षद्वीप द्वीप समूह को छोड़कर, पूरे देश में रेबीज के मानव मामले सामने आते हैं। ये मामले पूरे साल भर होते रहते हैं। लगभग 96% मृत्यु दर और रुग्णता कुत्ते के काटने से जुड़ी है। भारत सरकार द्वारा जारी नेशनल एक्शन प्लान फार डाग मीडिएटेड रेबीज ऐलिमिनेशन (एनएपीआरई) दिशा-निर्देश अंतर्गत पशुओं के साथ सीधे संपर्क में रहने वाले व्यक्तियों को उच्च जोखित समूह की श्रेणी में रखते हुये अनिवार्य प्री-एक्सपोजर प्रोफायलेक्सीस का उल्लेख किया गया है। बिगत 27 जून को नगर निगम कमिश्नर प्रीती यादव ने निर्देशित किया था कि रेबीज का टीका प्रमुख रूप से उन लोगो को जरूर लगना चाहिए जो सामान्य लोगो कि तुलना में रेबीज के लिए हाई रिस्क पर है जिनमे मुख्य रूप से पशु चिकित्सको का जिक्र किया गया जिन्हे प्रायः स्वानो के इलाज के लिए उनका सामना करना पड़ता है।
इसी क्रम नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विश्व विद्यालय के माननीय कुलपति डॉ सीता प्रसाद तिवारी के मार्गदर्शन में जिला स्वास्थ्य विभाग एवं पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय जबलपुर के संयुक्त तत्वाधान में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय मिश्रा एवं एवं पशु चिकित्सा विज्ञान एवं पशु पालन महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ आर के शर्मा के दिशा निर्देशन में जबलपुर महाविद्यालय के 77 वां स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में दिनांक 09 जुलाई 2024 को टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें महाविद्यालय में कार्यरत कर्मचारी एवं अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को ARV प्री-एक्सपोजर प्रोफायलेक्सीस का टीकाकरण किया गया । ज्ञात हो कि एआरव्ही (ARV) प्री-एक्स्पोज़र प्रोफायलेक्सीस टीके प्रति व्यक्ति को 0, 7 एवं 21 दिवस में लगाए जाएंगे। समस्त लाभार्थी को टीकाकरण पश्चात् कार्ड प्रदाय किया गया।
डॉ संजय मिश्रा ने रेबीज बीमारी की विभिन्न अवस्थाओं एवं उनके लक्षणों के बारे में छात्र छात्राओं को बताया। रेबीज प्रबंधन के लिए बहुत से महत्त्वपूर्ण कदम उठाए जा सकते हैं जिसमे स्वानो कि जनसँख्या पर नियंत्रण करना सबसे प्रमुख है। स्वानो की नसबंदी (स्पे और न्यूटरिंग) को प्रोत्साहित कर उनके प्रजनन को रोकने का सबसे प्रभावी तरीका है। स्थानीय पशु चिकित्सालयों और एनजीओ के माध्यम से नसबंदी शिविर आयोजित किये जा सकते है। एबीसी (Animal Birth Control) कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कुत्तों की अनियंत्रित जनसंख्या को नियंत्रित करना और रेबीज जैसी बीमारियों को फैलने से रोकना है। समुदाय में कुत्तों की नसबंदी और टीकाकरण के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाकर लोगों को कुत्तों की देखभाल और उनके नियंत्रण के उपायों के बारे में शिक्षित किया जा सकता है।
पालतू जानवरों को रेबीज के खिलाफ नियमित रूप से टीका लगबाना, जंगली और आवारा जानवरों के संपर्क से बचाव एवं रेबीज-प्रवण क्षेत्रों में सावधानी बरतना और वहां से बचने का प्रयास करना चाहिए। जिस स्थान पर काटा गया है, उसे तुरंत साबुन और पानी से अच्छी तरह से धोएं। जितनी जल्दी हो सके डॉक्टर से संपर्क करें। डॉक्टर की सलाह पर काटने के तुरंत बाद एंटी-रेबीज वैक्सीन की खुराकें शुरू करें एवं डॉक्टर के निर्देशानुसार पूरी खुराक का पालन करना चाहिए। समुदाय में रेबीज और उसके प्रबंधन के बारे में जागरूकता एवं बच्चों को जानवरों के साथ सुरक्षित व्यवहार के बारे में शिक्षित करें। पालतू जानवरों को बाहर छोड़ने से बचें एवं उन्हें नियमित रूप से पशु चिकित्सक से चेकअप कराएं।रेबीज एक गंभीर बीमारी है, लेकिन सही जानकारी और त्वरित उपचार से इसे प्रभावी ढंग से प्रबंधित किया जा सकता है।
शिविर के सफलतापूर्वक संचालन में अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ आदित्य मिश्रा, पशु औषधि विभाग प्रमुख डॉ देवेंद्र गुप्ता,डॉ बृजेश सिंह, डॉ शशि प्रधान एनआरसीपी नोडल डॉ रणवीर सिंह जाटव, सहायक नोडल डॉ संजय शुक्ला, पीएचडी छात्र डॉ आदित्य प्रताप वहीं स्वास्थ्य विभाग की ओर से एम एंड ईओ श्रीया अवस्थी, डॉ सुलोचना पटेल, पाथ फाउंडेशन से डॉ फयीमुद्दीन मंसूरी, नर्सिंग ऑफिसर रोशनी अहिरवार एवं अंजना लोधी का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।

]]>
https://www.theprapanch.com/nanaji-deshmukh-veterinary-science-university-under-national-rabies-control-program/feed/ 0
ये रात भीगी भीगी https://www.theprapanch.com/this-night-is-wet/ https://www.theprapanch.com/this-night-is-wet/#respond Tue, 09 Jul 2024 16:41:16 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=2184 विगत दिवस सप्तक स्वर मंजरी के बेनर द्वारा, रानी दुर्गावती संग्रहालय कलाविथिका में रिमझिम बारिश की फुहारों का आनन्द लेते हुए,,,]]>

टायटिल के तहत सदाबहार फिल्मी गीत संगीत, ग़ज़लों को प्रस्तुत किया गया, जहां सभी रसिक श्रोताओं द्वारा इसका भरपुर आनंद उठाते हुए प्रफुल्लित वातावरण में अपने करतल ध्वनियों से गायक कलाकारो का प्रोत्साहन, उत्साह वर्धन, किया गया, गीतों के चयनों की भी भूरी भूरी प्रशंसा की गई
कार्यक्रम की शुरुआत संगिनी सेवा संगठन की सचिव श्रीमती निधि मिश्रा, पद्मा लांडगे,ममता बिजपुरिया, आराधना चौकसे के द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलित करके किया गया ।
तथा समस्त गायक गायिकाओं कलाकारों के द्वारा मां सरस्वती की पूजा-अर्चना कर एक से एक सुमधुर 30 गीतों की प्रस्तुतियां देकर रसिक श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया,,,
गायक कलाकार में ,श्री किशोर ताम्हणे, विमल श्रीवास्तव, विवेक गौतम, सुरेश मुदिराज, कौशिक सेनगुप्ता,एस के अवस्थी, राजेन्द्र गौरे,अरूण यादव,अजय बैनर्जी,उदय बेडेकर,तपन बावरिया, आशुतोष आंवले
एवं फीमेल सिंगर्स में पल्लवी फाटक, अर्चना गोस्वामी, प्रांजलि दिधाते, दीप्ति राय, प्रीती मंडल, भक्ति बावरिया, रेणु जैन, स्मृति केकरे,माया पांडे, प्रियंका गुप्ता, पूर्णिमा अग्रवाल,नेहा खरे, कामिनी बेन, पूर्वी मुखर्जी, स्वाती अवस्थी, मौसमी चटर्जी आदि ने बखूबी से अपने अपने गीतों को निभाया ।
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती शिल्पा ताम्हणे, एवं श्रीमती मंजू गौरे के द्वारा किया गया
उपस्थित रसिक श्रोताओं के प्रति कृतज्ञता सप्तक स्वर मंजरी बेनर के सभी‌ परिवार सदस्यों के द्वारा किया गया

]]>
https://www.theprapanch.com/this-night-is-wet/feed/ 0