regional sanitation – The Prapanch https://www.theprapanch.com India's Top News Portal Tue, 26 Nov 2024 09:16:04 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://www.theprapanch.com/wp-content/uploads/2024/04/cropped-Screenshot_9-32x32.jpg regional sanitation – The Prapanch https://www.theprapanch.com 32 32 प्रकरणों के निराकरण में लापरवाही बिल्‍कुल बर्दाश्‍त नहीं होगी…..अपर कलेक्टर श्रीमती सिंह https://www.theprapanch.com/negligence-in-the-resolution-of-cases-will-not-be-completely-tolerated-additional-collector-mrs-singh/ https://www.theprapanch.com/negligence-in-the-resolution-of-cases-will-not-be-completely-tolerated-additional-collector-mrs-singh/#respond Tue, 26 Nov 2024 09:16:04 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=4575 जबलपुर अपर कलेक्‍टर श्रीमती मिशा सिंह की अध्‍यक्षता में आज लंबित पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।]]>

प्रकरणों के निराकरण में लापरवाही बिल्‍कुल बर्दाश्‍त नहीं होगी…..अपर कलेक्टर श्रीमती सिंह

(एडीएम की अध्‍यक्षता में लंबित पत्रों की समीक्षा बैठक संपन्‍न)

जबलपुर अपर कलेक्‍टर श्रीमती मिशा सिंह की अध्‍यक्षता में आज लंबित पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसमें अपर कलेक्‍टर श्री नाथूराम गौंड सहित सभी जिला अधिकारी मौजूद थे। बैठक में मुख्‍य रूप से सीएम हेल्‍पलाईन के प्रकरणों की समीक्षा की गई और कहा कि प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में सुनिश्चित करें। उन्‍होंने कहा कि 100 दिन से अधिक के प्रकरणों के निराकरण तत्‍परता से करें। विभिन्‍न विभागों के 100 दिन से अधिक के लंबित प्रकरणों की एक-एक कर समीक्षा कर उनके लंबित होने के कारणों की जानकारी लेकर कहा कि यदि कोई व्‍यक्ति किसी योजना के लिए अपात्र हैं तो फोर्स क्‍लोज किया जाये। बैठक में सभी अधिकारियों से सख्‍ती से कहा गया कि प्रकरणों के निराकरण में लापरवाही बिल्‍कुल बर्दाश्‍त नहीं होगी। अत: सीएम हेल्‍पलाईन के प्रकरणों का प्राथमिकता से निराकरण करें। इसके साथ ही लंबित पत्रों के निराकरण पर जोर दिया गया। अपर कलेक्‍टर श्रीमती सिंह ने एनवीडीए की तरफ से कोई जिम्‍मेदार अधिकारी बैठक में उपस्थित नहीं होने पर उन्‍हें कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश दिये। साथ ही कहा कि 100 दिन से ज्‍यादा लंबित प्रकरणों के निराकरण के लिए विशेष अभियान चलायें और चार-पांच दिन में अधिकतम प्रकरणों के निराकरण कर जिले की रैंकिंग सुधारें। पीएसएम कॉलेज द्वारा बीई के विद्यार्थियों को बीएड में प्रवेश दिलाकर छात्रवृत्ति दिलाने के मामले में कहा कि प्रोफेशनल कोर्स में सिर्फ एक बार छात्रवृत्ति देने का प्रावधान है, ऐसी स्थिति में संबंधित व्‍यक्ति को नोटिस जारी करें और उनके वेतन से राशि की वसूली की जाये। बैठक में उन्‍होंने कहा कि सभी अधिकारी प्रकरणों के निराकरण की दिशा में प्रभावी कार्यवाही करें।

]]>
https://www.theprapanch.com/negligence-in-the-resolution-of-cases-will-not-be-completely-tolerated-additional-collector-mrs-singh/feed/ 0
2 मुख्य स्वच्छता निरीक्षक, वार्ड सुपरवाईजर, और संविदा सफाई संरक्षक को जारी किया कारण बताओं नोटिस  https://www.theprapanch.com/show-cause-notice-issued-to-2-chief-sanitation-inspector-ward-supervisor-and-contract-sanitation-custodian/ https://www.theprapanch.com/show-cause-notice-issued-to-2-chief-sanitation-inspector-ward-supervisor-and-contract-sanitation-custodian/#respond Sat, 05 Oct 2024 19:20:35 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=3736 वार्डो के निरीक्षण के दौरान गंदगी पाए जाने पर निगमायुक्त प्रीति यादव ने मुख्य स्वच्छता निरीक्षकों, स्वच्छता निरीक्षक और वार्ड सुपरवाईजरों को लगाई कड़ी फटकार]]>
शहर को स्वच्छ रखना और स्वच्छता में जबलपुर को नम्बर वन बनाना हमारा है मुख्य उद्देश्य – निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव
जबलपुर। संस्कारधानी को स्वच्छता प्रतियोगिता में अव्वल लाने तथा शहर को साफ-स्वच्छ और सुन्दर बनाने के लिए निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के द्वारा कड़ी मेहनत की जा रही है। उनके द्वारा सुबह शाम स्वच्छता को लेकर समीक्षा के साथ-साथ जमीनी स्तर का निरीक्षण भी किया जा रहा है। आज संभाग क्रमांक 1 गढ़ा एवं 2 कछपुरा के वार्डो का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय गंदगी पाए जाने पर कड़ी फटकार लगाते हुए निगमायुक्त द्वारा संभाग क्रमांक 1 और 2 के प्रभारी मुख्य स्वच्छता निरीक्षक प्रीतेश मसोड़कर, विष्णुकांत दुबे, वार्ड सुपरवाईजर मनोहर चौधरी और संविदा सफाई संरक्षक दीपक श्यामलाल को नोटिस जारी कर 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने निर्देशित किया गया है।
  इस संबंध में अपर आयुक्त व्ही.एन. बाजपेयी, उपायुक्त संभव अयाची एवं स्वास्थ्य अधिकारी संदीप जायसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि  शहर की सफाई व्यवस्था में अमूलचूल परिवर्तन लाने तथा प्रशासनिक व्यवस्था में कसावट लाने के उद्देश्य से आज निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव द्वारा शहर के वार्डो का भ्रमण किया और सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। निगमायुक्त सुबह-सुबह संभाग क्रमांक 1 गढ़ा एवं 2 कछपुरा के वार्डो का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था का अवलोकन किया जहॉं पर सफाई संतोषजनक नहीं पाये जाने पर संभग क्रमांक 1 एवं 2 के 4 जिम्मेदार प्रभारी मुख्य स्वच्छता निरीक्षक, वार्ड सुपरवाईजर, और संविदा सफाई संरक्षक को कारण बताओं नोटिस जारी किया है। कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए निगमायुक्त श्रीमती यादव ने हिदायत दी है कि स्वच्छता के कार्यो में किसी प्रकार की कोई कोताही बर्दास्त नहीं की जायेगी। उन्होंने नगर निगम के सभी संभागीय अधिकारियों एवं मुख्य स्वच्छता निरीक्षकों को कड़े निर्देश जारी किये हैं कि सभी लोग वार्डो का भ्रमण करें और सफाई व्यवस्था के साथ-साथ अन्य सभी कार्यो में पारदर्शिता लाएॅं। निरीक्षण के समय उपायुक्त संभव अयाची, स्वास्थ्य अधिकारी संदीप जायसवाल, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अनिल बारी, मुख्य स्वच्छता निरीक्षक विष्णुकांत दुबे, प्रीतेश मसोड़कर के साथ सफाई समिति के संचालक रीतेश टंडन आदि उपस्थित रहे।
]]>
https://www.theprapanch.com/show-cause-notice-issued-to-2-chief-sanitation-inspector-ward-supervisor-and-contract-sanitation-custodian/feed/ 0