satta – The Prapanch https://www.theprapanch.com India's Top News Portal Tue, 14 May 2024 06:05:33 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://www.theprapanch.com/wp-content/uploads/2024/04/cropped-Screenshot_9-32x32.jpg satta – The Prapanch https://www.theprapanch.com 32 32 मजदूरी पर रखे गए थे सट्टा पट्टी लिखने वाले https://www.theprapanch.com/satta-patti-writers-were-hired-as-laborers-and-caught-red-handed/ https://www.theprapanch.com/satta-patti-writers-were-hired-as-laborers-and-caught-red-handed/#respond Tue, 14 May 2024 06:03:23 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=912 अवैध रूप से पैसे कमाने के लिए लोग नए-नए फंडे इस्तेमाल करते हैं। ऐसा ही एक नया फंडा अवैध रूप से पैसा कमाने का सामने आया है उपनागिरी क्षेत्र बरेला में। बरेला पुलिस और क्राइम ब्रांच ने मिलकर दो ऐसे सटोरियों को पकड़ा है जो मजदूरी में सट्टा पट्टी लिखने का काम करते थे। इन सटोरियों के पास से 25,हजार, 635 और दो मोबाइल तथा एक कैलकुलेटर पुलिस ने जब्त किया है।]]>

 

 

जबलपुर- अवैध रूप से पैसे कमाने के लिए लोग नए-नए फंडे इस्तेमाल करते हैं। ऐसा ही एक नया फंडा अवैध रूप से पैसा कमाने का सामने आया है उपनागिरी क्षेत्र बरेला में। बरेला पुलिस और क्राइम ब्रांच ने मिलकर दो ऐसे सटोरियों को पकड़ा है जो मजदूरी में सट्टा पट्टी लिखने का काम करते थे। इन सटोरियों के पास से 25,हजार, 635 और दो मोबाइल तथा एक कैलकुलेटर पुलिस ने जब्त किया है।

थाना प्रभारी बरेला प्रमोद साहू ने बताया कि क्राइम ब्रांच केा मुखबिर से सूचना मिली कि बस स्टैण्ड बरेला ठनठन पाल मंदिर के पास दो लडके सट्टा लिखते हुये अवैध लाभ अर्जित कर रहे है। सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं बरेला पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से दबिश दी गयी जहॉ मुखबिर के बतायेनुसार 2 युवक सट्टा लिखते हुये दिखे जो पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा पूछताछ पर दोनो ने अपने नाम रामकृष्ण दुबे, उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम कालगौडी थाना बरेला एवं अमन बर्मन उम्र 22 वर्ष निवासी नगर पंचायत के पीछे बरेला बताये दोनों से सट्टा पट्टी , नगद 25 हजार 635 रूपये एवं 2 मोबाईल तथा कैल्कुलेटर जप्त करते हुये पूछताछ करने पर दोनों ने घमापुर चौक निवासी अंकित सोनकर के कहने पर मजदूरी पर सट्टा लिखना स्वीकार किया। आरोपी रामकृष्ण दुबे, अमन बर्मन तथा अंकित सोनकर के विरूद्ध धारा 4 क सट्टा एक्ट एवं 109 भादवि के तहत कार्यवाही की गयी।
उल्लेखनीय भूमिका:- सटोरियों को सट्टा लिखते हुये रंगे हाथ पकडने में उप निरीक्षक के.पी. झारिया, उप निरीक्षक व्ही.डी. द्विवेदी, क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक संतोष पाण्डे, सहायक उप निरीक्षक नरेश पासी, प्रधान आरक्षक अमित श्रीवास्तव, अखिलेश पाण्डे, आरक्षक अजय लोधी की सराहनीय भूमिका रही।

]]>
https://www.theprapanch.com/satta-patti-writers-were-hired-as-laborers-and-caught-red-handed/feed/ 0