सुबह से बम भोले की धूम, मदन महल में सुबह से भीड़
शिव मय रहा। सुबह से ही मंदिरों में बम भोले, हर-हर महादेव की गूंज रही। कहीं कांवड़ यात्रा के नजारे दिखे, तो कहीं झंडा जुलूस के। शिव मंदिरों में विशेष श्रृंगार, विशेष अनुष्ठान, घरों में अभिषेक सहित विशेष साधना के दीदार भी हुए।