sports – The Prapanch https://www.theprapanch.com India's Top News Portal Tue, 17 Dec 2024 14:43:30 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://www.theprapanch.com/wp-content/uploads/2024/04/cropped-Screenshot_9-32x32.jpg sports – The Prapanch https://www.theprapanch.com 32 32 ब्लूमिंगडेल स्पोर्ट्स कार्निवल 2024 का सफल आयोजन https://www.theprapanch.com/successful-hosting-of-bloomingdale-sports-carnival-2024/ https://www.theprapanch.com/successful-hosting-of-bloomingdale-sports-carnival-2024/#respond Tue, 17 Dec 2024 14:43:30 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=4938 ब्लूमिंगडेल स्पोर्ट्स कार्निवल 2024 का सफल आयोजन
15 दिसंबर 2024, रविवार को विजय नगर स्थित स्पोर्ट्स टर्फ में ब्लूमिंगडेल किड्स प्रीस्कूल का वार्षिक स्पोर्ट्स कार्निवल उत्साह और उमंग के साथ संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में सभी बच्चों और उनके माता-पिता ने बड़ी संख्या में भाग लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों के प्रेरणादायक योग और एरोबिक्स प्रदर्शनों से हुई, जिसने सभी उपस्थित जनों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके बाद रेस ट्रैक पर फीता काटकर प्रतियोगिताओं का शुभारंभ मुख्य अतिथियों श्रीमती माया इंदु तिवारी और श्रीमती कीर्ति अभिलाष पांडे ने किया। विशिष्ट अतिथियों में श्री परमानंद तिवारी, श्रीमती मंजू तिवारी, स्कूल सोसाइटी के सदस्यगण, डायरेक्टर श्री शुभ्रांश तिवारी और प्राचार्या श्रीमती सुरभि तिवारी भी उपस्थित रहे।

डायरेक्टर और प्राचार्या का संदेश
डायरेक्टर और प्राचार्या ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए खेल भावना के महत्व को समझाया। उन्होंने बच्चों को पूरे जोश और उत्साह के साथ भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

मुख्य अतिथियों के विचार
मुख्य अतिथि श्रीमती माया इंदु तिवारी ने कहा, “ब्लूमिंगडेल बच्चों के समग्र विकास के लिए जो प्रयास कर रहा है, वह अत्यंत सराहनीय है। इस तरह के आयोजन बच्चों में आत्मविश्वास और खेल भावना को प्रोत्साहित करते हैं।”
श्रीमती कीर्ति अभिलाष पांडे ने कहा, “यह कार्निवल न केवल बच्चों बल्कि उनके अभिभावकों के लिए भी एक अविस्मरणीय अनुभव है। ब्लूमिंगडेल टीम ने बेहतरीन योजना और आयोजन किया है।”

रोचक और मज़ेदार रेस
बच्चों के लिए आयोजित रेस में फ्रॉग एंड बनी रेस, बॉल बैलेंसिंग ऑन प्लेट रेस, बॉल कलेक्टिंग रेस और पैक योर स्कूल बैग्स रेस जैसे खेल शामिल थे। माता-पिता ने बनाना ईटिंग रेस, हॉप ऑन वन लेग रेस और स्पून पर नींबू संतुलन जैसी प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया।

संयुक्त गतिविधियों में बच्चों और माता-पिता ने मिलकर विंटर ड्रेस अप रेस, रिले रेस और रन एंड अरेंज रेस में हिस्सा लिया। समापन में सभी ने मिलकर टीम रेस खेली, जिसने माहौल को और ऊर्जावान बना दिया।

विजेताओं का सम्मान और समापन
कार्यक्रम का समापन विजेताओं को मेडल वितरण के साथ हुआ। मेडल वितरण नगर निगम के जोनल अधिकारी श्री कुलदीप तिवारी, आकाशवाणी की वरिष्ठ कलाकार श्रीमती चित्रा तिवारी और डायरेक्टर श्री शुभ्रांश तिवारी द्वारा किया गया।

इस आयोजन ने बच्चों और उनके परिवारों को खेलकूद के माध्यम से आनंद और टीम वर्क का अनुभव कराया। माता-पिता ने इस आयोजन की खूब प्रशंसा की और इसे यादगार बताया। ब्लूमिंगडेल स्पोर्ट्स कार्निवल 2024 बच्चों और अभिभावकों के लिए एक प्रेरणादायक और मनोरंजक अनुभव साबित हुआ।

]]>
https://www.theprapanch.com/successful-hosting-of-bloomingdale-sports-carnival-2024/feed/ 0
संभागीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ https://www.theprapanch.com/regional-sports-competition-begins/ https://www.theprapanch.com/regional-sports-competition-begins/#respond Sat, 06 Jul 2024 16:32:49 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=2136 मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंधन समिति के नामित अध्यक्ष मेजर रमन कुमार का स्वागत विद्यालय के प्राचार्य श्री वाय. के. सोलंकी द्वारा हरित पादप देकर किया गया। इसके बाद सभी निर्णायक दलों के सदस्यों का भी स्वागत और अभिनंदन प्राचार्य महोदय के द्वारा किया गया ।]]>

 

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय सीओडी जबलपुर में दिनांक 06.07.2024 को तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंधन समिति के नामित अध्यक्ष मेजर रमन कुमार का स्वागत विद्यालय के प्राचार्य श्री वाय. के. सोलंकी द्वारा हरित पादप देकर किया गया। इसके बाद सभी निर्णायक दलों के सदस्यों का भी स्वागत और अभिनंदन प्राचार्य महोदय के द्वारा किया गया । विद्यालय की खेलकूद प्रभारी सुश्री सरोज गंगवार ने तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। जिसमे हैंडबॉल एवं शतरंज प्रतिस्पर्धा के 21 स्कूलों की 77 छात्राओं द्वारा भाग लिया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के द्वारा बच्चों को खेल के महत्व को समझाते हुए उन्हें राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करने की प्रेरणा दी। विद्यालय के प्राचार्य श्री वाय. के. सोलंकी द्वारा बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया एवं उन्हें अनुशासन एवं खेलकूद की भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया। मंच संचालन वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती दीप्ति सत्संगी द्वारा किया गया और धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक श्री वी. के. त्रिपाठी द्वारा किया गया ।

]]>
https://www.theprapanch.com/regional-sports-competition-begins/feed/ 0
व्हीएफजे में आयोजित हुई विशाल स्वच्छता रैली साइकिल https://www.theprapanch.com/huge-cleanliness-rally-cycle-organized-in-vfj/ https://www.theprapanch.com/huge-cleanliness-rally-cycle-organized-in-vfj/#respond Sun, 26 May 2024 16:55:59 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=1302 व्हीकल फैक्ट्री जबलपुर में निर्माणी के मुख्य महाप्रबंधक श्री संजीव कुमार भोला की अगुवाई में विशाल स्वच्छता साइकिल रैली का आयोजन आज प्रातः 6:00 बजे व्हीएफजे के सुरक्षा द्वार संख्या 01 पर किया गया]]>

 

व्हीकल फैक्ट्री जबलपुर में निर्माणी के मुख्य महाप्रबंधक श्री संजीव कुमार भोला की अगुवाई में विशाल स्वच्छता साइकिल रैली का आयोजन आज प्रातः 6:00 बजे व्हीएफजे के सुरक्षा द्वार संख्या 01 पर किया गया। साइकिल रैली में ओएफजे के महाप्रबंधक श्री सुकांता सरकार सहित व्हीएफजे, जीसीएफ, खमरिया तथा ओएफजे के अधिकारी कर्मचारी एवं बडी़ संख्या में अन्य सिविलियन शामिल हुए। इसके साथ ही महिलाएं एवं बच्चे भी इस रैली में शामिल हुए।
व्हीकल फैक्ट्री जबलपुर द्वारा स्वच्छता एक्शन प्लान 2024-25 के अंतर्गत आज इस विशाल स्वच्छता साइकिल रैली का आयोजन निर्माणी में किया गया।
साइकिल रैली के लिए दो अलग-अलग ट्रैक बनाए गए थे। एक ट्रैक 05 किलोमीटर का था, जबकि दूसरा 10 किलोमीटर का था। श्रीमती रचना भोला, अध्यक्ष महिला कल्याण समिति व्हीएफजे ने 10 किलोमीटर साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।।इसके अलावा श्रीमती सुदीप्ता सरकार, अध्यक्ष महिला कल्याण समिति ओएफजे ने 5 किलोमीटर की साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर श्रीमती श्वेता जौहरी गुप्ता, कैप्टन डी के जेना एवं श्री संजीव कुमार भोला ने सभी प्रतिभागियों को साइकिल रैली पूरा करने के उपरांत साइकिल रैली के संबंध में महत्वपूर्ण विचार रखे रखे। साइकिल रैली सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन श्री शैलेंद्र सिंह, विभागीय अधिकारी यार्ड एंड इस्टेट ने दिया।

साइकिल रैली के आयोजन के संबंध में मुख्य महाप्रबंधक श्री संजीव कुमार भोला ने कहा है की व्हीकल फैक्ट्री अपने सभी प्लांट एवं इस्टेट परिसर में स्वच्छता व्यवस्था सुनिश्चित रखने हेतु प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि स्वच्छता साइकिल रैली के माध्यम से न केवल इस्टेट वीडियो को बल्कि संपूर्ण नगर वासियों को यह संदेश देना चाहते हैं कि अपने आसपास स्वच्छता सुनिश्चित करके हम अपने राष्ट्र को स्वच्छ और सुंदर बनाने में योगदान देते हैं।

विशाल स्वच्छता साइकिल रैली के सफल आयोजन के लिए निर्माणी की ओर से श्री कमलेश कुमार महाप्रबंधक लेफ्टिनेंट कर्नल रूपेन्द्र सिंह सुरक्षा अधिकारी, श्रीमती श्वेता जौहरी गुप्ता कार्यप्रबंधक, श्री विपुल बाजपेई कार्यप्रबंधक, श्री शैलेंद्र सिंह, श्री सुबी सैमुअल, श्री गोलू झरिया, श्री मोहन साहू, श्री रुपेश मिश्रा, श्री अजय अवस्थी सहित बड़ी संख्या में अधिकारियों कर्मचारियों ने विशेष योगदान दिया है।

]]>
https://www.theprapanch.com/huge-cleanliness-rally-cycle-organized-in-vfj/feed/ 0
हितकारिणी सभा, विद्या परिषद 15 दिवसीय समर कैंप का समापन https://www.theprapanch.com/hitkarini-sabha-vidya-parishad-concludes-15-day-summer-camp/ https://www.theprapanch.com/hitkarini-sabha-vidya-parishad-concludes-15-day-summer-camp/#respond Mon, 20 May 2024 05:43:35 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=1197 योग और सूर्य नमस्कार के दैनिक अभ्यास से हमारी दैनिक जीवनचर्या में सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिलता है।]]>

जबलपुर।योग और सूर्य नमस्कार के दैनिक अभ्यास से हमारी दैनिक जीवनचर्या में सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिलता है। छात्र जीवन में तो योग और सूर्य नमस्कार करने से मानसिक और बौद्विक संरचनात्मक विकास होता है। उक्त बांतें हितकारिणी सभा विद्या परिषद और मध्यप्रदेश खेल एवं युवक कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित समर कैंप के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि वात्सल्य सेवाधाम के अभिषेक सिंह ने कहीं। उन्होंनें छात्र छात्राओं को भारतीय संस्कृति और योग के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। विद्या परिषद के सचिव एड जयेश राठौर ने कहा कि अध्ययन के साथ खेल गतिविधियों से जुड़कर सर्वांगीण विकास किया जा सकता है। इस मौके पर जबलपुर जिला योगासना स्पोर्ट्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों द्वारा योगासन की आर्टिस्टिक सिंगल एवं ग्रुप इवेंट की शानदार प्रस्तुति दी गयी।

15 दिवसीय समर कैंप के दौरान खो-खो, कबड्डी, वॉलीबॉल, शतरंज का प्रशिक्षण दिया गया, साथ ही छात्रों को आर्चरी एकेडमी अधारताल, शूटिंग एकेडमी नेपियर टाउन का भ्रमण कराया गया। इस दौरान आपदा प्रबंधन और नियंत्रण प्रशिक्षण, योग प्रशिक्षण और आर्ट एंड क्राफ्ट के माध्यम से टीशर्ट प्रिटिंग करना सिखाया गया।
कैंप को सफल बनाने में हितकारिणी सभा विद्या परिषद के सचिव एड जयेश राठौर, वरिष्ठ सदस्य एड अशोक गुप्ता, शिवदत्त मिश्रा, नमन अग्रवाल, नितिन अग्रवाल, वॉलीबॉल जिला संघ के उपाध्यक्ष राज सोनकर, मध्यप्रदेश मार्शल आर्ट के सह सचिव नागेश राव, योगासन के राष्ट्रीय कोच देवेंद्र मिश्रा, शिवम गुप्ता, राम पटेल, खेल अधिकारी दिनेश सिंह ठाकुर, गजेंद्र वैद्य, संयोजक नरेश तिवारी, सह संयोजक राजीव श्रीवास्तव, शेखर खंपरिया, मीनाक्षी धूरिया, राजेंद्र तिवारी, गोविंद नामदेव, विनोद नामदेव, मोनिका मिश्रा, मीना बन्ने, अरूणलता तिवारी, कल्पना श्रीवास्तव आदि का योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन दिनेश सिंह ठाकुर ने किया।

]]>
https://www.theprapanch.com/hitkarini-sabha-vidya-parishad-concludes-15-day-summer-camp/feed/ 0
खेलों से होता है बच्चों का सर्वांगीण विकास: रेलवे महाप्रबंधक https://www.theprapanch.com/sports-help-in-overall-development-of-children-railway-general-manager/ https://www.theprapanch.com/sports-help-in-overall-development-of-children-railway-general-manager/#respond Mon, 06 May 2024 07:04:56 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=619 पश्चिम मध्य रेल प्रतिवर्ष बच्चों में स्पोर्ट स्प्रीट जागरूक करने के उद्देश्य से समर कैंप का आयोजन करता है। इसी कड़ी में इस वर्ष भी पश्चिम मध्य रेल महाप्रबंधक श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय के मार्गदर्शन में और प्रमुख मुख्य यांत्रिकी इंजीनियर/पमरे खेलकूद संघ के अध्यक्ष श्री नितिन चौधरी के निर्देशन में तथा पश्चिम मध्य रेल खेलकूद संघ के महासचिव के नेतृत्व में रेलवे स्टेडियम में ग्रीष्म कालीन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।]]>

जबलपुर। पश्चिम मध्य रेल ( WEST CNTRAL RAILWAY) प्रतिवर्ष बच्चों में स्पोर्ट स्प्रीट जागरूक करने के उद्देश्य से समर कैंप का आयोजन करता है। इसी कड़ी में इस वर्ष भी पश्चिम मध्य रेल महाप्रबंधक शोभना बंदोपाध्याय के मार्गदर्शन में और प्रमुख मुख्य यांत्रिकी इंजीनियर/पमरे खेलकूद संघ के अध्यक्ष श्री नितिन चौधरी के निर्देशन में तथा पश्चिम मध्य रेल खेलकूद संघ के महासचिव के नेतृत्व में रेलवे स्टेडियम में ग्रीष्म कालीन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस तरह के प्रशिक्षण शिविर बहुत आवश्यक हैं ये शिविर बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं।

पश्चिम मध्य रेल खेलकूद संघ द्वारा रेलवे स्टेडियम, जबलपुर में 01 मई से 31 मई 2024 तक रेलवे अधिकारियों एवं कर्मचारियों के बच्चों के लिए निशुल्क ग्रीष्म कालीन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 16 वर्ष तक के बालक एवं बालिकायें भाग ले सकेंगे। इस शिविर में बच्चों के लिए क्रिकेट, हॉकी, फुटबॉल, बैडमिण्टन, बास्केटबॉल एवं वॉलीबॉल गेमों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें राष्ट्रिय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों द्वारा इस शिविर में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। पिछले चार दिनों में लगभग 100 से अधिक बच्चों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। पश्चिम मध्य रेल खेलकूद संघ द्वारा आयोजित शिविर में खेल भावना के साथ सभी बच्चें बढ़-चढ़ कर भाग ले रहे है और गेमों में मनोरंजन के साथ-साथ अति उत्साहित भी हो रहे है। इस कैंप में बच्चों को राष्ट्रिय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों से स्पोर्ट से सम्बंधित तकनिकी नियमों एवं स्वास्थ के लिए हमारे दैनिक जीवन में स्पोर्ट की महत्त्व और राष्ट्रिय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के खेल में उपयुक्त बारीक़ जानकारियों सहित प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस शिविर में बच्चों में खेल के प्रति खेल भावना एवं काफी उत्साहित नजारा देखनों को मिल रहा है।

प्रशिक्षित बच्चों द्वारा रेलवे द्वारा आयोजित समर कैंप की बहुत सराहना मिल रही है एवं पश्चिम मध्य रेल खेलकूद संघ के इस आयोजन से सभी बच्चें अतिउत्साहित नजर आये।

]]>
https://www.theprapanch.com/sports-help-in-overall-development-of-children-railway-general-manager/feed/ 0