store manager day in the life – The Prapanch https://www.theprapanch.com India's Top News Portal Wed, 20 Nov 2024 17:02:52 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://www.theprapanch.com/wp-content/uploads/2024/04/cropped-Screenshot_9-32x32.jpg store manager day in the life – The Prapanch https://www.theprapanch.com 32 32 नियम विरुद्ध कृषि उपज मण्डी में संचालित फुटकर सब्जी व्यापार की शिकायत हेतु । https://www.theprapanch.com/for-the-complaint-of-retail-vegetable-trade-operated-in-agricultural-produce-mandi-against-the-rules/ https://www.theprapanch.com/for-the-complaint-of-retail-vegetable-trade-operated-in-agricultural-produce-mandi-against-the-rules/#respond Wed, 20 Nov 2024 17:02:52 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=4457 निवेदन है कि कृषि उपज मण्डी में पार्किंग स्थल पर फुटकर व्यापारियों द्वारा नियम विरुद्ध तरीके से फुटकर सब्जी व्यापार संचालित किया जा रहा है]]>

 

महोदय जी,

निवेदन है कि कृषि उपज मण्डी में पार्किंग स्थल पर फुटकर व्यापारियों द्वारा नियम विरुद्ध तरीके से फुटकर सब्जी व्यापार संचालित किया जा रहा है। जैसे सब्जी मण्डी में नियमों को ताक में रखकर 200 ग्राम से 500 ग्राम कृषि उत्पाद फुटकर सब्जियाँ बेंची जा रही हैं और पार्किंग क्षेत्र में बीच मण्डी प्रांगण मैदान में अवैध रूप से फुटकर व्यापारियों का कब्जा है। विगत कुछ दिनों पहले श्रीमान एस डी एम महोदय एवं सचिव महोदय के नाम हम अन्य मंडियों के फुटकर व्यापारियों द्वारा ज्ञापन सौंपा गया था। जिसमें एस डी एम महोदय के सक्त आदेश देने के बाद मण्डी प्रशासन द्वारा कार्यवाही की गई तब उन फुटकर व्यापारियों ने मण्डी प्रशास को धमकाया और गाली गलौच की जिसके साक्ष्य हमारे पास हैं और मण्डी प्रशासन ने उन असामाजिक तत्वों के भय के कारण तब से आज तक कोई भी कार्यवाही नहीं की हम व्यापारियों ने सी एम हेल्पलाइन में भी शिकायत दर्ज की फिर भी मण्डी प्रशासन ने कोई कार्यवाही नहीं की व मण्डी प्रशासन चलानी कार्यवाही के नाम पर अवैध वसूली कर उन्हें दुकान लगाने की छूट दे रहा है। वहाँ मण्डी में फुटकर व्यापार होने से हम अन्य मंडियों के छोटे फुटकर व्यापारियों का व्यापार न के समान हो रहा है। जिसमें हमारा जीवन यापन पर संकट बना हुआ है और कुछ थोक व्यापारियों द्वारा फुटकर दुकान लगाने का किराया लिया जाता

है। जिनके नाम निम्नलिखत हैं :-

1. बशीर भाई एण्ड कंपनी किरायेदार ब्रजेश पटेल

2. विजय केशरवानी एण्ड कंपनी किरायेदार उमेश केशरवानी

3. ॐ सांई बेजीटेबल एण्ड कंपनी किरायेदार सुन्नू (रांझी)

4. डब्बू सेठ एण्ड कंपनी किरायेदार संजय साहू

5. इमरान राईन एण्ड कंपनी मुन्ना बाबा बीच मैदान में किरायेदार राजभान पटेल 25 दुकानों से किराया बसूल करता है ।

अतः महोदय जी से निवेदन है कि उचित कार्यवाही करने की कृपा करें ।

]]>
https://www.theprapanch.com/for-the-complaint-of-retail-vegetable-trade-operated-in-agricultural-produce-mandi-against-the-rules/feed/ 0