the hindu analysis for upsc – The Prapanch https://www.theprapanch.com India's Top News Portal Fri, 08 Nov 2024 06:28:50 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://www.theprapanch.com/wp-content/uploads/2024/04/cropped-Screenshot_9-32x32.jpg the hindu analysis for upsc – The Prapanch https://www.theprapanch.com 32 32 शहर की वायु गुणवत्ता में तेजी से सुधार लाने निगमायुक्त प्रीति यादव ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश https://www.theprapanch.com/corporation-commissioner-preeti-yadav-gave-strict-instructions-to-the-officials-to-improve-the-air-quality-of-the-city-quickly/ https://www.theprapanch.com/corporation-commissioner-preeti-yadav-gave-strict-instructions-to-the-officials-to-improve-the-air-quality-of-the-city-quickly/#respond Fri, 08 Nov 2024 06:28:50 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=4206  

 

 

नगर निगम द्वारा नागरिकों को कचरा न जलाने, सड़क पर मलबा न फैलाने के लिए लगातार किया जा रहा है जागरूक – निगमायुक्त प्रीति यादव

जबलपुर। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के अंतर्गत महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ एवं निगमायुक्त श्रीमति प्रीति यादव के निर्देशानुसार शहर भर में वायु गुणवत्ता में सुधार लाने विशेष स्वच्छता एवं जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके साथ-साथ शहर की वायु गुणवत्ता लगातार सही रहे इसके लिए भी निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव लगातार अधिकारियों को जमीनी धरातल पर कार्य करने के निर्देश दिये जा रहे हैं तथा उसकी खुद भी निगरानी कर रहीं हैं। आज निगमायुक्त श्रीमती यादव ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि शहर की वायु गुणवत्ता प्रभावित न हो इसके लिए सभी लोग सभी आवश्यक उपाय सख्ती के साथ करें।
नेशनल एयर क्लीन प्रोग्राम के नोडल अधिकारी एवं उपायुक्त संभव अयाची, स्वास्थ्य अधिकारी संदीप जयसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के निर्देशानुसार शहर की वायु गुणवत्ता में सुधार हेतु अलग-अलग क्षेत्रों में लगे सी.ए.ए.क्यू.एम.एस. स्टेशन की निरंतर निगरानी की जा रही है। शहर के नागरिकों को स्वच्छ वायु मिल सके इसके लिए नगर निगम द्वारा वायु गुणवत्ता में सुधार हेतु निगम सीमा क्षेत्र में मेकेनाइस्ड रोड स्वीपिंग मशीन के माध्यम से दो पाली में सड़कों से उड़ने वाली धूल को साफ़ किया जा रहा है, इसके साथ ही सफाई मित्रों एवं लिटर पिकर की सहायता से मुख्य सड़क किनारे में फेले हुए कचरे की भी साफ़-सफाई करवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि हवा में पाए जाने वाले धूल के कणों को डी फोगर मशीन की सहायता से पानी का छिडकाव कर वातावरण में फेले हुए धूल के कणों को साफ़ किया जा रहा है, इसके साथ ही स्वच्छता अभियान चलाकर लगाकर नागरिकों से कचरा न जलाने, सड़क पर मलबा न फेलाने की अपील भी की जा रही है। इन प्रयासों के फल स्वरुप शहर की एयर क्वालिटी इंडेक्स के स्तर में सुधार करने के प्रयास लगातार निगम द्वारा किये जा रहे है, समय-समय पर सबंधित अधिकारियों द्वारा चालानी कार्यवाही भी की जा रही है। उक्त कार्यो को निरंतर सुचारू रूप से किये जाने के निर्देश निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने सबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिए। इस कार्यवाही में नेशनल एयर क्लीन प्रोग्राम के सहायक नोडल अधिकारी अभिनव मिश्रा, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अनिल बारी, अर्जुन यादव, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक सुश्री मोनिका तुमराम, स्वास्थ्य निरीक्षक अमन चौरसिया, केन्द्रीय प्रदूषण बोर्ड से डॉ. मनीष गुप्ता, एयर क्वालिटी एक्सपर्ट शितेश पाण्डेय, निखिल शिवहरे आदि उपस्थित रहे।

]]>
https://www.theprapanch.com/corporation-commissioner-preeti-yadav-gave-strict-instructions-to-the-officials-to-improve-the-air-quality-of-the-city-quickly/feed/ 0
भारतीय किसान संघ के सुझाव को केंद्र सरकार ने मानते हुए आयात शुल्क बढ़ाने का लिया निर्णय https://www.theprapanch.com/the-central-government-accepted-the-suggestion-of-the-bharatiya-kisan-sangh-and-decided-to-increase-the-import-duty/ https://www.theprapanch.com/the-central-government-accepted-the-suggestion-of-the-bharatiya-kisan-sangh-and-decided-to-increase-the-import-duty/#respond Sun, 15 Sep 2024 20:29:27 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=3344 खाद्य तेल आयात निर्यात नीति को लेकर भारतीय किसान संघ के प्रतिनिधि मंडल ने मंगलवार को कृषि मंत्री से की थी मुलाकात।]]>

 

 

 

जबलपुर 14 सितंबर। देश में किसानों के सबसे बड़े संगठन भारतीय किसान संघ ने सरकार के कच्चे सोयाबीन तेल, पाम तेल व कच्चे सूरजमुखी तेल पर आयात सीमा शुल्क को शून्य प्रतिशत से बढ़ाकर 20 प्रतिशत करने के निर्णय का स्वागत किया है। किसान संघ के अखिल भारतीय महामंत्री मोहिनी मोहन मिश्र ने बताया कि मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, कर्नाटक में सोयाबीन के कम दाम को लेकर भारतीय किसान संघ के कार्यकर्त्ता आंदोलन कर रहे हैं। सोयाबीन उत्पादक किसानों को बाजार में मिल रहे कम मूल्य को लेकर किसान संघ के प्रतिनिधि मंडल ने विगत मंगलवार को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की थी। जिसमें तिलहन में खाने के तेल पर आयात नीति में संशोधन कर सीमा शुल्क बढ़ाने की मांग का ज्ञापन पत्र दिया था। जिसे सरकार ने माना है। केंद्र सरकार के सोयाबीन उत्पादक किसानों के पक्ष में लिए इस किसान हितैषी निर्णय का भारतीय किसान संघ स्वागत करता है। श्री मिश्र ने बताया कि किसान संघ ने सरकार से तिलहन व दलहन में आत्मनिर्भरता की दृष्टि से किसान हित में दीर्घकालीन आयात निर्यात नीति बनाने की मांग रखी है, जिससे किसान उत्पादन बढ़ाने की दिशा में प्रेरित होगा।

किसान संघ ने ये रखी मांगे

महामंत्री मोहिनी मोहन मिश्र ने बताया कि प्रतिनिधि मंडल ने कृषि मंत्री से कृषि लागत कम करने की दिशा में भी कार्य योजना व नीतियां बनाने की बात रखी। कृषि आदान सामग्री पर जीएसटी खत्म कर कृषि लागत कम करने की दृष्टि से सुझाव रखा। इसके साथ ही किसान संघ ने फसल बीमा, जीएम बीज को अनुमति न देने, कृषि अनुसंधान का बजट बढ़ाने, किसान सम्मान निधि मे बढ़ोतरी, हल्दी बोर्ड बनाने, कृषक उत्पादक समूह को सबल बनाने, गौ आधारित कृषि को बढ़ावा देने, किसान हितैशी बीज कानून बनाने की मांग भी रखी।

सोयाबीन किसानों को मिलेगा लाभ

गौरतलब कि देश के प्रमुख तेल उत्पादक राज्यों में मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, कर्नाटक में किसान संघ के कार्यकर्ता सोयाबीन के दाम 6000 रूपए प्रति क्विंटल करने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। इसके साथ ही सरकार ने महाराष्ट्र, कर्नाटक, मध्यप्रदेश में सोयाबीन उत्पादक किसानों की बाजार में कम मूल्य की समस्या को लेकर एमएसपी पर सोयाबीन खरीदने की घोषणा की है। जिसे सरकार का अच्छा कदम बताया जा रहा है। खाने के तेल में आयात शुल्क में 20 प्रतिशत वृद्धि करने के सरकार के फैसले को भी इसी से जोड़कर देखा जा रहा है। आयात शुल्क में वृद्धि से बाजार में सोयाबीन के दामों में उछाल आने की संभावना है। जिसका लाभ किसानों को मिलने की सम्भावना है।

ये रहे मौजूद

भारतीय किसान संघ के प्रतिनिधि मंडल में अखिल भारतीय अध्यक्ष बद्री नारायण चौधरी, महामंत्री मोहिनी मोहन मिश्र, अखिल भारतीय संगठन मंत्री दिनेश कुलकर्णी, सह संगठन मंत्री गजेन्द्र सिंह, कोषाध्यक्ष युगलकिशोर मिश्र, मंत्री साई रेड्डी, आई एन वसवेगौड़ा
की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

]]>
https://www.theprapanch.com/the-central-government-accepted-the-suggestion-of-the-bharatiya-kisan-sangh-and-decided-to-increase-the-import-duty/feed/ 0