VEHICLE – The Prapanch https://www.theprapanch.com India's Top News Portal Sun, 26 May 2024 16:56:23 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://www.theprapanch.com/wp-content/uploads/2024/04/cropped-Screenshot_9-32x32.jpg VEHICLE – The Prapanch https://www.theprapanch.com 32 32 व्हीएफजे में आयोजित हुई विशाल स्वच्छता रैली साइकिल https://www.theprapanch.com/huge-cleanliness-rally-cycle-organized-in-vfj/ https://www.theprapanch.com/huge-cleanliness-rally-cycle-organized-in-vfj/#respond Sun, 26 May 2024 16:55:59 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=1302 व्हीकल फैक्ट्री जबलपुर में निर्माणी के मुख्य महाप्रबंधक श्री संजीव कुमार भोला की अगुवाई में विशाल स्वच्छता साइकिल रैली का आयोजन आज प्रातः 6:00 बजे व्हीएफजे के सुरक्षा द्वार संख्या 01 पर किया गया]]>

 

व्हीकल फैक्ट्री जबलपुर में निर्माणी के मुख्य महाप्रबंधक श्री संजीव कुमार भोला की अगुवाई में विशाल स्वच्छता साइकिल रैली का आयोजन आज प्रातः 6:00 बजे व्हीएफजे के सुरक्षा द्वार संख्या 01 पर किया गया। साइकिल रैली में ओएफजे के महाप्रबंधक श्री सुकांता सरकार सहित व्हीएफजे, जीसीएफ, खमरिया तथा ओएफजे के अधिकारी कर्मचारी एवं बडी़ संख्या में अन्य सिविलियन शामिल हुए। इसके साथ ही महिलाएं एवं बच्चे भी इस रैली में शामिल हुए।
व्हीकल फैक्ट्री जबलपुर द्वारा स्वच्छता एक्शन प्लान 2024-25 के अंतर्गत आज इस विशाल स्वच्छता साइकिल रैली का आयोजन निर्माणी में किया गया।
साइकिल रैली के लिए दो अलग-अलग ट्रैक बनाए गए थे। एक ट्रैक 05 किलोमीटर का था, जबकि दूसरा 10 किलोमीटर का था। श्रीमती रचना भोला, अध्यक्ष महिला कल्याण समिति व्हीएफजे ने 10 किलोमीटर साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।।इसके अलावा श्रीमती सुदीप्ता सरकार, अध्यक्ष महिला कल्याण समिति ओएफजे ने 5 किलोमीटर की साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर श्रीमती श्वेता जौहरी गुप्ता, कैप्टन डी के जेना एवं श्री संजीव कुमार भोला ने सभी प्रतिभागियों को साइकिल रैली पूरा करने के उपरांत साइकिल रैली के संबंध में महत्वपूर्ण विचार रखे रखे। साइकिल रैली सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन श्री शैलेंद्र सिंह, विभागीय अधिकारी यार्ड एंड इस्टेट ने दिया।

साइकिल रैली के आयोजन के संबंध में मुख्य महाप्रबंधक श्री संजीव कुमार भोला ने कहा है की व्हीकल फैक्ट्री अपने सभी प्लांट एवं इस्टेट परिसर में स्वच्छता व्यवस्था सुनिश्चित रखने हेतु प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि स्वच्छता साइकिल रैली के माध्यम से न केवल इस्टेट वीडियो को बल्कि संपूर्ण नगर वासियों को यह संदेश देना चाहते हैं कि अपने आसपास स्वच्छता सुनिश्चित करके हम अपने राष्ट्र को स्वच्छ और सुंदर बनाने में योगदान देते हैं।

विशाल स्वच्छता साइकिल रैली के सफल आयोजन के लिए निर्माणी की ओर से श्री कमलेश कुमार महाप्रबंधक लेफ्टिनेंट कर्नल रूपेन्द्र सिंह सुरक्षा अधिकारी, श्रीमती श्वेता जौहरी गुप्ता कार्यप्रबंधक, श्री विपुल बाजपेई कार्यप्रबंधक, श्री शैलेंद्र सिंह, श्री सुबी सैमुअल, श्री गोलू झरिया, श्री मोहन साहू, श्री रुपेश मिश्रा, श्री अजय अवस्थी सहित बड़ी संख्या में अधिकारियों कर्मचारियों ने विशेष योगदान दिया है।

]]>
https://www.theprapanch.com/huge-cleanliness-rally-cycle-organized-in-vfj/feed/ 0
संजीव कुमार भोला ने सीनियर क्लब व्हीएफजे के नवीनीकृत जिम का किया उद्घाटन https://www.theprapanch.com/sanjeev-kumar-bhola-inaugurated-the-renovated-gym-of-senior-club-vfj/ https://www.theprapanch.com/sanjeev-kumar-bhola-inaugurated-the-renovated-gym-of-senior-club-vfj/#respond Mon, 20 May 2024 04:32:01 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=1161 जबलपुर के इस्टेट परिसर में स्थित सीनियर क्लब, व्हीएफजे एवं ओएफजे में कार्यरत ग्रुप ए और ग्रुप बी ऑफिसर्स के लिए कई खेल गतिविधियों एवं सामाजिक- सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए उत्कृष्ट मंच है।]]>

 

 

व्हीकल फैक्ट्री (VEHICLE FACTORY )जबलपुर के इस्टेट परिसर में स्थित सीनियर क्लब, व्हीएफजे(VFJ) एवं ओएफजे में कार्यरत ग्रुप ए और ग्रुप बी ऑफिसर्स के लिए कई खेल गतिविधियों एवं सामाजिक- सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए उत्कृष्ट मंच है। सीनियर क्लब में बिलियर्ड्स, स्नूकर, बैडमिंटन, टेबल टेनिस आदि की सुविधा क्लब के सदस्यों के लिए उपलब्ध है। क्लब में अन्य सुविधाओं का विस्तार करते हुए व्हीएफजे के मुख्य महाप्रबंधक श्री संजीव कुमार भोला ने क्लब के नवीनीकृत जिम का उद्घाटन किया एवं सभी सदस्यों को इसे समर्पित किया। अपने उद्बोधन में उन्होंने बताया कि जल्द ही सीनियर क्लब में स्विमिंग पूल का निर्माण कराया जाएगा। सीनियर क्लब, क्लब के सदस्यों के अलावा आसपास के लोगों के लिए सामाजिक सांस्कृतिक आयोजन के लिए एक प्रमुख सामुदायिक भवन है। वैवाहिक कार्यक्रम के आयोजन के लिए यह भवन अपने बड़े आकार के हॉल एवं बड़ी पार्किंग जगह की वजह से खासा लोकप्रिय है।
क्लब के सचिव श्री शैलेंद्र सिंह जी ने बताया की दिनांक 21 मई से क्लब में समर कैंप का आयोजन भी किया जा रहा है जिसमें बैडमिंटन, टेबल टेनिस, योग, जिम आदि का लाभ उठाया जा सकता है।
आज जिम के उद्घाटन के अवसर पर सदस्यों के लिए आर्केस्ट्रा एवं तंबोला का आयोजन भी सीनियर क्लब में किया गया। व्हीएफजे म्यूजिकल बैंड ने अपनी शानदार संगीतमयी प्रस्तुतियों से सबका दिल जीता।
इस अवसर पर निर्माणी के महाप्रबंधक श्री कमलेश कुमार, श्री अजय कुमार राय, श्री आशुतोष कुमार सहित बड़ी संख्या में अधिकारी एवं सदस्य शामिल हुए। इसके साथ ही कार्यकारिणी सदस्य श्री गोलू झारिया, श्री मनोज कुमार तिवारी, श्री सतीश समाधिया, श्री विकास विश्वकर्मा, श्री पीयूष हाजरा, श्री कैलाश सिंह, श्री मोहन साहू, श्री प्रशांत अहिरवार , श्री अजय अवस्थी सहित बड़ी संख्या में सदस्यगण मौजूद थे।

]]>
https://www.theprapanch.com/sanjeev-kumar-bhola-inaugurated-the-renovated-gym-of-senior-club-vfj/feed/ 0