video – The Prapanch https://www.theprapanch.com India's Top News Portal Sun, 09 Feb 2025 07:02:18 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://www.theprapanch.com/wp-content/uploads/2024/04/cropped-Screenshot_9-32x32.jpg video – The Prapanch https://www.theprapanch.com 32 32 ऐतिहासिक हुआ पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव https://www.theprapanch.com/historic-panchkalyan-prestige-festival/ https://www.theprapanch.com/historic-panchkalyan-prestige-festival/#respond Sun, 09 Feb 2025 07:02:18 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=5730 अतिथि सत्कार सहित आत्मीयता की कोटिशः सराहना कर सफल आयोजन की शुभकामनाएं दी।]]>

ऐतिहासिक हुआ पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव
भारत सहित पूरे विश्व में बढ़ा संस्कारधानी का गौरव – समिति ने मीडिया सहित सहयोगियों का माना आभार
जबलपुर – सकल जैन समाज, वीतराग विज्ञान मंडल, जैन युवा फेडरेशन एवं त्रिशला महिला मंडल के तत्वावधान में आयोजित जैनदर्शन के सर्वोत्कृष्ट महामहोत्सव श्री महावीर स्वामी दिगंबर जिनबिम्ब पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव के 7 दिवसीय अनुष्ठान के सुंदर एवं ऐतिहासिक रूप से संपन्न होने पर भारत सहित सम्पूर्ण विश्व की सकल जैन समाज में संस्कारधानी जबलपुर का गौरव बढ़ा, पूरे देश एवं विश्व से संस्कारधानी पधारे हजारों जैन बंधुओं ने यहां के साधर्मी वात्सल्य, अतिथि सत्कार सहित आत्मीयता की कोटिशः सराहना कर सफल आयोजन की शुभकामनाएं दी।
महोत्सव के मीडिया प्रभारी दीपक राज जैन एवं नितिन जैन ने बताया कि मंगल महोत्सव के लिए शहीद स्मारक गोल बाजार में बनाई गई सुंदर कुंडलपुर नगरी में अपूर्व धर्म प्रभावना हुई जिसमें संस्कारधानी जबलपुर सहित पूरे विश्व से पधारे हजारों साधर्मिगणों ने आध्यात्म की गंगा, भक्ति की यमुना एवं सिद्धांत की सरस्वती ऐसी पावन त्रिवेणी में स्नान कर अपने आप को धन्य किया ओर भक्त से भगवान बनने वाले इस सुंदर अनुष्ठान की यादें संजोकर अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान कर सफल आयोजन की आयोजक मंडल को दिल से शुभकामनाएं दी।
देव लोक से प्रतीत हो रहे सुंदर –
संस्कारधानी में जिनशासन का गौरव गाथा गाने वाले पिसनहारी की मढिया सहित सौ से अधिक दिगंबर जिनालय हैं उनमें दो नाम और जुड़ गए प्रथम श्री आदिनाथ दिगंबर जिनालय ज्ञानायतन करमेता एवं द्वितीय गोल बाजार स्थित श्री महावीर स्वामी दिगंबर जिनालय धर्मायतन का जो मानो ऐसे प्रतीत हो रहे हैं कि सीधे देव लोक से उतर कर आएं हैं और साक्षात जिनशासन की मंगल प्रभावना का प्रतीक हो ओर ये दिनों कहान गुरुदेवश्री के तत्वप्रभावना योग से मंडल एवं फेडरेशन द्वारा निर्मित किए गए हैं जिनमें हजारों वर्ष तक गायक भगवान आत्मा की गूंज सुनाई देगी। ज्ञानायतन में शिविर को विविध अनुष्ठानों सहित शौभायात्रा के साथ छत्र, चंबर, भामंडल विराजमान किए गए जिसमें सकल समाज सम्मिलित हुई।
संसद आशीष दुबे ने किए धर्मायतन के दर्शन –
शनिवार को संस्कारधानी के सांसद दुबे धर्मायतन के दर्शन किए और मनोहारी जिनालय सहित सुंदर जिनबिम्ब, मानस्तंभ, स्वाध्याय भवन की मुक्तकंठ से सराहना कर सफल आयोजन के लिए जैन समाज सहित मंडल एवं फेडरेशन को शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर पं. भूपेंद्र शास्त्री विदिशा द्वारा सांसद श्री दुबे को जिनालय के दर्शन कराकर धर्मातयन कि जानकारी दी गई जिनके साथ अखिलेश जैन सीए, विधायक डॉ. अभिलाष पांडे, रिंकु विज नगर निगम अध्यक्ष, महापौर जगत बहादुर अन्नू, पार्षद कमलेश अग्रवाल, अमित जैन, विप्लव अग्रवाल, प्रशांत जैन, अशोक जैन फुग्गा, नितिन जैन सीमेंट, हितेश जैन, जैन युवा फेडरेशन के अंकित जैन, आगम जैन, विशाल जैन, अखिलेश जैन, अभिषेक जैन “दिगम्बर”, शरद जैन के साथ फेडरेशन के सभी युवा साथियों द्वारा सांसद का स्वागत किया गया ।
सुंदर एवं सफल आयोजन टीम वर्क हैं –
मंडल अध्यक्ष अशोक जैन एवं फेडरेशन अध्यक्ष संजय जैन का कहना है कि यह सफलता टीम वर्क की है हमारे सभी जिनशासन सेवक सदस्यों ने जितने समर्पण एवं वात्सल्य भाव से कार्य किया ये सब उसका ही परिणाम है कि पूरे देश सहित विश्व से पधारे हजारों जिनवाणी तत्वरसिक स्वाध्याय प्रेमियों ने संस्कारधानी के अतिथि सत्कार की सराहना की ओर पूरे जबलपुर को साधुवाद दिया, यह सब जिनवाणी माता के स्वाध्याय का फल है।
एक लाख लोगों ने पिया प्रासुक जल –
मंगल महोत्सव में दिल्ली से जिनशासन सेवक अहिंसा प्रेमी पारस जैन अपनी टीम सहित पधारे और जैनदर्शन के अनुसार पानी छानने की विधि सभी को बताई सिर्फ बताई ही नहीं 7 दिनों में एक लाख से अधिक साधर्मियों की शुद्ध एवं प्रासुक जल पिलाकर सभी को पानी का छानने का छन्ना वितरित कर सर्वोदय अहिंसा का उदाहरण प्रस्तुत किया जिसकी सभी ने सराहना की।
महोत्सव समिति ने माना सभी का आभार –
मंगल महोत्सव को सफल बनाने में सौधर्म इंद्र सहित समस्त इंद्र – इंद्राणी, पिताश्री के साथ समस्त राजा – रानी, अष्टकुमारिकाओं त्रिशला महिला मंडल, युवा फेडरेशन, नगर गौरव पंडित राजेंद्रकुमार जैन, प्रतिष्ठाचार्य पंडित रजनीभाई दोशी हिम्मतनगर, निर्देशक पंडित अभयकुमार शास्त्री देवलाली, संयोजक पंडित विराग शास्त्री, ब्रह्म. श्रेणिक जैन, डॉ. मनोज जैन, कुशल मंच संचालक पं. संजय शास्त्री जेवर कोटा, भूपेंद्र शास्त्री विदिशा, मंगलार्थी अनुभव जैन, सैंकड़ों विद्वतगणों सहित मीडिया प्रभारी दीपक राज जैन, नितिन जैन, सम्मानीय मीडिया, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, नगर निगम, यातायात विभाग, विद्युत मंडल, आवास, भोजन, यातायात, सांस्कृतिक कार्यक्रम, अतिथि व्यवस्था, दान विभाग सहित अन्य सभी का अपूर्व सहयोग प्राप्त हुआ जिनका आयोजक मंडल ने आभार व्यक्त किया।
सादर प्रकाशनार्थ 8,02,2025

]]>
https://www.theprapanch.com/historic-panchkalyan-prestige-festival/feed/ 0
पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय क्र.2 जी.सी.एफ़. जबलपुर वार्षिक खेलकूद दिवस 2024 https://www.theprapanch.com/pm-shri-kendriya-vidyalaya-no-2-g-c-f-jabalpur-annual-sports-day-2024-2/ https://www.theprapanch.com/pm-shri-kendriya-vidyalaya-no-2-g-c-f-jabalpur-annual-sports-day-2024-2/#respond Wed, 18 Dec 2024 16:57:57 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=4950 आज दिनांक 18/12/2024 को प्रातः 11:00 बजे से पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय क्र.2 जी.सी.एफ. जबलपुर में वार्षिक खेलकूद दिवस का आयोजन किया गया]]>

पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय क्र.2 जी.सी.एफ़. जबलपुर वार्षिक खेलकूद दिवस 2024

आज दिनांक 18/12/2024 को प्रातः 11:00 बजे से पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय क्र.2 जी.सी.एफ. जबलपुर में वार्षिक खेलकूद दिवस का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि श्री राजीव गुप्ता, कार्यकारी निदेशक जी.सी. एफ़. जबलपुर सह अध्यक्ष विद्यालय प्रबंधन समिति का विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती आशिमा गोयल द्वारा हरित स्वागत कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई ।

तत्पश्चात विद्यालय ध्वज के ध्वजारोहण एवं सभी सदनों के मार्चपास्ट के साथ विद्यालय के छात्र मास्टर हर्ष साहू ने सभी प्रतिभागियों को खेल भावना से खेलने की प्रतिज्ञा दिलवाई तथा मुख्य अतिथि महोदय द्वारा वार्षिक खेलकूद दिवस 2024 के शुरू होने की घोषणा की गई । इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या द्वारा विद्यालय प्रांगण में उपस्थित सभी लोगों का स्वागत किया गया। महोदया ने अपने उ‌द्बोधन में व्यक्त किया कि खेलकूद हमें जीवन में अनुशासित रहने की प्रेरणा देता है तथा हमें एक दूसरे के साथ मिलजुलकर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है।

विद्यालय के क्रीड़ा शिक्षक श्री सुधीर कुमार खंडेलवाल ने भी अपने उ‌द्बोधन में उपस्थित सभी लोगों का स्वागत करते हुए वार्षिक खेलकूद प्रतिवेदन के साथ आज के कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की ।

खेल दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत गीत एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी मनमोहक रही । विद्यार्थियों द्वारा योग पर आधारित प्रस्तुति ने कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिया ।

खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान वि‌द्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जैसे – फुटबॉल, बास्केटबॉल, रस्साकसी, 400, 200 एवं 100 मीटर दौड़ बैलून दौड़, रिले दौड़,

बैडमिंटन आदि । आज खेल दिवस के इस रोचक कार्यक्रम के अवसर पर केन्द्रीय वि‌द्यालय संगठन में राष्ट्रीय स्तर पर खेलने गए प्रतिभागियों को तथा विद्यालय स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्राप्त कर सभी प्रतिभागी बहुत प्रसन्न थे ।

वि‌द्यालय के सदन रमण, शिवाजी तथा टैगोर क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रहे। सभी विद्यार्थियों को आशीर्वाद प्रदान करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राजीव गुप्ता ने बताया कि खेलकूद शिक्षा का अनिवार्य अंग है। अच्छी शिक्षा का उद्देश्य ही है विद्यार्थियों का शारीरिक, मानसिक एवं नैतिक विकास करना। ऐसे आयोजनों के माध्यम से हमारे अंदर नेतृत्व, आज्ञा पालन, समान लक्ष्य के लिये मिलकर काम करना, खेल की भावना, साहस और सहनशीलता जैसे आवश्यक सद्‌गुणों का विकास होता है।

प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक श्री सुनील कुमार मिश्रा ने सबका धन्यवाद ज्ञापन किया तथा कार्यक्रम का कुशल संचालन विद्यालय की छात्राओं तान्या श्रीपाल, प्रिंसी चौधरी, आस्था तिवारी एवं उर्वशी हनवत ने किया। अंततः राष्ट्र गान के साथ ही आज का यह समारोह संपन्न हुआ ।

]]>
https://www.theprapanch.com/pm-shri-kendriya-vidyalaya-no-2-g-c-f-jabalpur-annual-sports-day-2024-2/feed/ 0
थाना तिलवारा अंतर्गत श्री महाकाल भैरव मंदिर में चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार https://www.theprapanch.com/the-accused-of-stealing-from-shri-mahakal-bhairav-temple-under-tilwara-police-station-has-been-arrested/ https://www.theprapanch.com/the-accused-of-stealing-from-shri-mahakal-bhairav-temple-under-tilwara-police-station-has-been-arrested/#respond Mon, 16 Sep 2024 16:10:11 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=3363 थाना तिलवारा अंतर्गत श्री महाकाल भैरव मंदिर में चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार , चुराया हुआ भगवान का मुखौटा, लोटा,घंटी आदि जप्त]]>

घटना विवरण- 1 थाना तिलवारा में दिनांक 24-7-24 को अंकुर दुबे उम्र 30 वर्ष निवासी बाजनामठ ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि शास्त्रीनगर के काल भैरो मंदिर में पूजा पाठ करता है दिनांक 23/07/24 के सुबह 5 बजे पूजा करके मंदिर से गया था और 11/00 बजे उसे चौबे जी ने घर आकर बताया कि काल भैरो मंदिर में स्थापित हनुमान जी की मूर्ति का चांदी का मुखौटा किसी अज्ञात चोर द्वारा चुरा लिया गया है। उसने मंदिर में जाकर देखा हनुमान जी की मूर्ति के चहरे में लगा चांदी का मुखौटा (प्रतीक) कीमती लगभग 6900/रूपये नहीं था । रिपोर्ट पर धारा 305(डी) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

घटना विवरण- 2 थाना तिलवारा में दिनंाक 9-9-24 की शाम अंकुर दुबे उम्र 30 वर्ष निवासी बाजनामठ शास्त्रीनगर ने लिखित शिकायत की कि काल भैरव मंदिर में पूजा पाठ करता है दिनंाक 2-9-24 को सुवह लगभग 7-30 से 8-40 बजे के बीच मंदिर में किसी व्यक्ति द्वारा मंदिर का पूजन सामग्री आरती, घंटे , कांसे की कटोरी, लोटा, हवन बेदी कुल कीमती लगभग 9 हजार रूपये चोरी कर ले गया। लिखित शिकायत पर धारा 305 डी बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से) द्वारा घटित हुइ घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपी की शीघ्र पतासाजी कर गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अति.पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक गढा श्री डी.पी.एस. चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तिलवारा श्री बृजेश मिश्रा के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी।

गठित टीम द्वारा सीसीटीव्ही फुटेज चैक किये गये, मिले फुटेज के आधार पर चिन्हित करते हुए संदेही शिवम वर्मन उम्र-23 वर्ष निवासी बापू नगर थाना रांझी को अभिरक्षा मे लेते हुये पूछताछ की गयी जिसने दिनांक 23/07/24 एंव दिनांक 02/09/2024 को काल भैरव मंदिर तिलवार में चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी की निशादेही पर चुराया हुआ भगवान का मुखौटा, एक नग आऱती, तीन नग घंटिया , एक नग कास्से जैसी धातु की कटोरी , एक नग कांसे जैसी धातु का लोटा , एक नग हवन बेदी को जप्त करते हुये आऱोपी शिवम वर्मन को दोनों प्रकरणो मे विधिवत गिरफ्तार कर माननीय में पेश किया गया।

उल्लेखनीय भूमिका:- काल भैरव मंदिर मे हुई चोरिायों को खुलासा करते हुये आरोपी को पकडने में थाना प्रभारी तिलवारा श्री बृजेश मिश्रा उप-निरीक्षक अभिषेक कैथवास, उप निरीक्षक स्वर्णशीला, प्रधान आरक्षक सतीश शुक्ला, प्रधान आरक्षक जयशंकर चौहान, राकेश कोल, आरक्षक अभय बघेल, अरविंद काकोडिया की सराहनीय भूमिका रही ।

]]>
https://www.theprapanch.com/the-accused-of-stealing-from-shri-mahakal-bhairav-temple-under-tilwara-police-station-has-been-arrested/feed/ 0