Voting – The Prapanch https://www.theprapanch.com India's Top News Portal Mon, 13 May 2024 05:09:30 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://www.theprapanch.com/wp-content/uploads/2024/04/cropped-Screenshot_9-32x32.jpg Voting – The Prapanch https://www.theprapanch.com 32 32 मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने उज्जैन में परिवार के सदस्यों के साथ किया मतदान https://www.theprapanch.com/chief-minister-dr-mohan-yadav-voted-with-family-members-in-ujjain/ https://www.theprapanch.com/chief-minister-dr-mohan-yadav-voted-with-family-members-in-ujjain/#respond Mon, 13 May 2024 05:09:30 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=853 मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने परिवार के साथ बूथ क्रमांक - 60 पर मतदान किया। मतदान से पहले उन्होंने भगवान हनुमान के दर्शन किए. घर से निकलने से पहले उन्होंने पिता का भी आशीर्वाद लिया. मतदान के बाद सीएम मोहन यादव ने से कहा कि देश को मजबूत करने के लिए मतदान करना जरूरी है.]]>

मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने परिवार के साथ बूथ क्रमांक – 60 पर मतदान किया। मतदान से पहले उन्होंने भगवान हनुमान के दर्शन किए. घर से निकलने से पहले उन्होंने पिता का भी आशीर्वाद लिया. मतदान के बाद सीएम मोहन यादव ने से कहा कि देश को मजबूत करने के लिए मतदान करना जरूरी है.

बता दें, 13 मई को मध्य प्रदेश की 8 सीटों देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन और खंडवा में सुबह 7 बजे मतदान हो रहा है. एमपी की इन 8 लोकसभा सीटों पर 74 कैंडिडेट हैं. इनमें 69 पुरुष और 5 महिला शामिल हैं. इंदौर में सबसे ज्यादा 14 उम्मीदवार हैं. खरगोन में सबसे कम 5 प्रत्याशी हैं. चौथे चरण के मतदान में 1 करोड़ 63 लाख 70 हजार 654 मतदाता मत का प्रयोग कर रहे हैं. इनमें दिव्यांग मतदाता 1 लाख 53 हजार 324 हैं. 85 साल के मतदाताओं की संख्या 87 हजार 979, 100 साल के मतदाताओं की संख्या 2 हजार 231 है. 18 से 19 साल के मतदाताओं की संख्या 5 लाख 2 हजार 219 है. 20 से 29 साल के मतदाताओं की संख्या 40 लाख 5 हजार 121 है. चौथे चरण के चुनाव में 49 हजार 400 मतदाताओं ने घर से वोटिंग की.

]]>
https://www.theprapanch.com/chief-minister-dr-mohan-yadav-voted-with-family-members-in-ujjain/feed/ 0
PM मोदी ने डाला वोट https://www.theprapanch.com/pm-modi-cast-his-vote/ https://www.theprapanch.com/pm-modi-cast-his-vote/#respond Tue, 07 May 2024 04:36:39 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=642 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM MODI)ने मंगलवार (7 मई) को लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए गुजरात के अहमदाबाद में निशान हायरसेकेंडरी स्कूल (NISHAN HIGHER SECONDARY SCHOOL) में अपना वोट डाला.]]>

गुजरात। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM MODI)ने मंगलवार (7 मई) को लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए गुजरात के अहमदाबाद में निशान हायरसेकेंडरी स्कूल (NISHAN HIGHER SECONDARY SCHOOL) में अपना वोट डाला. निशान हायर सेकेंडरी स्कूल पहुंचने पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह(AMIT SHAH)  ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया.

पीएम मोदी अमित शाह के साथ वोटिंग बूथ तक गए. उन्होंने रास्ते में रुककर लोगों की ओर हाथ हिलाया और अपने एक स्केच परहस्ताक्षर भी किए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए गुजरात के अहमदाबाद में निशानहायर सेकेंडरी स्कूल में अपना वोट डाला.

लोगों से पीएम मोदी की अपील

इस बीच, पीएम मोदी ने अहमदाबाद के निशान हायर सेकेंडरी स्कूल में अपने मतदान केंद्र के बाहर एक युवा लड़की के साथ तस्वीरभी खींचवाई. इससे पहले भी, पीएम मोदी ने लोगों से लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने का आग्रहकिया था.

मोदी ने कहा, ‘लोकतंत्र के इस महायज्ञ में हिस्सा लेने वाले सभी लोग अभिनन्दन के अधिकारी हैं. मेरा सभी से आग्रह है कि आजगुजरात में और देश में जहांजहां भी मतदान है, वहां बहुत भारी मात्रा में मतदान करें और लोकतंत्र के इस पर्व को उत्सव के रूप मेंमनाएं.’

उन्होंने कहा, ‘मैं देश और गुजरात के मतदाताओं का धन्यवाद देता हूं, जो उत्साह और उमंग के साथ मतदान में हिस्सा ले रहे हैं. आज तीसरे चरण का मतदान है, अभी चार दौर आगे भी हैं. मैं गुजरात में यहीं का मतदाता हूं और अमित भाई यहां से बीजेपी के उम्मीदवारहैं.’

]]>
https://www.theprapanch.com/pm-modi-cast-his-vote/feed/ 0